15 Unknown Facts about Bobby Deol's Gupt: The Hidden Truth | Hindi Trivia
15 Unknown Facts about Bobby Deol's Gupt: The Hidden Truth. 4 जुलाई साल 1997 में रिलीज़ हुई गुप्त बॉबी देओल के करियर की दूसरी फिल्म थी। फिल्म के डायरेक्टर थे राजीव राय और फिल्म में बॉबी देओल के साथ काजोल, मनीषा कोईराला, ओम पुरी, सदाशिव अमरापुरकर, राज बब्बर, परेश रावल, अशोक सर्राफ, प्रेम चोपड़ा, रज़ा मुराद, कुलभूषण खरबंदा, दलीप ताहिल व और भी कई दिग्गज एक्टर्स मौजूद थे।
![]() |
15 Unknown Facts about Bobby Deol's Gupt: The Hidden Truth - Photo: IMDB |
देशभर में लगभग 250 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म का टोटल बजट था साढ़े 9 करोड़ रुपए और फिल्म ने कुल साढ़े तैंतीस करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये फिल्म उस साल यानि 1997 में पांचवी सबसे सफल फिल्म रही थी।
Meerut Manthan आज आपको गुप्त फिल्म की मेकिंग से जुड़ी कुछ बहुत ही दिलचस्प बातें बताएगा। तो शुरू करते हैं ये शानदार सफर। 15 Unknown Facts about Bobby Deol's Gupt: The Hidden Truth.
Fact No.1
गुप्त में मनीषा कोईराला शीतल चौधरी के रोल में नज़र आई थी। लेकिन इस रोल के लिए डायरेक्टर राजीव राय की पहली पसंद रवीना टंडन थी। रवीना ने फिल्म के लिए एक फोटोशूट तक करा लिया था।
और मीडिया में भी ये अनाउंस कर दिया गया था कि रवीना टंडन गुप्त में बॉबी देओल के अपोज़िट नज़र आने वाली हैं। हालांकि बाद में किन्हीं वजहों के चलते रवीना ने ये फिल्म छोड़ दी और शीतल चौधरी का वो रोल मनीषा कोईराला के खाते में चला गया।
Fact No.2
गुलशन राय और उनके बेटे राजीव राय के बैनर त्रिमूर्ति फिल्म की आखिरी हिट फिल्म थी 4 जुलाई 1997 को रिलीज़ हुई गुप्त। गुप्त के बाद गुलशन राय और उनके बेटे राजीव राय ने अपने बैनर त्रिमूर्ति फिल्म के अंडर में प्यार इश्क और मोहब्बत व असंभव नाम की दो और फिल्में प्रोड्यूस की थी।
लेकिन ये दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई। बाद में गुलशन राय की मौत हो गई और फिर त्रिमूर्ति पिक्चर्स भी पूरी तरह से बंद हो गया। जबकी एक ज़माने में त्रिमूर्ति पिक्चर्स ने जॉनी मेरा नाम, दीवार, विधाता, त्रिदेव, विश्वात्मा और मोहरा जैसी सक्सेसफुल फिल्मों का निर्माण किया था।
Fact No.3
गुप्त फिल्म में मनीषा कोईराला शीतल चौधरी के रोल में नज़र आई थी। जबकी पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने मनीषा कोईराला को ईशा दीवान का रोल दिया था जिसे काजोल ने निभाया था। लेकिन मनीषा को ये रोल पसंद नहीं आया। वो कोई निगेटिव रोल नहीं करना चाहती थी।
जबकी दूसरी तरफ रवीना टंडन भी शीतल चौधरी का रोल छोड़ चुकी थी। करिश्मा कपूर ने भी इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया था। ऐसे में मनीषा को ही शीतल चौधरी का रोल दिया गया।
Fact No.4
गुप्त फिल्म का म्यूज़िक सुपरहिट रहा था। इस फिल्म के म्यूज़िक एल्बम में कुल 9 सॉन्ग्स थे। और सभी सॉन्ग्स लोगों ने पसंद किए थे। फिल्म के म्यूज़िक से जुड़ी एक बात जो बहुत ही कम लोगों को पता है वो ये कि गुप्त का म्यूज़िक टिप्स के अंडर में रिलीज़ किया गया था।
जबकि गुलशन राय का त्रिमूर्ति साउंड्स के नाम से खुद का म्यूज़िक लेबल भी था। दरअसल, टिप्स ने गुप्त के म्यूज़िक के लिए राय फैमिली को भारी भरकम रुपया दिया था।
Fact No.5
गुप्त फिल्म का वो सीन जिसमें ओम पुरी एक वेश्यालय पर रेड करते हैं उसके बैकग्राउंड में जो म्यूज़िक है वो दरअसल ओरिचालकम नाम के एक अमेरिकन म्यूज़िक प्रोड्यूसर का पॉप्युलर ट्रांस म्यूज़िक विकेड मिल है। अपनी फिल्म अंसभव में राजीव राय ने इसी सॉन्ग की शुरुआती बीट्स उठाकर एक पूरा सॉन्ग ही बना दिया था।
Fact No.6
गुप्त फिल्म की कहानी के बारे में दावा किया जाता है कि ये राजीव राय का खुद का फ्रैश आइडिया थी। लेकिन सच ये है कि इस फिल्म की कहानी साल 1967 में आए अंग्रेजी नॉवेल गुड चिल्ड्रन डोन्ट किल से प्रेरित थी। इस नॉवेल के लेखक थे लुइस थॉमस।
इस नॉवेल से ही 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म खेल खेल में भी प्रेरित थी जिसमें ऋषि कपूर लीड भूमिका में नज़र आए थे। इतना ही नहीं, बिंदहस्त नाम की एक मराठी फिल्म की कहानी भी इस नॉवेल से ही इंस्पायर्ड थी।
Fact No.7
राजीव राय जब गुप्त फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे थे तो उनका प्लान था कि फिल्म में अक्षय कुमार या फिर सनी देओल को लीड रोल में लेंगे। हालांकि अक्षय कुमार ने पर्सनल रीज़न्स के चलते गुप्त में काम करने से मना कर दिया था।
फिर जब राजीव राय ने सनी देओल को गुप्त की कहानी सुनाई तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म उनके छोटे भाई बॉबी देओल को मिलनी चाहिए। क्योंकि वो ही इस रोल में सबसे फिट लगेंगे। और इस तरह राजीव राय ने बॉबी देओल को कास्ट कर लिया।
Fact No.8
गुप्त फिल्म की शूटिंग जनवरी 1996 में ही शुरू हो गई थी। लेकिन शुरुआती कुछ सीन्स की शूटिंग के बाद बॉबी देओल के पैर में चोट लग गई। दरअसल, गुप्त के सॉन्ग मुश्किल बड़ा ये प्यार है जो कि बॉबी और मनीषा पर फिल्माया जाना था। ये गाना केरल में एक खूबसूरत लोकेशन पर शूट होना था।
चूंकि बॉबी देओल का पैर चोटिल था तो इसलिए गाना शूट तो हुआ। लेकिन पूरे गाने में बॉबी देओल केवल एक ही जगह खड़े हुए डांस करते नज़र आते हैं। बॉबी केवल अपने हाथ हिलाते हुए नज़र आते हैं।
फिल्म देखकर आए लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि बॉबी का पैर टूटा हुआ था। लोगों को लगा कि बॉबी देओल ने अपने अलग स्टाइल में उस गाने पर डांस किया था।
Fact No.9
भले ही गुप्त फिल्म का म्यूज़िक सुपरहिट रहा हो। लेकिन ये बात भी एकदम सच है कि इस फिल्म के सभी गानों का म्यूज़िक हॉलीवुड सॉन्ग से चुराया गया था। फिल्म के हर गाने की धुन किसी ना किसी अंग्रेजी सॉन्ग की नकल थी।
लेकिन फिर भी गुप्त फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर विजू शाह को 43वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का अवॉर्ड गुप्त फिल्म के म्यूज़िक के लिए दिया गया था। उस वक्त इस पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी।
Fact No.10
गुप्त फिल्म में काजोल ने निगेटिव किरदार निभाया था। काजोल ने इस फिल्म में इतनी ज़बरदस्त एक्टिंग की थी कि फिल्मफेयर ने उनकी एक्टिंग को सराहते हुए उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड दे दिया था।
इस तरह बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल करने वाली काजोल पहली एक्ट्रेस बन गई थी। एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि उन्हें शाहरुख खान द्वारा डर और अंजाम फिल्मों में निभाए गए निगेटिव रोल्स बहुत पसंद आए थे।
और वो खुद भी किसी फिल्म में कुछ इस तरह का रोल निभाना चाहती थी। इसिलिए उन्होंने ये रोल करने के लिए हामी भी भरी थी। बता दें कि राजीव राय को भी गुप्त फिल्म के लिए बेस्ट एडिटिंग का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था।
Fact No.11
गुप्त फिल्म का सॉन्ग दुनिया हसीनों का मेला की मेकिंग की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। दरअसल, ये सॉन्ग कुछ इस तरह से शूट करना था कि बॉबी देओल इसमें बहुत ही एनर्जेटिक नज़र आएं। इसलिए बॉबी देओल हर स्टेप से पहले जमकर रिहर्सल करते थे।
बॉबी इतनी ज़्यादा मेहनत कर रहे थे कि वो पसीने से लथपथ हो जाते थे। जबकी इसी सॉन्ग के एक सीन में उन्हें गीला भी होना था। मगर चूंकि बॉबी अपने पसीने में ही बहुत ज़्यादा भीग जाते थे तो डायरेक्टर को उन पर पानी डालने की ज़रूरत पड़ी ही नहीं। इस गाने में बॉबी ब्लैक जींस पहने दिखे थे।
बॉबी ने इस गाने के लिए एक जैसी छह जींस एक साथ खरीदी थी। इस गाने को शूट करने के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियो में सेट लगाया गया था। आपको बता दें कि ये गाना जब शुरू होता है तो इसकी शुरुआती धुन किटारो नाम के एक जापानी आर्टिस्ट के सॉन्ग मत्सूरी से कॉपी की गई थी।
Fact No.12
गुप्त फिल्म में ढेर सारे विलेन हमें नज़र आए थे। दरअसल, राजीव राय अपनी हर फिल्म में कई विलेन्स दिखाते थे। राजीव की पिछली फिल्में विश्वात्मा, त्रिदेव और मोहरा भी कुछ इसी तरह की फिल्में थी। राजीव राय तो गुप्त में अमरीश पुरी को भी कास्ट करना चाहते थे। लेकिन वक्त की कमी की वजह से अमरीश पुरी ने इस फिल्म में काम नहीं किया।
Fact No.13
गुप्त फिल्म बनाने से पहले डायरेक्टर राजीव राय इस कशमकश में फंसे थे कि वो ये फिल्म बनाएं या नहीं। इसी बीच राजीव राय अपनी पत्नी सोनम संग लंदन गए और वहां उन्होंने माउसट्रैप नाम का एक सस्पेंस थ्रिलर नाटक देखा।
वो नाटक देखने से पहले राजीव ने अपनी पत्नी से कहा कि अगर कि अगर नाटक खत्म होने से पहले मैं नहीं जान पाया कि किलर कौन है तो मै गुप्त नहीं बनाउंगा। नाटक के इंटरवल में राजीव राय और उनके कुछ दोस्तों ने किलर को लेकर अपना अपना अंदाज़ा लगाया।
राजीव ने एक ऐसे कैरेक्टर को किलर कहा जिसे कोई किलर मान ही नहीं रहा था। लेकिन आखिरी में वही कैरेक्टर ही किलर निकला और राजीव ने फैसला कर लिया कि अब वो गुप्त ज़रूर बनाएंगे।
Fact No.14
गुप्त की कहानी के मुताबिक कुछ सीन्स में गवर्नर हाउस दिखाया जाता है और मंत्री जी का घर भी दिखाया जाता है। ये बात बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि दोनों ही सीन में एक ही फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गवर्नर हाउस और मंत्री जी के घर का सेट एक ही जगह पर बनाया गया था।
Fact No.15
गुप्त में ओम पुरी हमें इंस्पैक्टर उधम सिंह के रोल में नज़र आए थे। ये रोल उन्होंने बड़े ही ज़बरदस्त अंदाज़ में निभाया भी था। लेकिन वास्तव में ये रोल पहले नसीरुद्दीन शाह के लिए लिखा गया था।
लेकिन राजीव राय के साथ त्रिमूर्ति और मोहरा में काम कर चुके नसीरुद्दीन ने इस फिल्म में काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। और फिर उन्होंने ही इस रोल के लिए राजीव राय को ओम पुरी का नाम भी सुझाया। इस तरह ओम पुरी गुप्त फिल्म का हिस्सा बने थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें