Eddie Guerrero | Latino Heat के नाम से मशहूर वो WWE Wrestler जिसके दीवाने सारी दुनिया में मौजूद थे | Biography
Eddie Guerrero Biography. WWE के शुरुआती दौर के दर्शक एडी गुरेरो के नाम से बड़ी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। जिस अदा और स्टाइल से ये रेसलिंग रिंग में आते थे वो बड़ा ही अनोखा होता था। तरह-तरह की लग्ज़री और स्टाइलिश कारों में बैठकर जब ये रेसलिंग वैन्यू पर पहुंचते थे तो वहां मौजूद इनके फैंस इनके दीवाने हो उठते थे।
Eddie Guerrero - Photo Courtesy: WWE |
दुनिया का हर वो हिस्सा जहां WWE को देखा जाता था वहां इनके फैंस मौजूद थे। दुनिया छोड़िए हमारे देश भारत में ही नब्बे के दशक के वो बच्चे जिनके घर में केबल टीवी नेटवर्क आ गया था, वो इनके चेहरे और इनके नाम से बड़ी अच्छी तरह से वाकिफ थे। लेकिन अपने करियर की पीक पर एडी गुरेरो अचानक ये दुनिया छोड़कर चले गए।
Meerut Manthan अपनी WWE सीरीज़ में आज आपको एक वक्त के बेहद पॉप्युलर रेसलर एडी गुरेरो की ज़िंदगी की कहानी बताएगा। एडी गुरेरो की ज़िंदगी के बारे में कई अनसुनी और अनछुई बातें आज Meerut Manthan अपने दर्शकों संग शेयर करेगा। Eddie Guerero Biography.
एडी गुरेरो की शुरूआती ज़िंदगी (Eddie Guerrero Biography)
एडी का जन्म अमेरिका के टेक्सास राज्य के एल पीसो शहर में 9 अक्टूबर सन 1967 को हुआ था। ईश्वर ने एडी को रेसलिंग के लिए ही भेजा था और ये इस बात से ही तय हो गया था जब उनका जन्म गुरेरो परिवार में हुआ था। गुरेरो परिवार मूल रूप से मैक्सिको का रहने वाला था और सालों पहले इस परिवार के लोग मैक्सिको से अमेरिका आकर बस गए थे। एडी के पिता गोरी गुरेरो भी अपने ज़माने के नामी रेसलर रह चुके थे। एडी की पढ़ाई-लिखाई टेक्सास के अल पीसो से ही हुई। यहीं से एडी ने हाईस्कूल किया, ग्रेजुएशन किया और फिर न्यू मैक्सिको हाईलैंड्स यूनिवर्सिटी से एथलेटिक्स स्कॉलरशिप से पहलवानी की।
बचपन में बन गए रेसलिंग का हिस्सा
इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही एडी ने कॉलिजिएट रेसलिंग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। कॉलिजिएट रेसलिंग में कुछ महीने बिताकर ये अपने पिता के कहे अनुसार मैक्सिको में प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग लेने चले गए। उन दिनों इनके बड़े भाई भी वहीं पर मौजूद थे। और इत्तेफाक से मैक्सिको के जिस स्कूल से एडी प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग लेने गए थे, उसी स्कूल से इनके पिता गोरी गुरेरो ने भी ट्रेनिंग ली थी।
बीच-बीच में जब इनके पिता इनके शहर अल पीसो में छोटे-छोटे रेसलिंग इवेंट ऑर्गनाइज़ करते थे तो वो उन इवेंट्स में इन्हें और इनके सगे भतीजे चावो गुरेरो की फाइट कराया करते थे। जी हां, नामी WWE रेसलर चावो गुरेरो एडी गुरेरो के सगे भतीजे हैं। वो एडी के बड़े भाई चावो गुरेरो सीनियर के बेटे हैं। मैक्सिको से प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद एडी गुरेरो अपने शहर अल पीसो वापस लौट आए और यहां कुछ दिनों तक वो अपने पिता के साथ उनका रेसलिंग स्कूल संभालते रहे। उसके बाद साल 1986 में शुरू हुआ एडी गुरेरो का प्रोफेशनल रेसलिंग करियर।
एडी गुरेरो का रेसलिंग करियर (Eddie Guerrero Biography)
साल 1986 में सबसे पहले एडी गुरेरो ने CMLL को जॉइन किया। यहां कुछ साल तक रेसलिंग करने के बाद 1992 में एडी गुरेरो पहुंचे AAA. इस रेसलिंग असोसिएशन में एडी गुरेरो का पहला मैच टेलिविज़न पर प्रसारित किया गया था। जिन दिनों एडी CMLL के लिए रेसलिंग करते थे तो वो अपना चेहरा मास्क से ढके रहते थे। लेकिन CMLL की पॉलिसी के मुताबिक कंपनी छोड़ने के बाद रेसलर को उनका मास्क पहनकर नहीं खेलना होता तो AAA में अपने पहले मैच में उन्होंने दुनिया को पहली दफा अपना चेहरा दिखाया था। AAA के उस मैच में ये एक पार्टनर के साथ खेले थे और इनके पार्टनर थे रेसरल ओक्टागॉन। हालांकि उस मैच में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ECW का बड़ा नाम थे एडी गुरेरो (Eddie Guerrero Biography)
AAA में रेसलिंग करने के दौरान ही ये न्यू जापान प्रो रेसलिंग में हिस्सा लेने अक्सर जापान जाते रहते थे। जापान में इन्होंने साल 1996 में जूनियर हैविवेट्स कैटेगरी में बेस्ट ऑफ द सुपर जूनियर्स टूर्नामेंट जीता था। साल 1995 में ही एडी ने ECW यानि Extreme Championship Wrestling और WCW यानि वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग के लिए भी कई रेसलिंग मुकाबले लड़े थे। ECW के अपने पहले मुकाबले में तो उन्होंने उस दौर के धाकड़ पहलवान 2 कोल्ड स्कॉरपियो को हराया था।
और वास्तव में यहीं से एडी गुरेरो की किस्मत चमकनी शुरू हो गई थी। हालांकि तीन महीने बाद 2 कोल्ड स्कॉरपियो ने एडी गुरेरो को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया था। लेकिन इत्तेफाक से अगले दिन फिर एडी 2 कोल्ड स्कॉरपियो से भिड़े। मगर वो मैच कोई नहीं जीत सका और ड्रॉ पर खत्म हो गया। इसके बाद एडी और 2 कोल्ड स्कॉरपियो, दोनों ने ही ECW छोड़ने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान से इन दोनों के फैंस बड़े उदास हो गए थे।
साल 2000 में एडी ने जॉइन की थी WWE
साल 2000 में एडी गुरेरो हिस्सा बने दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित WWF यानि World Wrestling Federation का। इसी साल ही क्रिस बनॉय, डीन मैलेनको और पैरी सैटर्न ने भी WWF के साथ अपना प्रोफेशनल रेसलिंग करियर शुरू किया था। पैरी सैटर्न के साथ टीम बनाकर इन्होंने अपना पहला मैच WWF के साथ खेला और पहले ही मैच में ये अपने घुटने को बुरी तरह चोटिल करा बैठे। इसके बाद कुछ हफ्तों तक WWF ने इन्हें साइडलाइन कर दिया। लगभग 5 महीने बाद यानि अप्रैल 2002 में WWF ने इन्हें फिर से मौका दिया। इसके बाद तो गुरेरो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
चाइना संग खूब जमी जोड़ी (Eddie Guerrero Biography)
लैटिनो हीट के नाम से रिंग में मशहूर हुए एडी गुरेरो ने यूपोरियन चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल जीता। हर दिन एडी गुरेरो लोकप्रियता के शिखर की तरफ बढ़ते चले गए। WWF जब WWE बना और स्मैकडाउन की शुरूआत हुई तो एडी गुरेरो पूरी दुनिया में विख्यात हो गए। मशहूर फीमेल रेसलर चाइना के साथ एडी गुरेरो की जोड़ी दर्शकों को ख़ूब पसंद आती थी। साल 2004 में जब एडी गुरेरो ने ब्रोक लेसनर को 45 मिनट लंबे चले एक मैच में हराया तो एडी गुरेरो उस ज़माने में WWE के सबसे लोकप्रिय स्टार बन गए।
जब अचानक दुनिया छोड़ गए एडी गुरेरो
लेकिन किसे पता था कि महज़ 1 साल बाद ही एडी गुरेरो सबको सदमें में डालकर ये दुनिया छोड़कर चले जाएंगे। 13 नवंबर 2005 की बात है। अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर के एक होटल में एडी गुरेरो को दिल का दौरा पड़ा। जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था उस वक्त वे ब्रश कर रहे थे। इत्तेफाक से उनके भतीजे चावो गुरेरो ने उन्हें देखा और वो उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन डाक्टरों ने चावो को बताया कि एडी अब नहीं रहे। एडी का पोस्टमॉर्टम किया गया जिसमें खुलासा हुआ कि एडी गुरेरो की मौत एक्यूट हार्ट फेलियर के चलते हुई है। शायद वो कई दिनों से हार्ट पेशेंट रहे होंगे। एडी की पत्नी विकी गुरेरो ने बताया कि एडी कोई पेन रिलीफ दवाई खाते थे। संभवत इसी वजह से उन्हें हार्ट प्रॉब्लम शुरू हुई। होगी।
ऐसी थी इनकी निज़ी ज़िंदगी (Eddie Guerrero Biography)
एडी की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो एडी और विकी गुरेरो की दो बेटियां हैं। शॉल मेरी गुरेरो जो कि एक रेसलर ही हैं। और शर्लिन एंबर गुरेरो, जो कि अभी पढ़ाई कर रही हैं। एक दूसरी महिला के साथ भी एडी के रिलेशन थे जिससे उन्हें एक बेटी पैदा हुई थी जिसका नाम कायली मैरी गुरेरो है। एडी की मौत ने पूरे WWE जगत को हिलाकर रख दिया था। किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि एडी गुरेरो जैसा कैरिज़मैटिक पर्सनैलिटी वाला रेसलर इस तरह अचानक दुनिया छोड़कर चला जाएगा। एडी की याद में WWE के पहलवानों ने एक शांति सभा रखी थी। बाद में एडी का नाम हॉल ऑफ फेम में भी शुमार किया गया था। एडी अब जिस भी दुनिया में होंगे। वो ये देखकर खुश होते होंगे कि WWE ने उनके जाने के बाद उन्हें पूरा सम्मान दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें