Actor Ghanshaym Rohera Biography | कहानी अभिनेता घनश्याम रोहेरा की जिन्हें कभी बॉलीवुड ने उनका हक नहीं दिया

Actor Ghanshaym Rohera Biography. दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो हैं तो बेहद टैलेंटेड। लेकिन इस इंडस्ट्री की राजनीति ने उनके टैलेंट को कभी सही से सामने आने ही नहीं दिया। ज़्यादातर ऐसे कलाकार कैरेक्टर आर्टिस्ट होते हैं।

इन कैरेक्टर आर्टिस्टों ने बड़े बजट की बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाया होता है। लेकिन फिर भी इन्हें गुमनामी की ज़िंदगी जीने को मजबूर होना पड़ता है। जबकी हम देखते हैं कि कम प्रतिभावान होने के बावजूद भी कुछ कलाकार हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera - Photo: YouTube Screenshot

Meerut Manthan आज आपको एक ऐसे कैरेक्टर आर्टिस्ट से रूबरू कराएगा, जिन्हें देखा तो आपने भी ढेरों फिल्मों में होगा। लेकिन इनके नाम को आप भी नहीं जानते होंगे। इनका नाम Ghanshaym Rohera है और ये सौ से भी ज़्यादा छोटी बड़ी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन पहचान के नाम पर इनके पास कुछ भी नहीं है। Actor Ghanshaym Rohera Biography.

नहीं है Ghanshaym Rohera की अधिक जानकारी

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera - Photo: YouTube Screenshot

ये कहना ज़रा मुश्किल है कि डिजिटल मीडिया के इस युग में घनश्याम रोहेरा के बारे में कोई जानकारी क्यों उपलब्ध नहीं है। क्योंकि हो सकता है कि ये घनश्याम रोहेरा का खुद का फैसला हो कि इन्हें मेनस्ट्रीम मीडिया व सोशल मीडिया से दूर ही रहना है।

या फिर ऐसा भी हो सकता है कि मीडिया ने कभी इन पर ध्यान दिया ही ना हो। सच क्या है ये हमें नहीं पता। लेकिन चकाचौंध भरी फिल्मी दुनिया में कितनी गलाकाट प्रतिस्पर्धा है इस बात से हममें से ज़्यादातर लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। 

ये है घनश्याम रोहेरा की पहली फिल्म

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera with Om Puri in Pyar To Hona Hi Tha - Photo: Social Media

इंटरनेट को बहुत ज़्यादा खंगालने पर इनकी कुछ फिल्मों के नाम हमें पता चलते हैं। और इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों पर भरोसा किया जाए तो इनकी पहली फिल्म है साल 1974 में रिलीज़ हुई ज़हरीला इंसान। लेकिन किसी ने एकदम सही कहा है कि इंटरनेट पर बहुत सारी गलत इन्फॉर्मेशन भी फैली हुई है। घनश्याम रोहेरा की पहली फिल्म को लेकर किया गया दावा भी एकदम गलत ही है। 

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera - Photo: Social Media

ज़हरीला इंसान से पहले घनश्याम साल 1968 में रिलीज़ हुई ख्वाजा अहमद अब्बास की नोटेबल फिल्म बंबई रात की बाहों में नज़र आ चुके थे। उस फिल्म में ये पेट्रोल पंप पर काम करने वाले शख्स के एक बड़े ही मामूली से किरदार में दिखे थे। और हमें और ज़्यादा हैरानी तो तब हुई जब हमें मालूम चला कि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी में भी घनश्याम रोहेरा काम कर चुके हैं। 

कपूर खानदान के बेहद करीबी हैं Ghanshyam Rohera

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera with Anil Kapor in Benam Badshah - Photo: Social Media

कहा जाता है कि घनश्याम रोहेरा कपूर खानदान के बहुत करीबी हैं। कपूर खानदान से इनका रिश्ता बेहद पारिवारिक रहा है। एक वक्त ऐसा था कि जब कपूर खानदान में अगर कोई बड़ा फंक्शन या इवेंट होता था तो उस इवेंट को ठीक तरह से कराने की ज़िम्मेदारी घनश्याम रोहेरा पर होती थी। साल 1971 में आई फिल्म कल आज और कल में घनश्याम रोहेरा कपूर खानदान के तीन बड़े नामों, पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और रणधीर कपूर संग नज़र आए थे। 

ऋषि कपूर संग थी बढ़िया दोस्ती

इसके अलावा ऋषि कपूर की भी कई फिल्मों में घनश्याम रोहेरा दिखाई दिए हैं जैसे बॉबी(1973), ज़हरीला इंसान(1974), ज़िंदा दिल(1975), राजा(1975), खेल-खेल में(1975, नया दौर(1978), दुनिया(1984) और प्रेम ग्रंथ(1996). इतनी फिल्मों में साथ काम करने के बाद ऋषि कपूर और घनश्याम रोहेरा की बढ़िया दोस्ती भी हो गई थी। 

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshaym Rohera - Photo: YouTube Screenshot

इंटरनेट के माध्यम से ही हमें ये भी पता चला कि घनश्याम रोहेरा ने ऋषि कपूर के सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया है। साथ ही राजेश खन्ना के सेक्रेटरी के तौर पर भी ये काम कर चुके हैं। हालांकि ज़्यादातर फिल्मों में इन्होंने कैरेक्टर रोल्स ही निभाए। लेकिन 1974 में आई ज़हरीला इंसान में ये ऋषि कपूर के दोस्त बने थे। 

घनश्याम रोहेरा की प्रमुख फिल्में

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera - Photo: YouTube Screenshot

घनश्याम रोहेरा के करियर की और कुछ बड़ी फिल्मों की बात करें तो ये नज़र आए दिल तेरा दीवाना(1996), प्यार तो होना ही था(1998), सुनो ससुरजी(2004), नाम(1986), शहंशाह(1988), इंसाफ की आवाज़(1986), आतिश(1994), सुहाग(1994), दरार(1996), औजार(1997), अंदाज़(2003), कर्ज़(2002), सत्यमेव जयते(1987), तकदीर वाला(1995), दिल तेरा आशिक(1993), खिलाड़ी(1992) और अंगार(1992) जैसी फिल्मों में। और इन सभी फिल्मों में ये छोटे-मोटे किरदारों में ही दिखे। 

कुछ किरदारों की चर्चा ज़रूर हुई

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera with Anil Kapoor in Benam Badshah - Photo: Youtube Screenshot

किसी फिल्म में ये नौकर बने तो किसी फिल्म में ये कॉन्सटेबल बने। और इत्तेफाकन इनमें से अधिकतर फिल्में कॉमेडी फिल्में थी। हालांकि साल 1991 में आई अनिल कपूर और जूही चावला की फिल्म बेनाम बादशाह में ये गोगा के निगेटिव किरदार में दिखे थे और इनके इस किरदार को क्रिटिक्स ने सराहा भी था। 1986 में आई संजय दत्त की फिल्म नाम में ये एक अमीर आदमी के किरदार में दिखे और इनके इस किरदार पर भी लोगों का ध्यान गया। लेकिन बाद में इन्हें फिर कभी ऐसे किरदार दोबारा नहीं मिले। 

हमेशा गुमनाम रहे घनश्याम 

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera with Johny Lever - Photo: Social Media

आखिरी दफा घनश्याम रोहेरा साल 2006 में फिर हेरा फेरी में नज़र आए थे। उसके बाद इन्होंने किसी फिल्म में काम किया या नहीं, इसका पता हम नहीं लगा पाए। ना ही घनश्याम रोहेरा के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी हमारे पास मौजूद है। लेकिन 70 के दशक से लेकर सन 2000 के दशक तक घनश्याम रोहेरा ने कितनी ही फिल्मों में काम किया और फिर भी ये हमेशा गुमनाम ही रहे। 

Ghanshyam Rohera को मेरठ मंथन का सैल्यूट

Actor-Ghanshyam-Rohera-Biography
Actor Ghanshyam Rohera - Photo: Social Media

इन दिनों घनश्याम कहां है और किस हाल में हैं ये भी हम नहीं जानते। लेकिन हम ईश्वर से ये प्रार्थना ज़रूर करेंगे कि घनश्याम रोहेगा हमेशा स्वस्थ रहें। उनके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। घनश्याम जैसे कलाकारों को भले ही उनके हक का सम्मान फिल्म इंडस्ट्री ने ना दिया हो। लेकिन Meerut Manthan और Meerut Manthan के पाठक घनश्याम रोहेरा को सैल्यूट करते हैं। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Chadti Jawani Meri Chaal Mastani Remix | कहां हैं 90s के इस सुपरहिट गाने में नज़र आई ये लड़कियां? जान लीजिए

Jack Gaud | 90s का एक खूंखार Bollywood Villain जो बहुत जल्दी मौत का शिकार हो गया | Bioigraphy

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia