Black Panther 2018 Movie 15 Unknown Facts | ब्लैक पैंथर फिल्म बनने की 15 रोचक व अनसुनी कहानियां | Hindi Trivia
Black Panther 2018 Movie 15 Unknown Facts. 2018 में रिलीज़ हुई Marvel की Black Panther एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी।
फिल्म की कहानी, फिल्म की Starcast, और फिल्म के Special Effects बहुत ज़्यादा पसंद किए गए थे। 200 Million Dollars के भारी भरकम Budget में बनी इस फिल्म ने 1.3 Billion Dollars से भी ज़्यादा कमाई की थी।
फिल्म को Direct किया था Ryan Coogler ने और उन्होंने ही Joe Robert Cole के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी थी। IMDB पर फिल्म को 7.3 आउट ऑफ 10 रेटिंग मिली है।
| Black Panther 2018 Movie 15 Unknown Facts Hindi Trivia |
Meerut Manthan पर आज आप जानेंगे Black Panther Movie की Making से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां। अगर आप Hollywood Movies और खासतौर पर Marvel Cinematic Universe के Fan हैं तो Meerut की ये पेशकश आपको ज़रूर पसंद आएगी। Black Panther 2018 Movie 15 Unknown Facts.
पहली कहानी
ब्लैक पैंथर में ओकोये के रोल में नज़र आई एक्ट्रेस दानाई गुरीरा ने एक रेडियो इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में जो वाकांडियन लैंग्वेज हमें एक्टर्स बोलते हुए नज़र आते हैं, वो कोई फेक या फिल्मी लैंग्वेज नहीं बल्कि एक ओरिजिनल लैंग्वेज है।
इस लैंग्वेज का नाम है कोसा जो कि साउथ अफ्रीका के केप इलाके के कुछ कबीले बोलते हैं। खास बात ये है कि पूर्व साउथ अफ्रीकन प्रेज़िडेंट नेल्सन मंडेला की नेटिव लैंग्वेज भी यही थी।
फिल्म में ब्लैक पैंथर टचाला के पिता टचाका का किरदार निभाने वाले एक्टर जॉन कानी भी इसी भाषा को बोलने वाले कबीले से हैं।
दूसरी कहानी
ब्लैक पैंथर में एवेरैट का रोल निभाने वाले एक्टर मार्टीन फ्रीमैन का बेटा जोसेफ, ओकोये का बहुत बड़ा फैन है। लंदन में ब्लैक पैंथर के प्रमोशन के दौरान मार्टीन फ्रीमैन ने ओकोये का कैरेल्टर प्ले करने वाली एक्ट्रेस दानाई गुरीरा से अपने बेटे जोसेफ को मिलाया।
नन्हा जोसेफ दानाई गुरीरा से मिलकर इतना खुश हुआ कि वो दानाई का हाथ पकड़कर खड़ा हो गया और काफी देर उसने दानाई का हाथ छोड़ा ही नहीं।
तीसरी कहानी
ब्लैक पैंथर में दिखाया गया है कि वाइब्रेनियम नाम का पदार्थ केवल वकांडा में ही पाया जाता है। और उसी पदार्थ की वजह से ही वकांडा इतना शक्तिशाली और टैक्नोलॉजिकली इतना ज़्यादा एडवांस है।
फिल्म की कहानी के मुताबिक वकांडा अफ्रीका के किसी रीजन में मौजूद है। फिल्म के डायरेक्टर रेयान कूग्लर ने वाइब्रेनियम की तुलना कांगो की खान में मिलने वाले कोल्टन से की है।
कोल्टन एक ऐसा मिनलर है जो सिर्फ और सिर्फ कांगो में पाया जाता है और इसका इस्तेमाल इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसों में होता है।
चौथी कहानी
ब्लैक पैंथर में ब्लैक पैंथर टचाला के पिता का रोल जॉन कानी ने निभाया है। जॉन कानी मूलरूप से साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं। फिल्म की कहानी में एक सीन में टचाला की जवानी का वक्त भी दिखाया गया है।
टचाका की जवानी का किरदार जॉन कानी के बेटे एटांड्वा कानी ने निभाया है। एटांड्वा खुद भी एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और प्रोफेशनल एक्टर भी हैं।
पांचवी कहानी
ब्लैक पैंथर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली ऐसी मूवी है जिसने अपने ऑपनिंग वीकेंड में ही अपनी प्रॉडक्शन कोस्ट पूरी कर ली।
इस फिल्म के बनने में 200 मिलियन डॉलर्स का खर्च आया था। लेकिन फिल्म ने गुरूवार को रिलीज़ होने के बाद रविवार के आखिरी शो तक 202 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली थी।
छठी कहानी
ब्लैक पैंथर कैरेक्टर को साल 1966 में क्रिएट किया गया था। ब्लैक पैंथर की क्रिएशन से ठीक पहले अमेरिका में Black Panther Party की भी स्थापना हुई थी जो Black Rights को लेकर काफी एक्टिव हुआ करती थी और इस पार्टी पर हिंसा का इस्तेमाल करने के आरोप भी खूब लगे थे।
उस ज़माने में ब्लैक पैंथर कॉमिक्स पढ़ने वाले कई लोगों को लगा था कि शायद इस कैरेक्टर का कोई लिंक Black Panther Party से है। इस तरह की बातों से परेशान होकर इस कैरेक्टर का नाम Black Leopard कर दिया गया था।
हालांकि बाद में ना तो कॉमिक्स के रीडर्स ने और ना ही इसके क्रिएटर्स ने इस बात की कभी कोई परवाह की कि इस कैरेक्टर के बारे क्या कहा या सोचा जा रहा है। इसलिए कुछ सालों बाद फिर से Black Leopard की जगह इस कैरेक्टर का नाम ब्लैक पैंथर ही कर दिया गया।
सातवीं कहानी
ब्लैक पैंथर में एरिक किलमोंगर के शरीर पर कई सारे निशान बने हुए दिखाई देते हैं। अफ्रीका में आज भी कई कबीले ऐसे हैं जो अपने शरीर पर इस तरह के निशान गुदवाते हैं।
हालांकि आज के दौर में ये आर्ट इन कबीलों में भी विलुप्ति के कगार पर है। कबीलों के पुरुष अपने शरीर पर इस तरह के निशान गुदवाते हैं और इसे सैक्रिफिकेशन का नाम दिया जाता है।
कई कबीले इन निशानों को आइडेंटिटी के तौर पर अपने शरीर पर बनवाते हैं। जबकी कई सिर्फ इसलिए बनवाते हैं जिससे दूसरों को ये पता चले कि ऐसे निशान शरीर पर बनवाने वाले ने अपने जीवन में कोई बड़ा काम किया है।
बात अगर फिल्म की करें तो किलमोंगर जब भी किसी को जान से मारता है, वो अपने शरीर पर ये निशान बनवा लेता है।
किलमोंगर का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर माइकल बी जॉर्डन को अपने शरीर पर ये निशान बनवाने में तीन घंटे का वक्त लगता था।
आठवीं कहानी
ब्लैक पैंथर के वकांडा की इंस्पीरेशन फिल्म के मेकर्स ने वकाम्बा ट्राइब से ली है जो कि केन्या का एक ट्राइब है। इस ट्राइब को लोग काम्बा के नाम से भी जानते हैं।
अगर आपने ब्लैक पैंथर फिल्म देखी है तो आपने गौर किया होगा कि वकांडा में रहने वाले ज़्यादातर लोग नंगे पैर ही चलते हैं।
फिल्म के कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट ने ये एक प्रयोग किया था जो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को अल्टीमेटली काफी पसंद आया था।
नौंवी कहानी
ब्लैक पैंथर में किंग की हिफाज़त करने वाली फीमेल वॉरियर्स को डोरा मिलाजे नाम दिया गया है। डोरा मिलाजे के किरदारों में दिखी इन सभी एक्टर्स को सिलेक्ट करने में फिल्म के कास्टिंग डिपार्टमेंट को बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी थी।
डोरा मिलाजे के रोल के ऑडिशन के लिए बहुत सारी फीमेल्स आई थी। इनमें से कुछ प्रोफेशनल एक्टर्स थी। कुछ ब्रॉडवे डांसर्स थी। और कुछ स्टंट वुमेन भी थी।
कई दिनों तक लंबे चले ऑडिशन फेज़ के बाद आखिरकार कुछ फीमेल्स को डोरा मिलाजे बनने के लिए सिलेक्ट किया गया था।
इन डोरा मिलाजे को सिलेक्ट करने में इतना वक्त लग गया था कि कास्टिंग डिपार्टमेंट के लोगों ने इस काम को फाइंडिंग डोरा मिलाजे कहना शुरू कर दिया।
फिल्म में जितनी भी लड़कियों को डोरा मिलाजे के किरदार के लिए सिलेक्ट किया गया था, उनके सामने ये शर्त रख दी गई थी कि उन्हें अपना सिर शेव कराना होगा। इसिलिए ब्लैक पैंथर की सभी डोरा मिलाजे गंजी हैं।
दसवीं कहानी
ब्लैक पैंथर देखने वाले लोगों ने वकाबी को एक गैंडे की सवारी करते हुए देखा होगा। इस गैंडे का नाम M20 था। फिल्म के मेकर्स जब इस फिल्म की रिसर्च के लिए अफ्रीका टूर पर थे तो उन्होंने जंगल में एक गैंडे को देखा था।
उस गैंडे का नाम M20 ही था। उस गैंडे का सींग बहुत ही खूबसूरत और बड़ा था। फिल्म के मेकर्स उस गैंडे की खूबसूरती से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ब्लैक पैंथर के गैंडे का नाम M20 ही रख दिया।
हालांकि बाद में खबर आई थी कि असली M20 गैंडे के सींग को इसलिए काटना पड़ा था ताकि सींग तस्कर M20 के सींग के लिए उसकी हत्या ना कर दें।
11वीं कहानी
ब्लैक पैंथर में टचाला की प्रेमिका नाकिया हर सीन में हरे रंग के कपड़ों में ही दिखाई देती है। उसके कपड़ों का डिज़ाइन और लुक भले ही बदल जाता हो।
लेकिन कपड़ों की कलर थीम हमेशा ग्रीन ही रहती है। और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नाकिया वकांडा के रिवर ट्राइब की सदस्य है। हालांकि कई दफा वो खुद को वकांडा के बाहर का मानती है।
12वीं कहानी
ब्लैक पैंथर की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस थी डोरोथी स्टील जो कि मर्चेंट ट्राइब से ताल्लुक रखती थी। जिस वक्त डोरोथी स्टील ब्लैक पैंथर के अपने सीन्स की शूटिंग के लिए सेट पर आती थी उस वक्त उनकी उम्र 91 साल थी।
पूरी फिल्म यूनिट बड़ी इज्ज़त के साथ उनसे बात करती थी। फिल्म के लीड कैरेक्टर चैडविक बोसमैन तो अक्सर प्यार से उन्हें हग करते थे। फिल्म यूनिट का हर सदस्य उन्हें दादी कहकर पुकारता था। 15 अक्टूबर 2021 को डोरोथी स्टील का निधन हो गया था।
13वीं कहानी
ब्लैक पैंथर में टचाला के काले सूट के जैसा ही सूट किलमोंगर भी पहनता है। फर्क बस इतना है कि टचाला का सूट डार्क ब्लैक है और किलमोंगर का सूट गोल्डन ब्लैक है।
ब्लैक पैंथर कॉमिक्स में तो किलमोंगर के पास एक पालतू तेंदुआ भी था जिसका नाम प्रे था। हालांकि फिल्म में किलमोंगर के पास कोई ऐसा पालतू तेंदुआ नहीं है।
14वीं कहानी
ब्लैक पैंथर में किलमोंगर के रोल में दिखे एक्टर माइकल बी जॉर्डन ने साल 2013 में द फाल्कन के लिए भी ऑडिशन दिया था। हालांकि उस वक्त माइकल ऑडिशन में फेल हो गए और ये रोल एक्टर एंथनी मैकी को मिल गया था।
साल 2016 में आई फिल्म ट्रिपल 9 में भी एंथनी मैकी को माइकल बी जॉर्डन जगह कास्ट किया गया था। यानि कहा जा सकता है कि माइकल बी जॉर्डन और एंथनी मैकी के बीच थोड़ी राइवलरी भी चलती है।
15वीं कहानी
और सबसे आखिरी में बात फिल्म का लीड कैरेक्टर प्ले करने वाले चैडविक बॉसमैन की। ये तो आप जानते ही होंगे कि चैडविक बॉसमैन अब इस दुनिया में नहीं हैं।
28 अगस्त 2020 को चैडविक बॉसमैन कॉलन कैंसर से अपनी जंग हारकर इस दुनिया से चले गए थे। ब्लैक पैंथर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से भी पहले चैडविक बॉसमैन कोलन कैंसर से जूझ रहे थे।
लेकिन बेहद जुझारू चैडविक ने किसी को भी अपने कैंसर की भनक तक नहीं लगने दी थी। चाल सार चली कैंसर के खिलाफ जंग में चैडविक भले ही हार गए हों। लेकिन अपने फैंस के दिलों में चैडविक हमेशा ज़िंदा रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें