Sunny Deol Fights | सनी देओल की पांच खतरनाक लड़ाईयां

Sunny Deol. हिंदी सिनेमा का एक ऐसा एक्टर, जो पिछले चालीस सालों से सिनेमा के शौकीनों का मनोरंजन कर रहा है। एक ऐसा एक्शन हीरो जिसने बड़े-बड़े विलेनों और देश के दुश्मनों को सिल्वर स्क्रीन पर धूल चटाई है। 

सनी देओल, बॉलीवुड का एक चमचमाता सितारा, जिसके खाते में ढेरों सक्सेसफुल फिल्में दर्ज हैं। हालांकि असफल फिल्मों की लिस्ट भी बहुत छोटी नहीं है।

Sunny-Deol-Fights
Sunny Deol Fights - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज बात करेगा Sunny Deol के कुछ झगड़ों, या कह लीजिए कि पंगों के बारे में। क्यों Sunny Deol अपनी गाड़ी में तलवार और हॉकी लेकर घूमते थे? क्या वजह थी कि सनी देओल एक हीरोन के लिए अक्षय कुमार से भिड़ गए थे? आज सनी देओल के ऐसे ही कुछ झगड़ों की कहानी आपको बताई जाएगी।

किसी आम लड़के जैसे ही थे Sunny Deol

ऐसा कई दफा हुआ जब सनी देओल की बॉलीवुड स्टार्स के साथ अनबन हुई है। उनकी बात भी करेंगे। लेकिन पहले सनी के दो उन झगड़ों का ज़िक्र करते हैं जो उस वक्त हुए थे जब वो कोई फिल्मस्टार नहीं थे। 

ये बात सही है कि धर्मेंद्र का बेटा होने की वजह से सनी देओल की शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री में बढ़िया जान पहचान थी। और फिल्म इंडस्ट्री के लोग बहुत अच्छी तरह से वाकिफ थे कि एक दिन सनी भी अपने पिता की तरह फिल्मों में एक्टिंग करने ज़रूर आएंगे। 

लेकिन बाहरी दुनिया के लोग सनी देओल से तब रूबरू हुए थे जब सनी देओल ने अपनी पहली फिल्म बेताब से डेब्यू किया था। बेताब से पहले सनी देओल अक्सर मुंबई में अपने दोस्तों के साथ किसी आम लड़के की तरह घूमते थे। और उस उम्र में सनी देओल को गुस्सा भी ज़रा सी बात पर आ जाता था। 

जब स्टेडियम में सनी देओल ने एक आदमी को धोया

एक दिन सनी अपने कुछ दोस्तों के साथ स्टेडियम में इंडिया-न्यूज़ीलैंड का मैच देखने गए। सनी की उम्र उस वक्त 20-21 साल ही थी। मैच के दौरान एक आदमी ने पहचान लिया कि सामने जो लड़का बैठा है वो धर्मेंद्र का बेटा है।

वो आदमी भी अपने कुछ साथियों के साथ स्टेडियम में मौजूद था। उसने और उसके साथियों ने सनी को परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ देर तक तो सनी शांत बैठे रहे। 

लेकिन जब उनमें से एक आदमी ने सनी की तरफ सिगरेट का बड फेंका तो सनी को बड़ा गुस्सा आया। वो अपना आपा खो बैठे। सनी उठे और उस आदमी को पीटना शुरू कर दिया।  

स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। तब एक पुलिस वाला आया और वो सनी देओल को वहां से एक तरफ ले गया। और तब जाकर सनी का वो झगड़ा खत्म हुआ। 

उस पुलिस वाले ने सनी से झगड़ा करने वाले आदमी व उसके दोस्तों को थप्पड़ भी लगाए थे। ये किस्सा खुद सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था।

पैट्रोल पंप पर भी हुई थी लड़ाई

ऐसी ही एक घटना उस वक्त हुई थी जब सनी के साथ बॉबी देओल भी थे। सनी अपनी कार में बॉबी व अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में सनी एक पेट्रोल पंप पर रुके। 

उन दिनों सनी बेताब की शूटिंग शुरू कर चुके थे। सनी की कार में पेट्रोल भरा ही जा रहा था कि तभी वहां चार गुंडे टाइप के लड़के आ गए। और वो सनी को दादागीरी दिखाने लगे। सनी को उन लड़कों पर गुस्सा आ गया और सनी अकेले ही उन लड़कों से भिड़ गए। 

वो चार लड़के थे। लेकिन सनी उन चारों पर अकेले भारी पड़े। सनी कहते हैं कि उस घटना के बाद उन्होंने अपनी कार की डिक्की में तलवार, हॉकी और लोहे की रॉड्स रखने शुरू कर दिए थे। 

अक्षय-सनी का कोल्ड वॉर

चलिए अब बात करते हैं सनी देओल की कुछ फिल्मी फाइट्स के बारे में। और इस कड़ी में सबसे पहले ज़िक्र किया जाएगा अक्षय कुमार के बारे में। ये 90 के दशक की बात है। 

सनी का सितारा बुलंदियों पर था। और अक्षय की किस्मत उस ज़माने में काफी डांवाडोल हो रही थी। जहां एक तरफ सनी की फिल्में बढ़िया चल रही थी। 

तो अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल्ड साबित हो रही थी। पर्सनल लाइफ में भी अक्षय को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। सगाई होने के बावजूद भी अक्षय और रवीना का रिश्ता टूट गया था। 

ये रिश्ता टूटने का असर रवीना पर भी काफी गहरा हुआ था। उन दिनों रवीना सनी देओल के साथ ज़िद्दी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। कहा जाता है कि शिल्पा शेट्टी के लिए अक्षय ने रवीना से अपनी सगाई तोड़ ली थी। एक दिन सेट पर सनी ने रवीना को रोते हुए देखा। 

फिर सनी को जब रवीना के रोने की पूरी वजह पता चली तो वो खुद पर काबू नहीं कर पाए। सनी अक्षय के पास पहुंच गए। उन्होंने अक्षय से कहा कि वो फिर से रवीना के साथ पैचअप कर लें। लेकिन सनी ने ये बात कुछ इस अंदाज़ में कही थी कि अक्षय को बुरा लग गया। 

उसके बाद कई दिनों तक इन दोनों स्टार्स के बीच बातचीत बंद रही। कहा तो ये भी जाता है कि दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था। 

लेकिन जब अक्षय और ट्विंकल की शादी हुई तो डिंपल कपाड़िया ने सनी देओल को भी इनवाइट किया। और वहां इन दोनों फिल्मस्टार्स के बीच का वो कोल्ड वॉर खत्म हुआ।

ये कहानी फिर कभी

वैल, मुझे पता है आप लोग सनी और शाहरुख की डर फिल्म वाली फाइट से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसलिए उसका ज़िक्र फिलहाल नहीं किया जाएगा। 

वैसे भी कुछ दिन पहले सनी देओल ने खुद कहा था कि शाहरुख से उनकी वो लड़ाई सिर्फ बचपने की वजह से हुई थी। और अब इन दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल है। 

लेकिन फिर भी अगर आप कमेंट में कहेंगे तो मैं वो किस्सा भी पूरी डिटेल में आपको किसी दिन बता दूंगा। 

सनी का करिश्मा से बदला

फिलहाल बात होगी सनी और करिश्मा की। सनी और करिश्मा ने जीत(1996) और अजय(1996) नाम की दो फिल्मों में काम किया है। 

वैसे तो एक-दो फिल्में और थी जिनमें ये फिर से एक साथ नज़र आने वाले थे। लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि एक फिल्म डिब्बा बंद हो गई। 

और दूसरी फिल्म करिश्मा ने खुद छोड़ दी। और करिश्मा की छोड़ी फिल्म की वजह से ही सनी उनसे काफी नाराज़ हो गए थे। 

वो फिल्म थी दिल्लगी, जिसका पहले नाम लंदन था। और जिसमें सनी के साथ बॉबी देओल भी थे। और हीरोइन थी उर्मिला मातोंडकर। 

उर्मिला से पहले करिश्मा इस फिल्म में काम कर रही थी। करिश्मा ने कुछ सीन्स शूट भी कर लिए थे। मगर उस वक्त फिल्म को गुरिंदर चड्ढा डायरेक्ट कर रही थी। 

हालांकि जब गुरिंदर चड्ढा ने सनी देओल से अनबन होने के बाद फिल्म छोड़ दी तो सनी देओल ने डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी खुद संभाल ली। 

करिश्मा को जब पता चला कि अब सनी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे तो उन्होंने भी वो फिल्म छोड़ दी। उस वक्त सनी ने करिश्मा से फिल्म ना छोड़ने की गुज़ारिश की थी। 

लेकिन करिश्मा ने उनकी बात नहीं मानी। इसिलिए सनी देओल ने उर्मिला मातोंडकर को फिल्म में लिया था। हालांकि उस वक्त करिश्मा का फैसला सही साबित हुआ था।

 दिल्लगी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन गुज़रते वक्त के साथ जहां सनी देओल का कद फिल्म इंडस्ट्री में और ऊंचा होता चला गया। तो वहीं करिश्मा कपूर का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। 

करिश्मा अपनी पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल में फंसकर रह गई। और जब उन्होंने अपनी सभी प्रॉब्लम्स से ओवरकम किया तो उन्होंने सोचा कि चलो, फिल्मों में कमबैक किया जाए। 

उसी वक्त सनी देओल ने घायल 2 अनाउंस कर दी। करिश्मा सनी के पास घायल में काम मांगने पहुंची। लेकिन सनी को अभी भी सालों पुराना दिल्लगी फिल्म का वो वाकया याद था। 

सो उन्होंने करिश्मा को घायल में लेने से मना कर दिया। लोग कहते हैं कि वो करिश्मा से सनी देओल का बदला था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography