Top Indian Movies of 1922 | साल 1922 में बनी कुछ प्रमुख भारतीय फिल्में

Top Indian Movies of 1922. आज हम आपको साल 1922 में भारतीय सिनेमा में घटे कुछ अहम घटनाक्रमों और 1922 में रिलीज़ हुई कुछ बड़ी व चर्चित फिल्मों जानकारी देंगे। ये वो दौर था जब भारत में मूक फिल्में ही बना करती थी और कई विदेशी कलाकार व डायरेक्टर्स भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे। और इसी ज़माने में ही भारतीय सिनेमा को कुछ ऐसी शख्सियतें भी मिली थी जिन्होंने आगे चलकर इसे नई दिशा भी थी।

Top-Indian-Movies-of-1922
Top Indian Movies of 1922 - Photo: Social Media

साल 1922 में पहली दफा ब्रिटिश सरकार ने भारत में बनने वाली फिल्मों पर एंटरटेनमेंट टैक्स लगाया था। सबसे पहले ये टैक्स बंगाल में बनने वाली फिल्मोें पर लगाया गया था। उसके बाद अगले साल यानि 1923 में बॉम्बे में बनने वाली फिल्मों पर भी एंटरटेनमेंट टैक्स लगना शुरू हो गया। Top Indian Movies of 1922.

फातमा बेगम के करियर की शुरुआत

साल 1922 में ही फातमा बेगम ने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। साइलेंट फिल्मों के शुरुआती दौर की बहुत बड़ी अदाकारा हुआ करती थी फातमा बेगम। 1922 में आर्देसिर ईरानी की फिल्म वीर अभिमन्यू से फातमा बेगम का फिल्मी करियर शुरू हुआ था। फिल्मों में आने से पहले बाकायदा उन्होंने नाटकों और अभिनय की ट्रेनिंग ली थी। 

यानि भारत की पहली प्रोफेशनली ट्रेंड एक्ट्रेस भी फातमा बेगम ही थी। आगे चलकर उनकी बेटियों, ज़ुबैदा, सुल्ताना और शहज़ादी ने भी फिल्मों में काम किया था। भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में फातमा बेगम की बेटी ज़ुबैदा ने ही मुख्य हिरोइन के तौर पर काम किया था।

पहली बड़ी घटना

सन 1922 में ही धीरेंद्रनाथ गांगुली ने मुंबई में मौजूद इंडो-ब्रिटिश फिल्म स्टूडियो छोड़ दिया और हैदराबाद आ गए। हैदराबाद आकर उन्होंने लोटस फिल्म कंपनी नाम से अपना दूसरा बैनर शुरू किया। इंडो-ब्रिटिश फिल्म स्टूडियो की स्थापना उन्होंने नितीश लाहिरी के साथ मिलकर की थी। साल 1922 में धीरेंद्रनाथ गांगुली ने लोटस फिल्म कंपनी के बैनर तले छह फिल्में बनाई थी जिनमें बिमाता व साधू और शैतान की काफी चर्चा हुई थी।

दूसरी बड़ी घटना

सन 1922 में ही मनिलाल जोशी ने बतौर डायरेक्टर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने वीर अभिमन्यू फिल्म डायरेक्ट की थी जो कि आर्देसिर ईरानी ने प्रोड्यूस की थी और अभिनेत्री फातमा बेगम ने भी अपना फिल्मी सफर इसी फिल्म से शुरु किया था। ये फिल्म बनी थी स्टार फिल्म कंपनी लिमिटेड के बैनर तले जिसे आर्देसिर ईरानी ने भोगीलाल दवे के साथ मिलकर इस्टैब्लिश किया था। 

तो ये तो थे साल 1922 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हुए कुछ बड़े घटनाक्रम। चलिए अब 1922 की कुछ प्रमुख व चर्चित फिल्मों की जानकारी भी आपको दे देते हैं।

सबसे चर्चित फिल्म

साल 1922 की पहली सबसे चर्चित फिल्म थी अंधारे अलो जो कि एक बंगाली साइलेंट फिल्म थी। ये फिल्म शिशिर भादुरी और नरेश मित्रा ने मिलकर डायरेक्ट की थी। ये फिल्म ताज महल फिल्म्स की पहली फिल्म थी। बाद में ताज महल फिल्म्स कलकत्ता यानि कोलकाता का एक नामी बैनर हुआ। 

इत्तेफाक से इसी फिल्म को भारत की पहली लव ट्रायंगल फिल्म होने का दर्जा भी प्राप्त है। फिल्म प्रख्यात उपन्यासकार सरतचंद्र चटर्जी की एक कहानी पर बेस्ड थी। उस ज़माने में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज़्यादा सफल साबित हुई थी और उस दौर के क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की काफी प्रशंसा की थी।

लेडी टीचर का चर्चा

साल 1922 की दूसरी सबसे चर्चित फिल्म थी लेडी टीचर जिसे धीरेंद्रनाथ गांगुली ने अपने नए बैनर लोटस फिल्म कंपनी के ज़रिए बनाया था। कहना चाहिए कि ये फिल्म लोटस फिल्म कंपनी की पहली फिल्म थी। ये फिल्म एक सोशल कॉमेडी फिल्म थी। हालांकि इस फिल्म के बारे में बहुत अधिक जानकारियां हमें नहीं मिल पाई।

किस सीन कंट्रोवर्सी

साल 1922 की तीसरी सबसे चर्चित फिल्म थी पति भक्ति जो कि मादन थिएटर्स लिमिटेड के बैनर तले जेजे मादन ने डायरेक्ट की थी। अंग्रेजी में इस फिल्म का नाम ह्यूमन इमोशन था। इस फिल्म की कहानी उस वक्त के नामी नाटककार हरिहरदास जौहर के एक नाटक पर बेस्ड थी। 

फिल्म में पेशेंस कूपर ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था जो कि उस ज़माने की नामी अदाकारा थी। फिल्म में पेशेंस कूपर पर एक किस सीन भी फिल्माया गया था जिस पर उस वक्त काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। द मद्रास सेंसर्स ने तो पेशेंस कूपर का वो किस सीन फिल्म से हटाने की मांग भी की थी। 

चौथी चर्चित फिल्म

साल 1922 की चौथी बड़ी फिल्म थी सुकन्या सावित्री जिसे कोहिनूर फिल्म कंपनी के बैनर तले उस ज़माने के दिग्गज डायरेक्टर कांजीभाई राठौड़ ने डायरेक्ट किया था। और सुकन्या सावित्री कोहिनूर फिल्म कंपनी की बनाई व कांजीभाई राठौड़ की डायरेक्ट की इकलौती ऐसी फिल्म है जो आज भी सुरक्षित है। इस फिल्म में मिस मोती, सकीना और जमना नाम की अभिनेत्रियो ने काम किया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography