Rajendra Nath Zutshi | Aamir Khan के इस बहनोई को आपने ढेरों फिल्मों में देखा होगा, आज इन्हें जान भी लीजिए | Biography
Rajendra Nath Zutshi. जाने कितनी ही फिल्मों में आपने इन्हें देखा होगा। कितनी दफा अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इन्होेंने आपके ज़ेहन में अपनी छाप छोड़ी होगी।
लेकिन आज इनके नाम और इनके काम से या तो लोग बहुत ज़्यादा वाकिफ नहीं हैं। या फिर इन्हें पूरी तरह भुला चुके हैं।
मगर Meerut Manthan इनके जैसे कलाकारों को फिर से लोगों की स्मृतियों में ज़िंदा करने की कोशिश हमेशा से करता आया है।
![]() |
Biography of Actor Rajendra Nath Zutshi - Photo: Social Media |
तो Meerut Manthan पर आज पेश है बेहद दमदार एक्टर राज जुत्शी यानि Rajendra Nath Zutshi की कहानी। Rajendra Nath Zutshi कैसे सिने इंडस्ट्री का हिस्सा बने? और कैसे आमिर खान के परिवार संग इनका रिश्ता जुड़ा? ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे।
Rajendra Nath Zutshi का शुरूआती जीवन
4 फरवरी सन 1961 को दिल्ली में रहने वाले एक कश्मीरी पंडित परिवार में राजेंद्र नाथ जुत्शी का जन्म हुआ था।
हालांकि इंटरनेट पर इनका जन्मस्थान जम्मु और कश्मीर के श्रीनगर को बताया जाता है। ये सच नहीं है।
इनका परिवार मूलरूप से कश्मीर से ज़रूर है। लेकिन इनके दादा और मशहूर रेडियो व थिएटर आर्टिस्ट रहे दीनानाथ जुत्शी सालों पहले ही दिल्ली आ गए थे और ऑल इंडिया रेडियो से जुड़ गए थे।
राज जुत्शी की परवरिश दिल्ली में ही हुई। इनके पिता का नाम है नरिंदर नाथ जुत्शी और माता का नाम है अनुराधा जुत्शी।
ऐसे हुई अभिनय के प्रति दिलचस्पी
स्कूल के दिनों से ही राज जुत्शी ने नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। चूंकि दादा दीनानाथ जुत्शी की शख्सियत का इन पर गहरा प्रभाव पड़ा था तो कॉलेज के दौरान भी इन्होंने नाटक करना जारी रखा।
ये एक्टिवली थिएटर की दुनिया से जुड़ गए। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान स्टेज प्ले के अलावा इन्होंने कई रेडियो प्लेज़ में भी हिस्सा लिया। कॉलेज के दिनों में ही इन्होंने ये तय कर लिया था कि ये फिल्मी दुनिया से ही जुड़ेंगे।
ऐसे हुआ फिल्मों Rajendra Nath Zutshi का में आगमन
इसी दौरान एक शॉर्ट फिल्म की मेकिंग में ये असिस्टेंट डायरेक्टर की हैसियत से जुड़ गए। काम के सिलसिले में एक दफा जब इनका मुंबई जाना हुआ तो वहां इनकी मुलाकात दिल्ली के रहने वाले अपने एक पुराने दोस्त से हुई।
उस दोस्त ने इन्हें बताया कि केतन मेहता एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें उन्हें ऐसे नौजवानों की ज़रूरत है जो दिखने में कॉलेज स्टूडेंट लगते हों।
चूंकि ये उन दिनों नौजवान थे तो इनके उस दोस्त ने सलाह दी कि तुम जाकर केतन मेहता से मिल लो।
उस दोस्त ने इन्हें केतन मेहता का नंबर भी दिया। इन्होंने पीसीओ से केतन मेहता को फोन किया और उनसे मिलने का समय तय कर लिया।
आमिर खान से पहली मुलाकात
केतन ने जिस जगह राज को बुलाया था राज वहां पहुंच गए। वहां इन्होंने देखा कि टोपी पहने छोटे बालों वाला एक शख्स वहां घूम रहा है। राज ने उस शख्स से केतन मेहता के बारे में पूछा।
उस शख्स ने राज को बताया कि वो खुद भी केतन मेहता के पास ऑडिशन के लिए आया है। फिर उसने राज को बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर केतन मेहता आपको मिल जाएंगे।
राज ने उस शख्स का नाम पूछा तो उसने बताया,"आमिर खान।" जी हां। वो शख्स थे आज के ज़माने के सुपरस्टार, आमिर खान।
और जिस फिल्म के लिए उस दिन राज जुत्शी ऑडिशन देने गए थे वो फिल्म थी होली, जो कि आमिर और राज जुत्शी, दोनों के करियर की पहली फिल्म थी।
यूं ही नहीं मिली थी पहली फिल्म
राज जुत्शी को होली फिल्म उस दिन यूं ही नहीं मिल गई थी। राज जुत्शी जैसे ही केतन मेहता से मिलने उनके पास पहुंचे तो केतन मेहता ने राज को ऊपर से नीचे तक बड़े ध्यान से देखा।
केतन मेहता के चेहरे के हाव भाव देखकर राज समझ गए कि केतन उनसे बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं। उन्हें लगा कि शायद केतन उन्हें कोई काम नहीं देंगे।
लेकिन इसी दौरान केतन मेहता के अच्छे दोस्त और दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय मोहन गोखले वहां आए।
मोहन गोखले ने जब राज को देखा तो वो राज की पर्सनैलिटी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने केतन मेहता से राज जुत्शी के बारे में बात की।
इसके बाद केतन मेहता ने राज को बुलाया और उनसे बताया, "मैं FTII Pune में एक फिल्म शूट कर रहा हूं। मैं तुम्हें फिल्म में काम दे रहा हूं। लेकिन तुम्हारा रोल क्या होगा ये अभी नहीं कह सकता। हम सभी पुणे जाएंगे और फिर वहां पर एक वर्कशॉप हम करेंगे। उसके बाद तुम्हें तुम्हारा रोल मिलेगा। तुम इस फिल्म से जुड़ना चाहोगे?"
चूंकि केतन मेहता फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम थे तो राज ने तुरंत केतन का वो ऑफर स्वीकार कर लिया।
इस तरह राज जुत्शी का फिल्मी करियर शुरू हो ही गया। फिल्म में इनके किरदार का नाम बनर्जी है जो एक साफ दिल का लेकिन गरम मिजाज़ का लड़का है।
नसीरुद्दीन शाह से Rajendra Nath Zutshi की पहली मुलाकात
केतन मेहता की अगली फिल्म मिर्च मसाला में भी राज जुत्शी को लिया गया था। लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि उस फिल्म में एज़ एन एक्टर तो इन्हें कोई रोल मिल ना सका।
लेकिन ये फिल्म से बतौर प्रोडक्शन यूनिट मैनेजर जुड़ गए। यहीं पर इनकी मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई। नसीरुद्दीन राज से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने राज को अपने थिएटर ग्रुप से जुड़ने को कहा।
राज नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप का हिस्सा भी बने और उन्होंने नसीरूद्दीन शाह के साथ कुछ नाटकों में भी काम किया। फिर जब राज को अंकुश फिल्म में काम मिला तो उन्होंने नसीरुद्दीन का थिएटर ग्रुप छोड़ दिया।
ऐसे बने 'कयामत से कयामत तक' का हिस्सा
अंकुश के बाद राज ने सुधीर मिश्रा की डायरेक्टोरियल डेब्यू ये वो मंज़िल नहीं में काम किया। फिर साल 1988 में राज जुत्शी नज़र आए आमिर खान की सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक में।
इस फिल्म के लिए जब आमिर खान के साथ राज उनके घर गए तो वहां उनकी मुलाकात फिल्म के डायरेक्टर और आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर अली से हुई।
इस दौरान वहां नासिर खान साहब भी मौजूद थे। साथ ही मंसूर खान की बहन नुज़हत भी वहां मौजूद थी।
मंसूर ने जब कयामत से कयामत तक में आमिर के भाई के के रोल के लिए राज को फाइनल कर लिया तो नासिर खान इनसे बोले,"देखो बरखुरदार। वैसे तो तुम्हारी शख्सियत इस रोल के हिसाब से एकदम सही है। लेकिन तुम्हें अपने चेहरे पर मौजूद ये दाड़ी-मूंछ हटानी होगी। लगना चाहिए कि तुम और आमिर हमउम्र हो।"
इस पर राज ने नासिर खान से कहा कि अगर मैं दाड़ी-मूंछ साफ करा लूंगा तो चूज़ा लगूंगा। तब नासिर खान ने इनसे कहा कि इस रोल के लिए तुम्हारा चूज़ा लगना ज़रूरी है।
इस तरह नासिर खान के कहने पर राज जुत्शी ने अपनी दाढ़ी-मूंछ साफ करा दी। कयामत से कयामत तक फिल्म में आमिर खान के भाई के रोल में राज भी काफी प्रभावी रहे थे।
निजी ज़िंदगी पर एक नज़र
राज की निजी ज़िंदगी की बात करें तो इन्होेंने आमिर खान की चचेरी बहन नुज़हत खान से शादी की थी। इस तरह राज जुत्शी आमिर खान के बहनोई हुए और आमिर खान के भांजे इमरान खान के सौतेले पिता हुए।
इमरान नुज़हत के पहले पति से पैदा हुई औलाद हैं। नुज़हत और राज जुत्शी ने सन 2016 में तलाक ले लिया था। लेकिन आमिर खान और उनके परिवार से राज के रिश्ते आज भी बहुत शानदार हैं।
Meerut Manthan राज जुत्शी की अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। और कामना करता है कि राज जुत्शी आगे भी अपने फैंस और चाहने वालों का मनोरंजन करते रहें। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें