Top Bollywood Movies of 1921 | ये हैं साल 1921 की पांच टॉप फिल्में
Top Bollywood Movies of 1921. Meerut Manthan आज आपको साल 1921 की कुछ बड़ी फिल्मों से रूबरू कराएगा। किस्सा टीवी अपने कुछ दर्शकों की विशेष मांग पर ये सीरीज़ शुरू की है। और Meerut Manthan को पूरी उम्मीद है कि आपको ये पेशकश ज़रूर पसंद आएगी। तो चलिए ये सफर शुरू करते हैं।
![]() |
Top Bollywood Movies of 1921 |
1921 में भारत में साइलेंट फिल्में बना करती थी। इस वक्त तक टॉकी फिल्मों का दौर शुरू नहीं हुआ था। देश भर में 1921 में लगभग चालीस फिल्में बनी थी। इसी साल आर एस प्रकाश ने Madras में Star of the East Film Company की स्थापना की थी। मगर इस Article में हम आपको 1921 की टॉप 5 फिल्मों की जानकारी देंगे। Top Bollywood Movies of 1921.
First Film of 1921
1921 की पहली बड़ी फिल्म थी Bhakta Vidur जो कि माइथोलॉजिकल जोनरा की एक Silent Film थी। ये फिल्म Kohinoor Film Company के बैनर तले बनाई गई थी और इसे डायरेक्ट किया था कांजीभाई राठौड़ ने। भक्त विदुर भारत में बनी पहली ऐसी फिल्म थी जो विवादों में आई थी। यूं तो ये फिल्म भक्त विदुर के जीवन की कहानी थी। लेकिन इस फिल्म में भक्त विदुर के चरित्र को कुछ इस तरह फिल्माया गया था कि वो दिखने में बहुत हद तक गांधी जी जैसा लगता था।
![]() |
Bhakta Vidur 1921 - Photo: Social Media |
फिल्म की कहानी में कुछ सीन्स उस दौर के राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष करते हुए भी थे। इसलिए British Government द्वारा संचालित उस वक्त के Film Censor Board ने इस फिल्म को भारत के कई इलाकों में बैन कर दिया था। अंग्रेजो के काले कानून Rowlatt Act के लागू होने के कुछ दिनों बाद ही ये फिल्म रिलीज़ हुई थी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बैन करते हुए कहा था,"हमें पता है आप क्या कर रहे हैं। ये विदुर नहीं है। ये गांधी है। हम इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे।
अगले साल दोबारा रिलीज़ की गई थी Bhakta Vidur
अपनी टिप्पणी में सेंसर बोर्ड ने ये भी कहा था कि इस फिल्म का मुख्य मकसद British Government के खिलाफ भारतीयों के अंसतोष को भड़काना है। फिल्म के ज़रिए Gandhi Ji के असहयोग आंदोलन को लोगों का समर्थन दिलाने का प्रयास किया गया है।" कहा जाता है कि फिल्म में थोड़े बदलाव करने के बाद साल 1922 में इसे Dharma Vijay के नाम से फिर से रिलीज़ किया गया था। हालांकि ये बात सही है या नहीं, ये हमें नहीं पता।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें लीड रोल में नज़र आए थे Dwarkadas Sampat. इनके अलावा Maneklal Patel, Homi Master, प्रभाशंकर, गंगाराम और Sakina ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए थे। फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। 13 अगस्त 1921 को ये फिल्म Majestic Cinema में रिलीज़ की गई थी।
Second Film of 1921
1921 की दूसरी बड़ी फिल्म थी Bhishma Pratighna जो कि Telugu Film Industry की First Feature Film थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के पितामह माने जाने वाले Raghupathi Venkaiah Naidu ने। उनके बेटे आर एस प्रकाश फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। ये फिल्म बनी थी स्टार ऑफ द ईस्ट कंपनी के बैनर तले, जो कि रघुपति वैंकेया के बेटे आर एस प्रकाश ने ही स्थापित की थी।
![]() |
Bhishma Pratighna 1921 - Photo: Social Media |
आर एस प्रकाश ने ही इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। उनके अलावा कुछ ब्रिटिश एक्टर्स ने भी इस फिल्म में काम किया था। हालांकि उनकी तस्वीरें हमें नहीं मिल पाई। इस फिल्म के निर्माण से पहले रघुपति वैंकया ने अपने बेटे आरएस प्रकाश को फिल्म मेकिंग की ट्रेनिंग लेने लंदन भेजा था। लंदन के अलावा इटली, जर्मनी और अमेरिका से भी आरएस प्रकाश ने फिल्म मेकिंग के गुर सीखे थे।
Third Film of 1921
1921 की तीसरी फिल्म थी Bilat Ferat. इस फिल्म में उस ज़माने के नामी फिल्मकार Dhirendra Nath Ganguly का लीड रोल था। इस फिल्म में उन्होंने पहली दफा एक्टिंग की थी। और वो ही इस फिल्म के को प्रोड्यूसर व को डायरेक्टर थे। फिल्म के मेन डायरेक्टर थे Nitish Chandra Laharry उस ज़माने में धीरेंद्र नाथ गांगुली इंडो ब्रिटिश फिल्म बैनर नाम की एक कंपनी में पार्टनर थे। इसी बैनर तले ही बिलत फेरत का निर्माण भी हुआ था।
![]() |
Bilat Ferat 1921 - Photo: Social Media |
बिलत फेरत को पहली फुल लेंथ बंगाली फीचर फिल्म होने का गौरव हासिल है। साथ ही इसी फिल्म को ही भारत में बनी पहली लव स्टोरी भी कहा जाता है। फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा पर केंद्रित है जो विदेश से पढ़कर आया है और जिसे अपनी पढ़ाई पर बेहद घमंड है। बाद में उसकी मुलाकात अपने गांव में रहने वाली एक लड़की से होती है जिससे उसे प्यार भी हो जाता है। फिल्म में धीरेन गांगुली के अलावा मनमथा पाल, कुंजालाल चक्रबर्ती, सुशीलाबाला, नृिपेन बोस और नितिश लाहिरी भी नज़र आए थे।
Fourth Film of 1921
1921 की चौथी बड़ी फिल्म थी Mahasati Ansuya. इस फिल्म को सती अनसुया के नाम से भी जाना गया था। ये फिल्म डायरेक्ट की थी कांजीभाई राठौड़ ने और कोहिनूर फिल्म के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ था।
![]() |
Mahasati Ansuya 1921 - Photo: Social Media |
फिल्म के लीड कैरेक्टर थे सकीना और आर एन वैद्य। इस फिल्म में अभिनेत्री सकीना का एक न्यूड सीन शूट किया गया था। उस वक्त इस सीन के बारे में बहुत बातें हुई थी। इस फिल्म की गिनती 1921 की सफल फिल्मों में होती है।
Fifth Film of 1921
1921 की पांचवी बड़ी फिल्म थी Surekha Haran. Maharashtra Film Company के बैनर तले बनी ये फिल्म Baburao Painter ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म से ही भारत के मशहूर फिल्मकार V Shantaram का एक्टिंग का सफर शुरू हुआ था। वी शांताराम ने इस फिल्म में भगवान कृष्ण का रोल निभाया था।
![]() |
Surekha Haran 1921 - Photo: Social Media |
इस फिल्म में वी शांताराम को डायरेक्टर बाबुराव पेंटर ने मौका दिया था। दरअसल, शांताराम उन दिनों महाराष्ट्र फिल्म कंपनी में ही नौकरी किया करते थे। स्टूडियो में साफ सफाई रखना और आने-जाने वाले लोगों को पानी पिलाना उनका काम था। फिल्म में वी शांताराम ने ज़बरदस्त एक्टिंग की। आगे चलकर वी शांताराम बहुत बड़े फिल्मकार बने।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें