Garam Masala Girls | अब कहां हैं 2005 में रिलीज़ हुई गरम मसाला फिल्म में नज़र आई तीनों लड़कियां
Garam Masala Girls. साल 2005 में आई फिल्म गरम मसाला आपने भी देखी होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया था। फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसे मनचले लड़के के रोल में दिखे हैं जो एक दफा में तीन लड़कियों को डेट करता है।
Garam Masala 2005 - Photo: Social Media
यूं तो जॉन अब्राहम अक्षय कुमार के दोस्त हैं लेकिन अक्षय अपनी गर्लफ्रेंड्स के चक्कर में उन्हें नापसंद करने लग जाते हैं। फिल्म में अक्षय की तीन गर्लफ्रेंड्स के रोल नज़र आई वे एक्ट्रेसेज़ थी नीतू चंद्रा, डेज़ी बोपन्ना और नरगिस बघेरी।
Meerut Manthan के कुछ पाठकों ने गुज़ारिश की थी कि गरम मसाला की इन तीनों एक्ट्रेसेज़ की जानकारी हम उन्हें दें। इसलिए आज की ये पेशकश Garam Masala Girls के नाम है। Garam Masala Girls अब कहां और क्या कर रही हैं? ये सारी बातें आज हम और आप जानेंगे।
Neetu Chandra Garam Masala Girls
फिल्म की कहानी के मुताबिक अक्षय कुमार जिन तीन लड़कियों को एक साथ डेट करते हैं वो सभी एयर होस्टेस हैं और अलग अलग एयर लाइन्स में काम करती हैं। उनमें से एक लड़की है स्वीटी नायर जिसे अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने प्ले किया है।
Garam Masala Girls - Neetu Chandra - Photo: Social Media
साल 1984 में नीतू चंद्रा का जन्म बिहार की राजधानी पटना के एक सभ्रांत परिवार में हुआ था। पटना के नामी नोत्रे डैम स्कूल से नीतू की पढ़ाई लिखाई हुई थी। स्कूल के दिनों से ही नीतू एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया करती थी। वो डांस, गायकी और नाटकों में पार्ट करती रहती थी।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने स्कूली दिनों में नीतू स्पोर्ट्स में बहुत बढ़िया प्रदर्शन करती थी। ये ताइक्वांडों की शानदार खिलाड़ी थी और इन्होंने साल 1997 में हॉन्ग कॉन्ग में हुई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ताइक्वांडो के अलावा नीतू बास्केटबॉल की भी बेहतरीन खिलाड़ी थी।
Akshay Kumar and Neetu Chandra in Garam Masala - Photo: Social Media
बात अगर बॉलीवुड की करें तो जिन दिनों नीतू दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी उन्हीं दिनों इन्हें विज्ञापनों में काम मिलने लगा था। एक दफा पारकर पैन के एक विज्ञापन में इन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला।
इत्तेफाक से वो विज्ञापन प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे थे। प्रियदर्शन को नीतू की पर्सनैलिटी बहुत पसंद आई थी। उन्हीं दिनों प्रियदर्शन गरम मसाला फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने नीतू को गरम मसाला फिल्म का ऑफर दिया और नीतू ने तुरंत उस ऑफर को लपक भी लिया।
Actress Neetu Chandra - Photo: Social Media
गरम मसाला के बाद नीतू ने कई और बड़ी फिल्मों में काम किया। जैसे ट्रैफिक सिग्नल, ओय लकी लकी ओय, मुंबई कटिंग, रण, अपार्टमेंट, नो प्रोब्लम और कुछ लव जैसा। नीतू ने ब्लॉक 12 और नैवर बैक डाउन जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
नीतू का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम है चंपारण टॉकीज़ और इसे वो अपने भाई निखिल के साथ मिलकर चलाती हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस में नीतू ने देसवा नाम की एक चर्चित भोजपुरी फिल्म भी बनाई थी।
Neetu Chandra John Abraham Akshay Kumar In Garam Masala - Photo: Social Media
मगर इन दिनों नीतू चंद्रा बेरोज़गार हैं और बहुत ज़्यादा दुखी रहती हैं। नीतू चंद्रा ने अपने जीवन और अपने करियर को लेकर कुछ सनसनीखेज़ खुलासे किए थे। बकौल नीतू चंद्रा, एक नामी बिजनेसमैन ने उन्हें बहुत ही गंदा ऑफर दिया था।
Daisy Bopanna Garam Masala Girls
गरम मसाला में अक्षय कुमार की दूसरी गर्लफ्रैंड का रोल निभाया था एक्ट्रेस डेज़ी बोपन्ना ने। फिल्म में इनके किरदार का नाम था दीप्ति और ये भी एयर होस्टेस ही थी। डेज़ी का जन्म 4 नवंबर 1980 को कर्नाटक के कोडागू में हुआ था। इनकी स्कूलिंग बैंगलौर के अरबिंदो स्कूल से हुई थी।
बैंगलौर के ही चित्रकला परिशत कॉलेज इन्होंने बैचलर इन फाइन आर्ट्स की डिग्री ली थी। शुरुआत में इन्होंने एडवर्टाइजिंग एजेंसी में एज़ ए कॉपी राइटर काम किया था। इसी दौरान इन्होंने कुछ अंग्रेजी नाटकों में भी काम किया था।
John Abraham Daisy Bopanna Akshay Kumar In Garam Masala - Photo: Social Media
नाटकों से जब इन्हें ख्याति मिलने लगी तो ये विज्ञापनों में नज़र आने लगी और कुछ ही वक्त में ये दक्षिण भारत में विज्ञापनों का जाना-पहचाना चेहरा बन गई। साल 2004 में कन्नड़ फिल्म बिम्बा से इनका फिल्मी करियर भी शुरू हो गया था।
उन दिनों इस फिल्म की बहुत चर्चा हुई थी और डेज़ी के काम को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। जहां पहली फिल्म बिम्बा में डेज़ी एक नॉन ग्लैमरस रोल में दिखी थी तो वहीं अपनी दूसरी फिल्म में ये बेहद ग्लैमरस किरदार में नज़र आई। और वो फिल्म थी गरम मसाला।
Daisy Bopanna - Photo: Social Media
गरम मसाला के बाद तो डेज़ी बोपन्ना की गाड़ी चल निकली। लोगों ने इन्हें स्पाइसी डेज़ी कहना शुरू कर दिया। डेज़ी के पास एक से एक फिल्मों के ऑफर्स आए। लेकिन इसी दौरान डेज़ी की तबियत खराब हो गई। उन्हें स्पाइनल सिस्ट नाम की बीमारी हो गई। और मजबूरन डेज़ी को 1 साल के लिए फिल्म इंडस्ट्री से खुद को दूर करना पड़ा।
पूरे एक साल तक डेज़ी बैड रैस्ट पर थी। इस दौरान उनका वज़न भी बहुत ज़्यादा बढ़ गया था। फिर जब डेज़ी ठीक हो गई तो उन्होंने एक्सरसाइज़ करके अपना फिगर फिर से ठीक किया। गरम मसाला के बाद डेज़ी ने कुछ कन्नड़ व मलयालम फिल्मों में काम किया था।
Daisy Bopanna - Photo: Social Media
साल 2011 में आई यूनाइटेड सिक्स डेज़ी के करियर की दूसरी और आखिरी हिंदी फिल्म थी। इसके बाद साल 2012 में क्रेज़ी लोका नाम की इनकी एक और कन्नड़ फिल्म रिलीज़ हुई। और यही फिल्म डेज़ी के करियर की आखिरी फिल्म भी साबित हुई।
इसी फिल्म के बाद डेज़ी ने अमित जाजू से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ दिया। इनके पति अमित जाजू प्रियंका चोपड़ा के पूर्व सेक्रेटरी प्रकाश जाजू के बेटे हैं और एक एडवाइज़री फर्म करे फ्रॉड एंड इन्वैस्टिगेशन सैक्शन में सीनियर मैनेजर की हैसियत से काम करते हैं। डेज़ी और अमित की शादी इंदौर में हुई थी।
Nargis Bagheri Garam Masala Girls
गरम मसाला में अक्षय कुमार की तीसरी गर्लफ्रेंड थी एयर होस्टेस पूजा। इस रोल को एक्ट्रेस नरगिस बघेरी ने निभाया था। इंटरनेट पर नरगिस बघेरी के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारियां मौजूद नहीं है इसलिए हम इनके बारे में बहुत ज़्यादा कुछ पता नहीं लगा पाए हैं।
Nargis Bagheri - Photo: Social Media
हम केवल इतना ही पता लगा पाए हैं कि नरगिस पुणे की रहने वाली हैं और फिल्मों में आने से पहले नरगिस मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम थी। नरगिस का फिल्मी करियर साल 2005 में गरम मसाला से ही शुरु हुआ था।
Nargis Bagheri John Abraham Paresh Rawan In Garam Masala - Photo: Social Media
गरम मसाला के बाद साल 2007 में नरगिस ने तमिल फिल्म निनाईथाले में काम किया था। फिर 2008 में चर्चित फिल्म प्रणाली में नरगिस ने काम किया था। इसके बाद 2009 में मॉर्निंग वॉक फिल्म में ये नज़र आई और इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ नरगिस ने एक गाना भी गाया था।
John Abraham Nargis Bagheri In Garam Masala - Photo: Social Media
नरगिस के करियर की आखिरी फिल्म थी साल 2010 में आई कुश्ती। और कहना चाहिए कि ये फिल्म ही उनके करियर की सबसे चर्चित फिल्म भी थी। इस फिल्म में ये राजपाल यादव के अपोज़िट नज़र आई थी।
Nargis Bagheri - Photo: Social Media
चूंकि फिल्म में द ग्रेट खली ने भी काम किया था तो उस साल इस फिल्म का खूब चर्चा हुआ था। इसी फिल्म के बाद नर्गिस ने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया था। हालांकि मॉडलिंग में वो इसके बाद भी एक्टिव रही और अक्सर फैशन शोज़ में रैंप वॉक करती नज़र आ जाती थी। इन दिनों नरगिस कहां हैं और क्या करती हैं, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें