Khiladiyon Ka Khiladi Undertaker Brian Lee | कौन था अक्षय संग फाइट लड़ने वाला ये अंडरटेकर? जानिए इसके बारे में सब कुछ

Khiladiyon Ka Khiladi Undertake Brian Lee. साल 1996 में जब अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी रिलीज़ हुई थी तो उसके बाद अक्षय कुमार का करियर एकदम से पीक पर पहुंच गया था। वजह थी फिल्म की दमदार कहानी और फिल्म में मौजूद ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस। लोगों ने जब अक्षय कुमार को उस दौर के सबसे खतरनाक WWE Wrestler The Undertaker के साथ फाइट करते देखा तो उन्हें बड़ा मज़ा आया। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

लेकिन सालों बाद अक्षय कुमार के फैंस का ये मज़ा तब किरकिरा हो गया जब अक्षय कुमार ने खुद ही इस बात की तस्दीक की कि खिलाड़ियों के खिलाड़ी में जिस पहलवान के साथ उन्होंने फाइट लड़ी थी वो असली अंडरटेकर नहीं था। वो अंडरटेकर का Duplicate Brian Lee था।

तो आखिर कौन था फिल्म Khiladiyon Ke Khiladi में Undertaker का रोल निभाने वाला Brian Lee? फिल्म में क्यों असली अंडरटेकर की जगह उनके डुप्लीकेट ब्रायन ली को लेना पड़ा था और अब ब्रायन ली कहां है और किस हाल में है, Meerut Manthan आज ये सारी कहानी आपको बताएगा। Khiladiyon Ka Khiladi Undertake Brian Lee.

ब्रायन ली का असली अंडरटेकर से रिश्ता

ब्रायन ली का जन्म 26 नवंबर 1966 को अमेरिका के फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में हुआ था। कई लोग कहते हैं कि ब्रायन अंडरटेकर के भाई हैं। कुछ ये दावा करते हैं कि ब्रायन अंडरटेकर के भाई तो नहीं लेकिन उनके दूर के रिश्तेदार ज़रूर हैं। सच क्या है ये तो हमें नहीं पता। लेकिन ये बात हम सभी जानते हैं कि ब्रायन अंडरटेकर जैसी कदकाठी के हैं और उनके जैसे नज़र आते हैं। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

वैसे अंडरटेकर से ब्रायन का एक रिश्ता और है। और वो ये कि अंडरटेकर की तरह ही ब्रायन ने भी रेसलिंग रिंग में खूब दांव-पेंच दिखाए हैं। और अंडरटेकर की ही तरह ब्रायन भी अब रेसलिंग को टाटा-बाय बाय कर चुके हैं। 

ब्रायन ली का रेसलिंग करियर

बात अगर उनके करियर की शुरुआत के बारे में करें तो साल 1988 में इन्होंने CWA यानि कॉन्टिनेंटल रेसलिंग असोसिएशन से अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। उस दौर में वैसे भी अमेरिका में WWE के अलावा भी ढेर सारी रेसलिंग असोसिएशन हुआ करती थी। बाद में जब CWA वर्ल्ड क्लास चैंपियंस रैसलिंग के साथ मर्ज हो गया तो ब्रायन भी इसका हिस्सा बने और फिर साल 1991 तक ये इस रेसलिंग असोसिएशन के साथ जुड़े रहे। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

1992 में ब्रायन ने SMW यानि स्मॉकी माउंटेन रैसलिंग जॉइन कर ली। SMW का जो पहला शो टीवी पर ब्रॉडकास्ट हुआ था उसमें ब्रायन ही नज़र आए थे और इस शो में ब्रायन ने बैरी होरोवित्ज़ नाम के एक पहलवान को हराया था। इसके बाद तो ब्रायन को अमेरिका में बढ़िया लोकप्रियता मिल गई थी। लेकिन पूरी दुनिया में ब्रायन के नाम का रोला मचा साल 1994 में।

ऐसे Brian Lee बने थे Imposter Undertaker

साल 1994 में महान WWE Wrestler The Undertaker जब Royal Rumble के एक मुकाबले में Yokozuna से हार गए तो इस हार के बाद वो अचानक गायब हो गए। रैसलिंग की दुनिया के लोग हैरान थे कि आखिरकार इस तरह से अंडरटेकर कहां गायब हो गए। WWE फैंस भी अंडरटेकर के इस तरह से गायब होने पर काफी डिसअपोइंट हुए थे। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

लेकिन तभी Ted Dibiase नाम के एक अमेरिकी बिलिनियर ने ऐलान किया कि उन्हें अंडरटेकर मिल गए हैं और वो जल्द ही अंडरटेकर को दोबारा रैसलिंग रिंग में लेकर आने वाले हैं। टेड डिबियासी वही शख्स थे जिन्होंने साल 1990 में अंडरटेकर को WWE में इंट्रोड्यूज़ कराया था। 

अंडरटेकर बनकर लड़ी कई फाइट

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब टैड डिबियासी द अंडरटेकर को दोबारा अपने साथ लेकर रेसलिंग रिंग में लेकर आए। लेकिन उनके अलावा ये बात कोई नहीं जानता था कि इस दफा वो जिसे अपने साथ लेकर आए हैं वो असली अंडरटेकर नहीं बल्कि उनका हमशक्ल ब्रायन ली है। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

इसके बाद तो ब्रायन ने अंडरटेकर का हुलिया धरकर और उनके नाम का इस्तेमाल करके WWE में कई फाइट्स लड़ी। टैड डिबियासी ने दावा किया कि वो एक मोटी रकम चुकाकर अंडरटेकर को वापस रैसलिंग में लेकर आए हैं। 

जब असली अंडरटेकर से हुआ सामना

कुछ ही हफ्तों बाद टैड डिबियासी के इस झूठ का भंडाफोड़ किया पॉल बियरर नाम के रेसलिंग मैनेजर ने। पॉल ने किसी तरह असली अंडरटेकर को ढूंढ निकाला और उन्हें फिर से रेसलिंग रिंग में वापस आने के लिए राज़ी कर लिया। 

फिर जब एक मुकाबले में ब्रायन के सामने असली अंडरटेकर आकर खड़े हो गए तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अंडरटेकर ने ब्रायन को बुरी तरह से हराया। दो अंडरटेकर्स के बीच का वो मुकाबला अमेरिका सहित दुनियाभर में सनसनी पैदा करने में कामयाब रहा।

उस हार से संवार दी किस्मत

असली अंडरटेकर से वो महामुकाबला हारने के बाद ब्रायन की किस्मत और ज़्यादा चमक गई। जिन शोज़ में लोग असली अंडरटेकर को अफॉर्ड नहीं कर पाते थे उनके लिए नकली अंडरटेकर यानि ब्रायन ली को एक ठीक-ठाक रकम देकर बुला लिया जाता था। बताया तो ये भी जाता है कि ब्रायन ने भी अंडरटेकर के नाम का खूब इस्तेमाल किया। वो कई जगह खुद को असली अंडरटेकर बताकर प्रोफिट कमा रहे थे। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

अंडरटेकर के नाम का गलत इस्तेमाल

कहा जाता है कि उन्होंने अंडरटेकर के नाम का मिसयूज़ भी किया और जब वो कहीं फंस जाते थे तो खुद को अंडरटेकर बताकर वो मुसीबत से बचते थे। और ऐसा उन्होंने कई बार किया था। लेकिन अति तो तब हो गई जब एक दिन ब्रायन और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा हो गया और ब्रायन अपनी गर्लफ्रेंड को पीटने लगे। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social Media

किसी पड़ोसी ने ब्रायन की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस जब इनके घर पहुंची तो इन्होंने पुलिस से कहा कि वो मार्क कालावे यानि द अंडरटेकर हैं। पुलिस ने ब्रायन को गिरफ्तार कर लिया और अगले दिन मीडिया में द अंडरटेकर की गिरफ्तारी की खबर छप गई। 

असली अंडरटेकर को इस घटना का पता तब चला जब उन्होंने एक अखबार में खुद के गिरफ्तार होने की खबर पढ़ी। इसी घटना के बाद असली अंडरटेकर ने ब्रायन पर अपने नाम के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी। WWE ने भी ब्रायन पर पाबंदियां लगा दी और इस तरह ब्रायन का WWE करियर खत्म हो गया। 

ब्रायन ली की बॉलीवुड में एंट्री

साल 1996 में ब्रायन ने खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्म में काम किया। इस फिल्म में वो द अंडरटेकर के रोल में दिखे थे। WWE द्वारा खुद पर लगी पाबंदियों से पहले ही ब्रायन ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इनके फाइट सीक्वेंस बेहद पसंद किए गए थे। 

Khiladiyon-Ka-Khiladi-Undertaker-Brian-Lee
Imposter Undertaker Brian Lee - Photo: Social media

सालों तक भारत के करोड़ों सिने प्रेमियों को यही लगता रहा कि उस फिल्म में अक्षय कुमार ने असली अंडरटेकर से फाइट की थी और उसे उठा-उठाकर पटका था। लेकिन खुद अक्षय कुमार ने ही एक दफा इस बात का खुलासा किया था कि खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्म में उन्होंने जिसके साथ फाइट लड़ी थी वो असली अंडरटेकर नहीं बल्कि उनका हमशक्ल ब्रायन ली था। 

असली अंडरटेकर जैसे लगे ब्रायन ली

दरअसल, उन दिनों असली अंडरटेकर को फिल्म में लेना बड़ा महंगा होता था। इसलिए खिलाड़ियों के खिलाड़ी के मेकर्स ने असली अंडरटेकर की जगह उनसे हमशक्ल ब्रायन ली को ले लिया। किसी को शक ना हो इसके लिए डायरेक्टर ने ब्रायन के सभी शॉट्स दूर से शूट किए। यही वजह है कि भारत के ज़्यादातर सिनेप्रेमियों को इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि अक्षय कुमार नकली अंडरटेकर से फाइट लड़ रहे हैं।   

WWE में Brian Lee की वापसी

साल 1997 में ब्रायन ने एक बार फिर से WWE में वापसी की। इस दफा ब्रायन ने अपना नाम रखा था द चेंज। ब्रायन का हुलिया भी इस दफा एकदम अलग था। हालांकि महज़ एक साल बाद यानि 1998 में ली का फिर से WWE के साथ विवाद हो गया और उन्हें WWE से निकाल दिया गया। इसके बाद ब्रायन ने TNA नाम की रेसलिंग असोसिएशन जॉइन कर ली। 

इस असोसिएशन में ब्रायन ने कुछ बढ़िया फाइट्स लड़ी और जीती। 2003 में ब्रायन ने ये रेसलिंग असोसिएशन भी छोड़ दी और अब वो प्रोफेशनल रेसलिंग से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं। इन दिनों ब्रायन ली एक जिम में ट्रेनर की नौकरी करते हैं। Meerut Manthan ब्रायन ली की अच्छी सेहत और उनके बेहतर भविष्य की कामना करता है। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography