Andaz Apna Apna 1994 Trivia | अंदाज़ अपना अपना फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक कहानियां।
Andaz Apna Apna 1994 Trivia. 4 नवंबर 1994 को रिलीज़ हुई अंदाज़ अपना अपना भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर शुमार होती है। इस फिल्म का हर एक कैरेक्टर दर्शकों को आज भी अच्छी तरह से याद है।
सलमान और आमिर की जोड़ी ने इस फिल्म में खूब रंग जमाया था। साथ ही शक्ति कपूर, परेश रावल, विजू खोटे, शहज़ाद खान, टीकू तल्सानिया, हरीश पटेल, महमूद, देवेन वर्मा और जगदीप की कॉमेडी ने इस फिल्म की सफलता में अहम रोल निभाया था।
दो करोड़ 90 लाख रुपए में बनकर तैयार हुई अंदाज़ अपना अपना ने साढ़े आठ करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई की थी। हालांकी आपको जानकर हैरानी होगी कि अंदाज़ अपना अपना उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी और इसे एक एवरेज फिल्म माना गया था।
जितनी बेहतरीन अंदाज़ अपना अपना फिल्म है इसके बनने की कहानी भी उतनी ही शानदार है। और आज हम और अंदाज़ अपना-अपना फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 20 रोचक व अनसुनी कहानियां ही जानेंगे। तो चलिए, ये सफर शुरू करते हैं। Andaz Apna Apna 1994 Trivia.
पहली कहानी
अंदाज़ अपना अपना में आमिर और सलमान दोनों ही अपनी पिछली फिल्मों के गीत गुनगुनाते दिखाई देते हैं। फिल्म का वो सीन जब आमिर खान से टीकू तल्सानिया अपने नए थाने के लॉक-अप का उदघाटन कराते हैं तो उसमें बैकग्राउंड में आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक का पॉप्युलर सॉन्ग पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा प्ले होता है।
कयामत से कयामत तक 1988 में रिलीज़ हुई थी। फिर फिल्म के एक सीन में जब सलमान खान रवीना के घर पर लंच करने जाते हैं तो वो भी अपनी पिछली साजन का गीत देखा है पहली बार गुनगुनाते हैं। सलामन की साजन साल 1991 में रिलीज़ हुई थी।
दूसरी कहानी
अंदाज़ अपना अपना जिस वक्त रिलीज़ हुई थी उस वक्त सलमान, आमिर, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। अपने-अपने शॉट्स देने के बाद ये सभी अपनी-अपनी कुर्सियों पर जाकर बैठ जाया करते थे।
इसी बारे में बात करते हुए एक दफा रवीना टंडन ने एक ट्वीट में कहा था,"यकीन नहीं होता कि ये फिल्म पूरी कैसे हुई। कोई किसी से बात नहीं कर रहा था। लेकिन फिर भी फिल्म पूरी करने में मज़ा आ गया।
हमने हर सीन में जमकर मस्ती की। और कभी-कभार तो शूटिंग के दौरान हंसी पर काबू कर पाना भी मुश्किल हो जाता था।" रवीना टंडन ने ही बताया था कि आमिर अक्सर साथी कलाकारों के साथ प्रैंक्स करते रहते थे। सलमान अपने सीन तो बढ़िया से करते थे लेकिन गालियां बहुत देते थे।
और इस वजह से करिश्मा और रवीना रूठ भी जाते थे। इतना ही नहीं, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर और सलमान की एक दूसरे से नहीं बनती थी। जबकी रवीना और करिश्मा की भी कई दफा लड़ाईयां हुई थी।
तीसरी कहानी
अंदाज़ अपना अपना में लैजेंड्री कॉमेडियन महमूद साहब भी नज़र आए थे। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम जॉनी है जो एक फोटो स्टूडियो का मालिक है जिसका नाम है वाह वाह फोटो स्टूडियो। साल 1966 में रिलीज़ हुई फिल्म प्यार किए जा में महमूद साहब एक फिल्म स्टूडियो के मालिक बने थे।
और इत्तेफाक से उस फिल्म में महमूद साहब के फिल्म प्रोडक्शन का नाम वाह वाह प्रोडक्शन था। फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार संतोषी महमूद साहब की बड़ी इज्ज़त करते थे। और महमूद साहब से संतोषी परिवार की जान-पहचान उस ज़माने से है जब महमूद साहब फिल्मों में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
उन दिनों महमूद साहब राज कुमार संतोषी के पिता पीएल संतोषी की गाड़ी चलाया करते थे। अंदाज़ अपना अपना में जॉनी नाम का वो कैरेक्टर राज कुमार संतोषी ने सिर्फ और सिर्फ महमूद साहब को ध्यान में रखकर ही क्रिएट किया था।
चौथी कहानी
अंदाज़ अपना अपना में आमिर और सलमान खान की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था। ये पहली दफा था जब आमिर और सलमान खान किसी फिल्म में साथ नज़र आए थे। और इत्तेफाक से ये ही इन दोनों की साथ की आखिरी फिल्म भी थी।
दरअसल, सलमान अक्सर फिल्म की शूटिंग पर देर से आया करते थे। और इस वजह से आमिर खान उनसे बहुत नाराज़ रहते थे। आमिर ने कसम खाई थी कि वो कभी दोबारा सलमान के साथ काम नहीं करेंगे।
आमिर ने अपनी कसम को अभी तक तो बरकरार रखा है। अंदाज़ अपना अपना के बाद वो किसी दूसरी फिल्म में सलमान संग नज़र नहीं आए हैं। हालांकि आमिर और सलमान आज बहुत अच्छे दोस्त ज़रूर हैं।
पांचवी कहानी
अंदाज़ अपना अपना की शूटिंग पूरी होने में पूरे तीन साल का वक्त लगा था। जहां सलमान इस फिल्म से पहले मैंने प्यार किया, सनम बेवफा और साजन जैसी हिट फिल्में दे चुके थे। तो वहीं आमिर खान भी कयामत से कयामत तक और दिल फिल्म से बड़ा नाम बन चुके थे।
लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच फिल्म में अपना रोल बड़ा करने के लिए काफी कंप्टिटीशन चला था। जिस वक्त सलमान के पास फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट गया था तो सलमान ने कहा कि उनके कैरेक्टर को स्क्रीन पर ज़्यादा दिखाया जाना चाहिए।
जब आमिर को ये बात पता चली तो उन्होंने भी यही डिमांड कर दी। लेकिन फाइनली राजकुमार संतोषी के दखल के बाद आमिर और सलमान इस शर्त पर मान गए कि दोनों को फिल्म में बराबर स्क्रीन टाइम मिलेगा।
छठी कहानी
अंदाज़ अपना अपना में सलमान खान और आमिर खान जैसे दो बड़े सितारे होने के बावजूद भी ये फिल्म मुंबई के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में बहुत ज़्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई थी। और इसकी वजह थी फिल्म की प्रॉपर मार्केटिंग ना होना।
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म की केवल तीन दिन ही मार्केटिंग की गई थी। वहीं राजकुमार संतोषी ने कहा था कि फिल्म को सही डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल पाया था। इसलिए ये फिल्म रिलीज़ के टाइम बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
जबकी डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना था कि उन्हें फिल्म की कॉपीज़ टाइम पर मिल ही नहीं पाई थी। इसलिए उन्होंने फिल्म के पोस्टर्स नहीं लगाए थे। क्योंकि अगर वो फिल्म के पोस्टर्स लगा देते और फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाती तो पब्लिक उनकी जान ले लेती।
सातवीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना के क्रेडिट्स रोल पर अगर आप ध्यान देंगे तो शक्ति कपूर के नाम में एस कटा है और उसके ऊपर टी लिखा है। यानि शक्ति कपूर का नाम इस फिल्म थक्ति कपूर दिया गया है।
और ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में शक्ति कपूर का कैरेक्टर क्राइम मास्टर गोगो हल्का सा तुतलाता है।वो एस बोल ही नहीं पाता। और इसिलिए वो नमस्ते को भी नमत्ते कहता है। वैसे इस कैरेक्टर से जुड़ी एक रोचक कहानी ये भी है कि इस कैरेक्टर के लिए राजकुमार संतोषी की पहली पसंद शक्ति कपूर नहीं, बल्कि टीनू आनंद थे।
लेकिन टीनू आनंद उन दिनों कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी थे तो उन्होंने ये फिल्म साइन नहीं की। फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो के सीन्स की शूटिंग के दौरान राजकुमार संतोषी का पूरा क्र्यू पेट पकड़कर हंसा करता था। और ऐसा कई दफा हुआ जब खुद डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी भी हंसने लगते थे और राजकुमार संतोषी को कट बोलना पड़ता था।
आठवीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का रियल नेम उनके फिल्मी कैरेक्टर के लिए इस्तेमाल किया गया है। एक और बात जो आप लोगों को जाननी चाहिए वो ये कि राजकुमार संतोषी पहले इस फिल्म में करिश्मा कपूर के किरदार के लिए मनीषा कोईराला को साइन करना चाहते थे।
लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया। संतोषी ने तो मनीषा को रवीना टंडन वाला रोल भी ऑफर किया था। लेकिन फिर भी मनीषा ने इस फिल्म में काम नहीं किया। मनीषा कोईराला के इन्कार करने के बाद करिश्मा वाले रोल के लिए संतोषी ने अपनी गर्लफ्रेंड तनुश्री कौशल को साइन कर लिया था।
लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर ने तनुश्री कौशल को फिल्म से हटवाकर करिश्मा को ये फिल्म दिला दी। वैसे मनीषा के बाद राजकुमार संतोषी ने ये फिल्म ममता कुलकर्णी को भी ऑफर की थी। लेकिन उनके साथ भी बात नहीं बन पाई थी।
नौंवी कहानी
अंदाज़ अपना अपना के कई ऐसे डायलॉग्स थे जो राजकुमार संतोषी ने सेट पर लिखे थे। कई डायलॉग्स को सेट पर खुद एक्टर्स ने इंप्रोवाइज़ किया था। संतोषी ने जिस वक्त फिल्म की कास्टिंग फाइनल की थी उस वक्त तक तो फिल्म की स्क्रिप्ट भी पूरी नहीं हो सकी थी।
फिल्म में अक्सर क्राइम मास्टर गोगो खुद को मोगैम्बो का भतीजा बताता है। राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म में अमरीश पुरी को भी मोगैम्बो के भाई ज़ोरैम्बो के कैरेक्टर में लाने की प्लानिंग कर ली थी। यानि क्राइम मास्टर गोगो का पिता ज़ोरैम्बो भी हमें इस फिल्म में दिखने वाला था।
लेकिन चूंकि फिल्म की ड्यूरेशन पहले ही काफी ज़्यादा हो गई थी तो राजकुमार संतोषी ने ज़ोरैम्बो के सीन शूट किए ही नहीं और ये कैरेक्टर फिल्म से हटा दिया गया। वहीं सनी देओल को भी इस फिल्म में एक कैमियो करने के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन डेट्स की परेशानियों के चलते वो नहीं आ सके और फिर ये सीन गोविंदा के साथ पूरा किया गया था।
दसवीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना का वो सीन जिसमें आमिर खान मरीज़ बनकर रवीना टंडन के घर में पड़े रहते हैं और सलमान खान नकली डॉक्टर बनकर उनका इलाज करने आते हैं तो हम देखते हैं कि सलमान खान अपने साथ डॉक्टरों वाला सामान नहीं बल्कि कारपेंटर के औजार लेकर आते हैं।
उन औजारों में एक हथौड़ा भी रहता है। ज़ाहिर है वो यहां आमिर खान को सबक सीखाना चाहते हैं। फिल्म का ये पूरा सीन साल 1966 की तमिल फिल्म थेनमाझाई के एक सीन की हूबहू नकल है।
उस फिल्म में अभिनेता नागेश ने वो रोल निभाया था जो अंदाज़ अपना अपना में आमिर खान ने निभाया है। जबकी अभिनेता चो रामास्वामी ने थेनमाझाई में जो रोल निभाया था सलमान का कैरेक्टर अंदाज़ अपना अपना के उस सीन में उसी की नकल करता है।
11वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना में आमिर खान कैसे आए, इसके पीछे एक छोटी लेकिन दिलचस्प कहानी है। दरअसल, राजकुमार संतोषी की फिल्म दामिनी में आमिर खान ने एक कैमियो किया था।
दामिनी के एक गाने में वो डांस करते नज़र आए थे। उन्हीं दिनों राजकुमार संतोषी अंदाज़ अपना अपना फिल्म बनाने की प्लानिंग भी कर रहे थे।
उन्होंने वहीं पर आमिर खान को अंदाज़ अपना अपना फिल्म ऑफर की थी। शुरू में तो आमिर इस फिल्म को लेकर काफी संकोच में थे। लेकिन ऋषि कपूर की सलाह पर आमिर ने ये फिल्म साइन कर ली।
दरअसल, उस वक्त तक ऋषि कपूर को लगता था कि वो भी अंदाज़ अपना अपना फिल्म का हिस्सा बनेंगे। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से वो इस फिल्म से अलग हो गए।
12वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना फिल्म के सीक्वेल को लेकर कई दफा चर्चाएं चली। लेकिन इस फिल्म का सीक्वेल कभी नहीं बन पाया। कुछ साल पहले आमिर के भांजे इमरान खान और रणबीर कपूर को लेकर अंदाज़ अपना अपना फिल्म का सीक्वेल बनाने का ऐलान भी किया गया था।
लेकिन वो बस ऐलान बनकर ही रह गया। उस पर कभी कोई काम नहीं हो पाया। साल 2011 में अंदाज़ नया नया नाम से इस फिल्म का रीमेक बनाने की बात भी हुई थी। हालांकि ये एक 3डी एनिमेटेड फिल्म थी। लेकिन इस पर भी कोई अपडेट नहीं आई।
इस फिल्म को सिद्धार्थ जैन प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन कहा जाता है कि 35 प्रतिशत तक बनने के बाद भी उन्होंने इसलिए ये फिल्म रोक दी क्योंकि इंडिया में बनी एनिमेटेड फिल्मों का रिकॉर्ड बहुत बुरा रहा है। जबकी कुछ लोग ये भी कहते हैं कि इस फिल्म पर काम चल रहा है और ये फिल्म एक ना एक दिन ज़रूर रिलीज़ होगी।
13वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसमें राजकुमार संतोषी ने सलमान, आमिर, करिश्मा और रवीना टंडन को कास्ट किया था। इसके बाद राजकुमार संतोषी की कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जिसमें इन चार एक्टर्स में से एक ने भी काम किया हो।
हालांकि इस फिल्म से पहले आमिर खान 1992 में आई दामिनी फिल्म में एक सॉन्ग पर डांस कर चुके थे। लेकिन इस फिल्म के बाद फिर दोबारा कभी आमिर राजकुमार संतोषी की किसी फिल्म में नज़र नहीं आए।
वहीं बात अगर सलमान खान की करें तो उन्होंने भी अंदाज़ अपना अपना के बाद राजकुमार संतोषी की किसी फिल्म में काम नहीं किया। हालांकि अजब प्रेम की गज़ब कहानी और फटा पोस्टर निकला हीरो में सलमान कैमियो में ज़रूर दिखे थे। जबकी करिश्मा और रवीना तो संतोषी की किसी दूसरी फिल्म में कैमियों में भी नज़र नहीं आई।
14वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना के बाद सलमान खान और आमिर खान दोबारा कभी किसी प्रोजेक्ट में साथ नहीं दिखाई दिए थे। मगर साल 2008 में सलमान खान के शो दस का दम में आमिर खान ज़रूर पहुंचे थे। और इस तरह पूरे 14 साल बाद दर्शकों ने आमिर और सलमान को स्क्रीन पर एक साथ देखा था।
अंदाज़ अपना अपना की जब अनाउंसमेंट हुई थी तो अभिनेत्री नीलम का नाम भी सामने आया था। कहा जाता है कि नीलम को रवीना टंडन वाले रोल के लिए राजकुमार संतोषी साइन करना चाहते थे। लेकिन ये बात नहीं बन पाई।
फिल्म की शूटिंग साल 1991 में ही शुरु हो गई थी। और फिल्म का मुहुर्त क्लैप मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लिया गया था। फिल्म में आमिर खान का कैरेक्टर कुछ सीन्स में एक टोपी पहने दिखाई देता है। आमिर ने यही टोपी अपनी फिल्म रंगीला में भी पहनी थी।
15वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना में अजीत खान के बेटे शहज़ाद खान भल्ला के कॉमिक रोल में नज़र आए थे। शहज़ाद खान को ये रोल मिलने की कहानी भी बड़ी ही रोचक है। दरअसल, 1989 में आई फिल्म अभी तो मैं जवान हूं में शहज़ाद खान का एक छोटा सा रोल था। उस वक्त अभी तो मैं जवान हूं फिल्म के प्रोड्यूसर विनय सिन्हा ने शहज़ाद से वादा किया था कि अपने अगले प्रोजेक्ट में वो शहज़ाद को एक बड़ा रोल देंगे।
फिर कुछ सालों बाद एक दिन शहज़ाद खान ने न्यूज़पेपर में अंदाज़ अपना अपना का अनाउंसमेंट देखा। शहज़ाद ने नोटिस किया कि ये फिल्म विनय सिन्हा प्रोड्यूस कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की कास्ट में उनका नाम कहीं नहीं है। वो सोचने लगे कि विनय सिन्हा ने अपना वादा नहीं निभाया। ठीक इसी वक्त शहज़ाद खान का फोन बजा। और फोन करने वाला कोई और नहीं, विनय सिन्हा थे।
उन्होंने शहज़ाद को तुरंत सनी साउंड्स आकर राजकुमार संतोषी से मिलने को कहा। शहज़ाद जब वहां जाकर राजकुमार संतोषी से मिले तो उन्होंने शहज़ाद को बताया,"फिल्म की पूरी कास्ट मैंने अपनी मर्ज़ी से फाइनल की थी। लेकिन इस रोल के लिए विनय सिन्हा ने तुम्हें सिलेक्ट किया है।" और इस तरह विनय सिन्हा ने अपना वादा निभाया और शहज़ाद खान अंदाज़ अपना अपना के भल्ला के आइकॉनिक रोल में छा गए।
16वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना से पहले राजकुमार संतोषी घायल और दामिनी जैसी दो सीरियस फिल्में बना चुके थे। और अब वो कुछ हटकर करना चाहते थे। संतोषी को लगा कि उन्हें कोई कॉमेडी फिल्म बनानी चाहिए। वो काफी अर्से से सोच रहे थे कि पॉप्युलर कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जैरी जैसे कैरेक्टर्स पर वो कोई फिल्म बनाएं।
दामिनी की शूटिंग खत्म होने के बाद एक दिन प्रोड्यूसर विनय सिन्हा राजकुमार संतोषी से यूं ही किसी फिल्म की कहानी पर डिस्कस कर रहे थे और इन दोनों को अंदाज़ अपना अपना फिल्म बनाने का आइडिया आया। और फिर राजकुमार संतोषी ने दिलीप शुक्ला के साथ मिलकर अंदाज़ अपना अपना फिल्म की कहानी लिखी।
17वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के वेंकुवर में भी रिलीज़ किया गया था। यहां की 3215 किंग्सवे स्ट्रीट पर मौजूद रीगल थिएटर में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था। अंदाज़ अपना अपना फिल्म के बस वाले सीन में सलमान और आमिर के पीछे की सीट पर एक आदमी नज़र आता है।
किसी वक्त पर ये अफवाह उड़ी थी कि ये आदमी कोई और नहीं बल्कि नामी कांग्रेस नेता शशि थरुर हैं जिन्होंने इस फिल्म में एक अनक्रेडिटिड कैमियो किया था।
हालांकि ये बात पूरी तरह से गलत है। और जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अंदाज़ अपना अपना का सीक्वेल बनाने की कोशिश कई दफा की जा चुकी है लेकिन इस फिल्म का सीक्वेल कभी बन नहीं सका।
लेकिन जब से साल 2019 में दबंग 3 के राइटर दिलीप शुक्ला ने ये दावा किया कि वो अंदाज़ अपना अपना के सीक्वेल की कहानी लिख रहे हैं तब से कई लोग इस भरोसे में बैठे हैं कि इस फिल्म का सीक्वेल ज़रूर आएगा। दिलीप शुक्ला ने ही राजकुमार संतोषी के साथ मिलकर अंदाज़ अपना अपना की कहानी लिखी थी।
18वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना आमिर खान की सातवीं ऐसी फिल्म है जो आईएमडीबी की टॉप 250 मूवीज़ की लिस्ट में शुमार है। जबकी ये फिल्म आईएमडीबी की इस लिस्ट में शुमार होने वाली सलमान खान की इकलौती फिल्म है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर ऐट आउट ऑफ टेन रेटिंग मिली है।
कुछ लोग कहते हैं कि अंदाज़ अपना अपना भारत की चौथी सबसे ज़्यादा आईएमडीबी रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म है। जबकी ये बात पूरी तरह से गलत है। आईएमडीबी पर कई भारतीय फिल्में हैं जिन्हें अंदाज़ अपना अपना से ज़्यादा रेटिंग मिली है और वो पहले, दूसरे या तीसरे नंबर पर भी नहीं हैं।
19वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना में एक ज़माने के महान कॉमेडियन जगदीप एक छोटे से रोल में दिखे हैं। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम बांकेलाल भोपाली है। और इस तरह अंदाज़ अपना अपना जगदीप साहब के करियर की तीसरी फिल्म है जिसमें उन्होंने किसी भोपाली का रोल निभाया है।
इससे पहले शोले और सूरमा भोपाली नाम की फिल्मों में जगदीप साहब भोपाली कैरेक्टर प्ले कर चुके थे। अंदाज़ अपना अपना फिल्म में आमिर खान ने कई दफा ये डायलॉग बोला है कि आप पुरुष ही नहीं हैं। बल्कि महापुरुष हैं। कई सालों बाद अपनी फिल्म थ्री इडियट में भी इक्का-दुक्का जगहों पर आमिर खान ने यही डायलॉग बोला है।
20वीं कहानी
अंदाज़ अपना अपना और शोले के बीच एक छोटा लेकिन गहरा कनेक्शन है। फिल्म में एक सीन है जब सलमान खान से पूछा जाता है कि क्या तुमने शोले फिल्म देखी है। यहां सलमान कहते हैं कि हां, पूरे 10 बार देखी है।
ठीक इसी वक्त यहां मौजूद आमिर खान कहते हैं कि इसके बाप ने ही तो लिखी है। और ये बात एकदम सच भी है। शोले फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। जिनमें सलीम खान सलमान खान के पिता ही हैं।
एक दूसरा कनेक्शन जो अंदाज़ अपना अपना का शोले फिल्म के साथ है वो ये कि जब आमिर खान रवीना के घर में याद्दाश्त जाने का नाटक करते हैं तो वो कहते हैं,"तुम्हारा नाम क्या है रवीना।"ठीक इसी तरह का सीन शोले में भी है जब तांगे में हेमा मालिनी से अमिताभ बच्चन कहते हैं,"तुम्हारा नाम क्या है बसंती।"
एक और कनेक्शन जो अंदाज़ अपना अपना और शोले फिल्म के बीच में नज़र आता है वो ये कि जब फिल्म के क्लाइमैक्स में आमिर खान क्राइम मास्टर गोगो यानि शक्ति कपूर की तारीफ करते हैं तो वो कहते हैं कि रात को मां बच्चे से कहती है बेटा सो जा नहीं तो क्राइम मास्टर गोगो आ जाएगा।
और हम सभी जानते हैं कि ये शोले फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग है जो गब्बर सिंह यानि अमज़द खान पर फिल्माया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें