Sapna Sappu | कभी इंडियन पल्प सिनेमा की क्वीन कहलाई जाने वाली सपना की कहानी जानिए | Biography
Sapna Sappu. हो सकता है इस नाम से आप वाकिफ ना हों। लेकिन अगर आप 90s के ज़माने के सिने प्रेमी हैं तो आपने इन्हें किसी ना किसी बी-ग्रेड फिल्म में ज़रूर देखा होगा। सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल्स के ज़माने में हर शहर में इक्का-दुक्का ऐसे सिनेमा घर ज़रूर होते थे जहां कुछ इरोटिक फिल्में दिखाई जाती थी।
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
आमतौर पर इन सिनेमा घरों में फिल्में देखने समाज के निचले तबके के लोग ही जाया करते थे। और इन्हीं लोगों की सबसे फेवरिट एक्ट्रेस थी सपना सप्पू।
![]() |
Sapna Sappu Hindi Biography - Photo: Social Media |
Meerut Manthan पर आज पेश है Indian Pulp Cinema की Queen Actress Sapna Sappu की कहानी। Sapna Sappu की ज़िंदगी की कई अनसुनी बातें आज हम और आप जानेंगे।
शुरुआती जीवन
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
सपना का जन्म महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। माता-पिता ने इनका नाम रखा था ज़रीना शेख। यूं तो सपना ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ये फिल्मों में काम करेंगी। लेकिन बचपन से ही इन्हें डांस करने का बड़ा शौक था।
माता-पिता ने भी इनके इस शौक को पूरा करने में इनका भरपूर साथ दिया और जल्द ही सपना अपने स्कूल की नामी डांसर बन गई। डांस के साथ-साथ स्कूल के फंक्शन्स में होने वाले नाटकों में भी ये हिस्सा लेने लगी।
ऐसे बदला Sapna Sappu का जीवन
सपना उर्फ ज़रीना की ज़िंदगी में एक बहुत बड़ा मोड़ आया उस वक्त जब ये 11वीं क्लास में थी। दरअसल, उस साल स्कूल में हो रहे एक नाटक में ज़रीना ने हिस्सा लिया था। वो नाटक देखने मुंबई से भी कुछ लोग आए थे। और वो लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन लोगों को नाटक में ज़रीना की एक्टिंग बहुत पसंद आई। उन्होंने ज़रीना की खूब तारीफ की।
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
जाते वक्त वो लोग ज़रीना को अपना कार्ड देकर गए और बोले कि जैसे ही मौका मिले तुम मुंबई आओ। हम तुम्हारा ऑडिशन लेंगे और तुमसे अपनी फिल्म में काम कराएंगे। उन लोगों की बातों से ज़रीना बेहद प्रभावित हुई। उन्हें लगा कि वो भी एक्ट्रेस बन सकती हैं।
बस फिर क्या था। अगले दिन की पहली ट्रेन पकड़कर ज़रीना पहुंच गई मायानगरी मुंबई में। जिस वक्त ज़रीना अपने घर से मुंबई के लिए चली थी उस वक्त उनके पास महज़ पांच सौ रुपए ही थे।
ऐसा भी वक्त आया
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
ज़रीना जब मुंबई आई तो उन लोगों ने तो इन्हें कोई काम नहीं दिया जिन्होंने इन्हें एक्ट्रेस बनने का ख्वाब दिखाया था। लेकिन मुंबई के इस पहले दौरे के बाद इनके अंदर हिम्मत काफी आ गई थी। उस वक्त ये महज़ 15 साल की ही थी। मगर इन्होंने फैसला कर लिया था कि अब तो ये फिल्मी दुनिया में ही अपना भविष्य तलाशेंगी।
उस दिन ज़रीना जब घर वापस लौटी तो घरवालों ने इन्हें खूब डांट लगाई। मगर ज़रीना पर उनकी डांट का कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्हें जब भी मौका मिलता था वो मुंबई आकर ऑडिशन्स में हिस्सा लेती थी।
जब Kanti Shah से हुई Sapna Sappu की मुलाकात
इसी बीच एक दिन ये मुंबई में किसी टीवी शो में एंकर के लिए ऑडिशन देने गई थी। उस ऑडिशन में तो ये पास नहीं हो पाई। लेकिन वहां से निकलते वक्त इनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जो भारत में पल्प सिनेमा का बादशाह माना जाता है।
जी हां, वो शख्स था कांति शाह जो बी और सी ग्रेड फिल्मों के नामी डायरेक्टर थे। इत्तेफाक से ज़रीना जिस जगह इंटरव्यू देने गई थी वहीं पर कांति शाह का ऑफिस भी था।
![]() | |||
Sapna Sappu with Kanti Shah - Photo: Social Media |
अपने ऑफिस के बाहर ही कांति शाह ने ज़रीना को पहली दफा देखा था। कांति शाह को ज़रीना में एक अलग ही बात लगी। और फिर जब उन्हें पता चला कि ज़रीना नाम की ये लड़की एक्ट्रेस बनना चाहती है तो उन्होंने ज़रीना से बात की और अपनी फिल्म गुंडा में उन्हें कास्ट करने का वादा किया।
ये वो वक्त था जब कांति शाह की फिल्म लोहा रिलीज़ ही हुई थी। ज़रीना को कांति शाह का ऑफर पसंद आ गया। और उन्होंने गुंडा फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी।
गुंडा बनी करियर की पहली फिल्म
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
गुंडा फिल्म में सपना ने मिथुन की बहन गीता का रोल निभाया था। वही गीता जिससे गुलशन नाम का एक लड़का धोखे से शादी कर लेता है और फिर उसे बुल्ला के भाई चुटिया के हवाले कर देता है जो उसका रेप करता है।
कांति शाह ने जब इस फिल्म के लिए ज़रीना को कास्ट किया था तो ज़रीना को लगा कि उनकी किस्मत बहुत अच्छी है। उन्हें फिल्मों में वो स्ट्रगल नहीं करना पड़ा जो मुंबई आने वाले बाकी लड़के-लड़कियों को करना पड़ता है।
ऐसे ज़रीना बनी सपना सप्पू
कांति शाह और ज़रीना के बीच बढ़िया दोस्ती भी हो गई। कांति शाह ने ही ज़रीना का नाम बदला और उन्हें नया नाम सपना दिया। गुंडा फिल्म के क्रेडिट्स में इन्हें सपना नाम ही दिया गया था। कांति शाह ने उसके बाद सपना को अपनी लगभग हर फिल्म में कास्ट किया।
हालांकि ये बात भी सच है कि कांति शाह की हिरोइन बनने का सपना के करियर पर एक निगेटिव प्रभाव भी पड़ा। वो कभी भी मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं बन पाई। लेकिन कांति शाह की फिल्मों से सपना पल्प सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस बन गई।
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
2000 के दशक के शुरुआती सालों में ऐसा शायद ही कोई साल होता था जब सपना की पांच से सात फिल्में ना रिलीज़ होती हों। पल्प सिनेमा का शायद ही कोई कलाकार होगा जिसके साथ सपना ने काम ना किया हो। इनमें धर्मेंद्र, मिथुन, शक्ति कपूर और रज़ा मुराद जैसे मेनस्ट्रीम सिनेमा के एक्टर्स भी शुमार होते हैं।
सपना ने केवल हिंदी पल्प सिनेमा में ही नहीं, गुजराती और भोजपुरी पल्प सिनेमा में भी काफी काम किया है। अपने अब तक के करियर में सपना ने तीन सौ से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया है।
ऐसे आई करियर में मंदी
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
जैसे-जैसे भारत में पल्प सिनेमा का डाउनफॉल आया। वैसे-वैसे सपना का करियर भी खात्मे की तरफ आने लगा। पल्प सिनेमा में जब अश्लीलता हद से ज़्यादा होने लगी तो सरकार ने इसके खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए। नतीजा ये हुआ कि पल्प सिनेमा खत्म होने लगा।
एक इंटरव्यू में सपना ने भी कहा था कि कुछ ऐसे डायरेक्टर्स भी हुए हैं जिन्होंने उनके हॉट सीन्स शूट किए। लेकिन फिर उनकी किसी बॉडी डबल की मदद से वही सीन्स एकदम न्यूड शूट किए और फिल्म रिलीज़ कर दी। सपना को जब ये बात पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने कईयों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
शादी में भी मिला धोखा
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
करियर जब खात्मे की तरफ आ रहा था तब सपना की मुलाकात गुजरात के एक बिजनेसमैन से हुई। वो बिजनेसमैन सपना का फैन था। उसने सपना से अपने प्यार का इजहार किया। और चूंकि सपना भी सेटल्ड होना चाहती थी तो उन्होंने भी उसके प्यार को स्वीकार कर लिया और साल 2013 में उससे शादी कर ली।
फिर सपना अपने पति के साथ गुजरात के वडोदरा शिफ्ट हो गई। उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। लेकिन उनकी शादीशुदा लाइफ में उस वक्त उथल-पुथल मच गई जब उन्हें पता चला कि जिस शख्स से उन्होंने शादी की है वो उनके साथ धोखा कर रहा है। उस शख्स के दूसरी महिलाओं संग भी अफेयर्स चल रहे हैं।
पति से हुआ खूब विवाद
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
पति से मिले धोखे ने सपना को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया। जिस वक्त सपना को पति की बेवफाई की खबर मिली थी उस वक्त वो गर्भवती थी। उन्होंने अपने पति से अपनी प्रेगनेंसी की बात भी बताई। लेकिन पति ने सपना से अबॉर्शन कराने को कहा।
हालांकि सपना ने अबॉर्शन कराने से साफ मना कर दिया। साल 2015 में सपना ने अपने बेटे टाइगर को जन्म दिया। और फिर साल 2017 में सपना वडोदरा छोड़कर वापस मुंबई आ गई। मगर इस वक्त तक हालात पूरी तरह बदल चुके थे।
मजबूरी में किए गंदे काम
मुंबई में घर का किराया, बेटे की पढ़ाई और खाने के लिए बमुश्किल ही वो पैसे जुटा पा रही थी। मजबूरी में सपना को अपने जिस्म का सौदा भी करना पड़ गया। उन्होंने जब अपने पति को बताया कि बेटे को पालने के लिए उन्हें ऐसे-ऐसे काम करने पड़ रहे हैं तब भी उनके पति पर कोई फर्क नहीं पड़ा। कहा जाता है कि इन दिनों सपना ने अपने पति पर मुकदमा कर रखा है और वो इंसाफ की बाट देख रही हैं।
![]() |
Sapna Sappu Biography - Photo: Social Media |
वैसे सपना के बारे में एक चौंकाने वाला दावा भी किया जाता है। कहा जाता है कि जब डायरेक्टर कांति शाह से उनकी नज़दीकियां काफी बढ़ गई थी उस वक्त दोनों लिव-इन रिलेशन में भी रहे थे। रेडिफ डॉट कॉम पर प्रकाशित एक इंटरव्यू की मानें तो कांति शाह ने खुद ये बात कही थी कि साल 2004 में उन्होंने सपना सप्पू से शादी की थी। लेकिन सपना इस बात को सिरे से खारिज करती हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने कभी भी कांति शाह से शादी नहीं की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें