Salim Khan Ding-Dong | ढेरों फिल्मों में हीरो का दोस्त बनता था ये कलाकार, खामोशी से दुनिया छोड़ गया | Biography
Salim Khan Ding-Dong. सन 1983 में आई सुभाष घई की फिल्म हीरो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म से जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री के रूप में दो नए स्टार्स मिले थे। लेकिन इसी फिल्म से एक और एक्टर के करियर की भी शुरुआत हुई थी।
इस एक्टर को अगले कई सालों तक दर्शकों ने कई फिल्मों में देखा था। ज़्यादातर तो ये एक्टर हीरो के दोस्त के रोल में नज़र आता था। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिनमें इन जनाब ने कुछ हटकर किरदार भी निभाए थे। ये थे सलीम खान और प्यार से लोग इनको कहते थे डिंग डॉन्ग।
![]() |
Salim Khan Ding-Dong - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है अस्सी और नब्बे के दशक के फेमस सपोर्टिंग एक्टर Salim Khan Ding-Dong की कहानी। Salim Khan Ding-Dong के बार में आज काफी कुछ हम और आप जानेंगे।
Salim Khan Ding-Dong का शुरूआती जीवन
हमें पक्के तौर पर नहीं पता कि सलीम खान की वास्तविक जन्मतिथि क्या है। लेकिन इंटरनेट और यूट्यूब की दुनिया में कुछ लोग ये कहते हैं कि सलीम खान 20 सितंबर सन 1965 को पैदा हुए थे।
इनका जन्म मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में हुआ था। सलीम खान के दोस्त इन्हें यूसुफ खान भी कहकर पुकारते थे। जबकी कॉलेज में इन्होंने अपना नाम सलीम यूसुफ खान लिखाया था।
पढ़े-लिखे परिवार में हुआ था जन्म
इनका जन्म मुंबई के एक बेहद पढ़े-लिखे मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम महमूद इस्माइल खान था और वो एक इन्कम टैक्स ऑफिसर थे।
जबकी इनकी मां एक हाउस वाइफ थी। चूंकि पिता एक अच्छी नौकरी में थे तो बचपन से ही सलीम खान का उठना-बैठना मुंबई की हाई सोसायटी में था।
कहा जाता है कि सलमान खान से इनकी दोस्ती उन दिनों से थी जब सलमान एक्टिंग की दुनिया में आए भी नहीं थे। सलीम खान की कदकाठी बड़ी लंबी चौड़ी थी।
ये छह फीट से भी ज़्यादा लंबे थे और चौड़े शरीर के मालिक थे। इनकी स्कूलिंग मुंबई के सेंट स्टोनिस्लॉस हाई स्कूल से हुई। स्कूलिंग पूरी करने के बाद इन्होंने बांद्रा के सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज में दाखिला लिया।
पिता करते थे हर ख्वाहिश पूरी
चूंकि ये एक अमीर घर से ताल्लुक रखते थे और अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थे तो इनकी हर ख्वाहिश पूरी की जाती थी। इन्हें बाइकों का बेहद शौक था और इसलिए इनके पास कई स्पोर्ट्स बाइक्स थी। साथ ही इनके पास कई कारें भी थी।
सलीम को बाइक रेसिंग बड़ी पसंद थी। ये तीन दफा महाराष्ट्र बाइक रेसिंग चैंपियनशिप जीत चुके थे। इन्हें अपनी बाइक्स पर स्टंट करने का बड़ा शौक था और इनका यही शौक आखिरकार इन्हें फिल्मों में भी ले आया।
सुभाष घई ने Salim Khan Ding-Dong को बनाया अभिनेता
दरअसल, एक दिन सुभाष घई यूं ही घूमने मुंबई के बैंडस्टैंड पहुंच गए। वो अपनी अपकमिंग फिल्म हीरो के लिए कुछ नए लड़कों की तलाश में थे। इत्तेफाक से सलीम खान बैंडस्टैंड पर ही अपने दोस्तों के साथ बाइक स्टंट्स कर रहे थे।
सुभाष घई ने जब इन्हें बाइक पर स्टंट्स परफॉर्म करते देखा तो उन्होंने फैसला कर लिया कि अपनी फिल्म में हीरो के दोस्त के लिए वो इस लड़के को ज़रूर कास्ट करेंगे।
सुभाष को अपनी फिल्म में चाहिए भी कुछ ऐसे ही लड़के थे जो बाइक्स के शौकीन हों। सुभाष घई ने इन्हें अपना कार्ड दिया और अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर देते हुए कहा कि कल मेरे ऑफिस आकर मुझसे मिलो। अगले दिन ये सुभाष घई के ऑफिस गए और सुभाष घई ने इन्हें हीरो फिल्म में कास्ट कर लिया।
ऐसे पड़ा Salim Khan Ding-Dong नाम
इत्तेफाक से इसी साल यानि सन 1982 में ही शाहिदा खान नाम की एक लड़की से इनकी शादी भी हो गई। शाहिदा राजस्थान की रहने वाली हैं और सलीम संग उनकी शादी भी राजस्थान में ही हुई थी।
शादी और फिर फिल्मों में काम मिलने की वजह से सलीम खान ने कॉलेज ड्रॉप कर दिया। फिल्म हीरो रिलीज़ हुई और एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई।
फिल्म का गीत डिंग डोंग बेबी सिंग सॉन्ग वो गीत बन गया जिसकी वजह से सलीम खान का नाम सलीम खान डिंग डोंग पड़ गया। हीरो के बाद सलीम खान नज़र आए देवानंद साहब की फिल्म हम नौजवान में।
इस फिल्म में ही पहली दफा क्रेडिट्स में इनका नाम सलीम खान डिंग डोंग दिया गया था। फिल्म में इनके कैरेक्टर का नाम भी डिंग डोंग ही था। चूंकि ये बाइक स्टंट्स के भी शौकीन थे तो ढेरों फिल्मों में इन्होंने बतौर स्टंटमैन भी काम किया था।
इन सितारों से थी बढ़िया दोस्ती
यूं तो सलीम खान अधिकतर नज़र आते थे हीरो के दोस्त के रूप में। लेकिन इक्की-दुक्की फिल्में ऐसी भी रही जिनमें ये विलेन के किरदार में दिखे। जैसे कि अजय देवगन की जिगर। इस फिल्म में ये हीरो नहीं, विलेन के दोस्त थे और एक फाइटर थे।
हालांकि फिल्मों से इतर निजी ज़िंदगी में भी अजय देवगन से इनकी गहरी दोस्ती थी। अजय के पिता वीरू देवगन स्टंट में इनके उस्ताद थे। अजय के अलावा शाहरुख और सलमान संग भी सलीम खान की बढ़िया दोस्ती थी।
खामोशी से दुनिया छोड़ गए Salim Khan Ding-Dong
सलमान संग ही इन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'शादी करके फंस गया' में काम किया था। इस फिल्म के बाद इन्होंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया था।
और फिर साल 2011 के नवंबर में अचानक आए एक हार्ट अटैक की वजह से सलीम खान डिंग डोंग का निधन हो गया।
इस तरह कई फिल्मों में अपनी अनोखी हरकतों से हमें और आपको हंसाने वाला ये एक्टर खामोशी से दुनिया छोड़ गया। Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करेगा कि सलीम खान डिंग डोंग जहां भी हों, सुखी हों। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें