06 Facts You Didn't Know About Shrimaan Shrimati | Doordarshan के श्रीमान श्रीमति शो की छह रोचक व अनसुनी बातें

06 Facts You Didn't Know About Shrimaan Shrimati. 90s के ज़माने में दूरदर्शन के सबसे पॉप्युलर शोज़ में से एक था श्रीमान श्रीमति। इस शो को लेकर लोगों की दीवानगी का आलम ये था कि इसका एक एपिसोड मिस करने पर लोग परेशान हो जाते थे। केशव कुलकर्णी की शरारतें हों या प्रेमा शालिनी की अदाएं हों। कोकी जी का भोलापन हो या दिलरुबा जी की रंगीन मिजाज़ी हो। श्रीमान श्रीमति के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता था।

06-Facts-You-Didn't-Know-About-Shrimaan-Shrimati
06 Facts You Didn't Know About Shrimaan Shrimati - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज आपको श्रीमान श्रीमति सीरियल से जुड़ी कुछ बहुत ही रोचक और अनसुनी बातें बताएगा। अगर आप श्रीमान श्रीमति के फैन रहे हैं तो आपको हमारी ये पेशकश ज़रूर पसंद आने वाली है। तो फटाफट ये सफर शुरू करते हैं। 06 Facts You Didn't Know About Shrimaan Shrimati.

Fact No.1   

श्रीमान श्रीमति की मेन कास्ट से तो हम सभी अच्छी तरह से रूबरू हैं। लेकिन इस बेहद शानदार शो को लिखने वाले राइटर के नाम से बहुत ही कम लोग वाकिफ होंगे। ये शो लिखा था श्री अशोक पटोले जी ने जो कि साल 2015 में ये दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।

लेकिन अपने करियर में अशोक पटोले जी ने एक से बढ़कर एक टीवी शोज़ की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले लिखे थे। चूंकि अशोक पटोले महाराष्ट्रियन थे तो उन्होंने मराठी भाषा के कई लोकप्रिय और चर्चित शोज़ व फिल्मों की कहानी लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने कुछ नाटक भी लिखे थे।

Fact No.2

श्रीमान श्रीमति में अर्चना पुरण सिंह और राकेश बेदी हसबैंड वाइफ बने थे। अर्चना के कैरेक्टर का नाम था प्रेमा शालिनी और राकेश बेदी के कैरेक्टर का नाम था दिलरुबा। शो में राकेश बेदी अपनी पत्नी प्रेमा शालिनी को डॉल कहकर पुकारते हैं। और प्रेमा उन्हें दिल कहती हैं।

एक इंटरव्यू में अर्चना ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि एक दिन शूटिंग से ब्रेक लेकर वो राकेश बेदी और कुछ दूसरे एक्टर्स के साथ बैठी थी। इसी बीच उन्होंने राकेश बेदी को दिल कहकर पुकारा। इत्तेफाक से राकेश बेदी ने भी अर्चना को उस वक्त जवाब में डॉल कहकर संबोधित किया।

शो के डायरेक्टर राजन वगधारे भी उस वक्त वहां मौजूद थे। और ये सारा वाकया उनके सामने ही हुआ था। उन्होंने तभी ये फैसला कर लिया कि अब से शो में प्रेमा शालिनी और दिलरुबा एक दूसरे से दिल और डॉल कहकर ही बात करेंगे।

Fact No.3

श्रीमान श्रीमति के कुल 143 एपिसोड दूरदर्शन पर टैलिकास्ट हुए थे। ये शो बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था। शो का हर किरदार अपने आप में खास था। एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का निभाया प्रेमा शालिनी का रोल भी शो में बहुत अहम था। कहना चाहिए कि अर्चना पुरन सिंह को उस ज़माने में भारत के घर-घर में मशहूर इसी रोल ने किया था।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ दिन के लिए श्रीमान श्रीमति में अर्चना पुरन सिंह की जगह एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने आई थी। दरअसल, अर्चना पुरन सिंह प्रैगनेंट हो गई थी। और जब अर्चना को डॉक्टर्स ने बैड रैस्ट की सलाह दी तो मजबूरन उन्हें कुछ दिन के लिए ब्रेक लेना पड़ा था।

अर्चना की जगह नीना गुप्ता को मेकर्स शो में लाए थे। हालांकि नीना गुप्ता का कैरेक्टर एकदम अलग था। वो सपना के किरदार में दिखी थी। बाद में जब अर्चना की डिलीवरी हो गई और वो फिर से काम पर आने के लिए तैयार हो गई तो का कैरेक्टर हटा दिया गया।

Fact No.4

श्रीमान श्रीमति में दिलरुबा जी का रोल निभाने वाले एक्टर राकेश बेदी को शुरुआत में अपने कैरेक्टर इस्टैब्लिश करने में बहुत परेशानी हो रही थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि स्क्रिप्ट में दिलरुबा का किरदार जिस तरह से लिखा गया है उसे वो प्रिपेयर कैसे करें।

इसी दौरान अपनी एक एक्ट्रेस दोस्त की शादी में राकेश बेदी का जाना हुआ। राकेश ने जब अपनी उस एक्ट्रेस दोस्त के पति को देखा तो उन्हें लगा कि उसमें कुछ अलग ही अदा है। राकेश बेदी को अहसास हुआ कि दिलरुबा का किरदार को भी तो कुछ इसी तरह का है। बस यहीं से उन्हें प्रेरणा मिल गई। आगे चलकर श्रीमान श्रीमति में राकेश बेदी का निभाया दिलरुबा का किरदार भी बहुत ज़्यादा पसंद किया गया।

Fact No.5

श्रीमान श्रीमति की शूटिंग मुंबई के जुहू में मौजूद एक बंगले में हुई थी। शो में तो हमें दिखाया जाता है कि प्रेमा शालिनी और केशव कुलकर्णी एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और आमने-सामने के घरों रहते हैं। लेकिन असलियत में प्रेमा शालिनी की बालकनी की शूटिंग उस बंगले के गार्डन में ही होती थी।

शो के डायरेक्टर राजन वगधारे अर्चना के सीन्स को लॉ एंगल क्लॉज़ कैमरा शॉट्स में रिकॉर्ड करते थे। इससे लगता था जैसे अर्चना ज़मीन पर नहीं बल्कि किसी बालकनी में खड़ी हैं। इतना ही नहीं, केशव कुलकर्णी के ऑफिस वाले सभी सीन्स भी उसी बंगले में ही शूट हुआ करते थे।

Fact No.6

श्रीमान श्रीमति कितना खास शो था इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगा लीजिए कि जब भी इस शो की नकल करने की, या फिर इसका रीमेक करने की कोशिश की गई। वो कोशिशें कभी भी कामयाब नहीं हो सकी। जो बात पुराने श्रीमान श्रीमति में है। वो इसके किसी भी रीमेक में देखने को नहीं मिली।

साल 2005 में सब टीवी पर आज के श्रीमान श्रीमति नाम से एक सीरीज़ शुरु हुई थी। उस सीरीज़ में केशव कुलकर्णी जैसा किरदार तारक मेहता वाले दिलीप जोशी ने निभाया था। लेकिन जनता को ये शो ओरिजिनल श्रीमान श्रीमति के आस पास भी नहीं लगा। आखिरकार वो शो बंद ही हो गया। साल 2018 में तो श्रीमान श्रीमति फिर से नाम से एक और सीरीज़ आई थी। लेकिन ये सीरीज़ भी बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography