Ali Haji | Partner Movie का ये Child Actor इन दिनों कहां है और क्या कर रहा? | Biography

Ali Haji. साल 2006 में आई फिल्म फना में काजोल और आमिर खान के बेटे रिहान को भूले तो नहीं हैं आप? या फिर पार्टनर फिल्म में सलमान खान की लव इंटरेस्ट लारा दत्ता का बेटा रोहन तो आपको याद ही होगा? 

अगर नहीं तो कम से कम आप सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ता रा रम पम में उनके बेटे बने चैम्प को तो अब भी मिस करते होंगे। इन तीन अलग-अलग फिल्मों में एक बात कॉमन है। और वो है चाइल्ड एक्टर अली हाजी। 

Partner Child Actor Ali Haji Biography
Partner Child Actor Ali Haji Biography

Meerut Manthan आज आपको Ali Haji की कहानी से रूबरू कराएगा। Ali Haji के बारे में हम और आप आज काफी कुछ जानेंगे।

Ali Haji का शुरूआती जीवन

30 अक्टूबर सन 1999 को मुंबई में पैदा हुए अली हाजी के बारे में कहा जा सकता है कि ईश्वर ने उन्हें पैदा ही एक्टर बनने के लिए किया था। अली महज़ छह महीने के ही थे जब एक दिन इनके दादा ने अखबार में एक एड देखा। 

उसमें जॉनसन्स के एक प्रमोशनल वीडियो के लिए किसी क्यूट से बच्चे की दरकार थी। अली के दादा ने वो एड अली की मां को दिखाया और बिना देर किए अली की मां इन्हें लेकर ऑडिशन देने चली गई।

उस दिन वहां लगभग दो सौ बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे। लेकिन नन्हे अली बहुत मुस्कुरा रहे थे और इनकी क्यूट सी मुस्कुराहट ने इन्हें जॉनसन्स के उस एड में फीचर होने का चांस दिला दिया। इसके बाद अगले पांच सालों में अली ने डाबर च्यवनप्राश, लाइफबॉय और टाटा टी जैसे सौ से भी ज़्यादा एड फिल्मों में काम किया। 

और फिल्मों में आ गए अली हाजी

एड फिल्मों में मिली सक्सेस ने छोटी उम्र में ही अली के लिए फिल्मों के रास्ते खोल दिए। अली की पहली फिल्म रही फैमिली जिसमें ये अमिताभ बच्चन के पोते के किरदार में दिखे थे। हालांकि इस फिल्म में इन्हें कोई क्रेडिट नहीं मिला था।

लेकिन इसी साल एक ऐसी फिल्म आई जिसने अली हाजी को ना केवल फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि पूरे भारत में पहचान दिला दी। ये फिल्म थी आमिर खान और काजोल स्टारर फना। और साल 2006 की इस सबसे बड़ी हिट फिल्म में अली हाजी ने आमिर-काजोल के बेटे रिहान कादरी का किरदार निभाया था। 

पार्टनर ने कर दिया मशहूर

फना के बाद तो अली हाजी के करियर ने और ज़्यादा रफ्तार पकड़ ली। 2007 में आई इनकी फिल्म पार्टनर में इनके किरदार रोहन साहनी को भला कौन भुला सकता है। 

अपनी शरारतों से सलमान और गोविंदा की नाक में दम कर देने वाले रोहन की क्यूटनेस ने पार्टनर फिल्म को सक्सेस दिलाने में काफी मदद की थी।

पार्टनर के बाद इसी साल यानि 2007 में अली नज़र आए सैफ और रानी के साथ फिल्म ता रा रम पम में। इस फिल्म में ये सैफ और रानी के बेटे चैम्प के किरदार में नज़र आए थे। 

और फिर आगे भी अली ने कुछ बड़ी फिल्मों में काम किया। 10 साल की उम्र तक अली हाजी 9 बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे। ये फिल्में थी द्रोण, माय फ्रैंड गनेशा 2, पाठशाला और राइट या रॉन्ग। 

पढ़ाई के लिए Ali Haji ने लिया एक्टिंग से ब्रेक

छोटी सी उम्र में अली हाजी एक बड़े स्टार बन चुके थे। लेकिन इस स्टारडम के साथ अली ने अपनी पढ़ाई को भी मैंटेन रखा। मुंबई के एशबर्न हाइट्स प्राइवेट स्कूल से इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई की। बारहवीं पास करने के बाद अली हाजी ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में बीए के लिए दाखिला लिया था।

हालांकि काम में होने वाली व्यस्तता के चलते अब ये रेगुलर बीए ना करके मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉरेसपोंडेंट बीए कर रहे हैं। एक वक्त था जब अली स्टार प्लस के एक बहुत बड़े शो में भी काम करने वाले थे। लेकिन किन्हीं वजहों से वो शो कभी बन ही नहीं पाया।

दमदार रहा अली हाजी का कमबैक

पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2019 में अली हाजी ने फिर से अपना कमबैक किया। ये नज़र आए बहुचर्चित फिल्म नोबलमैन में। फिल्म में इनके किरदार का नाम शे था और इनके साथ कुणाल कपूर नज़र आए थे। 

इस फिल्म के लिए अली हाजी को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फैस्टिवल में बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।इसी साल ये ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर थर्टी में भी एक सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे। 

2019 में ही ये एक और फिल्म में दिखे जिसका नाम था लाइन ऑफ डिसेंट। फिल्म में इनके किरदार का नाम था सूरज सिन्हा। ये फिल्म भी काफी चर्चाओं में रही थी। 

अब करते हैं डायरेक्शन

अली अब एक हैंडसम नौजवान बन चुके हैं। अब वो राइटिंग और डायरेक्शन भी करते हैं। अली ने कुछ शॉर्ट फिल्में लिखी और डायरेक्ट की हैं जैसे बॉम्बे ब्लिट्ज, नैना दा क्या कसूर और हैशटैग गोल्स। कुछ म्यूज़िक वीडियोज़ भी इन्होंने डायरेक्ट किए हैं।

इन दिनों अली अपनी लिखी एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम है हैशटैग जस्टिस फॉर गुड कंटेंट। अली ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। इन दिनों ये फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है। ये फिल्म एक तरह का सटायर है जो फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाली इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर डिबेट पर किया गया है। 

Ali Haji को Meerut Manthan की शुभकामनाएं

आपको जानकर हैरानी होगी कि अली एक थिएटर ग्रुप के मालिक भी हैं। इन्होंने दो नाटक लिखे और डायरेक्ट भी किए हैं। यानि कहा जा सकता है कि एक ज़माने का वो बेहद क्यूट और शरारती बच्चा अब एक बहुत ही हैंडसम और समझदार शख्सियत बन चुका है। Meerut Manthan Ali Haji के बेहतर भविष्य की प्रार्थना करता है। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Gurbachchan Singh | पुरानी फिल्मों में दिखने वाला गुंडा जिसे लोग धर्मेंद्र का चेला कहते थे | Biography

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts