Unreleased Movies of Amitabh Bachchan | अमिताभ बच्चन की वो फिल्में जो कभी रिलीज़ नहीं हो पाई
Unreleased Movies of Amitabh Bachchan. स्टार ऑफ द मिलेनियम अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में 250 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। और उनकी कई फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। और कुछ ऐसी भी रही हैं जो बुरी तरह से फ्लॉप भी रही हैं।
![]() |
| Unreleased Movies of Amitabh Bachchan - Photo: Social Media |
अमिताभ ने अपने करियर में सफलता का शीर्ष भी देखा और असफलताओं के दौर भी देखे। लेकिन अमिताभ के चाहने वालों के प्यार में कभी कमी नहीं आई। फैंस हमेशा अमिताभ को नए-नए रूपों में और नई-नई फिल्मों में देखने की ख्वाहिश जताते रहे।
आज Meerut Manthan पर उन कुछ फिल्मों का ज़िक्र किया जाएगा जिन्हें अमिताभ बच्चन ने दिल से साइन किया था। कईयों की शूटिंग भी अच्छी-खासी हो गई थी। लेकिन ये फिल्में कभी रिलीज़ नहीं हो पाई।
क्यों नहीं हो पाई, इसके बारे में कोई दावा तो नहीं किया जा सकता। इसलिए हम भी इस बारे में कोई बात नहीं करेंगे। लेकिन ये कौन-कौन सी फिल्में थी, यही आज हम और आप जानेंगे। Unreleased Movies of Amitabh Bachchan.
सरफरोश
ये फिल्म अमिताभ बच्चन ने साल 1979 में साइन की थी। इस फिल्म के डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी मनमोहन देसाई ने संभाली थी। अमिताभ के अलावा कादर खान और परवीन बाबी भी इस फिल्म में नज़र आने वाले थे।
फिल्म की काफी शूटिंग कंप्लीट भी कर ली गई थी। लेकिन फिर किन्हीं वजहों के चलते इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई और फिर कभी दोबारा शुरू नहीं हो पाई।
तालिस्मान
इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और विधू विनोद चोपड़ा एक साथ आए थे। फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे राम माधवानी। फिल्म की कहानी एक योद्धा पर केंद्रित थी।
और इस फिल्म में ग्राफिक्स का काफी काम था। और चूंकि ग्राफिक्स के चलते इस फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा हो रहा था तो ये फिल्म कभी नहीं बन पाई।
अपने-पराए
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा नज़र आने वाली थी। यूं तो पहली दफा अमिताभ और रेखा ने 1976 की फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया था।
लेकिन अपने-पराए नाम की ये फिल्म इस जोड़ी ने इसके भी चार साल पहले, यानि 1972 में साइन की थी। फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए भी जा चुके थे। लेकिन कहा जाता है कि पैसों की तंगी के चलते ये फिल्म बीच में ही बंद हो गई।
बंधुआ
अमिताभ बच्चन ने जेपी दत्ता की फिल्म बंधुआ भी साइन की थी। इस फिल्म की शूटिंग महज़ 1 दिन ही हो पाई थी। उसके बाद अमिताभ और जेपी दत्ता के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गए और ये फिल्म बंद हो गई।
यूं तो बाद में अमिताभ और जेपी दत्ता के बीच सुलह हो गई थी। लेकिन बंधुआ नाम की ये फिल्म कभी दोबारा शुरू नहीं हो सकी।
देवा
अमिताभ की इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे सुभाष घई। देवा नाम की इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां भी कर ली गई थी।
लेकिन इस फिल्म के साथ भी वही हुआ जो कि बंधुआ फिल्म के साथ हुआ था। अमिताभ की सुभाष घई के साथ अनबन हो गई और इस फिल्म की शूटिंग भी पहले शॉट के बाद ही बंद हो गई।
रणवीर
इस फिल्म में अमिताभ पहली दफा अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग नज़र आने वाले थे। ये फिल्म अमिताभ खुद अपनी कंपनी एबीसीएल के बैनर तले बना रहे थे।
फिल्म का पोस्टर तक जारी कर दिया गया था। लेकिन बाद में किन्हीं वजहों से ये फिल्म भी नहीं बन पाई। और ना ही इसका ज़िक्र कभी हो सका।
गुनाहों का देवता
गुनाहों का देवता लेखक धर्मवीर भारती का एक चर्चित उपन्यास है। इस उपन्यास की कहानी पर एक फिल्म बनाई जा रही थी जिसका नाम भी यही था।
इस फिल्म में अमिताभ के अपोज़िट उनकी पत्नी जया बच्चन थी। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने के बाद हमेशा-हमेशा के लिए रुक गई।
शांताराम
शांताराम नाम की इस फिल्म को नामी फिल्मकार मीरा नायर बना रही थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप भी नज़र आने वाले थे। लेकिन किसी विवाद के चलते ये कभी शुरू नहीं हो पाई।
रिश्ता
आमिर और अमिताभ इस फिल्म में पहली दफा साथ में कास्ट किए गए थे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी हुई थी। लेकिन फिर ये फिल्म भी अनजानी वजहों के चलते बंद हो गई।
साधू-संत
ये फिल्म बना रहे थे एक ज़माने के नामी फिल्मकार प्रकाश मेहरा। इस फिल्म में अमिताभ के साथ मिथुन चक्रवर्ती को साइन किया गया था। फिल्म में हेमा मालिनी और मीनाक्षी शेषाद्री को भी कास्ट किया गया था। लेकिन ये फिल्म भी कभी नहीं बन पाई।
नया भारत
ये फिल्म बना रहे थे मनोज कुमार और इस फिल्म में अमिताभ के अलावा राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, ऋषि कपूर, ज़ीनत अमान, हेमा मालिनी जैसे बड़े नामों को कास्ट किया गया था। लेकिन इस फिल्म को भी डब्बा बंद कर दिया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें