Huzaan Khodaiji | Mr India 1987 में नज़र आई नन्ही Cute Tina अब कहां है और क्या करती है? | Biography
Huzaan Khodaiji. Mr India फिल्म में नज़र आई नन्ही Tina का यही नाम है। लेकिन हम पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपमें से अधिकतर लोग इस नाम को पहली दफा सुन रहे होंगे।
लगभग 35 साल पहले रिलीज़ हुई मिस्टर इंडिया एक सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म में मौजूद ढेर सारे चाइल्ड आर्टिस्ट्स के बीच नन्ही टीना यानि हुज़ान खोदाइजीवाला की क्यूटनेस का एक अलग ही लेवल था।
![]() |
Mr India 1987 Fame Tina aka Huzaan Khodaiji Then and Now - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको Mr India फिल्म की Tina यानि Huzaan Khodaiji की ज़िंदगी की छोटी सी झलक देगा। Huzaan Khodaiji अब कहां हैं और क्या करती हैं, ये सारी बातें आज हम और आप जानेंगे।
पारसी हैं हुज़ान खोदाईजी
Huzaan Khodaiji के जन्म की सटीक तारीख का पता तो हम नहीं लगा पाए। क्योंकि इंटरनेट पर इनके बारे में बहुत अधिक जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन इनके दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक मिस्टर इंडिया की शूटिंग के वक्त इनकी उम्र छह साल थी।
यानि हुज़ान का जन्म सन 1981 में कभी हुआ था। हुज़ान एक पारसी हैं और जिस वक्त मिस्टर इंडिया फिल्म का निर्माण हुआ था उस वक्त ये मुंबई में ही रहा करती थी।
इस तरह Mr India का हिस्सा बनी थी Huzaan Khodaiji
हुज़ान के पेरेंट्स के एक दोस्त मिस्टर इंडिया की कास्टिंग टीम का हिस्सा थे। उन्हीं ने हुज़ान को मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर से मिलाया था और फिर एक छोटे से ऑडिशन के बाद इन्हें टीना के रोल के लिए साइन कर लिया गया था।
चूंकि हुज़ान ने इससे पहले कभी किसी फिल्म या टीवी शो में काम नहीं किया था तो छोटी सी उम्र में एक बहुत बड़ा चैलेंज इनके सामने था। फिल्म के डायरेक्टर अक्सर इन्हें पेपर पर लिखकर इनके डायलॉग्स दे दिया करते थे।
इतने सारे डायलॉग्स देखकर अक्सर इन्हें रोना आ जाता था। इसिलिए फिल्म में इनके जितने भी रोने वाले सीन हैं वो सब एकदम रियल हैं। हालांकि फिल्म क्र्यू की मदद से अपने कुछ डायलॉग्स भी इन्होंने काफी कुशलता से बोले थे।
और गायब हो गई Mr India की Tina
फिल्म देखने वाले सभी दर्शक उस वक्त इमोशनल हो जाते हैं जब बॉम्ब ब्लास्ट में टीना यानि Huzaan Khodaiji की मौत हो जाती है। टीना की मौत वाले उस सीन ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए थे।
मिस्टर इंडिया के बाद हुज़ान ने कुछ एड फिल्मों में काम किया था। पर चूंकि हुज़ान को फिल्मों से मिलने वाले नेम फेेम और अटेंशन की ज़रा भी आदत नहीं थी तो वे खुद को बहुत अनकम्फर्टेबल फील करती थी।
यही वजह है कि एक साल बाद ही हुज़ान ने फिल्मों की इस चमकीली दुनिया से खुद को अलग कर लिया। माता-पिता संग हुज़ान चेन्नई चली गई और वहीं पर रहने लगी। हुज़ान की पढ़ाई-लिखाई भी चेन्नई से ही हुई थी।
अब ये काम करती हैं Huzaan Khodaiji
अपने एक इंटरव्यू में Huzaan Khodaij ने बताया था कि उन्होंने मार्केटिंग एंड एडवरटाइज़िंग की पढ़ाई की और फिर लिंटास नाम की कंपनी में एडवरटाइज़िंग एग्ज़ीक्यूटिव की हैसियत से नौकरी करने लगी।
हुज़ान के बारे में मीडिया को थोड़ी बहुत जानकारी उस वक्त मिली थी जब साल 2015 में MAMI ईवेंट में मिस्टर इंडिया की सारी कास्ट री युनाइटेड हुई थी।
हुज़ान खोदाईजी को Meeru Manthan की शुभकामनाएं
Huzaan Khodaiji अब चालीस साल की हो चुकी हैं और दो बच्चियों की मां भी बन चुकी हैं। हुज़ान के पति और उनकी बच्चियों की कोई तस्वीर व उनसे जुड़ी कोई जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं है।
Meerut Manthan हुज़ान खोदाइजिवाला के बेहतर भविष्य की कामना करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि हुज़ान का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे। जय हिंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें