Chadwick Boseman | Black Panther के T'Challa की ज़िंदगी की पूरी कहानी जानिए | Hindi Biography
Chadwick Boseman. दुनिया इन्हें इसी नाम से जानती है। ये जब तक ज़िंदा थे, लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया। और अब जब ये इस दुनिया में नहीं हैं, लोग इन्हें बेशुमार प्यार करते हैं।
अमेरिका के बेहद एक मामूली से परिवार में जन्मे चैडविक बॉसमैन की कहानी मिसाल है उन लाखों करोड़ों लोगों के लिए। जो अपनी ग़रीबी को अपनी नाकामयाबी की वजह बताकर रोते हैं।
| Chadwick Boseman Black Panther T'Challa Hindi Biography - Photo: Social Media |
किसी ज़माने में बास्केट बॉल के शानदार खिलाड़ी रहे चैडविक बॉसमैन ने एक्टिंग की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया था, जो हासिल करने का ख्वाब कई एक्टर्स सिर्फ देखते ही रह जाते हैं।
महज़ दस बारह साल चला इनका फिल्मी करियर बेहद सक्सेसफुल रहा और इन कुछ सालों में ही चैडविक लोकप्रियता के शिखर पर सवार हो चुके थे।
Meerut Manthan आज अपने Readers के लिए लाया है Black Panther के T'Challa यानि Chadwick Boseman की कहानी। Chadwick Boseman की कहानी के कई दिलचस्प पहलुओं से आज आप रूबरू होंगे।
Chadwick Boseman का शुरुआती जीवन
चैडविक का पूरा नाम है चैडविक ऐरन बॉसमैन। 29 नवंबर 1976 को चैडविक का जन्म अमेरिका के साउथ कैरोलीना राज्य के एंडरसन शहर में हुआ था।
चैडविक की मां कैरोलीन एक हॉस्पिटल में नर्स थी और इनके पिता लीरॉय बॉसमैन एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में नौकरी करते थे।
अमेरिका एक बेहद महंगा देश है और यही वजह है कि गरीब तबके के लोगों को यहां एक नहीं बल्कि दो दो नौकरियां करनी पड़ती हैं तब जाकर वो घर का खर्च चला पाते हैं।
इसिलिए नौकरी के बाद बचे कुछ घंटों में चैडविक के पिता लीरॉय बॉसमैन फर्नीचर का एक छोटा सा बिजनेस भी करते थे।
ऐसे बदली जीवन की दिशा
तीन भाईयों में चैडविक सबसे छोटे थे। बचपन से ही चैडविक को बास्केटबॉल खेलने का बहुत शौक था। वो बड़े होकर बास्केटबॉल खिलाड़ी ही बनना चाहते थे।
लेकिन हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक दफा जब स्कूल टीम के इनके एक साथी खिलाड़ी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी तो इन्होंने इस घटना के ऊपर एक नाटक लिखा।
और यही वो पहला मौका था जब चैडविक को अहसास हुआ कि बास्केटबॉल के मुकाबले वो स्टोरी टैलिंग में कुछ ज़्यादा बढ़िया कर सकते हैं।
इसके बाद बास्केटबॉल का खुमार चैडविक के सर से उतर गया और वो पूरी तरह से स्टोरी टैलिंग पर फोकस हो गए।
एक्टिंग टीचर भी हुआ करते थे Chadwick Boseman
हाई स्कूल तक पढ़ाई करने के बाद साल 1995 में चैडविक ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बैचलर इन फाइन आर्ट्स में दाखिला लिया और यहां डायरेक्शन की पढ़ाई की।
इसी दौरान साल 1998 में चैडविक इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ब्रिटिश अमेरिकन ड्रामा एकेडेमी में एक्टिंग क्लासेज़ लेने गए। इसके बाद चैडविक अफ्रीकी देश घाना गए और वहां उन्होंने अफ्रीकन कल्चर पर कई नाटक भी किए।
कॉलेज की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चैडविक न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन आ गए और यहां के मैनहैट्टन में मौजूद डिजिटल फिल्म एकेडेमी में पढ़ाई की। इसके बाद एक कॉलेज में कुछ दिनों के लिए इन्होंने बाहैसियत एक्टिंग टीचर नौकरी भी की।
TV से शुरु हुआ था चैडविक बॉसमैन का सफर
न्यूयॉर्क में रहकर चैडविक ने खुद को थिएटर की दुनिया को समर्पित कर दिया। वो ना केवल नाटक लिखते थे, बल्कि उनमें एक्टिंग भी किया करते थे।
कई दफा तो अपने लिखे नाटकों को वो खुद ही डायरेक्ट भी करते थे। न्यूयॉर्क में ही चैडविक ने कई बड़ी और नामी थिएटर कंपनियों के साथ भी नाटकों में हिस्सा लिया था।
इत्तेफाक से ये सन 2000 के दशक के शुरुआती साल थे और भारत की ही तरह अमेरिका में भी टीवी का समाज में बहुत बड़ा स्थान था।
साल 2003 में पहली दफा Chadwick Boseman America के Popular TV Channel ABC पर प्रसारित होने वाले शो All My Children में नज़र आए।
ऐसा रहा था फिल्मी करियर
पहले टीवी शो के बाद चैडविक ने कुछ और टीवी शोज़ में काम किया। फिर साल 2008 में The Express: The Ernie Davis Story नाम की फिल्म से चैडविक का फिल्मी सफर भी शुरू हो गया।
इसके बाद साल 2012 में आई फिल्म The Kill Hole में पहली दफा Chadwick Boseman लीड भूमिका में नज़र आए थे। ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
लेकिन अगले साल यानि 2013 में आई 42 में चैडविक ने इतनी शानदार एक्टिंग की, कि हर किसी ने उनकी प्रतिभा का लोहा माना।
ये फिल्म अमेरिका के नामी बेसबॉल खिलाड़ी जैकी रोबिनसन की बायोपिक थी और चैडविक ने इस फिल्म में जैकी रोबिनसन का किरदार ही निभाया था।
Captain America Civil War से Chadwick Boseman बने थे Super Hero
42 के बाद चैडविक ड्राफ्ट डे, गैट ऑन अप और गॉड्स ऑफ ईजिप्ट नाम की फिल्मों में नज़र आए। फिर साल 2016 में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर में पहली दफा चैडविक मार्वल सुपर हीरो के अवतार में दिखे।
Black Panther कर दिया दुनिया में मशहूर
चैडविक की लोकप्रियता में चार चांद लगे साल 2018 में जब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ही ब्लैक पैंथर फिल्म में अपनी एक्टिंग से उन्होंने दुनियाभर में ख्याति पाई।
इसके बाद तो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंड गेम में भी लोगों ने ब्लैक पैंथर टचाला यानि चैडविक बॉसमैन को बुराई के खिलाफ जंग लड़ते हुए देखा।
ये थी चैडविक बॉसमैन की आखिरी फिल्म
चैडविक बॉसमैन की आखिरी फिल्म थी साल 2020 की 25 नवंबर को रिलीज़ हुई मा रेनी ब्लैक बॉटम जिसमें उनकी परफॉर्मेंस का हर कोई मुरीद हो गया था।
ये फिल्म चैडविक की मौत के लगभग दो महीने बाद रिलीज़ हुई थी। 28 अगस्त 2020 को चैडविक बॉसमैन कोलन कैंसर के खिलाफ अपनी जंग हारकर इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए थे।
अमर रहेंगे Chadwick Boseman
चैडविक की मौत ने सारी दुनिया में मौजूद उनके फैंस का दिल बुरी तरह तोड़ दिया था। चार सालों से चैडविक कोलन कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे।
मौत के बाद चैडविक के शरीर को जला दिया गया था और उनकी राख को उनकी पत्नी टेयलर सिमोन लेडवार्ड को सौंप दिया गया था।
चैडविक बॉसमैन भले ही अब इस दुनिया में ना हों। लेकिन वो हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे। उनकी फिल्में सदियों तक उन्हें इस दुनिया में ज़िंदा रखेंगी। और आने वाली कई पीढ़ियां उनके नाम से वाकिफ रहेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें