Asha Bhosle Aaja Aaja Main Hoon Pyar Tera Song Teesri Manzil 1966 | जब ड्राइवर को लगा आशा जी का दम निकल रहा है
आशा भोंसले केवल भारत ही नहीं, दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के लिए जाना-पहचाना नाम हैं। आशा जी आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं उसमें उनकी कड़ी मेहनत और थोड़ी बहुत किस्मत का भी योगदान रहा है।
किस्मत इसलिए क्योंकि हर किसी को पंडित दीनानाथ मंगेशकर जैसे महान संगीतज्ञ के घर पैदा होने का मौका नहीं मिलता।
![]() |
| Asha Bhosle - Photo: Social Media |
आज हम और आप आशा ताई से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जानेंगे जो इनके बेहद लोकप्रिय सॉन्ग "आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा" से रिलेटेड है।
और ये तो हम जानते हैं कि आपने आशा ताई का वो गीत तो सुना ही है। लेकिन जिस किस्से का ज़िक्र आज यहां होगा वो यकीनन आपके लिए भी नया और मज़ेदार होगा।
आशा ताई ने ये किस्सा इंडियन आयडल 12 के सेट पर शेयर किया था। आशा ताई ने बताया था कि उन्हें ये गाना गाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
एक दिन आरडी बर्मन साहब अपना हारमोनियम लेकर आशा जी के घर पहुंच गए और बोले,"आप मेरे लिए एक गाना गाएंगी?" आशा ताई ने कहा ज़रूर, ये ही तो मेरा काम है। और अपने काम से मुझे बहुत प्यार है।
फिर आरडी बर्मन नीचे फर्श पर ही बैठ गए और हारमोनियम पर उन्होंने ये गीत गाना शुरू कर दिया। आशा ताई ने जब आरडी बर्मन उर्फ पंचम दा को ये गीत गाते सुना तो वो हैरान रह गई। उन्हें समझ में आ गया कि ये गाना बड़ा टफ होने वाला है। पहले तो उन्होंने सोचा कि पंचम दा को मना कर दूं। फिर उन्होंने कहा कि मुझे चार से पांच दिन का वक्त दो। उसके बाद मैं ये गाना रिकॉर्ड करती हूं।
पंचम दा के जाने के बाद आशा जी को जब भी मौका मिलता वो इस गाने की प्रैक्टिस करती। दो दिन बाद आशा जी अपनी किसी दोस्त से मिलने गई। फिर जब आशा जी घर लौट रही थी तो वापसी में कार में भी उसी गाने की प्रैक्टिस कर रही थी।
उस गाने का वो खास स्टाइल आशा जी के ड्राइवर को बड़ा अजीब लग रहा था। उसे नहीं पता था कि आशा जी किसी गाने की प्रैक्टिस कर रही हैं। वो बेचारा तो सोच रहा था कि शायद आशा जी को सांस में कोई परेशानी हो रही है।
चूंकि आशा जी के घर के पास ही एक हॉस्पिटल भी है तो घर के नज़दीक पहुंचते ही ड्राइवर इनसे बोला,"बाई, गाड़ी हॉस्पिटल में ले लूं क्या?"
ये सुनकर पहले तो आशा जी को बड़ी हैरत हुई। फिर जब उन्हें समझ में आया कि माजरा क्या है तो वो ज़ोर से हंसी और ड्राइवर से बोली,"अरे मुझे कुछ नहीं हुआ है। मैं तो एक गाने की प्रैक्टिस कर रही हूं।"

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें