Singh is Kinng 2008 | Akshay Kumar की सिंह इज़ किंग के 13 Unknown Facts जानिए | Trivia
Singh is Kinng 2008. अगस्त 2008 को रिलीज़ हुई फिल्म सिंह इज़ किंग अक्षय कुमार के गोल्डन पीरियड की फिल्म थी। फिल्म के डायरेक्टर थे अनीस बज़्मी और उन्हीं ने सुरेश नायर के साथ मिलकर इसका स्क्रीनप्ले भी लिखा था। फिल्म का बजट था तीस करोड़ रुपए। हालांकि कुछ वेबसाइट्स पर दावा किया जाता है कि फिल्म का बजट पचास करोड़ रुपए था।
![]() |
Singh is Kinng 2008 Triva - Photo: Social Media |
देशभर में 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई इस फिल्म ने इंडिया में 94.33 करोड़ रुपए और ओवरसीज़ में 28.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार और कैट्रीना कैफ लीड रोल में थे। इनके अलावा ओम पुरी, रणवीर शौरी, जावेद जाफरी, सोनू सूद, किरण खेर, सुधांशु पांडे और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स भी थे। एक्शन कॉमेडी जोनरा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
Meerut Manthan आज आपको सिंह इज़ किंग की मेकिंग से जुड़ी कुछ बहुत ही दिलचस्प कहानियां बताएगा। अगर आपने सिंह इज़ किंग देखी है तो उस फिल्म से जुड़ी ये शानदार कहानियां आपको ज़रूर पसंद आने वाली हैं। तो चलिए ये सफर शुरू करते हैं। Singh is Kinng 2008.
पहली कहानी
फिल्म से जुड़ी पहली और सबसे रोचक कहानी है इसके साथ जुड़ा नंबर आठ का फिगर। फिल्म 8 अगस्त सन 2008 को रिलीज़ हुई थी। यानि तारीख भी आठ, महीना भी आठवां और साल 2008।
दूसरी कहानी
साल 1989 में जैकी चैन की एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था मिरेकल्स। सिंह इज़ किंग इसी फिल्म की रीमेक थी। फिल्म का प्लॉट 80 प्रतिशत तक जैकी चैन की मिरेकल्स से प्रेरित है।
तीसरी कहानी
हमारे यहां फिल्मों को छुट्टियों के दिनों में रिलीज़ करने की परंपरा है। जैसे ईद, दिवाली और क्रिसमस। लेकिन सिंह इज़ किंग उस समय पर रिलीज़ हुई थी जब किसी तरह का कोई हॉलीडे सीज़न नहीं था। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही रिकॉर्ड चालीस करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इस तरह सिंह इज़ किंग ने शाहरुख की ओम शांति ओम का पहले हफ्ते की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा था जो 36 करोड़ रुपए था।
चौथी कहानी
फिल्म में सोनू सूद लखन उर्फ लकी सिंह के किरदार में नज़र आए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले इस रोल के लिए डीनो मोरिया को प्रोड्यूसर्स लेना चाहते थे। लेकिन किन्हीं वजहों से डीनो संग बात नहीं बन पाई। इसी रोल के लिए सुनील शेट्टी को भी अप्रोच किया गया था।
सुनील शेट्टी ने तो फिल्म साइन भी कर ली थी। लेकिन जब मेकर्स ने उनके रोल को काटकर छोटा कर दिया सुनील ने फिल्म छोड़ दी। इतना ही नहीं, पंजाबी सिंगर हरभजन मान को भी ये रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने भी इसे करने से मना कर दिया था।
पांचवी कहानी
ऑरिजिनली इस फिल्म का नाम Singh is King था। लेकिन बाद में एक न्यूमैरोलॉजिस्ट की सलाह पर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने इस फिल्म के टाइटल के King में एक n एक्सट्रा जोड़ा था। इस तरह फिल्म का नाम हो गया Singh is Kinng.
छठी कहानी
फिल्म में अक्षय कुमार एक सिख बने थे। लेकिन फिल्म में उनका गैटअप कुछ ऐसा था जिसमें वो पगड़ी तो पहनते हैं। मगर उनकी दाढ़ी ट्रिम की गई है। चूंकि सिख समाज में पुरुषों को अपनी दाढ़ी ट्रिम कराना मना होता है तो अक्षय के इस गैटअप पर सिख समाज के लोगों ने कड़ा ऐतराज़ जताया था।दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी।
सातवीं कहानी
सिंह इज़ किंग कैटरीना कैफ की बैक टू बैक छठी सक्सेसफुल फिल्म थी। इस फिल्म से पहले कैटरीना ने नमस्ते लंदन, और वैलकम में भी काम किया था जो कि दोनों ही सुपरहिट रही थी। और दोनों ही फिल्मों में कैटरीना के अपोज़िट अक्षय कुमार ही थे। इन फिल्मों के अलावा कैटरीना की रेस, पार्टनर और अपने भी सफल रही थी।
आठवीं कहानी
डायरेक्टर अनीस बज़्मी की भी कैटरीना और अक्षय के साथ ये दूसरी ही फिल्म थी। इससे पहले ये तिकड़ी वैलकम में साथ नज़र आई थी। इत्तेफाक से इस तिकड़ी की ये दोनों फिल्में ज़बरदस्त हिट रही थी।
नौंवी कहानी
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंह इज़ किंग इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें कैटरीना कैफ ने सोनू सूद के साथ काम किया है। इससे पहले और इसके बाद कैटरीना ने सोनू सूद के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया। जबकी इसी फिल्म में अक्षय कुमार ने पहली दफा रणवीर शौरी और किरण खेर के साथ काम किया था।
दसवीं कहानी
सिंह इज़ किंग पहली ऐसी फिल्म है जिसमें प्रोड्यूसर विपुल शाह और अक्षय कुमार ने बिना अमिताभ बच्चन के काम किया है। वरना इस फिल्म से पहले विपुल और अक्षय ने 2002 में आई आंखें और 2005 में आई वक्त में साथ काम किया और इत्तेफाक से इन दोनों ही फिल्मों में अमिताभ बच्चन भी थे।
11वीं कहानी
सिंह इज़ किंग साल 2008 की टॉप 5 सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी। और कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार के गोल्डन पीरियड की आखिरी सक्सेसफुल फिल्म भी यही थी। क्योंकि इसके बाद अक्षय कुमार की बैक टू बैक 6 बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई थी। फिर साल 2012 में ओह माय गॉड से अक्षय को दोबारा सफलता का स्वाद चखने को मिला था।
12वीं कहानी
Singh is Kinng में अमेरिकी रैपर Snoop Dogg को भी एक सॉन्ग में फीचर किया गया था। स्नूप डॉग ने उस सॉन्ग में रैप भी किया था। फिल्म से उनके जुड़ने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, अक्षय कुमार चाहते थे कि इस फिल्म में कोई इंटरनेशनल कॉलैब्रेशन भी होना चाहिए। अक्षय कुमार ने ही पॉप्युलर ब्रिटिश बैंड RDB से इस फिल्म का टाइटल ट्रैक बनाने के लिए मनाया था।
फिर जब आरडीबी ने अक्षय को सलाह दी कि रैपर स्नूप डॉग को फिल्म से जोड़ना चाहिए तो अक्षय के कहने पर प्रोड्यूसर विपुल शाह अमेरिका जाकर स्नूप डॉग से मिले। और चूंकि स्नूप डॉग इस बात से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ थे कि भारत सहित पूरे एशिया में उनके लाखों फैंस हैं तो वो तुरंत इसके लिए राज़ी भी हो गए।
13वीं कहानी
साल 2009 में मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने एक एल्बम रिलीज़ किया था जिसका टाइटल था सिंह इज़ बैटर दैन किंग। इस एल्बम के टाइटल पर कंट्रोवर्सी भी हुई थी। लेकिन बब्बू मान ने बाद में साफ किया कि उनकी इस एल्बम का अक्षय की फिल्म से कोई लेना देना नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें