Hrishitaa Bhatt | Aankhon Mein Tera Hi Chehra Song में Shahid Kapoor की इकतरफा मुहब्बत वो लड़की अब कहां है? | Biography
Hrishitaa Bhatt. नब्बे के दौर का वो कौन सा म्यूज़िक लवर होगा जो शाहिद कपूर के सॉन्ग आंखों में तेरा ही चेहरा का दीवाना ना रहा होगा। शाहिद की क्यूटनेस ने उस वक्त जाने कितनी लड़कियों का दिल जीत लिया था।
लेकिन लड़कों का दिल फिदा हुआ था उस लड़की पर जिसके लिए उस गाने में शाहिद लट्टू हुए फिर रहे थे। क्या आप जानते हैं कि वो लड़की कौन थी? और आंखों में तेरा ही चेहरा गाने के अलावा वो लड़की और किन प्रोजेक्ट्स में नज़र आई थी?
शायद आपको उस लड़की का नाम भी मालूम नहीं होगा। चलिए मैं बता देता हूं। उनका नाम है Hrishitaa Bhatt और Shahid Kapoor के साथ Aankhon Mein Tera Hi Chehra Song के बाद Hrishitaa Bhatt ने फिल्मों में भी काफी काम किया।
लेकिन ऋषिता भट्ट की कहानी क्या है? ऋषिता को शाहिद के साथ वो गाना कैसे मिला था? और उस गाने के बाद ऋषिता के करियर ने कौन सी दिशा ली? ये सारी बातें आज हम और आप ऋषिता भट्ट की इस कहानी में जानेंगे।
शुरुआती जीवन
ऋषिता का जन्म 10 मई 1981 को मुंबई में हुआ था। मुंबई में ही इनकी पढ़ाई-लिखाई और परवरिश भी हुई। बचपन से ही क्यूट दिखने वाली ऋषिता को छोटी उम्र में ही एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिल गया था।
वो पांचवी क्लास में थी जब पहली दफा उन्होंने किसी थर्मस ब्रांड के लिए फोटोसेशन किया। उसके बाद जब ऋषिता 11वीं क्लास में आई तो उन्होंने एक हेयर ऑयल के लिए एड शूट किया था।
यूं तो वो एड कभी रिलीज़ नहीं हो सका। लेकिन ऋषिता को उस एड की फीस के तौर पर 35 हज़ार रुपए मिले थे, जो कि उस वक्त यानि 1997 के दौर में अच्छी खासी रकम थी।
ब्रिलिएंट स्टूडेंट थी Hrishitaa Bhatt
ऋषिता शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में बहुत तेज़ थी। अपने बचपन में वो एक पायलट बनने के ख्वाब देखा करती थी। लेकिन जब वो थोड़ी बड़ी हुई तो उन्होंने सोचा कि उन्हें आर्किटेक्ट बनना चाहिए।
मगर ऋषिता की किस्मत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खींच लाई। और ऋषिता भट्ट फिल्मों में कैसे आई, ये कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। उन दिनों Hrishitaa Bhat 12वीं क्लास में थी।
एक दिन इनके स्कूल की टीम को किसी इंटर कॉलेज कॉम्पिटीशन में जाना था। ये अपने स्कूल की टीम का हिस्सा नहीं थी।
लेकिन जब उस टीम की एक लड़की बीमार पड़ गई तो इनकी प्रिंसिपल ने इन्हें उस कॉम्पिटीशन में स्कूल टीम की तरफ से भेज दिया।
प्रिंसिपल के कहने पर ऋषिता ने उस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया। और इत्तेफाक से ऋषिता ही उस कॉम्पिटीशन की विनर बन गई।
वो कॉम्पिटीशन जीतने के बाद तो ऋषिता के पास मॉडलिंग्स और म्यूज़िक वीडियोज़ के ढेरों ऑफर्स आने लगे। बस फिर क्या था। पायलट बनने का ख्वाब देखने वाली ऋषिता बन गई एक्ट्रेस।
Hrishitaa Bhatt भी रह चुकी हैं Liril Girl
ऋषिता भट्ट ने प्रोफेशनली पहली दफा लिरिल साबुन के एक विज्ञापन में काम किया था। उसके बाद शाहिद कपूर के साथ आंखों में तेरा ही चेहरा सॉन्ग में इन्हें फीचर होने का मौका मिला। उस सॉन्ग के बाद तो ऋषिता भट्ट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
चल गया करियर
अशोका के बाद उनके पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आए। और उनमें से कुछ में उन्होंने काम भी किया। शरारत, दिल विल प्यार व्यार, आउट ऑफ कंट्रोल, हासिल, अब तक छप्पन, किसना, ये कुछ वो फिल्में हैं जो ऋषिता ने अपने करियर की शुरुआत में की थी।
लेकिन उनके करियर की पहली नॉटेबल फिल्म रही हासिल, जिसमें इरफान खान और जिम्मी शेरगिल ने अहम भूमिकाएं निभाई थी।
और ये बात भी जानने लायक है कि ऋषिता के पास जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट गई तो उन्होंने एक महीने तक इसे पढ़ा भी नहीं था।
फिर एक दिन इत्तेफाक से ऋषिता की मां ने उस स्क्रिप्ट को पढ़ा। उन्होंने तुरंत ऋषिता से बात की और उन्हें सलाह दी कि तुम्हें ये फिल्म ज़रूर साइन करनी चाहिए, क्योंकि ये एक शानदार फिल्म होने वाली है।
मां का कहना मानते हुए ऋषिता ने हासिल फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। और इस तरह हासिल उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म बन गई।
प्रमुख फिल्में
हासिल के बाद ऋषिता ने अनकही, जवानी-दीवानी, पेज थ्री, धर्म, हे बेबी, देशद्रोही, शागिर्द, मिस टनकपुर हाज़िर हो और शोरगुल जैसी फिल्मों में भी काम किया था। साल 2022 में अक्षय कुमार के साथ आई इनकी फिल्म कठपतुली को काफी पसंद किया गया था।
2019 में ऋषिता ने 'द चार्जशीट: इनोसेंट और गिल्टी' नाम की एक वेब सीरीज़ में भी काम किया जो कि ज़ी5 पर ब्रॉडकास्ट हुई थी। और ज़ी5 की ही बंगाली वेब सीरीज़ लालबाज़ार में भी ऋषिता नज़र आई आ चुकी हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें