Queen Elizabeth | महारानी के रोचक 20 Unknown Facts जो हर किसी को नहीं पता | Hindi
Queen Elizabeth. पृथ्वी पर जब तक ज़िंदगी मौजूद है, तब तक ये नाम भी लोगों को याद रहेगा। ब्रिटिश राजशाही का एक ऐसा सूरज जो 70 साल से भी ज़्यादा वक्त तक चमकता रहा, चमचमाता रहा।
क्वीन एलिज़ाबेथ अब नहीं रही। 96 साल की उम्र में क्वीन के शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया। लेकिन जो गौरवशाली वक्त उन्होंने ब्रिटिश थ्रोन पर बिताया था, वो हमेशा लोगों को याद रहेगा।
| Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi |
Meerut Manthan आज आपको Queen Elizabeth के 20 Unknown Facts बताएगा। Queen Elizabeth II की ये 20 कहानियां यकीनन आपको भी पसंद आएंगी।
पहली कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

पिछले कई सालों में ये देखा गया था कि क्वीन एलिज़ाबेथ जब भी किसी भीड़ भाड़ वाले प्रोग्राम में जाती थी तो वो कुछ इस तरह के कपड़े पहनती थी जो एकदम चटख और तेज़ रंगों के हुआ करते थे।
लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठा करता था कि क्वीन इतने तेज़ रंगों के कपड़े आखिर क्यों पहनती हैं।
क्वीन के बायोग्राफर ह्यूगो वाइकर्स ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि क्वीन इसलिए ऐसे कपड़े पहनती हैं ताकि हज़ारों लाखों की भीड़ में लोग बिना किसी परेशानी के क्वीन को देख सकें।
दूसरी कहानी
क्वीन एलिज़ाबेथ के पर्स की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है। क्वीन एलिज़ाबेथ के पर्स की मूवमेंट से उनके स्टाफ को जानकारी मिलती रहती थी कि क्वीन अब क्या कह रही हैं और क्या चाह रही हैं।
मिसाल के तौर पर अगर किसी से बातचीत में क्वीन बोर हो जाती थी तो वो अपने पर्स को एक हाथ से दूसरे हाथ में शिफ्ट करना शुरू कर देती थी।
इससे उनके स्टाफ को पता चल जाता था कि अब क्वीन यहां से जाना चाहती हैं। ऐसे ही अगर किसी डिनर पार्टी में क्वीन अपना पर्स अगर डाइनिंग टेबल पर रख देती थी तो क्वीन का स्टाफ समझ जाता था कि क्वीन अब ये पार्टी खत्म करना चाहती हैं।
अगर क्वीन अपना पर्स नीचे ज़मीन पर रख देती थी तो इसका मतबल होता था कि क्वीन इस पार्टी में बहुत बोर हो रही हैं और 5 मिनट के अंदर ये पार्टी खत्म होनी चाहिए।
तीसरी कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

क्वीन एलिज़ाबेथ भले ही अपने साथ तरह तरह के पर्स लेकर चलती हों। लेकिन वो अपने पर्स में पैसे नहीं रखती थी। उनके पर्स में एक मिरर, एक लिपस्टिक, नज़र का चश्मा और कुछ पेपर्स व पैन हुआ करते थे।
केवल रविवार के दिन ही क्वीन एलिज़ाबेथ अपने पर्स में पैसे रखती थी। और वो भी इसलिए ताकि उसे डर्बी कैथेड्रल चर्च को डोनेट कर सकें।
चौथी कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

क्वीन एलिज़ाबेथ रोज़ रात को सोने से पहले एक गिलास शैंपेन पीती थी। हालांकि ये किसी को नहीं पता चल पाया कि वो किस ब्रांड की शैंपेन पीना पसंद करती थी।
लेकिन लोग अक्सर अंदाज़ा लगाया करते थे कि क्वीन बोलिंगर, क्रग, लैनसन या पोल रोजर ब्रांड्स में से ही कोई शैंपने पीती होंगी। वो इसलिए क्योंकि यही कुछ चुनिंदा ब्रांड्स हैं जिन्हें बकिंघम पैलेस में इस्तेमाल किए जाने की इजाज़त है।
पांचवी कहानी
ब्रिटेन में ट्रैफिक रूल्स काफी स्ट्रिक्ट हैं। अगर किसी की कार पर नंबर प्लेट ना दिखे तो पुलिस वाले उसका भारी भरकम चालान करते हैं।
लेकिन क्वीन इकलौती ऐसी शख्सियत थी जो पूरे ब्रिटेन में बिना नंबर प्लेट वाली कार से घूम सकती थी।
इतना ही नहीं, क्वीन जब दुनिया के किसी भी देश में यात्रा के लिए जाती थी तो उन्हें कभी भी पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं पड़ती थी।
वो बिना पासपोर्ट के ही सारी दुनिया में घूम सकती थी। और ना ही कभी भी उन्हें किसी चैकिंग पॉइन्ट पर रुकने की ज़रूरत पड़ती थी।
छठी कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

दूसरे विश्वयुद्ध में क्वीन एलिज़ाबेथ ने ब्रिटिश आर्मी की वुमन ब्रांच जॉइन की थी और ब्रिटिश सैनिकों की मदद के लिए काम किया था। इस दौरान तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की बेटी भी उनके साथ ही थी।
आर्मी की अपनी इस नौकरी के दौरान ही क्वीन एलिज़ाबेथ ने ड्राइविंग भी सीखी थी। और आपको जानकर हैरानी होगी कि क्वीन एलिज़ाबेथ ने सबसे पहले ट्रक चलाना सीखा था।
सातंवी कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

जैसा कि हमने आपको बताया है कि क्वीन एलिज़ाबेथ 2 ब्रिटिश राजघराने की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं।
उनसे पहले क्वीन विक्टोरिया सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली ब्रिटिश शासक थी जिन्होंने 63 साल 7 महीनों तक ब्रिटिश क्राउन पर हुकूमत की थी। क्वीन एलिज़ाबेथ ने साल 2015 में क्वीन विक्टोरिया का रिकॉर्ड तोड़ा था।
आठवीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

क्वीन एलिज़ाबेथ के पूरे शासन काल के दौरान छह रोमन कैथोलिक पोप वेटिकन में आए थे। ये थे Pius XII, John XXIII, Paul VI, John Paul I, John Paul II and Benedict XVI.
इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि क्वीन एलिज़ाबेथ ने कितने लंबे समय के लिए ब्रिटिश हुकूमत पर राज किया था।
नौंवी कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

कई लोग क्वीन को कुछ यूनिक एनिमल्स भी गिफ्ट किया करते थे। अपने शासनकाल के दौरान क्वीन को हाथी, कछुए, जैगुआर और बीवर जैसे जानवर लोगों ने गिफ्ट किए थे। और क्वीन इन सभी जानवरों को लंदन ज़ू को डोनेट कर देती थी।
दसवीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया भले ही एक आज़ाद मुल्क हो और ऑस्ट्रेलिया की अपनी सरकार हो।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की करेंसी पर क्वीन एलिज़ाबेथ की तस्वीर ही छपती थी। अपने पूरे शासनकाल में क्वीन एलिज़ाबेथ ने 16 दफा ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी।
11वीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

ब्रिटेन का शाही राजघराना बकिंघम पैलेस इतना विशाल है कि क्वीन एलिज़ाबेथ हर साल 50 हज़ार लोगों की मेहमान नवाज़ी अपने इस महल में किया करती थी।
बकिंघम पैलेस में आने वाले मेहमानों में दुनिया के बड़े बड़े नेता, टैक्नोलॉजिस्ट, बिजनेसमैन, स्पोर्ट्समैन, साइंटिस्ट्स और दूसरे क्षेत्रों के लोग हुआ करते थे।
12वीं कहानी
क्वीन एलिज़ाबेथ साल में दो दफा अपना जन्मदिन मनाती थी। उनके जन्म की असली तारीख थी 21 अप्रैल।
लेकिन अपना असली जन्मदिन वो केवल अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया करती थी। उसके बाद जून के किसी एक दिन वो पब्लिकली अपना जन्मदिन मनाती थी।
अपने इस जन्मदिन में वो ब्रिटेन की आम जनता का अभिवादन करती थी। अक्सर बकिंघम पैलेस के सामने उनके सम्मान में एक शाही परेड का आयोजन किया जाता था। और इस परेड में उनके परिवार के लोग भी उनके साथ रहते थे।
13वीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

लंबे वक्त तक ब्रिटेन की क्वीन रही एलिज़ाबेथ 2 फ्रेंच भाषा भी बहुत अच्छी तरह से जानती थी। अपनी जवानी के दिनों में ही उन्होंने फ्रेंच भाषा सीखी थी और इसमें पारंगत हो गई थी।
अंग्रेजी तो उनकी मातृभाषा थी ही। लेकिन फ्रेंच भाषा पर उनकी पकड़ देखकर कई दफा फ्रांस के लोग भी हैरान रह जाते थे।
14वीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

क्वीन एलिज़ाबेथ पहली ऐसी ब्रिटिश मोनार्क थी जिन्होंने अपनी शादी की डायमंड एनिवर्सरी मनाई थी। शादी की 60वीं सालगिरह पर क्वीन एलिज़ाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप ब्रोडलैंड गए थे।
इसी जगह पर इन दोनों ने अपनी शादी की पहली रात गुज़ारी थी। पिछले साल ही क्वीन एलिज़ाबेथ के पति प्रिंस फिलिप का भी देहांत हुआ था।
15वीं कहानी
सोशल मीडिया के इस दौर में क्वीन एलिज़ाबेथ भी खुद को अपडेट रखने के लिए सोशल मीडिया पर आई थी।
साल 2010 में क्वीन एलिज़ाबेथ ने फेसबुक जॉइन किया था। हालांकि क्वीन एलिज़ाबेथ ने फेसबुक पर अपना कोई अकाउंट नहीं बनाया था।
बल्कि उन्होंने द ब्रिटिश मोनार्की नाम का एक पेज बनाया था। फेसबुक के अलावा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने द रॉयल फैमिली नाम से अकाउंट बनाया था। और उनके सभी सोशल मीडिया पेज उनका स्टाफ हैंडल करता था।
16वीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

क्वीन एलिज़ाबेथ को कोर्गी नस्ल के कुत्तों से बड़ा लगाव था। अपने पूरे शासनकाल में उन्होंने कोर्गी नस्ल के तीस कुत्ते पाले थे।
साल 1944 में जब क्वीन एलिज़ाबेथ अपना 18वां जन्मदिन मना रही थी तब उन्हें किसी ने एक फीमेल कोर्गी गिफ्ट में दिया था।
उसका नाम सूशन रखा गया था। महारानी का आखिरी कोर्गी साल 2018 में मरा था और उसका नाम था व्हिस्पर।
17वीं कहानी
क्वीन एलिज़ाबेथ के पास अपना एक डोर्गी नस्ल का कुत्ता भी था। और ये कुत्ता क्वीन को कैसे मिला था इसकी कहानी बड़ी ही रोचक है। एक दफा क्वीन अपने एक मेल कोर्गी के साथ अपनी छोटी बहन प्रिंसेस मार्गरेट से मिलने गई थी।
प्रिंसेस मार्गरेट के पास एक डाकसंड नस्ल की फीमेल डॉग थी। क्वीन एलिज़ाबेथ के कोर्गी और प्रिंसेस मार्गरेट की डाकसंड ने इस दौरान मेटिंग की। और फिर कुछ महीनों बाद प्रिंसेस मार्गरेट की डाकसंड ने कुछ पपीज़ को जन्म दिया।
उनमें से एक प्रिंसेस मार्गरेट ने अपनी बड़ी बहन और ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ को दिया। दरअसल, मेल कोर्गी और फीमेल डाकसंड की मेटिंग से पैदा हुए पपीज़ को डोर्गी कहा जाता है।
18वीं कहानी
इंग्लैंड में हमेशा से ही पार्लियामेंट सेशन की शुरुआत क्वीन एलिज़ाबेथ और प्रिंस फिलिप के हाथों से ही होती आई है। महारानी के पूरे जीवनकाल में कुल दो दफा ही ऐसा मौका आया था जब ब्रिटिश पार्लियामेंट सेशन का उदघाटन क्वीन के हाथों ना हुआ हो।
साल 1959 में जब प्रिंस एडवर्ड का जन्म हुआ था, तब रानी इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाई थी। फिर साल 1963 में जब प्रिंस एंड्र्यू को उन्होंने जन्म दिया था, तब भी वो इस सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सकी थी।
19वीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन में नियम है कि देश में जितने भी बिना टैग वाले हंस हैं वो सब रानी के मालिकाना हक में आते हैं। इस तरह ब्रिटेन में मौजूद लाखों हंसों की मालकिन थी क्वीन एलिज़ाबेथ।
साथ ही बकिंघम पैलेस के लगभग 200 रेसिंग कबूतरों की मालकिन भी क्वीन एलिज़ाबेथ ही थी। और अब जो भी ब्रिटिश सिंहासन पर आएगा। इन सभी का मालिक वही होगा।
20वीं कहानी

Queen Elizabeth Unknown Facts Hindi - Photo: Social Media

साल 1986 में क्वीन एलिज़ाबेथ चाइना भी गई थी। क्वीन एलिज़ाबेथ चाइना जाने वाली पहली ब्रिटिश मोनार्क थी। उनसे पहले कभी किसी ब्रिटिश किंग या क्वीन ने चाइना की यात्रा नहीं की थी।
और इस तरह वो अभी तक की आखिरी ब्रिटिश मोनार्क है जिसने चाइना विज़िट की हो। अब देखना होगा कि नया मोनार्क कब चाइना विज़िट करेगा।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें