When Tanuja Slapped Dharmendra | जब Ajay Devgan की सास ने धर्मेंद्र को थप्पड़ मारा था

Dharmendra भारतीय सिनेमा के वो हीरो रहे हैं जिनके साथ काम करने का ख्वाब उनके दौर की हर एक्ट्रेस देखती थी। 

धर्मेंद्र के करियर पर नज़र डाली जाए तो पता चलता है कि धर्मेंद्र ने तीन पीढ़ियों की एक्ट्रेसेज़ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस किया है। 

और हर एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के बारे में यही कहा है कि वो एकदम मस्तमौला टाइप के इंसान हैं। हमेशा मस्ती-मज़ाक करते रहते हैं। हालांकि ये बात भी सच है कि धर्मेंद्र कभी-कभी दिलफेंक टाइप के इंसान भी बन जाते थे। 

When-Tanuja-Slapped-Dharmendra
When Tanuja Slapped Dharmendra - Photo: Social Media

यूं तो धर्मेंद्र का दिलफेंक अंदाज़ किसी एक्ट्रेस को बुरा नहीं लगता था। लेकिन एक दफा ऐसा हुआ था जब धर्मेंद्र की एक हीरोइन को उनकी दिलफेंकी बिल्कुल नागवार लगी। और उस एक्ट्रेस ने बिना देर किए धर्मेंद्र साहब को एक तमाचा जड़ दिया।

Meerut Manthan आज आपको Dharmendra को तमाचा जड़ने का एक बड़ा पुराना किस्सा सुनाएगा। कौन थी वो एक्ट्रेस जिसने Dharmendra को तमाचा जड़ दिया था? धर्मेंद्र ने ऐसा क्या कर दिया कि उस एक्ट्रेस को ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा? इस Article में आज इसी किस्से का ज़िक्र होगा। 

क्या था पूरा मामला

ये घटना साल 1964 की है। उस वक्त तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री का नामी चेहरा बन चुके थे। डायरेक्टर दुलाल गुहा की फिल्म चांद और सूरज की शूटिंग चल रही थी। 

धर्मेंद्र इस फिल्म में लीड हीरो थे। और हीरोइन थी नूतन की छोटी बहन तनुजा। ये पहली बार था जब धर्मेंद्र तनुजा के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे थे।

 चूंकि धर्मेंद्र नूतन के साथ सूरत और सीरत(1962) व बंदिनी(1963) में काम कर चुके थे तो नूतन के साथ-साथ तनुजा से भी उनकी बढ़िया जान-पहचान हो चुकी थी। या यूं कहें कि तनुजा से उनकी ज़्यादा दोस्ती हो गई थी। 

बड़ी गहरी थी Dharmendra-Tanuja की दोस्ती

धर्मेंद्र और तनुजा की ये दोस्ती कितनी गहरी थी इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगाइए कि ये दोनों अक्सर साथ में ड्रिंक भी किया करते थे। 

धर्मेंद्र तनुजा को अपनी पत्नी प्रकाश कौर से भी मिला चुके थे। और जिस वक्त तनुजा पहली दफा प्रकाश कौर से मिली थी उस वक्त सनी देओल की उम्र 5 साल थी। 

जबकी धर्मेद्र की बेटी विजेता छह महीने की थी। तनुजा से मुलाकात के वक्त सनी और विजेता प्रकाश कौर के साथ ही थे। यानि कहा जा सकता है कि धर्मेंद्र और तनुजा एकदम बडीज़ की तरह रहते थे। 

तनुजा ने जड़ दिया धर्मेंद्र को थप्पड़

लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सबकुछ बदल गया। चांद और सूरज फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक दिन धर्मेंद्र तनुजा के साथ फ्लर्ट करने लगे। 

तनुजा को धर्मेंद्र की ये बात बहुत बुरी लगी। उन्हें गुस्सा आ गया। और उन्होंने तपाक से धर्मेंद्र के गाल पर तमाचा जड़ दिया। 

धर्मेंद्र को जब ये थप्पड़ पड़ा तो वो दंग रह गए। कुछ सेकेंड्स तक तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके साथ हुआ क्या। लेकिन फिर जैसे ही उन्हें अंदाज़ा हुआ कि तनुजा को उनका फ्लर्ट करना पसंद नहीं आया है, तो वो तुरंत बैकफुट पर आ गए। 

तनुजा ने धर्मेंद्र से कहा,"बेशरम। मैं तुम्हारी पत्नी और बच्चों से भी मिल चुकी हूं। फिर भी तुम मुझसे फ्लर्ट करने की हिम्मत कर रहे हो।" 

तनुजा की ये बात सुनकर धर्मेंद्र बहुत शर्मिंदा हुए और बोले,"तनु मेरी मां। मैं तुझ से सॉरी बोलता हूं। प्लीज़ मुझे अपना भाई बना ले।" 

आखिरकार तनुजा के भाई बन गए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र की ये बात सुनकर तनुजा ने एक काले धागे का इंतज़ाम किया और उनकी कलाई पर बांधकर उन्हें हमेशा के लिए अपना भाई बना लिया। 

उसके बाद तो धर्मेंद्र ने तनुजा के साथ 1966 की 'बहारें फिर भी आएंगी', 1968 की 'इज्ज़त',  1972 की 'दो चोर', 1986 की 'मोहब्बत की कसम', 1987 की 'मर्द की ज़बान' और 1988 की 'पाप को जलाकर राख कर दूंगा' नामक फिल्मों में काम किया। 

लेकिन फिर कभी भी धर्मेंद्र ने तनुजा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश नहीं की। करते भी कैसे। धर्मेंद्र तनुजा को अपनी बहन जो बना चुके थे। ये पूरा किस्सा खुद एक्ट्रेस तनुजा ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography