10 Lesser Known Facts of Bollywood Actress Tabu | तबु की अनसुनी कहानियां

10 Lesser Known Facts of Bollywood Actress Tabu. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं तबु जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है। आजकल भले ही तबु कैरेक्टर रोल्स प्ले करती नज़र आती हों। लेकिन एक वक्त था जब तबु की गिनती बॉलीवुड की टॉप लीडिंग लेडीज़ में हुआ करती थी। 

देवानंद की हम नौजवान में पहली दफा तबु सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आई थी। लेकिन उसके बाद कुछ सालों के लिए तबु फिर गायब हो गई। दोबारा तबु उस वक्त चर्चाओं में आई जब खबर फैली कि वो संजय कपूर के अपोज़िट प्रेम फिल्म में नज़र आने वाली हैं। 

10-lesser-known-facts-of-bollywood-actress-tabu
10 Lesser Known Facts of Bollywood Actress Tabu - Photo: Social Media

हालांकि उस फिल्म को रिलीज़ होने में बहुत ज़्यादा वक्त लग गया। प्रेम से पहले तबु की पहला-पहला प्यार रिलीज़ हो गई, जिसमें उनके हीरो ऋषि कपूर थे। मगर वो फिल्म फ्लॉप रही। फिर अजय देवगन के साथ तबु विजयपथ में नज़र आई। और विजयपथ कामयाब रही। 

जबकी लंबे वक्त से अटकी उनकी फिल्म प्रेम जब आई तो वो भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। मगर जब माचिस फिल्म में लोगों ने तबु की एक्टिंग देखी तो वो उनके फैन हो गए। और फिर तो तबु के करियर ने पीक पकड़नी शुरू कर दी। उन्होंने ढेरों सक्सेसफुल और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों में काम किया।

Meerut Manthan आज Tabu के फैंस को उनकी कुछ दिलचस्प व रोचक कहानियां बताएगा। और यकीनन, Tabu की ये कहानियां आपको बेहद पसंद आएंगी। 10 Lesser Known Facts of Bollywood Actress Tabu.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan 5 Biggest Mistakes | पांच भूल जो शाहरुख खान ने अपने करियर में कर डाली

पहली कहानी

तबु का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। इनका पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है। इनके पिता का नाम जमाल अली हाशमी और मां का नाम रिज़वाना है। इनकी मां एक स्कूल टीचर थी। कहा जाता है कि तबु महज़ 3 साल की थी जब इनके पिता इनकी मां से अलग हो गए थे। 

लेकिन कुछ जगहों पर ये दावा भी किया जाता है कि तबु की पैदाइश से पहले ही इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। सच क्या है ये हम भी नहीं जानते। क्योंकि तबु या उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कभी कोई बात नहीं की गई। 

तबु और उनकी बहन फराह की परवरिश उनकी मां व उनके नाना-नानी ने की थी। तबु की बहन फराह भी एक वक्त की नामी एक्ट्रेस थी। तबु ने मुंबई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज में बीए में एडमिशन लिया था। लेकिन जब उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।

बतौर लीडिंग लेडी तबु का डेब्यू प्रेम से होने वाला था। लेकिन प्रोडक्शन में हुई देरी की वजह से एज़ ए लीड हीरोइन तबु की पहली फिल्म रही पहला-पहला प्यार जिसमें उनके हीरो ऋषि कपूर थे। इसके बाद प्रेम रिलीज़ हुई थी। और दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही थी।

दूसरी कहानी

तबु हमेशा से गुलज़ार साहब की फैन रही हैं। उन्हें गुलज़ार साहब की फिल्में और उनके लिखे सॉन्ग्स बहुत पसंद आते हैं। यही वजह है कि जब गुलज़ार साहब ने तबु को अपनी फिल्म माचिस में काम करने का ऑफर दिया तो तबु ने बिना देर किए उस ऑफर को लपक लिया। 

वैसे, कहा ये भी जाता है कि माचिस फिल्म का ऑफर मिलने पर तबु थोड़ा कन्फ्यूज़्‍ड थी। लेकिन आंटी शबाना आज़मी के कहने पर तबु ने माचिस साइन कर ली। और ये उनके करियर की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म बन गई। 

माचिस की शूटिंग के वक्त तबु जब-जब अपना काम बढ़िया से करती तो गुलज़ार साहब ईनाम में उन्हें एक टॉफी देते थे। वैसे माचिस फिल्म में काम करना तबु के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ। इस फिल्म में तबु के काम की बहुत सरहाना हुई थी। और तो और, माचिस के लिए ही तबु को उनके करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था।

तीसरी कहानी

तबु के करियर की एक और ज़बरदस्त फिल्म है विरासत। विरासत में तबु के अपोज़िट अनिल कपूर थे। इस फिल्म में तबु ने बहुत शानदार एक्टिंग की थी। तबु और अनिल कपूर पर फिल्माया गया सॉन्ग पायलें झुनमुन बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था। इस फिल्म में की गई ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर ने तबु को क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया था। 

जबकी कहां एक वक्त वो था जब इस फिल्म के मेकर्स एक्ट्रेस जूही चावला को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। और तो और, एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी इस फिल्म में काम करना चाहती थी। हालांकि पूजा भट्ट मेकर्स को इस रोल के लिए फिट नहीं लगी।

चौथी कहानी

तबु की मां रिज़वाना नाज़ और नामी एक्ट्रेस शबाना आज़मी रिश्ते में कज़िन्स हैं। यानि तबु शबाना आज़मी की भांजी हैं। और इसिलिए तबु शबाना आज़मी को आंटी कहकर पुकारती हैं। तबु की मां रिज़वाना से भी एक बड़ी ही दिलचस्प बात जुड़ी है। कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि तबु की मां रिज़वाना ने एक्टिंग भी की है। 

साल 1987 में आई फिल्म दिलजला में रिज़वाना जी ने जैकी ऋॉफ की मां का रोल निभाया था। और इत्तेफाक से उस फिल्म में तबु की बड़ी बहन फराह नाज़ लीड एक्ट्रेस थी। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका कि तबु की मां रिज़वाना नाज़ ने और फिल्मों में भी एक्टिंग की है या नहीं।

पांचवी कहानी

तबु के पिता जमाल अली हाशमी के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन इतना ज़रूर है कि उन्होंने भी कुछ फिल्मों में एक्टिंग की थी। यानि वो भी एक्टर रह चुके थे। एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल का दावा है कि जमाल हाशमी ने सबसे पहले पाकिस्तानी फिल्म सज़ा में एक्टिंग की थी।

बकौल उस पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल, जमाल हाशमी अपने किसी रिश्तेदार से मिलने पाकिस्तान गए हुए थे। वहां उन्हें सज़ा फिल्म में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने वो ऑफर स्वीकार कर लिया। सज़ा नाम की वो फिल्म पाकिस्तान में बहुत हिट साबित हुई। और फिर कुछ और पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बाद जमाल हाशमी भारत लौट आए। 

भारत लौटने के बाद जमाल हाशमी ने अमिताभ बच्चन की बंसी बिरजू में एक छोटा सा रोल निभाया। उसके बाद गरम हवा फिल्म में भी जमाल हाशमी ने काम किया था। लेकिन जमाल हाशमी का करियर कभी कुछ खास नहीं रहा।

छठी कहानी

फिल्म इंडस्ट्री में करिश्मा कपूर के साथ तबु की बढ़िया दोस्ती मानी जाती है। इन दोनों एक्ट्रेसेज़ ने जीत, साजन चले ससुराल, हम साथ साथ हैं, बीवी नंबर वन और शिकारी नाम की फिल्मों में साथ काम किया है। और शिकारी को छोड़कर बाकी चारों फिल्में सफल रही हैं। 

उस वक्त आलम ये था कि करिश्मा की मां बबीता जी तो कहा करती थी कि तबु और करिश्मा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज़ की जोड़ी है। और अब जल्द ही, शायद 2024 की मार्च में तबु करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर खान के साथ भी द क्र्यू नाम की फिल्म में सिल्वर स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। 

सातवीं कहानी

तबु के करियर की टॉप अंडररेटेड फिल्मों की बात हो तो 1999 में आई फिल्म हु तू तू का ज़िक्र ज़रूर होगा। ये फिल्म भी गुलज़ार साहब ने बनाई थी। और चूंकि गुलज़ार साहब तबु की अदाकारी के फैन माचिस फिल्म के बाद से ही थे तो उन्होंने लीड रोल के लिए बिना झिझक तबु को अप्रोच किया था। 

ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा थी जिसकी लीड एक्ट्रेस थी तबु। तबु का काम इस फिल्म में खूब सराहा गया था। यूं तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल्ड साबित हुई थी। 

लेकिन तबु ने कितनी ज़बरदस्त एक्टिंग की थी इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगा सकते हैं कि फिल्मफेयर ने तबु को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाज़ा था।

आठवीं कहानी

साल 1997 में तबु ने सबको चौंकाते हुए फिल्म चाची 420 में कमल हासन के अपोज़िट काम किया। ये फिल्म पूरी तरह से कमल हासन की फिल्म थी। कहना गलत नहीं होगा कि कमल हासन के अलावा बाकी सभी कलाकार इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल्स में ही थे। 

इसिलिए कमल हासन की पत्नी के रोल में होने के बावजूद तबु का रोल भी चाची 420 में सपोर्टिंग ही था। लेकिन फिर भी तबु ने अपना काम बहुत शानदार अंदाज़ में किया। 

कहा जाता है कि तबु कमल हासन की ज़बरदस्त फैन थी। और उन्होंने चाची 420 फिल्म में काम करने की हामी सिर्फ और सिर्फ इसलिए भरी थी क्योंकि वो कमल हासन नके साथ काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती थी।

नौंवी कहानी

तबु की पावरपैक परफॉर्मेंसेज़ की बात हो तो छह फरवरी सन 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म अस्तित्व की बात भी ज़रूर होगी। इस फिल्म को महेश मांजेरकर ने बनाया था। और कहते हैं कि महेश मांजेरकर ने इस फिल्म की कहानी तबु को ध्यान में रखकर ही लिखी थी। 

इस फिल्म में तबु के कैरेक्टर का नाम था अदिति श्रीकांत पंडित। महेश मांजेरकर की तारीफ होनी चाहिए। इसलिए क्योंकि वो ये भांपने में सफल रहे कि तबु से बढ़िया इस रोल को कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं निभा सकती थी। तबु ने ये रोल बखूबी निभाया। तबु की शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया था। 

अस्तित्व के बाद महेश मांजेरकर ने तबु को पिता फिल्म भी ऑफर की थी। लेकिन तबु ने पिता में काम करने से इन्कार कर दिया था। और तबु का ये फैसला एकदम सही साबित भी हुआ। पिता बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

दसवीं कहानी

तबु ने अपने करियर का दूसरा नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था मधुर भंडारकर की एज़ ए डायरेक्टर दूसरी फिल्म चांदनी बार के लिए। तबु ने चांदनी बार में मुमताज़ का कैरेक्टर प्ले किया था जो एक डांस बार में काम करती है। 

चांदनी बार भी तबु की उन चुनिंदा फिल्मों में शुमार होती है जिसमें लीडिंग रोल को सिर्फ और सिर्फ तबु को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था। एक इंटरव्यू में मुधर भंडारकर ने खुद बताया था कि जब वो चांदनी बार की मुमताज़ का रोल लिख रहे थे तो उनके ज़ेहन में तबु की छवि ही चल रही थी। 

इतना ही नहीं, स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद उन्होंने उस पर तबु की तस्वीर चिपका दी थी। और कमाल देखिए, तबु की ज़बरदस्त अदाकारी के चलते ये फिल्म साल 2001 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography