10 Facts You Didn't Know about Jurassic Park 1993 | जुरासिक पार्क फिल्म की 10 अनसुनी कहानियां | Hindi Trivia
10 Facts You Didn't Know about Jurassic Park 1993. जुरासिक पार्क सीरीज़ की फिल्में आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं जितनी की अपनी रिलीज़ के वक्त पसंद की गई थी।
11 जून 1993 को इस सीरीज़ की पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी। और अपने शानदार विज़ुअल इफैक्ट्स और ज़बरदस्त स्टोरी लाइन की वजह से ये फिल्म दुनियाभर में पसंद की गई थी।
![]() |
| 10 Facts You Didn't Know about Jurassic Park 1993 - Photo: Social Media |
63 मिलियन डॉलर्स में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने लगभग 1 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। ये फिल्म बनी थी जुरासिक पार्क नाम के एक नॉवेल की कहानी पर जिसे लिखा था माइकल क्रिकटन ने।
फिल्म में सैम नील, लौरा डर्न, जैफ गोल्डब्लम, रिचर्ड एटनबोरो, और सैमउल एल जैक्सन जैसे कलाकार थे।
Meerut Manthan पर आज पेश है जुरासिक पार्क सीरीज़ की पहली फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक व मज़ेदार बातें जो आपको भी बहुत पसंद आने वाली हैं। 10 Facts You Didn't Know about Jurassic Park 1993.
Fact No.1
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जुरासिक पार्क के डायरेक्टर हैं स्टीवन स्पीलबर्ग जो अपनी ज़बरदस्त फिल्मोग्राफी के लिए मशहूर हैं।
स्टीवन स्पीलबर्ग उन दिनों पॉप्युलर अमेरिकन टीवी सीरीज़ ER पर काम कर रहे थे। इस सीरीज़ के चलते ही स्पीलबर्ग और राइटर माइकल क्रिकटन की जान पहचान हुई थी और ईआर भी माइकल क्रिकटन की ही लिखी कहानी थी।
ये दोनों ईआर के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे थे और जल्द से जल्द इसे फिनिश करके इसकी मेकिंग भी शुरू करने वाले थे।
एक दिन बातों ही बातों में स्टीवन स्पीलबर्ग ने माइकल क्रिकटन से पूछा कि आगे वो कौन सी बुक प्लान कर रहे हैं। क्रिकटन ने बताया कि वो जुरासिक पार्क नाम का एक नॉवेल लिख रहे हैं जो डायनासोर्स पर बेस्ड होगा।
स्पीलबर्ग को क्रिकटन का ये डायनासोर वाला आइडिया एकदम यूनिक और फ्रैश लगा। उन्होंने तुरंत यूनिवर्सल पिक्चर्स से बात की और जल्द से जल्द माइकल क्रिकटन की इस अपकमिंग बुक के फिल्म राइट्स खरीदने को कहा।
ये पूरा वाक्या साल 1990 का है। स्पीलबर्ग के कहने पर यूनिवर्सल ने जुरासिक पार्क के फिल्म राइट्स खरीद भी लिए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस वक्त जुरासिक पार्क के फिल्म राइट्स स्पीलबर्ग के कहने पर यूनिवर्सल पिक्चर्स ने खरीदे थे उस वक्त तक जुरासिक पार्क बुक पब्लिश भी नहीं हुई थी। और यूनिवर्सल पिक्चर्स ने माइकल क्रिकटन को 2 मिलियन डॉलर्स की रकम पे की थी।
Fact No.2
साल 1993 में जुरासिक पार्क सीरीज़ की पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी। इसी साल के आखिर में शिंडलर्स लिस्ट नाम की एक और फिल्म भी रिलीज़ हुई थी जो जर्मनी में हिटलर द्वारा यहूदियों पर किए गए अत्याचारों की कहानी थी।
इत्तेफाक से इस फिल्म के डायरेक्टर भी स्टीवन स्पीलबर्ग ही थे। शिंडलर्स लिस्ट स्टीवन स्पीलबर्ग का ड्रीम प्रोजेक्ट था। जुरासिक पार्क से भी पहले स्पीलबर्ग शिंडलर्स लिस्ट को कंप्लीट करके रिलीज़ करना चाहते थे।
लेकिन यूनिवर्सल पिक्चर्स के प्रेज़िडेंट सिड शीनबर्ग ने स्पीलबर्ग के सामने ये शर्त रख दी थी कि उन्हें पहले जुरासिक पार्क फिल्म को कंप्लीट करके रिलीज़ करना होगा।
तब ही वो शिंडलर्स लिस्ट पर काम कर सकते हैं। इस तरह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से भी पहले ना चाहते हुए भी स्टीवन स्पीलबर्ग को जुरासिक पार्क फिल्म पर काम करना पड़ा।
और इस वजह से वो थोड़ा दुखी भी थे। लेकिन इस फिल्म की ज़बरदस्त सफलता ने स्टीवन स्पीलबर्ग का दुख भी काफी हद तक कम कर दिया था।
Fact No.3
आमतौर पर वो कहानियां जिन पर फिल्में पहले बन जाती हैं और किताबें बाद में लिखी जाती हैं, उनमें किताब के कवर पर अक्सर फिल्म का पोस्टर ही छाप दिया जाता है।
लेकिन जुरासिक पार्क के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भले ही जुरासिक पार्क के फिल्म राइट्स पहले खरीद लिए गए हों।
लेकिन जुरासिक पार्क के पोस्टर के साथ ऐसा नहीं है। दरअसल, माइकल क्रिकटन का लिखा नॉवेल जुरासिक पार्क फिल्म बनने से पहले ही पब्लिश हो गया था। इस नॉवेल के कवर पेज पर डायनासोर का एक ढांचा बना था।
जुरासिक पार्क नॉवेल का कवर पेज बनाया था चार्ल्स किड नाम के बेहद मशहूर बुक कवर डिज़ाइनर ने जिन्हें लोग चिप किड के नाम से जानते हैं।
जब जुरासिक पार्क फिल्म बनकर तैयार हुई तो चिप किड का बनाया बुक के कवर का डायनासोर का वो ढांचा इस फिल्म के पोस्टर में भी इस्तेमाल किया गया।
Fact No.4
जुरासिक पार्क सीरीज़ की पहली फिल्म में एक्टर रिचर्ड एटनबोरो हमें जॉन हैमंड के रोल में दिखे थे। जॉन हैमंड ही इनजेन के सीईओ थे।
इस फिल्म से 15 साल पहले से ही रिचर्ड एटनबोरो एक्टिंग से दूर थे और फिल्म डायरेक्शन में लगे थे। साल 1982 में रिचर्ड एटनबोरो ने अपनी फिल्म गांधी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का एकेडेमी अवॉर्ड अपने नाम किया था।
और कमाल की बात तो ये है कि एटनबोरो ने ये अवॉर्ड स्टीवन स्पीलबर्ग को ही पछाड़कर जीता था जिन्हें उनकी फिल्म एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल के लिए नॉमिनेट किया गया था।
15 साल से एक्टिंग से दूर रिचर्ड एटनबोरो के पास जब स्टीवन स्पीलबर्ग जुरासिक पार्क के जॉन हैमंड का रोल लेकर गए तो रिचर्ड उन्हें मना नहीं कर पाए।
Fact No.5
साल 1992 में जब जुरासिक पार्क की शूटिंग हवाई के कोवाई आईलैंड पर की जा रही थी तो चक्रवाती तूफान इनीकी कोवाई से टकराया था। इनीकी हवाई में आए सबसे भयानक चक्रवाती तूफानों में से एक था।
इस तूफान की वजह से जुरासिक पार्क का सेट बहुत हद तक तबाह हो गया था। और इस वजह से कुछ दिनों के लिए इस फिल्म की शूटिंग भी रुक गई थी।
लेकिन सरप्राइज़िंगली फिल्म में जॉन हैमंड का रोल निभाने वाले रिचर्ड एटनबोरो तूफान के पहले दिन गहरी नींद में सोए हुए थे।
रिचर्ड जब नींद से जागे तो जुरासिक पार्क के उनके साथी कलाकारों ने उनसे पूछा कि इतने खतरनाक तूफान के बावजूद भी वो कैसे इतने बेखौफ तरीके से सो रहे थे तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके लिये कोई बड़ी बात नहीं थी।
वैसे भी वो दूसरे विश्वयुद्ध में लंदन ब्लिट्ज के दौरान भी ज़िंदा बच निकले थे। इसलिए इस तूफान से उन्हें कोई डर नहीं लग रहा था।
दरअसल, दूसरे विश्वयुद्ध में साल 1940 से लेकर 1941 तक हिटलर की नाज़ी सेना ने लंदन पर बहुत ज़्यादा बॉम्बिंग की थी और उस बॉम्बिंग में लंदन बुरी तरह तबाह हो गया था।
Fact No.6
जुरासिक पार्क सीरीज़ की पहली फिल्म बहुत ज़्यादा सफल हुई थी। इस फिल्म को देखने के बाद अचानक से पीलियंटोलॉजी की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की तादाद में बहुत ज़्यादा वृद्धि हो गई थी।
खुद डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने जुरासिक पार्क की शूटिंग के दौरान जैक हॉर्नर और रॉबर्ट टी बेकर नाम के दो पीलीयोन्टोलॉजिस्ट्स को हायर किया था।
इन दोनों का काम था कि ये फिल्म के एनिमेटर्स के साथ मिलकर डायनासोर्स के एक्शन्स एंड बिहेवियर को साइंटिफिकली एकदम एक्यूरेट दिखाने में मदद कर सकें।
डायनासोर्स की स्टडी को पीलियंटोलॉजी कहते हैं और पीलियंटोलॉजी करने वालों को पीलियंटोलॉजिस्ट कहा जाता है।
Fact No.7
जुरासिक पार्क के सभी डायनासोर्स में सबसे खतरनाक था टी रैक्स। टी रैक्स की दहाड़ आज भी कईयों के हलक सुखा देती है। लेकिन टी रैक्स के दहाड़ने की इस आवाज़ को तैयार करने के लिए फिल्म के फोली आर्टिस्टों की टीम ने भी कड़ी मेहनत की थी।
इस आवाज़ के लिए फोली आर्टिस्टों ने शेर, बाघ, मगरमच्छ और हाथी के बच्चों की आवाज़ को एक साथ मिक्स किया था। साथ ही डाइलोफोसोरस नाम के डायनासोर की दहाड़ के लिए बंदरों, बाज, सांप और हंस की आवाज़ों का इस्तेमाल किया गया था।
Fact No.8
जुरासिक पार्क के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग चाहते थे कि फिल्म में नज़र आने वाले वेलोसिरैप्टर्स की ऊंचाई कम से कम दस फीट होनी चाहए।
लेकिन साइंटिफिकली वेलोसीरैप्टर्स इतने ऊंचे थे ही नहीं। स्पीलबर्ग के दिमाग में ये खयाल इसलिए आया था क्योंकि कुछ पीलियंटोलॉजिस्ट ने उनके सामने यूटारैप्टर का एक 10 फीट ऊंचा ढांचा अनकवर किया था।
तभी से स्पीलबर्ग के दिमाग में वेलोसिरैप्टर्स को भी इतना ही ऊंचा बनाने का ख्याल चल रहा था। लेकिन पीलियंटोलॉजिस्ट के कहने पर उन्हें अपनी ये ख्वाहिश दबानी पड़ गई।
हालांकि वेलोसीरैप्टर्स की गर्दन को उन्होंने अपने मुताबिक बहुत ज़्यादा फ्लैक्सिबल ज़रूर करा लिया था। और स्पीलबर्ग का ये आइडिया बहुत पसंद भी किया गया था।
Fact No.9
जुरासिक पार्क की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद स्टीवन स्पीलबर्ग ने फिल्म की पूरी कास्ट को अपना साइन किया हुआ डायनासोर का एक-एक मॉडल गिफ्ट में दिया था।
फिल्म में लैक्स मर्फी के रोल में दिखी एरियाना रिचर्ड्स को जो मॉडल मिला था वो दिखने में बहुत खतरनाक था। एरियाना ने स्पीलबर्ग का दिया डायनासोर का ये मॉडल अपने घर के गेट के पास रख दिया।
और अक्सर इसे देखकर कुछ लोग डर भी जाया करते थे। वहीं एक्टर जैफ गोल्डब्लम ने भी ये मॉडल अपने घर में एक खास जगह पर रखवाया था।
एक्ट्रेस लॉरा डर्न ने तो अपने बेटे के कमरे में डायनासोर का ये मॉडल रखवा दिया था। और इसे देखकर उनका बेटा बहुत डरता भी था। आखिरकार लॉरा को अपना ये मॉडल अपने स्टोर रूम में ही रखवाना पड़ गया था।
Fact No.10
जुरासिक पार्क में लैक्स मर्फी के रोल में दिखी एरियाना रिचर्ड्स इस फिल्म के बाद डायनासोर्स में इतनी दिलचस्पी लेने लगी कि उन्होंने फिल्म के असिस्टेंट पीलियोन्टोलॉजिस्ट जैक हॉर्नर के साथ सच में कुछ महीनों के लिए फील्ड में काम किया था।
एरियाना रिचर्ड्स से जुड़ा एक किस्सा कुछ यूं है कि जब फिल्म के लिए उनका ऑडिशन हो रहा था तो स्टीवन स्पीलबर्ग ने उनसे डर के मारे चिल्लाने के लिए कहा था। उ
स वक्त लगभग आधा घंटे तक एरियाना कैमरे के सामने डर दिखाने लिए ज़ोर ज़ोर से चिल्लाई थी।
एक पॉइंट पर आकर एरियाना के चिल्लाने की आवाज़ इतनी ज़्यादा हो गई कि वहां से कुछ दूर सो रही स्टीवन स्पीलबर्ग की पत्नी घबराकर उठ गई और देखने आ गई कि आखिर चल क्या रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें