Black Adam Film Hindi Trivia | 10 Unknwon Facts | Dwayne Johnson ने क्यों Superhero Shazam का रोल नहीं निभाया?
Black Adam Film Hindi Trivia. ब्लैक एडम की सोलो मूवी फाइनली आने ही वाली है। कहने को तो ब्लैक एडम उतना मशहूर कॉमिक कैरेक्टर नहीं रहा है, जितने की दूसरे हैं।
लेकिन Dwayne 'The Rock' Johnson को ब्लैक एडम के रोल में देखने के लिए लोगों का एक्सायटमेंट पीक पर पहुंच चुका है।
और कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि ड्वेन जॉनसन की वजह से ब्लैक एडम के कैरेक्टर को नए और बहुत बड़े लेवल पर पॉप्युलैरिटी मिलेगी।
कुछ लोगों दावा कर रहे हैं कि ब्लैक एडम एक विलेन है। जबकी कुछ लोग कह रहे हैं कि ब्लैक एडम कोई विलेन नहीं है। वो बस एंटी हीरो है।
![]() |
| Black Adam Film Hindi Trivia - Photo: Social Media |
अब इन दोनों बातों में कौन सी बात सही या गलत है, ये तो वही बता सकते हैं जिन्होंने ब्लैक एडम की कॉमिक सीरीज़ को अच्छे से पढ़ा हो।
या इस सीरीज़ के बारे में काफी रिसर्च की हो। और हमने ना तो ब्लैक एडम की कोई कॉमिक सीरीज़ पढ़ी है और ना ही इसकी कॉमिक सीरीज़ के बारे में हमें कोई जानकारी है।
इसलिए Black Adam कैरेक्टर के बारे में तो हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन Black Adam फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग और माइंड ब्लोइंग फैक्ट्स हम आपको ज़रूर बताएंगे।
Dwayne Johnson को ब्लैक एडम के कैरेक्टर में देखने के लिए लोग क्यों इतने ज़्यादा एक्सायटेड हैं? क्यों ड्वेन जॉनसन ने Shazam का कैरेक्टर छोड़कर, ब्लैक एडम का Character Play करने का फैसला किया? ऐसी ही कई बातें आज ब्लैक एडम फिल्म के बारे में हम और आप जानेंगे। Black Adam Film Hindi Trivia.
Black Adam पहली रोचक कहानी
एक दफा Dwayne Johnson ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से पूछा था कि उन्हें कौन सा कैरेक्टर प्ले करना चाहिए।
वो सुपरहीरो शज़ैम का कैरेक्टर प्ले करें या फिर सुपरविलेन ब्लैक एडम का। और उनके फैंस ने उन्हें ब्लैक एडम का कैरेक्टर प्ले करने को कहा।
एक इंटरव्यू में Dwayne Johnson ने बताया था कि वो खूद भी ब्लैक एडम का कैरेक्टर ही प्ले करना चाहते थे। और वो इसलिए क्योंकि उन्हें ब्लैक एडम की कॉम्प्लिकेटेड हिस्ट्री बड़ी इंटरेस्टिंग लगी थी।
एक और फैक्टर जो Dwayne Johnson को ब्लैक एडम की पर्सनैलिटी में काफी अक्ट्रैक्टिंग लगा था वो ये कि ब्लैक एडम एक वक्त पर एक स्लेव था।
और आखिरकार वो उन लोगों से बदला लेने में कामयाब हो जाता है जो उसे स्लेव बनाते हैं और उसके परिवार को तबाह कर देते हैं।
Black Adam दूसरी रोचक कहानी
ब्लैक एडम को डायरेक्ट किया है जॉम कॉलेट-सेरा ने। ब्लैक एडम से पहले Jaume Collet-Serra ने Orphan(2009), Unknown(2011), Non-Stop(2014), Run All Night(2015), The Shallows(2016) जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं।
यानि जॉम कोलेट-सेरा एक्शन फिल्मों के मास्टर हैं। लेकिन ब्लैक एडम उनकी पहली सुपरहीरो एक्शन ड्रामा फिल्म है।
इससे पहले उन्होंने Dwayne Johnson के ही साथ जंगल क्रूज़ नाम की एक एडवेंचरस फिल्म में काम किया है। यहां जानने वाली बात ये है कि जॉन कोलेट-सेरा से पहले इस फिल्म को डायरेक्ट करने का ऑफर जॉर्डन पील को दिया गया था।
लेकिन उन्होंने ये कहकर ब्लैक एडम को डायरेक्ट करने से मना कर दिया कि वो सुपरहीरो फिल्मों के शौकीन नहीं हैं।
और वो उस डायरेक्टर की ऑपोर्चुनिटी छीनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे जिसे सुपरहीरो फिल्में डायरेक्ट करने का शौक हो।
Black Adam तीसरी रोचक कहानी
ऑरिजिनली ब्लैक एडम एक कॉमिक कैरेक्टर है जो डिटैक्टिव कॉमिक्स यानि डीसी का एक पॉप्युलर एंटाई हीरो पर्सनैलिटी है।
लेकिन ब्लैक एडम के ऑरिजिनल क्रिएटर डीसी कॉमिक्स नहीं बल्कि फॉओसेट कॉमिक्स के ओट्टो बाइंडर और सी.सी.बैक हैं। उस वक्त ब्लैक एडम का नाम टैथ-एडम रखा गया था।
ऑरिजिनली ब्लैक एडम एक एनसिएंट इजिप्शियन कैरेक्टर है जो फराओ को कत्ल करके इीजिप्ट की सल्तनत पर कब्ज़ा कर लेता है। और ब्लैक एडम ऐसा कर पाता है जादूगर शज़ैम से मिली ताकतों के दम पर।
लेकिन जब शज़ैम देखता है कि ब्लैक एडम उसकी दी ताकतों का इस्तेमाल करके इजिप्ट की राजगद्दी पर कब्ज़ा कर चुका है तो वो ब्लैक एडम को यूनिवर्स में सैकड़ों साल दूर फेंक देता है।
फिर हज़ारों साल बाद ब्लैक एडम वापस आता है तो वो मार्वल फैमिली से लड़ाई लड़ता है। हालांकि एक ट्रिक का इस्तेमाल करके मार्वल फैमिली ब्लैक एडम को हरा ही देते हैं।
Black Adam चौथी रोचक कहानी
ब्लैक एडम का पहला ट्रेलर 8 जून 2022 को रिलीज़ किया गया था। ये तारीख अपने आप में बेहद स्पेशल थी। और वो इसलिए क्योंकि इसी दिन C.C.Beck का भी जन्मदिन होता है।
सी.सी.बैक ब्लैक एडम और शज़ैम के को-क्रिएटर थे। और इस तरह डीसी कॉमिक्स ने सी.सी.बैक को एक बड़े ही अनोखे अंदाज़ में ट्रिब्यूट दी।
ब्लैक डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की 11वीं फिल्म है। फिल्म में एक्टर पियर्स ब्रोसनन ने डॉक्टर फेट का रोल निभाया है।
अपने इस रोल की शूटिंग के दौरान पियर्स ब्रोसनन को एक मोशन कैप्चर शूट पहनना पड़ा था। वैसे पहले फिल्म के मेकर्स ने ब्लैक एडम्स में डॉक्टर फेट के रोल के लिए Liam Neeson को भी कंसीडर किया था।
लियम नीशम का नाम खुद डायरेक्टर जॉम कोलेट-सेरा ने आगे किया था। जॉम कोलेट-सेरा ने लियम नीशम के साथ 2011 की Unknown, 2014 की Non-Stop, 2015 की Run All Night और 2018 की The Commuter में काम किया था।
Black Adam पांचवी रोचक कहानी
ब्लैक एडम चौथी ऐसी फिल्म है जिसमें जिसमें Justice Society of America हमें नज़र आएगी। इससे पहले सन 2011 में Smallville, सन 2016 में Legend's of Tomorrow, और 2020 में Stargirl में जस्टिस सोसायटी ऑफ अमेरिका का अपीयरेंस हमें नज़र आया था।
पहले फिल्म में हॉकवुमन का कैरेक्टर भी रखे जाने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन बाद में साइक्लोन के कैरेक्टर की वजह से हॉकवुमन और स्टारगर्ल को ब्लैक एडम फिल्म से हटा दिया गया।
हॉकवुमन के कैरेक्टर के लिए Actress Eiza Gonzalez को लगभग फाइनल ही कर लिया गया था। लेकिन आखिरकार उनके अरमानों पर पानी फिर ही गया। ब्लैक एडम में Cyclone का Character Actress Quintessa Swindell ने निभाया है।
Black Adam छठी रोचक कहानी
ब्लैड एडम में Actor Aldis Hodge ने Hawkman का Character Play किया है। लेकिन एल्डिस होज इस रोल के लिए मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थे।
मेकर्स ने हॉकमैन के रोल के लिए Actor Armie Hammer और Actor Alexander Skarsgard को भी अप्रोच किया था।
लेकिन इन दोनों के ही साथ बात नहीं बन पाई। और फाइनली हॉकमैन का ये कैरेक्टर एक्टर एल्डिस होज को मिल गया। इस फिल्म के लिए एल्डिस होज ने अपनी फिजीक पर भी काफी काम किया है।
और एक इंटरव्यू में एल्डिस होज ने बताया भी है कि बॉडी बिल्डिंग के लिए उन्होंने ड्वेयन जॉनसन के इंस्टाग्राम वीडियोज़ से काफी मोटिवेशन ली है।
और ये तो आपको भी पता होगा ही कि ड्वेयन जॉनसन अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी जिम वाली वीडियोज़ अपलोड करते रहते हैं।
Black Adam सातवीं रोचक कहानी
ब्लैक एडम में डॉक्टर फेट के कैरेक्टर में दिखे एक्टर पियर्स ब्रोसनन पांचवे ऐसे एक्टर बनने वाले हैं जो जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फिल्म में भी दिखे हैं और किसी Commic Book Adaption Movie में भी नज़र आने वाले हैं।
पियर्स ब्रोसनन से पहले Timothy Dalton ने 1980 की Flash Gordon, 1991 की The Rocketeer और 2019 की Doom Patrol में काम किया था।
ये सभी फिल्में कॉमिक बुक अडैप्शन ही थी। James Bond Series के ही Actor George Lazenby ने 1999 की Batman Beyond में काम किया था।
जबकी Sir Sean Connery भी 2003 की League of Extraordinary Gentlemen में नज़र आ चुके हैं। वहीं, Daniel Craige ने 2011 की Adventure of Tintin में काम किया था।
Black Adam आठवीं रोचक कहानी
ब्लैड एडम दूसरी ऐसी कॉमिक बुक अडैप्शन फिल्म है जिसमें ड्वेयन जॉनसन हमें नज़र आने वाले हैं। इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म Hercules में ड्वयेन जॉनसन ने काम किया था।
ड्वेयन जॉनसन के अलावा ब्लैक एडम में सब्बैक के रोल में नज़र आने वाले Actor Marwan Kenzari की भी ये दूसरी कॉमिक बुक अडैप्शन मूवी है। इससे पहले मारवान कैनज़ारी ने 2020 की The Old Guard में काम किया था।
ब्लैक एडम में ही Actress Sarah Shahi ने आईएआईएस का कैरेक्टर प्ले किया है। और इत्तेफाक से उनकी भी ये दूसरी कॉमिक बुक अडैप्शन मूवी है। इससे पहले साराह शाही ने साल 2011 की The Young Justice: Terros में काम किया था।
Black Adam नौंवी रोचक कहानी
ब्लैक एडम में एक बेहद इंपोर्टेंट कैरेक्टर है Atom Smasher जिसे Actor Noah Centineo ने प्ले किया है। एटम स्मैशर के पास ताकत है कि वो अपने मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर को कंट्रोल कर सकता है और अपने साइज़ और अपनी स्ट्रैंथ को मैनिपुलेट कर सकता है।
ये रोल मिलने के बाद से ही कई इंटरव्यूज़ में नोआ सैंटिनियो ने खुद को बहुत किस्मत वाला बताया है। लेकिन नोआ सेंटिनिओ एटम स्मैशर के रोल के लिए मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थे।
उनसे पहले एक्टर डैक्रे मोंटगोमैरी, इली गोरी, जैकब इलोर्डी और मैथ्यू नोज़्का को भी एटम स्मैशर के रोल के लिए अप्रोच किया गया था।
लेकिन वो कहावत है ना, कि दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। और चूंकि एटम स्मैशर का रोल नोआ सैंटिनिओ के पास जाना ही था तो इन सभी एक्टर्स ने इस रोल को निभाने से इन्कार कर दिया।
Black Adam दसवीं रोचक कहानी
ब्लैक एडम में Cyclone का Character Play करने वाली Actress Quintessa Swindell को भी ये रोल इतनी आसानी से नहीं मिल गया था। उन्हें भी ये रोल हासिल करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे।
क्विनटेसा स्विंडेल से पहले फिल्म के मेकर्स ने इसाबेल मरसिड, लैसली ग्रेस, थोमासिन मैकेंज़ी, कैथरीन न्यूटन, हेली लू रिचर्डसन, मैकेंज़ी फोय, एलेक्ज़ेंड्रा शिप और ओडेशा यंग को भी अप्रोच किया था।
लेकिन किसी ना किसी वजह से ये सभी एक्ट्रेसेज़ साइक्लोन के रोल के लिए रिजेक्ट हो गई। और आखिरकार ये रोल क्विनटेसा स्विंडेल को ही मिला।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें