Amin Hajee | Lagaan का Bagha यानि Actor अमीन हाजी के बारे में जानिए सबकुछ | Biography

Amin Hajee. फिल्म लगान के एक-एक किरदार से भारत का हर सिने प्रेमी अच्छी तरह से वाकिफ होगा। क्योंकि लगान एक ऐसी फिल्म थी जिसमें कोई एक नहीं, बल्कि हर किरदार लीड में था। 

जहां भुवन में मैच जीतकर अपने गांव को लगान के श्राप से मुक्ति दिलाने का जज़्बा भरा था तो वहीं इस्माइल भी भुवन का साथ देकर अपने गांव में खुशहाली लाना चाहता था। 

मगर आज हम बात करेंगे लगान के बागा की। जी हां, वही बागा जो मंदिर में रहता है और ढोल बजाता है। लेकिन कुछ बोल नहीं पाता। मतलब गूंगा है।

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Lagaan Actor Amin Hajee - Photo: Social Media

तो साथियों, Meerut Manthan आज आपको लगान के बागा यानि एक्टर Amin Hajee की कहानी सुनाएगा। Amin Hajee के बारे में काफी कुछ आज हम और आप जानेंगे।

Amin Hajee और उनके जुड़वा भाई Karim Hajee

अमीन हाजी का जन्म 6 जुलाई 1968 को मुंबई में हुआ था। इन्हीं के साथ इनके जुड़वा भाई करीम हाजी का भी जन्म हुआ था। और करीम हाजी देखने में हुबहू इनके जैसे ही नज़र आते हैं। 

मुंबई में ही अमीन और उनके भाई करीम की परवरिश हुई थी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ये दोनों भाई ब्रेक डांस किया करते थे। उस ज़माने में भारत में ब्रेक डांस का क्रेज़ युवाओं पर चढ़ना शुरू ही हुआ था। 

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Amin Hajee with Brother Karim Hajee & Aamir Khan - Photo: Social Media

ये दोनों भाई ब्रेक डांस में इतने पारंगत थे कि मुंबई में इनका बढ़िया नाम हो गया था। नाम हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री में भी इनके चर्चे होने लगे। 

उस ज़माने के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर Jalal Agha ने इन्हें अपनी फिल्म गूंज में पहली दफा काम करने का मौका दिया। उस फिल्म में इन दोनों भाईयों ने छोटे-छोटे किरदार भी निभाए और कोरियोग्राफी भी की। 

आशुतोष गोवारिकर से हो गई दोस्ती

गूंज के बाद ये दोनों ही भाई फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी भी करने लगे। कोरियोग्राफी के साथ ही दोनों भाई मॉडलिंग भी करते और फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार भी निभाते। 

इसी बीच अमीन को मज़हर खान का असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का मौका मिला। चूंकि गूंज में अमीन के साथ आशुतोष गोवारिकर ने भी एक किरदार निभाया था तो आशुतोष संग अमीन और इनके भाई करीम की बढ़िया दोस्ती हो गई। 

आशुतोष उस ज़माने में लगान की स्क्रिप्ट पर अमीन से डिस्कशन किया करते थे जब आमिर खान को पता भी नहीं था कि आशुतोष कोई फिल्म बनाना चाहते हैं। 

जब Amin Hajee बने लगान के बागा

आशुतोष दिल से लगान बनाना चाहते थे। पर चूंकि ये एक बहुत बड़ी कहानी थी तो उनको फाइनेंसर ढूंढने में परेशानी हो रही थी। किसी तरह आमिर खान इस फिल्म को फाइनेंस करने को राज़ी हो गए। 

लीड किरदार में तो आशुतोष पहले ही आमिर खान को लेना चाहते थे। फाइनेंस करने की बात कहकर आमिर ने आशुतोष का बोझ हल्का कर दिया। 

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Lagaan Actor Amin Hajee - Photo: Social Media

आशुतोष अमीन के पास गए और उन्हें ये खुशखबरी सुनाई की आखिरकार वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लगान पर काम शुरू करने वाले हैं। साथ ही आशुतोष ने अमीन से कहा कि फिल्म में तुम्हें बागा का किरदार निभाना है। इसलिए बेहतर होगा कि तुम बढ़िया से ढोल बजाना सीख लो। 

अमीन ने सीखा ढोल बजाना

आशुतोष अमीन की अभिनय क्षमताओं से पहले ही वाकिफ थे। अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म पहला नशा में भी आशुतोष ने अमीन और उनके भाई करीम से एक्टिंग कराई थी। 

चूंकि आमिर फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे और लीड रोल भी करने वाले थे तो आशुतोष को ये बात अच्छी तरह से पता थी कि फिल्म के हर किरदार को आमिर की नज़रों में फिट बैठना ही होगा। 

इसिलिए आशुतोष ने अमीन से ढोल बजाना सीखने के लिए कहा था। अमीन ने भी तीन महीने तक जमकर ढोल बजाना सीखा और एक दिन आशुतोष के साथ पहुंच गए आमिर खान के घर।

आमिर के घर के सामने अमीन हाजी ने बजाया ढोल 

अमीन जब आशुतोष संग आमिर के घर पहुंचे तो वो अंदर नहीं गए। ये आशुतोष की ही प्लानिंग थी कि वो आमिर से घर में फिल्म के किरदार बागा के बारे में बात कर रहे हों और तभी अमीन नीचे ढोल बजाना शुरू कर दें। 

हुआ भी ठीक यही। आशुतोष और आमिर जब बागा के बारे में बात कर रहे थे तो उसी वक्त अमीन ने ढोल बजाना शुरू कर दिया। 

अमीन को ढोल बजाते देख आमिर बहुत खुश हुए और एक ऑडिशन के बाद उन्होंने भी बागा के किरदार के लिए अमीन के नाम पर मुहर लगा दी। 

उसी दिन चुना गया था लगान का कचरा

वैसे भी आमिर अमीन को पहले से जानते थे। फिल्म गुलाम में आमिर और अमीन के बीच बॉक्सिंग मुकाबले का एक सीन था। और यही वजह है कि आमिर को अमीन के टैलेंट पर किसी तरह का कोई शक था ही नहीं। 

उस दिन अमीन के साथ ही आदित्य लखिया ने भी ऑडिशन दिया था और उन्हें भी कचरा के रोल के लिए साइन कर लिया गया था। 

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Lagaan Actor Amin Hajee - Photo: Social Media

ऑडिशन के बाद जब आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता ने अमीन से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया तो उन्होंने बताया कि जुनैद को तुम्हारा ढोल बजाने का स्टाइल बहुत पसंद आया है। उस वक्त आमिर और रीना दत्ता के बेटे जुनैद की उम्र आठ साल थी। 

और शुरू हुई लगान की शूटिंग

लगान की शूटिंग शुरू हुई और फिल्म की बहुत ही लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट गुजरात के भुज में शूटिंग करने पहुंची। भारतीय कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी भुज में डेरा डाले थे। 

फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग रात में होती थी। शूटिंग के बाद अमीन सभी कलाकारों के खाने की ज़िम्मेदारी भी संभालते थे। 

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Lagaan Actor Amin Hajee - Photo: Social Media

लगान का ये सीन याद है आपको?

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Amin Hajee with wife Charlotte - Photo: Social Media

लगान में क्रिकेट मैच के सीन के लिए पैवेलियन में कुछ अंग्रेज महिला और पुरुषों को भी बैठे दिखाना था। आशुतोष और आमिर ने फिल्म में काम कर रहे ब्रिटिश कलाकारों से कहा कि वो अपने पैरेंट्स और फैमिली मेंबर्स को भी साथ ले आएं।

उन्हीं को पैवेलियन में बैठा हुआ दिखा दिया जाएगा। लगान का वो सीन  जिसमें अंग्रेज एक हिरण का शिकार करना चाहते हैं लेकिन आमिर हिरण को वहां से भगा देते हैं और फिर एक अंग्रेज आमिर पर बंदूक तान देता है। 

आखिरकार Amin Hajee ने कर ली Charlotte से शादी

उस सीन में आमिर पर बंदूक तानने वाले उस ब्रिटिश कलाकार का नाम था जेमी विटबाई कोल। उसके साथ उसकी बहन भी लगान की शूटिंग में आई थी। उसका नाम था शार्लेट। 

शार्लेट ने उन दिनों एंथ्रोपोलोजी में अपनी मास्टर्स कंप्लीट की थी और पैवेलियन में बैठने वाले ब्रिटिशर्स का रोल निभाने के लिए वो अपने भाई संग भारत आई थी। 

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Amin Hajee with Wife Charlotte & Aamir Khan - Photo: Social Media

शूटिंग के दौरान अमीन हाजी संग शार्लेट की बढ़िया दोस्ती हो गई थी। आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और आखिरकार फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही अमीन हाजी और शार्लेट ने शादी कर ली। आज इस जोड़े की दो बेटियां भी हैं। 

फिल्म लेखक भी बने अमीन हाजी

लगान के बाद अमीन हाजी ने कुछ और फिल्मों में भी एज़ एन एक्टर काम किया था। आशुतोष गोवारिकर की ही फिल्म जोधा अकबर के पॉप्युलर ट्रैक ख्वाजा मेरे ख्वाजा में अमीन हाजी अपने भाई करीम हाजी संग नज़र आए थे।  

मगर फिर जब आशुतोष गोवारिकर स्वदेश फिल्म बना रहे थे तो उन्होंने अमीन को स्वदेश फिल्म लिखने की ज़िम्मेदारी भी दे दी। 

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Lagaan Actor Amin Hajee - Photo: Social Media

इस तरह फिल्म राइटिंग में भी अमीन गाज़ी ने अपना हाथ आज़माना शुरू कर दिया। अमीन स्वदेश फिल्म के को-राइटर थे। स्वदेश के बाद अमीन ने डेंजरस इश्क, हॉन्टेड थ्रीडी और 1920 इवल रिटर्न जैसी फिल्में भी लिखी। 

डायरेक्शन में भी आज़माया हाथ

इसके बाद साल 2021 में अमीन हाजी ने डायरेक्शन में हाथ आज़माया और कोई जाने नाम फिल्म डायरेक्ट की। ये फिल्म एक साइको थ्रिलर फिल्म थी और आमिर खान ने भी इस फिल्म के एक गाने में परफॉर्म किया था जिसका टाइटल था हरफनमौला। 

अमीन हाजी को मेरठ मंथन की शुभकामनाएं

अमीन हाजी अपने परिवार संग मुंबई में रहते हैं और अब भी डायरेक्शन में काफी एक्टिव हैं। वो कुछ डॉक्यूमेंट्रीज़ डायरेक्ट कर चुके हैं। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की है।  

Lagaan-Actor-Amin-Hajee-Biography
Amin Hajee with Aamir Khan during Lagaan Shooting in Bhuj - Photo: Social Media

Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करता है कि अमीन हाजी और उनका परिवार हमेशा सुखी रहे। अमीन हाजी के फैंस एक बार फिर से उन्हें किसी दमदार किरदार में देखें। और एक बार फिर से आमिर खान संग उनकी जोड़ी बने। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography