Beautiful Air Hostesses of Bollywood | बॉलीवुड की 12 खूबसूरत अभिनेत्रियां जिन्होंने एयर होस्टेस का किरदार निभाया
Beautiful Air Hostesses of Bollywood. हम अक्सर आप पाठकों के लिए फिल्मी कलाकारों और फिल्मों के किस्से-कहानियां लाते रहते हैं।
लेकिन आज कुछ हटकर करने का हमने एक प्रयास किया है। आज हम आपको वक्त में थोड़ा पीछे ले जाकर आपकी फिल्मी मैमोरी को रिकॉल कराना चाहते हैं।
![]() |
| Beautiful Air Hostesses of Bollywood |
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ उन एक्ट्रेसेज़ के बारे में जो फिल्मों में एयर होस्टेस के किरदारों में नज़र आ चुकी हैं। Beautiful Air Hostesses of Bollywood.
01- Sonam Kapoor, Neerja(2016)

Sonam Kapoor in Neerja(2016) - Photo: Social Media

19 फरवरी साल 2016 में आई फिल्म नीरजा में सोनम कपूर एयर होस्टेस बनी थी। ये फिल्म रियल लाइफ इंसीडेंट पर बनी थी। ये फिल्म डायरेक्ट की थी राम माधवानी ने। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कामयाब रही थी।
और नीरजा भनोट के किरदार में नज़र आई सोनम कपूर की एक्टिंग को हर किसी ने पसंद किया। इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया था।
02- Bipasha Basu, Zameen(2003)

Bipasha Basuin Zameen(2003) - Photo: Social Media

2003 में आई ज़मीन फिल्म में एक्ट्रेस बिपाशा बसू ने भी एक एयर होस्टेस का रोल निभाया था। इस फिल्म में बिपाशा के किरदार का नाम था नंदिनी राय, जो एक स्मार्ट और तेज़तर्रार एयर होस्टेस है।
जब कुछ आतंकवादी नंदिनी राय का प्लेन हाइजैक कर लेते हैं तो उस वक्त बुरी तरह घबराए हुए पैसेंजर्स को नंदिनी बड़ी कुशलता के साथ संभालती है।
03- Celina Jaitley, Silsilay(2005)

Celina Jaitley, Tabu & Kay Kay Menon in Silsilay(2005) - Photo: Social Media

साल 2005 में आई फिल्म सिलसिले में एक्ट्रेस सेलीना जेटली भी एयर होस्टेस बनी थी। यूं तो इस फिल्म की कहानी शाहरुख खान ने नैरेट की थी।
तब्बू, केके मेनन, जिम्मी शेरगिल और रिया सेन जैसे बड़े चेहरों के बावजूद ये फिल्म कब आई और कब गई पता नहीं चल पाया। लेकिन एयर होस्टेस प्रीति यानि सेलिना जेटली की खूबसूरती ने ज़रूर उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया था।
04- Tanushree Dutta, Apartment(2010)

Tanushree Dutta in Apartment(2010) - Photo: Social Media

साल 2010 में रिलीज़ हुई अपार्टमेंट फिल्म में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी एक एयरहोस्टेस प्रीति सेनगुप्ता का कैरेक्टर प्ले किया था।
प्रीति सेनगुप्ता अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई के एक पॉश इलाके में एक महंगे अपार्टमेंट में किराए पर रहती है।
लेकिन अपनी तुनक मिजाजी और अपने शक्की रवैये की वजह से उसकी अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो जाती है। तनुश्री दत्ता के करियर का अब तक का आखिरी रोल है अपार्टमेंट फिल्म की एयरहोस्टेट का ये रोल।
05- Garam Masala Girls(2005)/Neetru Chandra, Nargis Bagheri, Daisy Bopanna

Garam Masala Girls - Photo: Social Media

2005 में आई अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की कॉमेडी फिल्म गरम मसाला आपने भी ज़रूर देखी होगी।
इस फिल्म में अक्षय कुमार तीन खूबसूरत एयर होस्टेसेज़ को डेट करते हैं। एयर होस्टेस का रोल निभाने वाली ये तीन लड़कियां थी डेज़ी बोपन्ना, नरगिस बघेरी और नीतू चंद्रा।
Meerut Manthan ने इन तीनों लड़कियों के बारे में एक डिटेल्ड आर्टिकल लिखा है। ये तीनों लड़कियां अब कहां हैं और किस हाल में हैं, अगर आप चाहें तो ये जानने के लिए मेरठ मंथन पर जाकर इन तीनों लड़कियों का वीडियो देख सकते हैं।
06- Esha Deol, Hijack(2008)

Esha Deol in Hijack(2008) - Photo: Social Media

साल 2008 में आई फिल्म हाइजैक की स्टोरी तो कुछ खास नहीं थी। और शायद इसीलिए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी।
लेकिन इस फिल्म में ईशा देओल का निभाया एयर होस्टेस का रोल लोगों ने ज़रूर नोटिस किया था।
ईशा देओल इस फिल्म में सायरा नाम की एक ऐसी एयर होस्टेस के रोल में नज़र आई थी जिसकी प्रजेंस ऑफ माइंड कमाल की थी।
और अपनी इसी खूबी की बदौलत वो अपने प्लेन को आतंकवादियों के चुंगल से छुड़ाने में अहम योगदान निभाती है।
07- Madhuri Dixit, Anjaam(1994)
22 अप्रैल 1994 में रिलीज़ हुई अंजाम फिल्म में माधुरी दीक्षित ने भी शिवानी चोपड़ा नाम की एयर होस्टेस का रोल निभाया था।
शिवानी के पीछे विजय अग्निहोत्री नाम का एक लड़का पड़ जाता है। वो लड़का शिवानी के लिए अपनी इकतरफा मुहब्बत के चक्कर में किसी दीवाने पागल की तरह बिहेव करने लगता है।
![]() |
| Shahrukh Khan & Madhuri Dixit in Anjaam(1994) - Photo: Social Media |
शिवानी उसे बताती भी है कि वो शादीशुदा है और अपने पति से मुहब्बत करती है। लेकिन फिर भी विजय अग्निहोत्री मानने के लिए तैयार नहीं है।
वैसे इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि एयर होस्टेट की ड्रैस में माधुरी दीक्षित अंजाम फिल्म में काफी खूबसूरत नज़र आई थी।
08- Manisha Koirala, Khauf(2000)

Manisha Koirala in Khauf(2000) - Photo: Social Media

साल 2000 में आई फिल्म खौफ में मनीषा कोईराला ने भी नेहा वर्मा नाम की एक एयर होस्टेस का किरदार जिया था।
इस फिल्म में मनीषा के अपोज़िट संजय दत्त थे जो एक किलर बाबू के रोल में नज़र आए थे। पहले तो बाबू नेहा का ख़ून करना चाहता था।
लेकिन नेहा की खूबसूरती और नेहा के नेचर से इंप्रैस होकर बाबू उससे प्यार करने लगता है।
09- Soha Ali Khan, Dil Maange More(2004)
ये फिल्म आई थी साल 2004 में और इस फिल्म में सोहा अली खान ने छोटे शहर की एक ऐसी एंबिशियस लड़की का रोल निभाया था जो एयर होस्टेस बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने प्यार को भी छोड़ देती है।
![]() |
| Soha Ali Khan in Dil Maange More(2004) - Photo: Social Media |
लेकिन आखिरकार उसे अहसास होता है कि जिस दुनिया की खातिर उसने अपनी सच्ची मुहब्बत को ठुकरा दिया था, वो असल में कितनी अंधेरी दुनिया है। और आखिरकार वो फिर से लौटकर अपने प्यार की तरफ आती है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
10- Shenaz Treasurywalla, Delhi Belly(2011)

Shenaz Treasurywalla in Delhi Belly(2011) - Photo: Social Media

2011 में आई इमरान खान की फिल्म डेल्ही बेल्ली आपने भी देखी ही होगी। इस फिल्म में शहनाज़ ट्रिज़रीवाला ने एयर होस्टेस का रोल निभाया था। हालांकि उनका रोल बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं था।
लेकिन उस छोटे से रोल में भी शहनाज़ की एक्टिंग ज़रूर लोगों को पसंद आई थी। इस फिल्म में शहनाज़ के कैरेक्टर का नाम था सोनिया मेहरा। और ये सोनिया मेहरा ही थी जिसकी एक गड़बड़ की वजह से बहुत बड़ा सीन क्रिएट हो जाता है।
11- Raakhee, Heera Panna(1973)

Devanand And Raakhee Gulzar In Heera Panna 1973 - Photo: Social Media

ये फिल्म आई थी कई साल पहले। यानि साल 1971 में। और इस फिल्म में वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलज़ार ने एयर होस्टेस रीमा का किरदार निभाया था।
रीमा की खूबसूरती पर हीरा यानि देवानंद फिदा हो जाता है और फ्लाइट में ही वो रीमा के साथ फ्लर्ट करने लगता है।
रीमा भी आखिरकार हीरा को अपना दिल दे बैठती है। लेकिन हीरा का दिल उस वक्त टूट जाता है जब एक प्लेन क्रैश में रीमा की मौत हो जाती है।
12- Mala Sinha, Neela Akash(1965)
साल 1965 में आई इस फिल्म में अपने दौर की ब्यूटी क्वीन माला सिन्हा ने एयर होस्टेट का किरदार जिया था।
माला सिन्हा इस फिल्म में नीला नाम की एक एयर होस्टेस बनी थी। नीला इंडियन एयरलाइंस में नौकरी करती है।
![]() |
| Neela Akash(1965) - Photo: Social Media |
नौकरी के दौरान ही नीला की मुलाकात आकाश से होती है जो इंडियन एयरलाइंस में ही पायलट है। आकाश का किरदार धर्मेंद्र ने निभाया था।
शुरुआती कुछ गलतफहमियों के बाद नीला और आकाश को एक-दूजे ये प्यार हो जाता है। आकाश नीला से शादी करना चाहता है। लेकिन नीला की कुछ मजबूरियां भी हैं।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें