Jasmine Dhunna | Veerana Movie की वो बेहद खूबसूरत हिरोइन आखिर कहां गायब हो गई? | Biography

Jasmin को लेकर कई दफा हमारे कई यूट्यूब चैनल किस्सा टीवी के दर्शकों ने हमसे गुज़ारिश की थी कि हम उनके बारे में भी कुछ जानकारी दें। 

हमने भी काफी प्रयास किए कि हम जैसमीन के बारे में कोई ऑथेंटिक जानकारी हासिल कर सकें। मगर हम अपने किसी भी प्रयास में सफल नहीं हो पाए हैं। 

काफी मशक्कत के बावजूद भी हम उनके बारे में कुछ जानकारियां ही प्राप्त कर पाए हैं। और आज वही कुछ जानकारियां हम आप दर्शकों व पाठकों संग भी शेयर करेंगे।

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

Meerut Manthan की ये पेशकश समर्पित की जाती है Veerana Film की बेतहाशा खूबसूरत Actress Jasmine को। Jasmine के तमाम Fans को हमारी ये पेशकश पसंद आएगी, इसका हमें पूरा यकीन है।

इस तरह फिल्मों में आई थी Jasmine

चूंकि जैसमीन के बारे में जानकारियों का अभाव बहुत ही ज़्यादा है तो ये पता लगा पाना हमारे लिए भी असंभव ही साबित हुआ कि जैसमीन का शुरुआती जीवन कैसा रहा होगा। 

जैसमीन कहां पैदा हुई होंगी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कैसी होगी, इसके बारे में कुछ भी कह पाना हमारे लिए मुमकिन नहीं है। कई जगह ये दावा किया जाता है कि जैसमीन का पूरा नाम जैसमीन धुन्ना था। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

जैसमीन की कहानी उनकी पहली ही फिल्म से शुरू होती है, जिसका नाम है सरकारी मेहमान और जो साल 1979 में रिलीज़ हुई थी। 

इस फिल्म में विनोद खन्ना, अमज़द खान, रंजीत, ओम शिवपुरी, जगदीप, बिंदू, टुन टुन और मनमोहन जैसे बड़े सितारे थे।

बताया जाता है कि फिल्म के प्रोड्यसर डायरेक्टर एन डी कोठारी ने जैसमीन को इस फिल्म में कास्ट किया था। 

एन डी कोठारी जैसमीन की खूबसूरती के बड़े मुरीद थे। किसी जानकार के ज़रिए एन डी कोठारी की मुलाकात जैसमीन से हुई थी। 

जैसमीन की पहली फिल्म

जैसमीन की खूबसूरती के कायल हुए एन डी कोठारी ने पहली ही मुलाकात में जैसमीन को फिल्मों में काम करने की सलाह दी। 

चूंकि जैसमीन का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था तो उन्होंने ये सोचकर एन डी कोठारी को इन्कार कर दिया कि उनके घरवाले भी तो उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाज़त देंगे ही नहीं। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

लेकिन जैसमीन को फिल्मों में लॉन्च करने का पक्का इरादा कर बैठे एन डी कोठारी किसी तरह जैसमीन के घर वालों से मिले और उन्हें जैसमीन को फिल्मों में काम करने देने की परमिशन देने के लिए मना ही लिया। 

बस फिर क्या था। एन डी कोठारी ने 16 साल की छोटी सी उम्र में ही जैसमीन को अपनी फिल्म सरकारी मेहमान में कास्ट कर लिया।

फिल्म में जैसमीन के किरदार का नाम था बिंदिया। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और जैसमीन को इस फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ। 

इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद जैसमीन ने भी अपनी पढ़ाई का हवाला देते हुए कुछ सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

जब उड़ी जैसमीन के अफेयर की अफवाह

पांच साल बाद जैसमीन ने एक दफा फिर फिल्मों में वापसी की। साल 1984 में आई फिल्म डाइवोर्स जैसमीन के करियर की दूसरी फिल्म थी। 

इत्तेफाक से इस दफा भी एन डी कोठारी ने ही जैसमीन को ये फिल्म ऑफर की थी। मगर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

हालांकि इस दौरान फिल्म के हीरो विजेंद्र घाटगे संग जैसमीन की बढ़िया दोस्ती हो गई थी। जैसमीन और विजेंद्र घाटगे की दोस्ती इतनी गहरी थी कि उस ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में इन दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी होने लगी थी। 

विजेंद्र घाटने ने दिलाई थी Jasmine को Veerana

चूंकि रामसे ब्रदर्स कैंप में विजेंद्र घाटगे की बढ़िया जान पहचान थी तो जब रामसे ब्रदर्स वीराना बनाने की तैयारियों में जुटे और फिल्म के लिए किसी हिरोइन की तलाश कर रहे थे तो विजेंद्र घाटगे ने ही जैसमीन को रामसे ब्रदर्स से मिलवाया था। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

रामसे ब्रदर्स वीराना के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो दिखने में बेहद खूबसूरत हो और जिसे लोग ज़्यादा ना जानते हों। जैसमीन दो फिल्मों में काम ज़रूर कर चुकी थी। 

लेकिन पहचान के नाम पर उन्हें अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ था। यही वजह है कि पहली ही मुलाकात में रामसे ब्रदर्स ने वीराना में लीड रोल के लिए जैसमीन का नाम फाइनल कर दिया था। 

बोल्ड सीन्स से मचाया तहलका

वीराना की शूटिंग शुरु हुई और उम्मीद से एक कदम आगे बढ़ते हुए जैसमीन ने फिल्म में कुछ बड़े ही बोल्ड सीन्स भी दिए। इन्हीं सीन्स के चलते वीराना सेंसर बोर्ड में अटक गई और इसकी रिलीज़ में देरी हो गई। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

जहां पहले रामसे ब्रदर्स इस फिल्म को 1985 या 1986 में रिलीज़ करने वाले थे तो वहीं सेंसर बोर्ड में फंसने से हुई देरी की वजह से साल 1988 में वीराना को रिलीज़ किया गया।

रिलीज़ होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। जैसमीन की खूबसूरती के लोग कायल हो गए। 

रातों रात जैसमीन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हो गई। फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद ही जैसमीन का कॉन्फीडेंस सातवें आसमान पर पहुंच गया था। 

कपड़े उतारने को भी तैयार थी जैसमीन

1987 में एक इंटरव्यू में जैसमीन ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर उनके हीरो की पर्सनैलिटी ज़बरदस्त होगी तो किसिंग सीन देने में वो ज़रा भी नहीं हिचकेंगी। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

उसी इंटरव्यू में जैसमीन ने ये भी कहा था कि अगर राज कपूर जैसे डायरेक्टर की फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला तो वो अपने कपड़े उतारने में भी नहीं हिचकेंगी। 

ये बात जैसमीन ने इसलिए कही थी क्योंकि 1985 में राज कपूर ने मंदाकिनी का एक बेहद बोल्ड सीन फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए लिया था। और उसी सीन के चलते मंदाकिनी रातों रात फेमस हो गई थी। 

और फिर अचानक गायब हो गई Jasmine

वीराना की कामयाबी के बाद फिल्मी पंडितों को लगा कि फिल्म इंडस्ट्री को वो लड़की मिल गई है जो मंदाकिनी की खूबसूरती को टक्कर देती है। 

लोगों को लगा कि जल्द ही जैसमीन का कोई इंटरव्यू आएगा और लोग उनके बारे में काफी कुछ जान जाएंगे। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

लेकिन अपने करियर की तीसरी और आखिरी व इकलौती सफल फिल्म वीराना के बाद जैसमीन अचानक गायब हो गई। 

ना तो उनका कोई बयान आया और ना ही उनकी कोई तस्वीर सामने आई। और आज तक जैसमीन की कोई पुख्ता खबर किसी को नहीं मिल पाई है। 

कभी नहीं मिला इन सवालों का जवाब

जैसमीन अचानक कहां गायब हो गई और किस हाल में हैं? जैसमीन ज़िंदा भी हैं या नहीं? और अगर ज़िंदा हैं तो भारत में ही हैं या फिर भारत के बाहर कहीं हैं? 

ये सभी सवाल लोगों के ज़ेहन में आज तक उठते हैं। लेकिन अफसोस की इन सवालों का सटीक जवाब कभी नहीं मिल सका। 

Veerana-Movie-Actress-Jasmin-Biography
Veerana Movie Actress Jasmin Biography - Photo: Social Media

अलबत्ता जैसमीन को लेकर तरह तरह की कहानियां ज़रूर सामने आई। किसी ने कहा कि एक कार दुर्घटना में जैसमीन की मौत हो चुकी हैं। 

कोई कहता है कि बेइंतिहा खूबसूरती के कारण अंडरवर्ल्ड के लोग जैसमीन के पीछे पड़ गए और जैसमीन देश छोड़कर अमेरिका में कहीं बस गई।

कुछ लोग कहते हैं कि जैसमीन अरब देश जॉर्डन में रहती हैं और वहां लोगों को योगा सिखाती हैं। 

वहीं कईयों ने ये दावा किया कि जैसमीन ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। जबकी चंद ये भी कहते हैं कि उन्होंने फरीदाबाद में शादी की और वहीं पर बस गई। 

श्याम रामसे का वो दावा

साल 2017 में रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने एक लीडिंग न्यूज़ पेपर को दिए अपने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जैसमीन ज़िंदा हैं और मुंबई में ही रहती हैं। 

श्याम रामसे ने उस वक्त ये भी बताया था कि वीराना की रिलीज़ के तुरंत बाद ही जैसमीन की मां की मौत हो गई थी। 

और चूंकि जैसमीन अपनी मां से बेइंतिहा प्यार करती थी तो मां की मौत का उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा। 

जैसमीन का दिल इतनी बुरी तरह से टूटा कि उन्होंने खुद को हर तरह की फिल्म और पब्लिसिटी से दूर कर लिया। 

वीराना का सीक्वेल भी लटक गया

अपने उस इंटरव्यू में श्याम रामसे ने कहा था कि जल्द ही वो अपनी बेटी साशा रामसे के साथ वीराना के सीक्वेल पर काम शुरू करने वाले हैं। 

और हो सकता है कि वीराना के इस सीक्वेल में जैसमीन मां के रोल में नज़र आ जाएं।

श्याम रामसे के इस बयान से जैसमीन के लाखों फैंस के चेहरों पर चमक आ गई थी। मगर साल 2019 में श्याम रामसे की मौत हो गई और जैसमीन के फिर से सामने आने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। 

श्याम रामसे की मौत के बाद वीराना के सीक्वेल पर काम होगा कि नहीं होगा, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

Jasmine लिए Meerut Manthan की दुआएं

जैसमीन के बारे में हम इतनी जानकारियां जुटा पाए हैं। ये जानकारियां भी हमने कुछ आर्टिकल्स और इंटरनेट पर मौजूद दूसरे यूट्यूब चैनल्स के वीडियोज़ से ली हैं। 

जैसमीन जहां कही भी हैं, Meerut Manthan उनकी सलामती और बेहतर ज़िंदगी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। 

और साथ ही ये ख्वाहिश भी जताता है कि किसी दिन जैसमीन खुद सामने आएंगी और वीराना के बाद की अपनी कहानी अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography