Reshma Pathan | India's First Stuntwoman | Biography in Hindi | रेशमा पठान के जीवन की पूरी कहानी

Reshma Pathan. हमारे दर्शकों में से अधिकतर ने इनका नाम तक कभी नहीं सुना होगा। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के अंदर के लोग रेशमा पठान को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। रेशमा पठान वो पहली शख्स हैं जिन्होंने महिला होकर भी फिल्मों में स्टंट करना शुरू किया था। 

और जिस वक्त इन्होंने फिल्मों में स्टंटवुमन की हैसियत से अपना करियर शुरू किया था, उस वक्त लोगों के लिए ये बात हजम करना मुश्किल हो रहा था कि कोई औरत फिल्मों में खतरनाक स्टंट कर रही है।

Reshma-Pathan-Biography
Reshma Pathan Biography - Photo: Social Media

आज आप रूबरू होंगे भारत की First Stuntwoman Reshma Pathan से। Reshma Pathan की ज़िंदगी की कहानी यूं तो एक फिल्म के ज़रिए दिखाई जा चुकी है। लेकिन उस फिल्म की पहुंच आम लोगों तक नहीं बन सकी। और रेशमा पठान अब भी करोड़ों सिनेप्रेमियों के लिए अनजान हैं।

शुरुआती जीवन

रेशमा का जन्म मुंबई के मोहम्मद अली रोड के पास पाईधुनी इलाके में रहने वाले एक कंज़र्वेटिव मुस्लिम परिवार में हुआ था। 5 भाई-बहनों में रेशमा सबसे बड़ी थी। 

चूंकि परिवार बेतहाशा ग़रीबी का शिकार था तो ये अपनी मां के साथ गुजरात के वापी से सस्ते दामों में चावल कपड़ा और दूसरे सामान खरीदकर मुंबई में घर-घर बेचा करते थे। 

हालांकि उस ज़माने में मुंबई में घर-घर जाकर चावल बेचना अपराध था और इसे स्मगलिंग कहा जाता था। 

Reshma-Pathan-With-Little-Abhishek-Bachchan-And-Shweta-Bachchan
Reshma Pathan With Little Abhishek Bachchan And Shweta Bachchan - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

जब मां को पुलिस ने पकड़ लिया

एक दिन इन्हें और इनकी मां को पुलिस ने चावल बेचते पकड़ लिया और दो दिनों तक इनकी मां को थाने में बैठाकर रखा। रेशमा भी थाने के बाहर अपनी मां के इंतज़ार में बैठी रही। 

दो दिनों बाद जब एक पुलिस वाले ने नोटिस किया की ये बच्ची बिना कुछ खाए-पिए यहीं बैठी है तो उसने इनसे पूछा,"तुम्हें भूख नहीं लगती क्या?"

Reshma-Pathan-With-Dara-Singh
Reshma Pathan With Dara Singh - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

रेशमा ने पुलिस वाले से कहा,"जो घर में खाना बनाती है उसे तो तुमने बंद कर दिया है। क्या खाऊंगी मैैं?" ये सुनकर उस पुलिस वाले को इन पर तरस आया और उसने इनकी मां को छोड़ दिया। पुलिस वाले ने इनसे कहा कि अब दोबारा ये काम मत करना। 

Reshma-Pathan-With-Arshad-Warsi
Reshma Pathan With Arshad Warsi - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

लेकिन रेशमा ने पुलिस वाले को जवाब दिया कि अगर कमाएंगे नहीं तो क्या खाएंगे? रेशमा की ये बात सुनकर पुलिस वाले को काफी अजीब तो लगा। 

लेकिन उसने इन्हें कुछ नहीं कहा। रेशमा जब मां के साथ घर वापस पहुंची तो इनके छोटे भाई बहन और पिता बहुत खुश हुए। इनके पिता सड़क पर फाउंटेन पैन बेचा करते थे। 

लेकिन उनकी इतनी कमाई नहीं थी कि वो अपने परिवार का पेट पाल सकते। इसी मजबूरी में रेशमा की मां को चोरी-छिपे चावल बेचना पड़ता था। 

बचपन से ही अनोखी थी Reshma Pathan

छोटी उम्र से ही रेशमा को लड़कों की तरह रहना पसंद था। वो छोटे बाल रखती थी। लड़कों की तरह पैंट-कमीज़ पहना करती थी। अपनी उम्र के बच्चों पर दादागीरी करती थी। 

कई तरह की उछल-कूद भी करती थी। और उछल-कूद करने की इन्हीं आदतों ने रेशमा को भारत की पहली स्टंटवुमन बना दिया। 

Reshma-Pathan-With-Hema-Malini
Reshma Pathan With Hema Malini - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

हुआ कुछ यूं था कि उस ज़माने के नामी स्टंट मास्टर एस अज़ीम ने एक दिन सड़क पर रेशमा को देखा। उस वक्त रेशमा कभी स्कूटर के ऊपर से तो कभी दीवार से कलाबाज़ियां करते हुए कूद रही थी। एस अज़ीम को लगा कि इस लड़की में काफी गट्स हैं। 

Reshma-Pathan
Reshma Pathan - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

अगर इसे अगर सही दिशा दी जाए तो ये फिल्मों में बढ़िया स्टंट कर सकती है। वैसे भी उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कोई महिला स्टंट नहीं करती थी। अक्सर स्टंटमैन ही औरतों वाले कपड़े पहनकर अभिनेत्रियों के स्टंट सीन्स कर दिया करते थे। 

लेकिन अब्बा नहीं माने

एस अज़ीम ने रेशमा से पूछा कि क्या तुम फिल्मों में स्टंट करोगी? एस अज़ीम का ये ऑफर सुनकर पहले तो रेशमा बहुत खुश हुई। लेकिन जब उन्हें अपने पिता का ख्याल आया तो उन्होंने एस अज़ीम से कहा,"अब्बा नहीं मानेंगे।" 

Reshma-Pathan-With-Hema-Malini
Reshma Pathan With Hema Malini - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

फिर एस अज़ीम ने रेशमा से कहा कि उन्हें ये मौका बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए। इतना ही नहीं, एस अज़ीम तो खुद रेशमा के साथ उनके पिता से मिलने भी गए। लेकिन रेशमा के पिता ने उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाज़त देने से साफ इन्कार कर दिया। 

खूब ड्रामा हुआ तब आई रेशमा पठान फिल्म लाइन में

एस अज़ीम की बातों ने रेशमा को फिल्मों में स्टंट करने के लिए बहुत हद तक प्रेरित कर दिया था। वो किसी भी हाल में अपनी किस्मत को एक दफा ये मौका देना चाहती थी। 

उन्होंने किसी तरह अपनी मां को इस बात के लिए राज़ी किया कि वो दोनों बिना पिता को बताए किसी दिन स्टूडियो में शूटिंग देखने जाएंगे। 

Reshma-Pathan-With-Sanjay-Dutt
Reshma Pathan With Sanjay Dutt - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

अगर काम समझ में नहीं आया तो वहीं से वापस लौट आएंगे और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। मां इस बात के लिए राज़ी गई और एक दिन ये दोनों मां-बेटी फेमस स्टूडियो पहुंच गई। 

मगर उस दिन इनके मुहल्ले में रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर ने इन्हें देख लिया और उसने इनके पिता को इन दोनों के स्टूडियो में जाने की बात बता दी। 

Reshma Pathan With Farah Naaz
Reshma Pathan With Farah Naaz - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

और फिर जब ये दोनों वापस अपने घर पहुंची तो रेशमा के पिता इन पर बहुत बुरी तरह से भड़के। उन्होंने रेशमा की पिटाई भी कर दी। मगर रेशमा ने घर में चल रही परेशानियों का हवाला दिया और पिता को भरोसा दिया कि वो कोई गलत काम नहीं करेंगी। 

Reshma Pathan With Sridevi
Reshma Pathan With Sridevi - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

आखिरकार रेशमा के पिता जो कि खुद भी बीमार थे, मान गए और उन्होंने रेशमा को फिल्मों में काम करने की इजाज़त आखिरकार दे ही दी। पिता की इजाज़त मिलने के बाद रेशमा निकल पड़ी फिल्मी दुनिया में पैसा कमाने। क्योंकि जिस काम में वो जा रही थी वहां पहचान तो उन्हें मिलनी ही नहीं थी। 

रेशमा पठान की पहली फिल्म

एस अज़ीम की मदद से रेशमा को पहली दफा राखी और हथकड़ी फिल्म में काम मिला था। उस फिल्म में आशा पारेख डबल रोल में थी। और चूंकि रेशमा का फिगर आशा पारेख से काफी मिलता-जुलता था तो उन्हें इस फिल्म में आशा पारेख के बॉडी डबल के तौर पर रख लिया गया। 

Reshma Pathan With Asha Parekh
Reshma Pathan With Asha Parekh - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

इत्तेफाक से रेशमा पठान जिस स्टूडियो में राखी और हथकड़ी फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थी उसमें एक खिलाड़ी बावन पत्ते नाम की फिल्म की भी शूटिंग चल रही थी। ये फिल्म रवि खन्ना डायरेक्ट कर रहे थे और फिल्म में विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार भी नज़र आने वाले थे। 

कोई रेशमा पठान पर भरोसा नहीं कर पा रहा था

एक खिलाड़ी बावन पत्ते फिल्म में अभिनेत्री लक्ष्मी छाया बिजली के किरदार में थी और उन्हीं के ऊपर एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया जा रहा था जिसमें उनके बॉडी डबल की मदद ली जा रही थी। और लक्ष्मी छाया का बॉडी डबल एक लड़का था। 

Reshma Pathan With Amitabh Bachchan
Reshma Pathan With Amitabh Bachchan - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

लगभग 12 टेक के बाद भी वो लड़का सही से सीन शूट नहीं कर पा रहा था। तब एक्शन मास्टर और रेशमा के गुरू एस अज़ीम रेशमा को लेकर रवि खन्ना के पास गए और बोले कि इस लड़की से ये सीन शूट कराया जाए। 

Reshma Pathan With Dimple Kapadia
Reshma Pathan With Dimple Kapadia - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

मगर डायरेक्टर रवि खन्ना को लगा कि ये लड़की है। ये भला कैसे कोई एक्शन सीन शूट कर पाएगी। उन्होंने पहले तो मना कर दिया। लेकिन जब एस अज़ीम ने ज़ोर देकर कहा कि ये लड़की एकदम पर्फेक्ट है तो रवि खन्ना ने रेशमा को एक मौका देने का फैसला कर लिया। 

Reshma Pathan ने कर दिया कमाल

रेशमा का मेकअप किया गया। उनको एक ड्रैस भी पहनने के लिए दी गई। उस ड्रैस में रेशमा बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही थी। लोग उनकी खूबसूरती की भी तारीफें कर रहे थे। लेकिन पहली दफा किसी फिल्म में स्टंट करने जा रही रेशमा मन ही मन बहुत घबरा रही थी। 

Reshma Pathan With Meenakshi Sheshadri
Reshma Pathan With Meenakshi Sheshadri - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

हालांकि किसी तरह रेशमा ने अपनी घबराहट पर काबू किया और कुरान की कुछ आयतें पढ़कर उन्होंने वो शॉट दिया। फिर जैसे ही डायरेक्टर ने कट कहा तो सब ज़ोर-ज़ोर से तालियां बजाने लगे।  

रेशमा नहीं जानती थी कि कट बोलने पर शॉट खत्म हो जाता है। इसलिए वो उसी जगह पड़ी रही जहां वो शॉट खत्म करके बाद लेटी थी। फिर जब लोगों ने उन्हें आवाज़ देकर उठाया तो उन्हें पता चला कि डायरेक्टर के कट बोलने पर उन्हें रुकना होगा। 

फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

उस दिन अपनी ज़िंदगी में पहली दफा रेशमा ने 175 रुपए कमाए थे। साथ ही 35 रुपए उन्हें किराए के भी मिले थे। इसके बाद तो रेशमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने उस ज़माने की लगभग हर बड़ी अदाकारा के बॉडी डबल की हैसियत से फिल्मों में स्टंट किए। 

Reshma Pathan With Rekha
Reshma Pathan With Rekha - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

एक लड़की को स्टंट करते देखकर लोगों, और खासतौर पर मर्दों को बड़ी हैरत हो रही थी। वक्त गुज़रता गया और रेशमा फिल्म इंडस्ट्री की डिमांड में आने लगी। और साथ ही साथ वो खुद भी इंडस्ट्री को जानने-समझने लगी। 

उन्हें अहसास हो चुका था कि करियर की शुरुआत में कई लोगों ने उनकी शराफत का गलत फायदा उठाया और उनसे बहुत ही कम पैसों में खतरनाक स्टंट कराए। 

साथ ही कुछ लोगों ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश भी की। उन्हें हिरोइन बनने के लालच तक दिए गए। कई दफा तो कुछ हीरो भी रेशमा पर बुरी नज़र डालने वालों में निकले। 

लेकिन रेशमा ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस तरह की सिचुएशन को हैंडल किया और कभी किसी को अपना गलत इस्तेमाल नहीं करने दिया। 

ये सब भी झेला

साल 1974 में रेशमा पठान मूवी स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन का हिस्सा बनी थी। हालांकि ये बात भी गौरतलब है कि अपने साथ हुई कुछ धोखा धड़ियों के बाद जब रेशमा पहली दफा मूवी स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन में शिकायत लेकर पहुंची थी तो ये कहकर उन्हें टरका दिया गया था कि वो असोसिएशन की मेंबर नहीं हैं इसलिए उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया जा सकता। 

फिर जब रेशमा ने असोसिएशन का मेंबर बनने के लिए अप्लाय किया तो शुरुआत में तो लड़की होने के चलते उन्हें मेंबर बनाने से मना कर दिया गया। लेकिन आखिरकार उनकी ज़िद के आगे असोसिएशन के बाकी मेंबर्स को झुकना पड़ा और इस तरह उन्हें भारत की पहली ऑफिशियल स्टंटवुमन होने का दर्जा हासिल हुआ। 

शोले की शूटिंग में हुआ था हादसा

फिल्मों में स्टंट करने वाले कलाकार अक्सर अपनी जान हथेली पर रखकर अपने घरों से निकलते हैं। रेशमा पठान हर दिन अपनी ज़िंदगी की बाज़ी लगाने के लिए ही अपने घर से निकलती थी। कई दफा उनके साथ छोटे-छोटे हादसे हुए । 

लेकिन दो फिल्में ऐसी रही जिसमें उनके साथ कुछ ज़्यादा ही खतरनाक घटनाएं हो गई। पहली घटना घटी थी शोले फिल्म में एक स्टंट शूट करने के दौरान। दरअसल, शोले में रेशमा हेमा मालिनी की बॉडी डबल के तौर पर काम कर रही थी। 

शोले का वो सीन जब गब्बर के आदमी बसंती को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते हैं और बसंती अपना तांगा दौड़ा देती है, वो 90 प्रतिशत सीन रेशमा पठान ने ही किया था। इस सीन की शूटिंग के दौरान जब तांगा पलटा था तो रेशमा पठान बहुत बुरी तह घायल हो गई थी। 

सबको लगा था कि अब शायद कई दिनों तक रेशमा दोबारा शूटिंग पर नहीं आएंगी। लेकिन चूंकि उस दौरान ही रेशमा की बहन की शादी होनी थी और उन्हें पैसों की ज़रूरत थी तो अगले ही दिन वो फिर से काम पर वापस लौट आई और फिल्म में अपना बाकी काम निपटाया। 

शोले में एक क्षण के लिए नज़र भी आई थी रेशमा पठान

आपको जानकर हैरानी होगी कि शोले में एक क्षण के सीन के लिए रेशमा पठान नज़र भी आई थी। दरअसल, होली सॉन्ग के बाद जब गब्बर गांव पर अटैक कर देता है तो उस सीन में गांव के लोग गब्बर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। 

तब गांव के लोगों की भीड़ में एक छोटी बच्ची भी भागते हुए नज़र आती है। और वो बच्ची गब्बर के डाकुओं के घोड़ो तले कुचली जाती, इससे पहले ही एक महिला उसे बचा लेती है। वो महिला कोई और नहीं बल्कि रेशमा पठान ही थी।

जब सुभाष घई ने जानबूझकर रेशमा के साथ की थी ऐसी हरकत

दूसरा खतरनाक हादसा जो रेशमा पठान के साथ घटा था, वो था ऋषि कपूर की कर्ज़ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा। कर्ज़ फिल्म में रेशमा ने अभिनेत्री दुर्गा खोटे के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था। 

फिल्म के एक सीन में दुर्गा खोटे को ट्रक टक्कर मार देता है। ज़ाहिर है ये सीन रेशमा पठान पर ही फिल्माया जाना था। रेशमा को बताया गया था कि ट्रक तुम्हारे पास आकर ब्रेक मारेगा और तुम इस तरह गिरोगी जैसे तुम्हें ट्रक ने टक्कर मार दी हो। 

फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई थे। उन्होंने चुपके से ट्रक ड्राइवर के कान में कह दिया कि हल्की स्पीड पर तुम रेशमा को सच में टक्कर मार देना। फिर जब ये शॉट शुरू किया गया तो रेशमा को लग रहा था कि उन्हें तो तब गिरना है जब सुभाष घई उन्हें इशारा देंगे।

 इसलिए वो बेफिक्र खड़ी रही। और फिर जब पीछे से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी तो वो ज़मीन पर ज़ोर से मुंह के बल गिरी और उन्हें बहुत चोटें आई। 

सुभाष घई को खूब सुनाई

किसी तरह उठकर उन्होंने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे खूब गालियां बकी। तब ट्रक ड्राइवर ने रेशमा पठान को बताया कि ऐसा करने के लिए उसे डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा था। 

ये सुनने के बाद तो रेशमा सुभाष घई पर बहुत भड़की। उन्होंने सुभाष घई को खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर दोबारा कभी उनके साथ काम नहीं किया। 

यानि अगली दफा जब आप कर्ज़ फिल्म का दुर्गा खोटे का वो ट्रक वाला सीन देखें तो इस बात पर गौर ज़रूर रखें कि ये सीन रेशमा पठान ने शूट किया था और इस सीन के शूट के दौरान रेशमा पठान को सच में ट्रक ने टक्कर मारी थी।

निजी ज़िंदगी

रेशमा की निजी ज़िंदगी की बात करें तो, इन्होंने शकूर पठान ने शादी की थी। उन्हीं से शादी करने के बाद रेशमा के नाम के साथ पठान सरनेम भी जुड़ा था। शकूर पठान खुद भी एक स्टंटमैन थे। 

यूं तो रेशमा पठान कभी शादी ही नहीं करना चाहती थी। लेकिन जब इन्होंने देखा कि इनके सभी भाई-बहन शादी करके सेटल्ड हो चुके हैं और सबसे बड़ी होने के बावजूद इनकी लाइफ अभी सेटल्ड नहीं है तो इन्होंने भी शादी करने का फैसला कर लिया। 

शकूर पठान इन पर बहुत फिदा थे। ये भी मन ही मन उन्हें पसंद करती थी। और आखिरकार 32 साल की उम्र में रेशमा पठान ने इस शर्त पर शकूर पठान से शादी कर ली कि वो कभी भी इन्हें काम करने से नहीं रोकेंगे।

इनका एक बेटा है जो पेशे से डॉक्टर है और शादीशुदा भी है। इनकी बहू भी डॉक्टर हैं। इतना ही नहीं, रेशमा ने ही अपनी एक बहन के दो बेटों की परवरिश की थी। उनमें से एक आज इंजीनियर है और दूसरा एक कार कंपनी में मैनेजर है। 

बहुत बुरे हालात भी देखे

ज़िंदगी के एक दौर में रेशमा ने ऐसे हालात भी देखे जब उनके पास काम नहीं था और घर में भी एक पैसा नहीं था। ये बात सन 1984 की है। उस साल फिल्मों में स्टंट करने पर बैन लगा दिया गया था। 

इस कानून के चलते कई स्टंट आर्टिस्ट्स एक झटके में बेरोज़गार हो गए। रेशमा और उनके पति शकूर की माली हालत भी अचानक ही खस्ता हो गई। अचानक आई पैसों की उस तंगी से ये बहुत परेशान हो गई। 

बच्चे भूख से तड़प रहे थे। लेकिन इनके पास फूटी कौड़ी नहीं थी। ऐसे में रेशमा को याद आया कि वो अक्सर अपने पास आई चिल्लर को घर के कई कोनों में रखती रहती थी। 

रेशमा ने तभी घर का हर कोना खंगाल लिया और इनके पास सोलह सौ रुपए चिल्लर के तौर पर जमा हो गए। वो चिल्लर मिलने के बाद उस दिन जो रेशमा और उनके पति को राहत की सांस आई थी, वैसी पहले कभी नहीं आई थी। 

इनकी बायोपिक भी बनी है

साल 2000 के बाद अपनी उम्र के चलते रेशमा पठान जी ने फिल्मों में बॉडी डबल का काम करना बंद कर दिया। वो अपना पूरा वक्त अपने परिवार को देने लगी। CCFA यानि Critics Choice Film Awards ने रेशमा पठान को एक्सट्रा ऑर्डिनरी अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। 

Reshma-Pathan-Biography
Reshma Pathan Biography - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

लेकिन रेशमा पठान को असली सम्मान उस वक्त मिला जब अभिनेत्री सई देवधर और अभिनेता शक्ति आनंद ने मिलकर रेशमा पठान की बायोपिक बनाई जिसे आदित्य सर्पोत्दार ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री बिदिता बाग ने रेशमा पठान का कैरेक्टर प्ले किया था। 

Reshma-Pathan-Now
Reshma Pathan Now - Photo Courtesy: Reshma Pathan Instagram

इस फिल्म का नाम था The Sholay Girl और इस फिल्म में रेशमा पठान के जीवन संघर्षों और उनकी मेहनत को बहुत ही करीबी से दिखाया गया था। ये फिल्म साल 2019 में OTT Platform ZEE5 पर रिलीज़ की गई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अप्रिसिएशन भी मिला था। 

Reshma Pathan को Meerut Manthan का सैल्यूट

कई साल चले अपने करियर में रेशमा पठान ने 500 से भी ज़्यादा फिल्मों में बॉडी डबल और स्टंटवुमन की हैसियत से काम किया था। लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के लिए इन्होंने बॉडी डबल का काम किया। 

एक ऐसी इंडस्ट्री जहां सिर्फ पर्दे पर चमकते सितारों पर ही सारी दुनिया का ध्यान रहता है, वहां रेशमा पठान और उनके जैसे लाखों लोग अपनी कड़ी मेहतन से उन सितारों की चमक में हर दिन कई गुना इज़ाफा करते हैं।

लेकिन ये अफसोस की ही बात है कि रेशमा पठान जैसे लोगों को कभी भी वो सम्मान नहीं मिल पाता जिनके वो असलियत में हकदार हैं। 

मगर मेरठ मंथन हमेशा से ही ऐसे मेहनतकश कलाकारों का सम्मान करता आया है और हमेशा करता भी रहेगा। फिल्म इंडस्ट्री में रेशमा पठान जी ने जो शानदार योगदान किया है उसके लिए मेरठ मंथन रेशमा पठान जी को सैल्यूट करता है। जय हिंद।


Reshma-Pathan-Biography



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography