The Mask 1994 | द मास्क फिल्म की Making की 15 मज़ेदार और रोचक Stories | Hindi Trivia
The Mask 1994. साल 1994 में रिलीज़ हुई द मास्क आपने भी ज़रूर देखी होगी। जिम कैरी की लाजवाब एक्टिंग ने इस फिल्म को 1994 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार करा दिया था।
फिल्म की कहानी स्टेनली इपकिस नाम के एक बैंक क्लर्क के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी नॉर्मल लाइफ में एक बहुत सीधा सादा और अच्छा इंसान है। लेकिन लोग उसकी अच्छाईयों का गलत फायदा उठाते हैं।
अपनी अच्छाईयों के चलते स्टेनली कई तरह की मुसीबतों में भी फंसता रहता है। लेकिन एक दिन उसे कहीं से एक मास्क मिल जाता है।
और जैसे ही स्टेनली उस मास्क को अपने चेहरे पर लगाता है वो एकदम अलग तरह का शख्स बन जाता है जो दिखने में हरा होता है और कई तरह की शक्तियों से लैस होता है।
| The Mask 1994 Hindi Trivia - Photo: Social Media |
अपनी इन शक्तियों से वो शहर के कई बुरे लोगों से लड़ता है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस की मदद करता है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं चक रसेल जो खुद भी एक एक्टर हैं।
23 मिलियन डॉलर्स में बनी इस फिल्म ने साढ़े तीन सौ मिलियन डॉलर्स से भी ज़्यादा कमाई की थी और इस तरह द मास्क साल 1994 की नौैंवी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
आज हम और आप द मास्क फिल्म और इसकी मेकिंग से जुड़ी कुछ बड़ी ही शानदार और रोमांचक कहानियां जानेंगे। और हमें पूरा यकीन है कि द मास्क फिल्म से जुड़ी ये कहानियां आपको ज़रूर पसंद आएंगी। The Mask 1994.
पहली कहानी
जिम कैरी की कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी कैरेक्टर्स के निभाने के उनके अंदाज़ को दुनिया भर में पसंद किया जाता है।
जिम अपने कैरेक्टर में इतनी गहराई से उतर जाते हैं कि उन्हें खुद भी नहीं पता चलता कि कब उन्होंने प्रोड्यूसर्स के लाखों डॉलर्स बचवा दिए। जिम की इस खासियत का खुलासा किया था द मास्क के डायरेक्टर चक रसेल ने।
एक इंटरव्यू में चक रसेल ने कहा था कि चूंकि जिम कैरी की बॉडी मूवमेंट इतनी फ्लैक्सिबल और कार्टूनिश है कि फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद प्रोड्यूसर्स को मास्क की मूवमेंट्स को डिजिटली बहुत ज़्यादा इनहैंस नहीं कराना पड़ा।
इस तरह जिम कैरी ने स्पेशल इफैक्ट्स पर होने वाला खर्च बहुत हद तक कम करा दिया था।
दूसरी कहानी
फिल्म में जिम कैरी जब मास्क पहनते हैं तो मास्क वाले उनके हरे कैरेक्टर के दांत काफी बड़े-बड़े दिखाई देते हैं। द मास्क के इन बड़े दातों से भी एक रोचक कहानी जुड़ी है।
दरअसल, शूटिंग के वक्त जिम कैरी ने इन दातों को अलग से लगाया था। शुरू में डायरेक्टर चक रसेल को लग रहा था कि शायद इन दातों को पहनने के बाद जिम कैरी कोई डायलॉग नहीं बोल पाएंगे।
इसिलिए उन्होंने फैसला किया था कि जिम कैरी ये दांत सिर्फ उस वक्त ही लगाएंगे जब उनका कोई डायलॉग ही नहीं होगा। लेकिन जिम कैरी तो ठहरे मल्टी टैलेंटेड इंसान। तो उन्होंने ये बड़े दांत पहनकर बोलने की प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया।
और कुछ ही दिनों में जिम कैरी ने वो नकली दांत पहनकर धड़ाधड़ डायलॉग बोलना शुरू कर दिया। फिर जब डायरेक्टर चक रसेल ने जिम कैरी को इस तरह डायलॉग बोलते देखा तो उन्होंने द मास्क के सभी डायलॉग उन्हीं बड़ों दातों में बुलाने का फैसला कर लिया।
तीसरी कहानी
द मास्क में मास्कमैन जो बनाना येलो शूट पहनता है उसकी कहानी भी बड़ी अनोखी है। दरअसल, जिम कैरी ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी शुरुआत एक स्टैंडअप कॉमेडियन की हैसियत से की थी।
जिम जब पहली दफा अपने स्टैंड अप इवेंट में पार्ट करने जा रहे थे तो उनकी मां ने उनके लिए ठीक ऐसा ही एक सूट सिला था। द मास्क साइन करने के बाद एक दिन बातों ही बातों में जिम कैरी ने डायरेक्टर चक रसेल से इस सूट का ज़िक्र कर दिया।
चक रसेल ने जिम से कहा कि वो ये सूट देखना चाहते हैं। और फिर जब जिम ने चक को अपनी मां का सिला वो सूट दिखाया तो चक ने तुरंत फैसला कर लिया की मास्कमैन को भी वो इसी तरह का सूट पहनाएंगे।
एक और बात जो द मास्क के अपीयरेंस से जुड़ी है वो ये कि जिम कैरी को द मास्क का मेकअप लेने में पूरे चार घंटे का वक्त लगता था। और फिर वो मेकअप उतारने में भी जिम को तकरीबन एक घंटा लग जाता था।
चौथी कहानी
द मास्क फिल्म का सीक्वेल बनाने की कोशिश कई दफा की गई। लेकिन इस फिल्म का सीक्वेल कभी बन नहीं सका।
और इसकी वजह है कि जिम कैरी ने इस रोल को रिप्राइज़ करने से मना कर दिया था। हालांकि किसी ज़माने में मीडिया को लगता था कि द मास्क का सीक्वेल ज़रूर आएगा। और अक्सर द मास्क के सीक्वेल को लेकर कई तरह की बातें होती रहती थी।
निटेंडो पावर मैगज़ीन नाम की एक मशहूर पत्रिका ने तो द मास्क के सीक्वेल को लेकर एक इवेंट भी कराया था। उस इवेंट में एक कंप्टीशन भी कराया गया था जिसमें फर्स्ट प्राइज़ जीतने वाले को द मास्क के सीक्वेल में वॉक-ऑन रोल देने का ईनाम रखा गया था।
लेकिन जब मेकर्स ने द मास्क का सीक्वेल बनाने से साफ इन्कार कर दिया तो निटेंडो पावर मैगज़ीन ने वो कॉम्पिटीशन जीतने वाले शख्स से माफी भी मांगी थी।
साल 2005 में सन ऑफ मास्क में द मास्क के आगे की कहानी दिखाई गई थी। लेकिन इस फिल्म में जिम कैरी नहीं थे। और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
पांचवी कहानी
द मास्क डार्क हॉर्स कॉमिक की एक पॉप्युलर सीरीज़ रह चुकी है। लेकिन द मास्क कॉमिक में डॉर्क हॉरर स्टोरीज़ ही फीचर की जाती थी।
उस कॉमिक सीरीज़ में मास्क एक हत्यारा होता है जो कार्टून एंटिक्स पहनकर लोगों की बेरहमी से हत्या करता है।
एक इंटरव्यू में द मास्क के डायरेक्टर चक रसेल ने बताया था कि पहले जब द मास्क की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी तो उसमें हॉरर थीम पर ही फोकस किया जा रहा था।
लेकिन जब जिम कैरी की फिल्म में एंट्री हुई तो मेकर्स ने द मास्क को हॉरर की जगह कॉमिक फिल्म बनाने को कहा। और फिर नए सिरे से द मास्क की पूरी कहानी लिखी गई थी।
फिर जब ये स्क्रिप्ट पूरी हुई और चक रसेल ने इसे जिम कैरी को दिखाया तो जिम कैरी ने कहा कि ये स्क्रिप्ट तो भगवान ने सिर्फ मेरे लिए ही भेजी है।
द मास्क जिम कैरी की उन 10 फिल्मों में सबसे पहली फिल्म है जो अमेरिका में 100 मिलियन डॉलर्स बॉक्स ऑफिस पर कमाने में कामयाब रही थी।
छठी कहानी
द मास्क में एक सीन है जब स्टेनली इपकिस यानि जिम कैरी सपने से जागते हैं और देखते हैं कि उनका कुत्ता माइलो उनका कान चाट रहा है।
इस सीन को बहुत ध्यान से देखने पर पता चलता है कि स्टेनली के नाइटस्टैंड के पास एक पीनट बटर का डब्बा रखा है जिसका ढक्कन खुला है और उसमें एक चाकू है।
ये देखकर हमें पता चलता है कि इस सीन की शूटिंग के लिए डायरेक्टर ने जिम कैरी के कान पर पीनट बटर लगाया होगा और तब माइलो ने जिम का कान चाटा होगा।
जिम कैरी अपने सपने में देखते हैं कि कैमरून डियाज़ उन्हें किस करने की जगह उनका कान चाट रही हैं।
लेकिन जब उनकी आंख खुलती है तो उन्हें पता चलता है कि कैमरून डियाज़ नहीं, उनका कुत्ता माइलो उनका कान चाट रहा होता है।
जिस वक्त द मास्क की शूटिंग हो रही थी उस वक्त जिम कैरी की उम्र 31 साल थी और कैमरून डियाज़ की उम्र 21 साल थी।
सातवीं कहानी
द मास्क फिल्म की ज़बरदस्त सफलता को देखते हुए कार्टून नेटवर्क नाम के चैनल पर इसी नाम से एक कार्टून सीरीज़ भी चलाई गई थी।
और इस कार्टून सीरीज़ ने भी बच्चों के बीच बहुत पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। 90s में अपना बचपन जीने वाले बच्चों को द मास्क कार्टून सीरीज़ बहुत पसंद आई थी।
इंडिया में तो ये सीरीज़ हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओं में भी टेलिकास्ट हुई थी। साल 1995 में एक कॉमिक सीरीज़ भी लॉन्च की गई थी और इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
आठवीं कहानी
द मास्क को ऑस्कर्स अवॉर्ड में बेस्ट विज़ुअल इफैक्ट्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इस कैटेगरी में उस साल। फोरेस्ट गम्प और ट्रू लाइज़ जैसी धाकड़ फिल्में भी थी। लेकिन ये अवॉर्ड मिला था फोरेस्ट गम्प को।
जबकी बहुत लोगों ने उम्मीद जताई थी कि ये अवॉर्ड द मास्क को ही मिलेगा। फिल्म से जुड़ा एक रोचक फैक्ट ये भी है कि डायरेक्टर चक रसेल ने द मास्क के बाद कोई दूसरी कॉमेडी फिल्म अभी तक डायरेक्ट नहीं की है।
नौंवी कहानी
द मास्क में मेन विलेन डोरियन टाइरेल का रोल एक्टर पीटर ग्रीन ने निभाया था। हालांकि ओरिजिनल कॉमिक बुक सीरीज़ में डोरियन टाइरेल नाम का कोई कैरेक्टर था ही नहीं।
यानि इस कैरेक्टर को सिर्फ और सिर्फ द मास्क फिल्म के लिए ही बनाया गया था। साथ ही कॉमिक बुक सीरीज़ में स्टेनली इपकिस का कोई कुत्ता भी नहीं था।
जबकी फिल्म में इपकिस का एक कुत्ता भी हमें दिखाया गया है जिसका नाम माइलो था। फिल्म में कैमरून डियाज़ का निभाया टीना कार्लाइल का कैरेक्टर भी ऑरिजिनल कॉमिक सीरीज़ में नहीं है।
कॉमिक में तो स्टेनली इपकिस की एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम कैथी है। ये कैरेक्टर भी द मास्क फिल्म के लिए ही गढ़ा गया था।
दसवीं कहानी
द मास्क में स्टेनली इपकिस यानि जिम कैरी जिस गैराज में अपनी कार को रिपेयर कराता है वो असलियत में एक फायर स्टेशन है।
ये फायर स्टेशन अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में मौजूद है। हालांकि पिछले कई सालों से ये फायर स्टेशन बंद ही है। द मास्क की शूटिंग के वक्त भी ये फायर स्टेशन बंद ही पड़ा था।
द मास्क से भी पहले साल 1984 में आई फिल्म घोस्टबस्टर्स की शूटिंग के लिए भी इसी फायर स्टेशन का इस्तेमाल किया गया था।
उस फिल्म में फायर स्टेशन के अंदर के सीन्स इसी जगह पर शूट किए गए थे। हालांकि इस फायर स्टेशन के बाहर के सीन्स को न्यूयॉर्क के एक फायर स्टेशन में शूट किया गया था।
11वीं कहानी
द मास्क फिल्म के एक सीन में मास्क जब सड़क के कुछ गुंडो से मिलता है तो थोड़ी देर के ड्रामे के बाद वो एक टॉमी गन से उन पर फायरिंग करता है।
असल में इस टॉमी गन का नाम है M1928 Thompson. और द मास्क की कॉमिक सीरीज़ में भी मास्क इसी M1928 Thompson Tommy Gun का इस्तेमाल अक्सर करता है।
कॉमिक सीरीज़ में मास्क के कुछ चुनिंदा वेपन्स में से एक ये टॉमी गन ही थी। और कॉमिक में मास्क इस टॉमी गन का काफी इस्तेमाल करता है।
जबकी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है। फिल्म में मास्क केवल इक्का-दुक्का जगह ही इस टॉमी गन का इस्तेमाल करता दिखाई देता है।
12वीं कहानी
द मास्क फिल्म में स्टेनली इपकिस का कुत्ता माइलो जैक रसेल टीरियर नस्ल का कुत्ता था। माइलो का असली नाम मैक्स था।
द मास्क से पहले मैक्स सन 1992 में आई "मॉम एंड डैड सेव द वर्ल्ड" नाम की फिल्म में दिखा था। फिर साल 2000 में मिस्टर एक्सिडेंट नाम की एक फिल्म में मैक्स ने ऑड्री नाम की एक फीमेल डॉग का कैरेक्टर प्ले किया था।
2005 में द मास्क के सीक्वेल सन ऑफ द मास्क में भी मैक्स ने काम किया था। इसके बाद से ही मैक्स फिल्मों में नज़र आना बंद हो गया था। बताया जाता है कि सन ऑफ द मास्क की शूटिंग के बाद ही मैक्स की डेथ हो गई थी।
13वीं कहानी
द मास्क में जब स्टेनली इपकिस पहली दफा मास्क पहनता है तो उसके मास्क पहनने से पहले टीवी पर हमें एक इंटरव्यू दिखाई देता है जिसमें एक शख्स कहता है कि वी ऑल वियर मास्क मैटाफोरिकली स्पीकिंग।
द मास्क से ठीक एक साल बाद रिलीज़ हुई फिल्म बैटमैन फोरेवर में भी जिम कैरी ने काम किया था। और उस फिल्म में जिम कैरी यही लाइन बोलते हैं। वी ऑल वियर मास्क। हालांकि वो मैटफोरिकली स्पीकिंग शब्द नहीं बोलते।
14वीं कहानी
एक्ट्रेस कैमरून डियाज़ द मास्क फिल्म में मास्क की लवं इंटरेस्ट की भूमिका में नज़र आई थी। ये पहली ऐसी फिल्म नहीं थी जिसमें कैमरून डियाज़ के कैरेक्टर का लव इंटरेस्ट कोई हरी शक्ल वाला इंसान है।
इसके बाद पॉप्युलर ऐनिमेटेड फिल्म सीरीज़ श्रेक में भी उनका लव इंटरेस्ट एक हरी शक्ल वाला दानव ही था। खुद कैमरून डियाज़ ने भी श्रेक में प्रिंसेस फियोना का कैरेक्टर प्ले किया था जो कि एक हरी फीमेल दानव थी।
15वीं कहानी
द मास्क की डीवीडी में इस फिल्म के दो डिलीटिड सीन्स भी थे। डीवीडी में द मास्क का एक ओपनिंग सीन है जो कि थिएटरिकल रिलीज़ में नहीं दिखाया गया था। उस सीन में हमें दिखाया गया है कि कुछ लोग मास्क को समुद्र के अंदर छिपाने आते हैं।
डीवीडी का दूसरा सीन जो हमें सिनेमाघरों में नहीं दिखाया गया, वो था पैगी की डैथ का सीन। दरअसल, जब पैगी पैसों के लालच में डोरियन को स्टेनली की पहचान बता देती है और डोरियन उसे प्रिन्टिंग प्रैस में फेंक देता है।
तो पैगी का खून में डूबा सर अखबार के साथ बाहर आता है। लेकिन इस सीन को फिल्म से इसलिए काट दिया गया था कि अगर द मास्क का सीक्वेल बना तो पैगी का कैरेक्टर दोबारा से लाया जाएगा। हालांकि ना तो इस फिल्म का सीक्वेल बना और ना ही पैगी का कैरेक्टर कभी लौटकर वापस आया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें