Engineers of Bollywood | इंजीनियरिंग कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे | बड़े-बड़े नाम हैं शुमार

अगर कोई श़ख्स फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना चाहता है तो उसे केवल एक ही चीज़ अच्छी तरह मालूम होनी चाहिए। और वो है एक्टिंग। अगर कोई किसी की बढ़िया नकल कर सकता है। किसी और के इमोशन्स को अपने अंदर भरकर दूसरों के सामने अपनी खुद की फीलिंग्स की तरह शो कर सकता है तो कहा जा सकता है कि वो एक बढ़िया एक्टर है। 

Engineers-of-Bollywood
Engineers of Bollywood - Photo: Social Media

इसलिए किसी एक्टर की एकेडेमिक क्वालिफिकेशन क्या है इस बात को कभी महत्व नहीं दिया जाता। लेकिन ये जानना भी हमेशा से दिलचस्प रहा है कि कोई एक्टर कितना पढ़ा-लिखा है। क्योंकि ज़्यादातर तो हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने कम उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी और फिर वो स्कूल कॉलेज नहीं जा पाए। मगर आज के दौर में कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां हैं।

तो चलिए साथियों आज हम बॉलीवुड के कुछ उन एक्टर्स से रूबरू होते हैं जिन्होंने डिग्री तो इंजीनियरिंग में ली। लेकिन पेशा उन्होंने अभिनय का अपनाया। और खास बात तो ये है कि ये सभी एक्टर्स बॉलीवुड में बढ़िया जगह बना चुके हैं। तो चलिए देखते हैं कौन हैं बॉलीवुड के इंजीनियर एक्टर्स। Engineers of Bollywood.

सोनू सूद

सोनू सूद ज़रूर आपके भी पसंदीदा होंगे। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि सोनू सूद इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। जी हां, नागपुर के यशवंत राव चव्हाण कॉलेज से सोनू सूद ने इलैक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की थी। 

और चूंकि सोनू सूद की पर्सनैलिटी बहुत धांसू है तो कॉलेज के दिनों में ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे थे। इसिलिए सोनू सूद ने इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाय एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया। और देखिए, आज सोनू सूद हिंदुस्तान की कितनी बड़ी हस्ती हैं।

जितेंद्र कुमार

भई इन्हें भला कौन नहीं जानता। यूट्यूब से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भईया आज फिल्मों का भी जाना-पहचाना चेहरा हैं। और वेब सीरीज़ में भी तगड़ा काम कर रहे हैं। अपने जीतू भईया किसी वक्त पर आईआईटी खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे। और जीतू भईया ने आईआईटी की तैयारी कोटा में रहकर की थी। शायद इसी वजह से कोटा फैक्ट्री नाम की वेब सीरीज़ में जीतू भईया ने इतना शानदार काम किया था।

विक्की कौशल

विक्की कौशल भी आज के ज़माने के फिल्म लवर्स के पसंदीदा एक्टर हैं। एक वक्त था जब विक्की कौशल डायरेक्टर अनुराग कश्यप के असिस्टेंट हुआ करते थे। फिर मसान फिल्म से इनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ। उसके बाद तो विक्की कौशल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई शानदार फिल्मों में काम किया। 

विक्की कौशल भी इंजीनियरिंग कर चुके हैं। इन्होंने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी से इलैक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की थी। विक्की कौशल को तो एक कंपनी में जॉब भी मिल गई थी। लेकिन वो कभी उस जॉब पर गए ही नहीं। और वो इसलिए क्योंकि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाना है।

कार्तिक आर्यन

भोली भाली शक्ल वाले कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग कर चुके हैं। वैसे तो कार्तिक आर्यन के माता-पिता दोनों डॉक्टर्स हैं। लेकिन कार्तिक को बचपन से ही एक्टर बनने का चस्का लग गया था। पर उन्होंंने कभी भी ये बात अपने पेरेंट्स को नहीं बताई। 

उन्हें लगता था कि अगर वो ये बात अपने मम्मी-पापा को बताएंगे तो वो इन्हें पागल समझेंगे। इसलिए कार्तिन एक गेम खेला। कार्तिक ने मम्मी-पापा से कहा कि मैं मुंबई से इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। उन्होंने खुश होकर कार्तिक को नवी मुंबई के डी वाय पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बी-टैक इन बायो टैक्नोलॉजी में दाखिला दिला दिया। 

मुंबई आने के बाद कार्तिक अपने सपने को पूरा करने में जुट गए। पहले कार्तिक ने मॉडलिंग की और फिर फाइनली प्यार का पंचनामा नाम की फिल्म से कार्तिक का एक्टर बनने का ख्वाब भी पूरा हो गया। एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि जिस वक्त उन्होंने प्यार का पंचनामा फिल्म की थी उस वक्त उनकी बी-टैक चल ही रही थी।

आर माधवन

इंजीनियरिंग कर चुके बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट का अगला नाम है अपने फरहान भईया। यानि एक्टर आर माधवन। आर माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलैक्ट्रॉनिक्स में बीएससी किया है। कॉलेज के दिनों से ही आर माधवन काफी टैलेंटेड थे। एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ में हमेशा आगे रहते थे। 

एनसीसी के टॉप कैडेट थे। एनसीसी की तरफ से ही एक दफा माधवन को इंग्लैंड भी भेजा गया था जहां उन्होंने ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ भी ट्रेनिंग की थी। और चूंकि माधवन भईया भी दिखने में ज़बरदस्त हैं तो इन्हें भी जल्दी ही मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे। और फाइनली माधवन की किस्मत उन्हें ले आई एक्टिंग की दुनिया में।

कृति सैनन

2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन एक वक्त पर नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट से इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बी-टेक कर रही थी। और चूंकि कृति की पर्सनैलिटी बहुत धांसू है तो इन्हें कॉलेज में ही  मॉडलिंग के ऑफर्स भी मिलने लगे थे। 

और फिर वही हुआ जो हर खुशकिस्मत मॉडल के साथ होता है। कृति को भी फिल्में मिलने लगी और ये बन गई एक्ट्रेस। आज कृति बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेज़ में शुमार होती हैं। और अब तो इनकी छोटी बहन नुपुर भी एक्ट्रेस बन गई हैं।

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू भी फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग कर रही थी। दिल्ली के गुरू तेग बहादुर इंस्टिट्यूट से तापसी ने कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है। इंजीनियरिंग करने के बाद तापसी पन्नू ने तो कुछ वक्त के लिए एक कंपनी में नौकरी भी की थी। 

लेकिन इसी नौकरी के दौरान तापसी ने साल 2008 में चैनल वी के शो गैट गॉरजियस का ऑडिशन दिया और ये उसमें सिलेक्ट भी हो गई। इस शो के बाद तापसी ने नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम मॉडल बन गई। और फिर फाइनली तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में इनका एक्टिंग करियर भी शुरू हो गया।

अमीषा पटेल

कहो ना प्यार है और गदर एक प्रेम कथा जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक वक्त पर अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर रही थी। लेकिन इंजीनियरिंग में उनका दिल नहीं लगा और दो साल बाद इंजीनियरिंग छोड़कर अमीषा ने इकॉनोमिक्स में एडमिशन ले लिया। यानि कहा जा सकता है कि अमीषा पटेल इस लिस्ट का इकलौता ऐसा नाम हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू तो की। लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई।

रितेश देशमुख

एक्टर रितेश देशमुख का परिवार तो पॉलिटिक्स से जुड़ा रहा है। लेकिन इनकी दिलचस्पी कभी पॉलिटिक्स में नहीं रही। इसिलिए पहले इन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से इंजीनियरिंग की। 

और फिर जब नौकरी करने का दिल नहीं किया तो फिल्मों की तरफ आ गए। रितेश देशमुख यूं तो अधिकतर कॉमेडी फिल्मों में दिखाई देते हैं। लेकिन कुछ फिल्मों में इन्होंने बहुत सशक्त किरदार भी निभाए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

और अब आखिरी में बात करते हैं अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत की। वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी। सुशांत सिंह राजपूत ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। 

और सुशांत एक ज़बरदस्त स्टूडेंट थे। ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम में सुशांत सिंह राजपूत को सातवीं रैंक मिली थी। सुशांत ने डेल्ही टैक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। 

लेकिन चूंकि सुशांत शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन थे तो उन्होंने इंजीनियरिंग बीच में ही छोड़ दी और एक्टर बनने मुंबई आ गए। और फिर आगे की कहानी तो आपको पता ही होगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography