10 Mistakes of Avatar 2009 | अवतार में हुई 10 छोटी-छोटी गलतियां जो किसी को नज़र नहीं आई
10 Mistakes of Avatar 2009. साल 2009 में आई अवतार आपने भी ज़रूर देखी होगी। ये एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जिसने कई रिकॉर्ड्स उस वक्त बनाए थे।
और उनमें से कुछ रिकॉर्ड्स तो आज भी कायम हैं। अपने शानदार विज़ुअल इफैक्ट्स की वजह से अवतार उस वक्त बहुत ज़्यादा चर्चाओं में रही थी।
अब सालों बाद अवतार सीरीज़ का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर आने वाला है। ऐसे में इस फिल्म की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है।
| 10 Mistakes of Avatar 2009 - Photo Courtesy: Social Media |
आज हम Avatar Series की First Film में हुई कुछ Mistakes के बारे में बात करेंगे। अवतार में हुई ये कुछ वे गलतिया हैं जिन पर लोगों का ध्यान जाता ही नहीं है।
लेकिन Meerut Manthan ने Avatar की इन Mistakes को नोटिस किया और अब आप सब को भी Meerut Manthan ये गलतियां दिखाना चाहता है। 10 Mistakes of Avatar 2009
पहली गलती
अवतार के उन उड़ने वाले विशाल जीवों को नावी भाषा में इकरान या बैंशी कहा जाता है। फिल्म के आखिरी सीन में जैक सली पैंडोरा के सबसे खतरनाक बैंशी तोरुत को अपने वश में कर लेता है।
जबकी पहले कभी किसी नावी ने तोरुत को अपने वश में करने की कोशिश नहीं की थी। अगर आप सीन को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि जैक सली जब अपने इकरान से तोरुत पर कूदता है तो उसकी कमर पर कोई कटार नहीं बंधी है।
लेकिन जब जैक तोरुत के साथ आत्माओं के पेड़ के पास जमा नावी समुदाय के लोगों के बीच पहुंचता है तो उसकी कमर पर कटार बंधी है। अगर जैक सली तोरुत को अपने काबू में करके सीधे आत्माओं के पेड़ के पास आया है तो फिर भला ये कटार वो कहां से ले आया?
दूसरी गलती
कर्नल क्वारित्च के ड्रैगन गनशिप में हमें शुरू में आठ सफेद मिसाइल नज़र आती हैं। चार एक तरफ और चार दूसरी तरफ। फाइनल बैटल में भी हमें आठों सफेद मिसाइल दिखाई देती हैं।
लेकिन फाइनल बैटल का वो सीन जिसमें जैक ड्रैगन गनशिप को ज़मीन पर गिरा देता है तब ध्यान से देखने पर हमें पता चलता है कि ड्रैगन गनशिप पर आठ नहीं कुल चार मिसाइल हैं। दो एक तरफ और दो दूसरी तरफ।
कहने वाले कह सकते हैं कि चूंकि लड़ाई का सीन चल रहा है तो हो सकता है कि कर्नल ने चार मिसाइलें फायर कर दी हों।
लेकिन और ध्यान से देखने पर आप नोटिस करेंगे कि ड्रैगन शिप में मिसाइल लगाने वाले पाइलन भी कुल चार ही हैं। और चार पाइलन पर आठ मिसाइलें फिट नहीं हो सकती। ना ही ड्रैगन शिप पर कोई खाली पाइलन हमें दिखाई देता है।
तीसरी गलती
अवतार का वो सीन जब कर्नल क्वारित्च और सैल्फ्रिज पार्कर के साथ जैक थ्रीडी मैप में होम ट्री रिव्यू कर रहा है उसमें भी एक एडिटोरियल मिस्टेक है।
दरअसल, जैक उस सीन में कर्नल क्वारित्च और सैल्फ्रिज से कहता है कि नावी लोग उस पर स्टडी कर रहे हैं।
इस सीन में जैक ने घड़ी पहनी है और जैक जब ये डायलॉग बोलता है तो उसकी घड़ी में दो बजकर 19 मिनट का वक्त होता है। लेकिन तभी पार्कर जैक से कहता है कि होम ट्री के नीचे बेशुमार अनओबटेनियम का खजाना है।
फिर जैसे ही कैमरा वापस जैक पर आता है तो जैक की घड़ी को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि अब उसमें दो बजकर 53 मिनट का वक्त है।
ज़ाहिर है इस सीन को शूट करते वक्त इक्का दुक्का टेक लिए गए होंगे। लेकिन जैक की घड़ी के टाइम पर किसी का ध्यान गया ही नहीं।
चौथी गलती
इसी थ्री डी होलोग्राम वाले सीन में कर्नल जैक की तारीफ करते हुए एक डायलॉग बोलता है। कर्नल कहता है कि तुमने शानदार काम किया है बेटा।
कर्नल जब ये लाइन बोलता है तो जैक के हाथ होलोग्राम टेबल पर रखे नज़र आते हैं। लेकिन जैसे ही कर्नल अपने डायलॉग की अगली लाइन बोलता है तो कैमरा एंगल भी चेंज होता है।
लेकिन इस एंगल में हमें दिखता है कि जैक के हाथ होलोग्राम टेबल पर ना होकर अपनी व्हीलचेयर के पहियों पर होते हैं। टैक्निकली ऐसा कर पाना नामुमकिन है।
पांचवी गलती
अवतार के एक सीन में पार्कर ऑफिस के अंदर ही एक इंडोर गोल्फ कोर्स पर गोल्फ खेल रहा होता है। पार्कर के ठीक पीछे दो गोल्फ बॉल्स और रखी हैं जो बिल्कुल एक दूसरे से सटी हुई हैं।
पार्कर अपना शॉट खेलता है और उसकी बॉल कप में चली जाती है। तभी वहां पर ग्रेस आ जाती है और जैसे ही कैमरा पार्कर पर आता है, हम देखते हैं कि वो दोनों गोल्फ बॉल्स जो एक दूसरे से सटी हुई थी वो अलग अलग रखी हैं।
छठी गलती
अवतार का वो सीन जिसमें कर्नल जैक से बात करते हुए रोबोट में जाकर बैठ जाता है, उसे ध्यान से देखने पर हमें रोबोट के पैर पर एक लाल रिबन लटका हुआ दिखाई देता है। लेकिन जैसे ही कर्नल अपने रोबोट से चलने लगता है, रोबोट पर लगा वो लाल रिबन गायब हो जाता है।
सातवीं गलती
अवतार की शुरुआत में जब जैक को उसके भाई टॉम की लाश दिखाई जाती है तो हमें पता चलता है कि टॉम दिखने में हूबहू जैक के जैसा ही था।
यानि जैक के मरे हुए भाई टॉम का वो दो सेकेंड का रोल भी खुद एक्टर सैम वर्थिंग्टन ने ही निभाया था। लेकिन जब उस लाश का चेहरा फिर से ढका जाता है तो उस वक्त वहां सैम वर्थिंग्टन नहीं बल्कि कोई दूसरा आदमी ही था।
आठवीं गलती
अवतार फिल्म के आखिरी में जब सभी इंसान अपने स्पेस शिप से पैंडोरा छोड़कर जा रहे होते हैं तो हमें पार्कर भी नज़र आता है। पार्कर भी वापस धरती पर जा रहा है।
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पहले सीन में पार्कर के साथ जो इंसान वापस धरती पर जा रहे होते हैं दूसरे सीन में वो सब के सब बदल जाते हैं।
उस सीन में फ्रंट कैमरा शॉट में पार्कर के आस-पास जो इंसान चल रहे होते हैं, बैक कैमरा शॉट में वो सब गायब हो जाते हैं और दूसरे लोग हमें दिखते हैं। इन लोगों की शारीरिक बनावट और चाल ढाल से हमें ये फर्क साफ दिखाई देता है।
नौंवी गलती
फिल्म के सबसे आखिरी सीन में नावियों की तांत्रिक जैक की हम्यून बॉडी की आत्मा उसकी अवतार बॉडी में ट्रांसफर कर रही होती है। कहने को तो ये एक इमोशनल सीन है।
लेकिन एक फैक्चुअल एरर इस सीन में भी हुआ है। दरअसल, इस सीन में जैक की ह्यूमन बॉडी के मुंह पर कोई ऑक्सिजन मास्क नहीं है। जबकी इंसान पैंडोरा के एटमोसफेयर में सांस ले ही नहीं सकता।
यानि टैक्निकली जितनी देर में जैक की आत्मा उसकी ह्यूमन बॉडी से अवतार बॉडी में ट्रांसफर हुई है उतनी देर में ऑक्सिजन डिप्रिवेशन की वजह से उसकी मौत हो जानी चाहिए थी। लेकिन जैक की आत्मा सक्सेसफुली उसकी अवतार बॉडी में आ ही जाती है।
दसवीं गलती
फाइनल बैटल वाले सीन में ट्रूडी अपने अटैक हैलिकॉप्टर से कर्नल के ड्रैगन गनशिप पर फायरिंग करती है। यहां हम देखते हैं की ट्रूडी का अटैक हैलिकॉप्टर पर एक नीली सफेद पट्टी पेंट की गई है। कुछ इसी तरह का रंग ट्रूडी की आंखों और माथे के आस पास भी हमें दिखाई देता है।
अगर फिल्म की कहानी के हिसाब से ही सोचा जाए तो ये समझ पाना बहुत मुश्किल है कि कब और कहां ट्रूडी ने अपने अटैक हैलिकॉप्टर पर वो पेंट किया था। और ट्रूडी को ये पेंट आखिर मिला कहां से था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें