Dan Dhanoa | वो Handsome Bollywood Villain जो अचानक ही गायब हो गया था | Biography

Dan Dhanoa. भारत का हर सिनेप्रेमी इस चेहरे से बड़ी अच्छी तरह से वाकिफ होगा। अस्सी और नब्बे के दशक की हर बड़ी एक्शन फिल्म का हिस्सा डैन धनोआ ज़रूर हुआ करते थे। बेहद डैशिंग पर्सनैलिटी वाले डैन धनोआ जब अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए तो लोग बड़े हैरान हुए थे। 

लेकिन कुछ साल पहले डैन धनोआ एक बार फिर से चर्चाओं में आए और लोगों को मालूम चल गया कि डैन धनोआ इन दिनों कहां हैं और इतने सालों तक वे कहां रहे थे।

Dan-Dhanoa-Biography
Dan Dhanoa Biography - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज आपको Dan Dhanoa की कहानी बताएगा। इस आर्टिकल में हम Dan Dhanoa की ज़िंदगी से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प पहलुओं के बारे में भी जानेंगे। साथ ही हम जानेंगे कि इतने सालों तक डैन धनोआ आखिर कहां गायब रहे थे।

Dan Dhanoa का शुरुआती जीवन

डैन धनोआ का असली नाम है इंद्रजीत धनोआ। देहरादून के एक पंजाबी परिवार में 28 फरवरी 1959 को पैदा हुए डैन धनोआ का बचपन वहीं पर गुज़रा और अपनी शुरूआती पढ़ाई भी डैन धनोआ ने देहरादून के ही मशहूर "द दून स्कूल" से की थी। स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद डैन आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आ गए। 

चंडीगढ़ में इन्हें कई लोग ऐसे मिले जो इनसे कहा करते थे कि तुम देखने में बेहद हैंडसम हो। तुम्हें मॉडलिंग में ट्राय ज़रूर करना चाहिए। इस तरह के मशविरे जब इन्हें लोगों की तरफ से लगातार मिलते जा रहे थे तो आखिरकार इन्होंने भी मॉडलिंग इंडस्ट्री में जाने का फैसला कर ही लिया।

ये बात भी जानने लायक है

यहां ये बात बतानी भी ज़रूरी है कि उन दिनों चंडीगढ़ में ये मर्चेंट नेवी की पढ़ाई कर चुके थे और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में बतौर कैडेट काम करते थे। 

लेकिन किन्हीं वजहों से इनकी वो नौकरी छूट गई थी। चूंकी इन्हें कोई दूसरी नौकरी नहीं मिल रही थी तो पैसों की ज़रूरत को पूरा करने लिए भी ये मॉडलिंग करना चाहते थे।

शानदार पर्सनैलिटी के मालिक डैन धनोआ को मॉडलिंग इंडस्ट्री में एंट्री करने में ज़रा भी मुश्किल नहीं आई और इन्हें जल्दी ही एक के बाद एक कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिलने लगे। इनका सबसे पॉप्युलर ब्रांड था एल्पर शूटिंग्स।

फिरोज़ खान की पार्टी में बदली किस्मत

डैन धनोआ ने ये कभी नहीं सोचा था कि किसी दिन इन्हें भी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। ये तो बस दूसरी नौकरी मिलने तक मॉडलिंग करके अपना गुज़ारा चलाना चाहते थे। मॉडलिंग के चलते अक्सर चंडीगढ़ से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इनका आना जाना लगा रहता था। 

एक दिन जब ये मुंबई में थे तो किसी ने इन्हें एक पार्टी में इनवाइट किया। ये पार्टी थी उस दौर के दमदार अभिनेता और सुपरस्टार रहे फिरोज़ खान की फिल्म कुर्बानी की सिल्वर जुबली पार्टी।

पहले मिली निराशा

पार्टी में जब फिरोज़ खान की नज़र डैन धनोआ पर पड़ी तो वो इनकी पर्सनैलिटी से काफी इंप्रैस हुए। फिरोज़ खान ने इनसे बात की और इनसे वादा किया कि वो इन्हें एक फिल्म के ज़रिए लॉन्च करेंगे। 

इसके बाद लगभग 1 साल तक फिरोज़ खान डैन को ट्रेंड करते रहे। लेकिन दुर्भाग्यवश जिस प्रोजेक्ट के लिए फिरोज़ खान डैन को ट्रेनिंग दे रहे थे वो किन्हीं कारणों के चलते बंद हो गया। 

इस तरह निभाया फिरोज़ खान ने अपना वादा

डैन को इससे काफी झटका लगा। फिर एक दिन ये समुद्र किनारे यूं ही टहल रहे थे कि तभी एक आदमी इनके पास आया और इनसे बोला कि मनमोहन देसाई ने तुम्हें बुलाया है। 

ये हैरान थे कि आखिर मनमोहन देसाई इन्हें कैसे जानते हैं। ये मनमोहन देसाई से मिलने उनके ऑफिस गए और मनमोहन देसाई ने इन्हें मर्द फिल्म ऑफर कर दी। 

डैन ने बिना देर किए मर्द फिल्म का वो ऑफर स्वीकार कर लिया, क्योंकि इस फिल्म में लीड रोल में थे उस दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन। डैन को बाद में मालूम चला था कि मनमोहन देसाई को उनका नाम फिरोज़ खान ने ही सुझाया था।

शुरू में आई थी परेशानियां

डैन धनोआ किसी फिल्मी परिवार से नहीं थे। उन्हें एक्टिंग करने का ज़रा भी अनुभव नहीं था। कॉलेज के दिनों में वे कभी-कभी नाटक देखते ज़रूर थे, लेकिन एक्टिंग उन्होंने कभी नहीं की थी। 

ऐसे में शूटिंग के दौरान उन्हें कई दफा परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन अमिताभ बच्चन ने डैन को काफी सपोर्ट किया। दरअसल, मर्द एक ऐसी फिल्म थी जिससे अमिताभ बच्चन और मनमोहन देसाई दोनों ही बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे थे। 

जहां लंबी बीमारी के बाद मनमोहन देसाई मर्द को डायरेक्ट करने जा रहे थे। तो वहीं कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए अमिताभ बच्चन भी मर्द फिल्म से दोबारा फिल्मों में एंट्री कर रहे थे। यही वजह है कि मर्द फिल्म की शूटिंग काफी धीमी गति से चल रही थी। 

अमिताभ ने भी किया खूब सपोर्ट

पहले दिन जब डैन मर्द के सेट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अमिताभ बच्चन अपने डायलॉग्स याद कर रहे हैं। डैन की कुर्सी अमिताभ की कुर्सी से थोड़ी ही दूरी पर थी। 

डैन अमिताभ से बात तो करना चाहते थे लेकिन वो उन्हें डिस्टर्ब भी नहीं करना चाहते थे। वो यूं ही अमिताभ को देखे जा रहे थे। 

जैसे ही अमिताभ को मालुम चला कि ये नया लड़का काफी देर से उन्हें देख रहा है तो वो उठकर आए और डैन की तरफ हाथ बढ़ाकर बोले, हाय आई एम अमित। 

डैन अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाते हुए बोले, मैं जानता हूं आप कौन हैं। इसके बाद अमिताभ और डैन की अच्छी दोस्ती हो गई और जब डैन ने शूटिंग शुरू की तो अमिताभ बच्चन का उन्हें बेहद सपोर्ट मिला। 

यादगार रहेंगे डैन धनोआ के ये किरदार

डैन धनोआ ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ज़्यादा काम नहीं किया। इन्होंने लगभग 48 फिल्मों में काम किया है। इनके करियर की दूसरी फिल्म थी 1985 में रिलीज़ हुई जान की बाज़ी जिसमें मुख्य भूमिका में संजय दत्त थे। 

इस फिल्म में ये सांगा नाम के गुंडे के रोल में दिखे थे। डैन धनोआ के काम को लोगों ने इस फिल्म में काफी पसंद किया था। अगले साल यानि 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म सस्ती दुल्हन महंगा दुल्हा में ये एक छोटे से लेकिन निगेटिव किरदार में नज़र आए।

प्रमुख फिल्में

बात अगर इनके करियर की प्रमुख फिल्मों के बारे में करें तो इन्होंने डकैत, अवाम, ज़लज़ला, शहंशाह, अपना देश पराए लोग, अभिमन्यू, त्रिदेव, गोला बारूद, शहज़ादे, शेषनाग, अमीरी-गरीबी, चोर पे मोर, फूल और कांटे, सनम बेवफा, विरोधी, नसीबवाला, विश्वात्मा, आज का गुंडाराज, अपराधी और इज़्जत की रोटी जैसी फिल्मों में काम किया। 

इनकी आखिरी फिल्म थी सन 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म धर्म-कर्म। इसके बाद ये अचानक ही बॉलीवुड से एकदम से और पूरी तरह से गायब हो गए।

ऐसे मिली थी Dan Dhanoa की खबर

डैन धनोआ के बारे में मीडिया में काफी चर्चा हुई। लेकिन कोई ये मालूम नहीं कर पाया की डैन धनोआ आखिर कहां चले गए। कुछ लोगों ने तो ये दावा तक कर दिया था कि डैन विदेश यात्रा के दौरान दुर्घटना में मारे गए हैं। 

लेकिन 2020 में जब मीडिया में खबर आई की डैन धनोआ दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के चलते ब्राजील में फंस गए हैं और खुद भी उस बीमारी का शिकार हो गए हैं तो सबको मालूम चला कि डैन ज़िंदा हैं। 

ये थी डैन धनोआ के फिल्मों से गायब होने की वजह

इसके बाद डैन ने ही मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वो क्यों फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुए और फिर वो कहां चले गए। बकौल डैन, वो फिल्मों से बुरी तरह बोर हो गए थे। 

कोई भी डायरेक्टर उन्हें अलग रोल्स नहीं दे रहा था। हर कोई उन्हें विलेन के किरदार ही ऑफर करता था। धीरे-धीरे डैन का मन ऊबने लगा और आखिरकार वो फिल्में छोड़कर हमेशा के लिए चले गए और मर्चेंट नेवी में नौकरी करने लगे। 

जब Vijay Malya बने Dan Dhanoa

2020 में डैन धनोआ ने तमिल फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर कम बैक किया। सूराराई पोट्रू नाम की इस फिल्म में डैन धनोआ ने विजय माल्या का किरदार निभाया था। हालांकि भविष्य में भी डैन फिल्मों में काम करेंगे या नहीं, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। 

पर्सनल लाइफ

बात अगर डैन धनोआ की निजी ज़िंदगी के बारे में करें तो इन्होंने दो शादियां की हैं। इनकी पहली शादी हुई थी निक्की वालिया से। उनसे इन्हें एक बेटा भी हुआ था जिसका नाम है गोविंद सिंह धनोआ। 

बाद में निक्की संग इनके रिश्ते खराब हो गए और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। निक्की और इनका बेटा गोविंद फिल्म इंडस्ट्री में टारजन के नाम से मशहूर है और एक मशहूर सिनेमैटोग्राफर है। 

इनसे की दूसरी शादी

डैन ने दूसरी शादी की जयपुर घराने की मशहूर कत्थक डांसर और अभिनेत्री नंदिता पुरी से। नंदिता पुरे के साथ डैन अब चंडीगढ़ में रहते हैं और मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं। नौकरी के सिलसिले में डैन को कई दफा विदेश यात्राएं भी करनी पड़ती हैं। 

Dilip Kumar की भतीजी से भी था अफेयर

कहा जाता है कि दिलीप कुमार की भतीजी रुबैना खान संग डैन का अफेयर रह चुका है। रुबैना खान की शादी मजहर खान से हुई थी और इसी वजह से मजहर खान और डैन के बीच में काफी तनाव भी रहा करता था।

Dan Dhanoa को Meerut Manthan का Salute

कई सालों बाद आखिरकार डैन धनोआ के फैंस को उनके बारे में पूरी और एकदम सटीक जानकारी मिल पाई है। इनके फैंस एक बार फिर से इसी उम्मीद में हैं कि वो दोबारा से डैन को फिल्मों में एक्टिंग करते देख सकेंगे। 

Meerut Manthan भी इस उम्मीद में है कि डैन को कुछ दमदार रोल्स मिलें और डैन का बरसों पुराना सपना पूरा हो जाए। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Gurbachchan Singh | पुरानी फिल्मों में दिखने वाला गुंडा जिसे लोग धर्मेंद्र का चेला कहते थे | Biography

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts