WWE Star Chyna | अंग्रेजी अखाड़ों की वो बाहूबली औरत जिसने अच्छे-अच्छों को धूल चटाई | Hindi Biography
WWE Star Chyna. 90 के दशक में जब WWE को लोग WWF के नाम से जानते थे, उस वक्त वुमेन रेसलिंग पर लोगों का ध्यान उतना नहीं जाता था जितना कि आज के दौर में जाता है। यूं तो उस वक्त कई ऐसी वुमेन रेसलर्स थी जो रेसलिंग रिंग में परफॉर्म किया करती थी। लेकिन उनमें से कोई भी चाइना जैसा मुकाम कभी नहीं बना सकी।

WWE Star Chyna Hindi Biography - Photo: Social Media
चाइना, जिसे एक वक्त पर WWF हायर भी नहीं करना चाह रहा था, आगे चलकर वो ट्रिपल एक्स की टीम डी जेनेरेशन एक्स की फाउंडिंग मेंबर्स में से एक बनी। और चाइना ही इकलौती वो फीमेल रेसलर हैं जिसने अपने नाम इंटर कॉन्टिनेंटल रेसलिंग टाइटल किया है।
Meerut Manthan पर आज पेश है WWE Star Chyna की Biography. चाइना रैसलिंग की दुनिया में कैसे आई? क्यों WWE Star Chyna को लोग 9th Wonder of the World कहते थे? चाइना के बारे में आज बहुत कुछ हम और आप जानेंगे।
शुरुआती जीवन
चाइना का रियल नेम जोअन मरी लोरर था। इनका जन्म 29 दिसंबर 1969 को अमेरिका के न्यूयॉर्क के रोचेस्टर इलाके में हुआ था। इनसे बड़ी इनकी दो बहनें और थी जिनके नाम कैथी और सनी हैं। प्यार से इन्हें सब जोनी कहा करते थे।
चूंकि इनके माता-पिता का रिलेशन एकदम खराब हो चुका था तो जब ये महज़ चार साल की थी तब इनके माता-पिता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद जहां इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली तो मां ने उस तलाक के बाद दो शादी और की।
बस यहीं से चाइना उर्फ जोनी की ज़िंदगी में मुश्किलें आनी शुरू हो गई। इनका बचपन काफी ट्रॉमेटिक रहा। ये जब 13 साल की हुई तो इन्हें एक बड़ी अजीब बीमारी लग गई। ये बहुत ज़्यादा खाने लगी। इनकी मां को लगा कि इन्हें नशे की लत भी लग गई है। मां ने इन्हें रिहैब सैंटर भेजने का फैसला किया।
जोनी ने मां के इस फैसले को मानने से इन्कार कर दिया और ये अपने पिता के पास रहने के लिए चली गई। पिता के साथ इन्हें कई जगहों पर घूमने का मौका मिला। पिता के साथ इन्होंने कुछ साल स्पेन में बिताए थे। वहीं पर इन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी।
जीवन ने दिखाए ऐसे-ऐसे रंग
चूंकि जोनी को बहुत ज़्यादा खाने की बीमारी लग गई थी तो खुद को फिट रखने के लिए इन्होंने बहुत ज़्यादा वर्क आउट करना भी शुरू कर दिया। ज़्यादा वर्क आउट करने से इनके पेट की मसल्स काफी मजबूत हो गई। इसी दौरान जोनी को पता चला कि इन्हें ओवेरियन ट्यूमर हो गया है।
जोनी ने सर्जरी के ज़रिए उस ट्यूमर को अपने शरीर से निकलवा दिया। इसके बाद तो जोनी ने बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी। इस वक्त तक जोनी सोचती थी कि एक दिन वो एफबीआई में नौकरी करेंगी। हालांकि ऐसा कभी हुआ नहीं और एफबीआई में नौकरी करने का इनका सपना अधूरा ही रह गया।
बाद में सन 1992 में जोनी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टैम्पा से स्पेनिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद जोनी ने पीस कोर्प्स जॉइन कर ली और कुछ वक्त ग्वाटेमाला में बिताया। फिर वापस अमेरिका लौटकर इन्होंने कई तरह की नौकरियां की। कभी इन्होंने एक स्ट्रिप क्लब में वेट्रेस का काम किया तो कभी ये एक म्यूज़िक बैंड में सिंगर बनी। बाद में इन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग कोर्स भी जॉइन किया।
यूं बनानी शुरू की थी बॉडी
जोनी को लग रहा था कि ये एक सक्सेसफुल फ्लाइट अटेंडेंट बनेंगी। ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने के बाद जब ये अपनी पहली फ्लाइट पर जा रही थी तो इनकी कार का एक्सिडेंट हो गया और इन्हें कुछ दिन हॉस्पिटल में रहना पड़ा। उस एक्सिडेंट ने इनका मन फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी से हटा दिया।
ठीक होने के बाद इन्होंने एक बार फिर से अपना ध्यान बॉडी बिल्डिंग पर लगाया और वर्क आउट करना शुरू कर दिया। इन्होंने छोटे-मोटे बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। लेकिन चूंकि इनकी कद काठी बेहद विशाल थी तो उन कॉम्पिटिशन्स में जजेस ने इन्हें निगलेक्ट करना शुरू कर दिया।
हर कोई उस वक्त इनसे ये ही कहता कि तुम्हें तो रेसलिंग करनी चाहिए। बॉडी बिल्डिंग शोज़ तुम्हारे लिए नहीं हैं। आखिरकार साल 1995 में इन्होंने किलर कोवॉलोस्की प्रो रेसलिंग स्कूल में रेसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी।
हालांकि ट्रेनिंग के दौरान भी इन्हें ये कन्फ्यूज़न हो रही थी कि रेसलिंग में इन्हें सफलता मिलेगी भी या नहीं। लेकिन इनकी ये कन्फ्यूज़न दूर हुई साल 1995 के आखिरी में ही, जब इन्होंने अपने करियर का पहला रेसलिंग मुकाबला लड़ा।
WWE में Chyna का सफर
करियर के पहले मुकाबले में इन्होंने जोनी ली नाम से हिस्सा लिया था। पहले मैच में इनकी भिड़ंत औरतों के कपड़े पहनकर रिंग में आए एक आदमी से हुई। इन्होंने कुछ ही देर में उस आदमी को धूल चटा दी। इनकी फाइटिंग स्किल्स देखकर रेसलिंग प्रोमोटर्स को लगा कि इस लड़की में बहुत ताकत है।
इसे महिलाओं से नहीं बल्कि पुरुषों के साथ ही फाइट करनी चाहिए। इसी दौरान ट्रिपल एच और शॉन माइकल को इनकी खबर लगी। वो इन्हें अपने साथ लेकर WWF के चेयरमैन विन्सी मैकमोहन के पास गए और विंसी मैकमोहन से गुज़ारिश की कि इस लड़की को हमारी बॉडीगार्ड के तौर पर रख लो।
लेकिन विंसी मैकमोहन जोनी को WWF में नहीं लेना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि WWF के दर्शक एक औरत का मर्द पहलवानों की पिटाई करना हजम नहीं कर पाएंगे। इसी दौरान वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग यानि WCW ने भी जोनी को अप्रोच किया।
WCW वाले चाहते थे कि जोनी उनके साथ जुड़कर उनके न्यू वर्ल्ड ऑर्डर रेसलिंग कॉम्पिटीशन की इकलौती फीमेल रेसलर बनें। जोनी को भी WCW वालों का ऑफर पसंद आ रहा था। लेकिन इसी दौरान WWF के चेयरमैन विंसी मैकमोहन के बेटे शेन मैकमोहन ने जोनी को बताया कि WWF ने उन्हें हायर करने का फैसला किया है।
जोनी ने WWF के लिए WCW के ऑफर को ठुकरा दिया। कहा जाता है कि जोनी को रेसलिंग की ट्रेनिंग देने वाले उनके गुरू कोवाल्सकी ने उनकी सिफारिश शेन मैकमोहन से की थी। उन्होंने ही शेन को ये भी बताया था कि WCW वाले जोनी को साइन करने वाले हैं। जबकी ट्रिपल एच कहते हैं कि उनके कहने पर जोनी को WWF में हायर किया गया था।
क्या कुछ नहीं झेला चायना ने
WWF जॉइन करने के बाद जोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई फाइट्स लड़ी। इसी दौरान किसी ने इन्हें चाइना नाम दे दिया और ये रेसलिंग रिंग में चाइना नाम से ही उतरने लगी। शुरुआत में ये डी जेनेरेशन एक्स की बॉडीगार्ड के तौर पर ही दिखाई देती थी।
लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इंडिपेंटेंडली फाइट लड़नी शुरू की। इस दौरान चाइना के जीवन में कई नाटकीय घटनाक्रम हुए जिनका ज़िक्र हम यहां नहीं करेंगे। लेकिन इतना ज़रूर कहेंगे कि जहां एक तरफ चाइना रेसलिंग वर्ल्ड का बहुत बड़ा नाम बन गई थी तो वहीं निजी ज़िंदगी में वो बहुत ज़्यादा चुनौतियों का सामना कर रही थी।
उन्हें बार-बार इश्क में धोखा मिल रहा था। और इसी धोखे की वजह से वो खुद को एक गंदी दुनिया में उतारती चली गई। चाइना ने पहली दफा साल 2000 में प्लेबॉय मैगज़ीन के नवंबर संस्करण के लिए न्यूड पोज़ दिया। फिर साल 2001 में चाइना ने WWF को छोड़ने का ऐलान कर दिया।
चाइना ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया। हालांकि 2002 में वो कुछ वक्त के लिए न्यू जापान प्रो रेसलिंग का हिस्सा भी बनी। जापान से लौटने के बाद चाइना ने अपना पूरा ध्यान एक्टिंग पर लगाया। यूं तो वो इससे पहले ही फिल्मों में काम कर चुकी थी। लेकिन अबकी दफा वो फिल्मों के साथ-साथ टेलिविज़न पर भी एक्टिंग कर रही थी, जो कि उन दिनों अमेरिका में बड़ी बात मानी जाती थी।
गंदा धंधा और मौत
चाइना अपनी निजी ज़िंदगी की परेशानियों से इतनी तंग थी कि उन्होंने अपना ध्यान बंटाने के लिए एक बहुत गलत कदम उठा लिया। वो पोर्न इंडस्ट्री में उतर गई। उन्होंने कुछ पोर्न फिल्मों में काम भी किया। एक इंटरव्यू में चाइना ने बताया था कि डी जैनेरेशन एक्स में उनके साथी रहे रैसलर एक्स-पाक के साथ उनका इंटिमेट रिलेशन था।
एक दिन चुपके से एक्स-पाक ने उनके अतरंगी पलों का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर बिना उनसे पूछे डाल दिया। इस घटना से चाइना को बहुत दुख हुआ। बकौल चाइना, इसी घटना के बाद उन्होंने पोर्न फिल्मों में काम करना शुरू किया। इस बात पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। लेकिन चाइना को कभी इन कंट्रोवर्सीज़ से कोई फर्क नहीं पड़ा।
इन्हीं दिनों में चाइना डिप्रेशन और ड्रग्स का शिकार भी हो गई। चाइना ने इस मुश्किल से खुद को ऊबारने की काफी कोशिशें की। लेकिन वो कभी खुद को इन परेशानियों से नहीं बचा पाई। और आखिरकार 20 अप्रैल 2016 को कैलिफोर्निया के रिडोंडो बीच इलाके में मौजूद अपने घर में चाइना ने ये दुनिया छोड़ दी। जिस वक्त चाइना की मृत्यु हुई थी उस वक्त इनकी उम्र महज़ 46 साल ही थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें