Dunki के तूफान में पहले ही दिन उड़ जाएंगी 2023 की ये सात फिल्में | कुछ तो Advance Booking में ही निपट गई

Shah Rukh Khan की Dunki अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है और इस फिल्म ने Box Office पर अभी से तूफान मचाना शुरू कर दिया है। जब से डंकी की एडवांस बुकिंग ओपन हुई है, धड़ल्ले से इस फिल्म के टिकट्स सेल हो रहे हैं। यानि ये बात तो साफ है कि डंकी का Collection तूफानी होने वाला है। इस फिल्म के जितने भी ड्रॉप्स अब तक सामने आए हैं, वो सब के सब फैन्स को बहुत पसंद आए हैं। और ज़ाहिर है, जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तो शाहरुख के फैंस का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर उमड़ पड़ेगा। 

dunki-wave-at-box-office
Dunki Wave at Box Office - Photo: Social Media

यानि Shah Rukh Khan फिर से New Records कायम करने जा रहे हैं। ऐसे में आज उन कुछ सात फिल्मों का ज़िक्र करते हैं जो Dunki के इस तूफान में यूं ही उड़ जाएंगी। जबकी ये फिल्में इस साल की यानि 2023 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में शुमार थी। 

12th Fail/बारहवीं फेल

इस लिस्ट की पहली फिल्म है विक्रांत मैसी की ट्वैल्थ फेल जो 27 अक्टूबर को ही रिलीज़ हुई थी। ट्वैल्थ फेल के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं विधू विनोद चोपड़ा। इस फिल्म की बड़ी चर्चा हुई थी। ये फिल्म अपनी प्रभावशाली कहानी के चलते क्रिटिक्स की तारीफें हासिल करने में कामयाब रही थी। और महज़ 20 करोड़ रुपए के बजट से बनी ट्वैल्थ फेल ने बॉक्स ऑफिस पर पैंसठ करोड़ से ज़्यादा का टोटल कलैक्शन किया। 

लेकिन डंकी की एडवांस बुकिंग के तूफान में ये फिल्म पहले ही दिन उड़ सकती है। जी हां, फिल्म इंडस्ट्री के जानकार लोग दबी ज़ुबान में कह रहे हैं कि डंकी पहले दिन 60 से 70 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। और अगर डंकी ने पहले दिन इतना बिजनेस नहीं भी किया तो ट्वैल्थ फेल के टोटल कलैक्शन को तो डंकी दूसरे दिन ही फिनिश कर देगी।

Ganpath: A Hero is Born/गणपत

अगली फिल्म जो इस लिस्ट में शुमार होती है उसे तो डंकी पहले दिन ही फिनिश कर देगी। यूं तो ये फिल्म इस लिस्ट में आने लायक नहीं है। लेकिन चूंकि ये इस साल की बड़ी फिल्म थी और इसका बजट भी दो सौ करोड़ रुपए था तो इसकी बात तो हमें करनी ही होगी। ये फिल्म है टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की गनपत। ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। 

और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हुआ कि क्या ही कहने। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे। और शायद उन्हीं की वजह से ही कुछ लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों तक पहुंचे थे। लेकिन दो सौ करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट के बावजूद ये फिल्म महज़ 20 करोड़ रुपए ही कमा सकी। तो बताईए। ये फिल्म डंकी के तूफान में पहले ही दिन उड़कर कहीं दूर जा गिरेगी।

Dono/दोनों

नैक्स्ट फिल्म जो इस लिस्ट में शुमार होती है वो है सनी देओल के छोटे बेटे राजबीर और वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमी ढिल्लन की फिल्म दोनों। ये फिल्म भी बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई। और इस फिल्म की बात इसलिए हो रही है क्योंकि इससे सनी देओल साहब के छोटे बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया गया था। इसकी रिलीज़ से पहले लोगों ने सोचा था कि फिल्म कम से कम वन टाइम वॉच तो होगी ही। 

लेकिन इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया था। जबकी इससे लगभग डेढ़ महीने पहले आई सनी देओल साहब की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। ये फिल्म महज़ 70 लाख रुपए ही जुटा सकी। यानि अपना खर्च तक नहीं निकाल सकी। और डंकी की एडवांस टिकटों की बुकिंग्स ही इस फिल्म के टोटल कलैक्शन से कई गुना ज़्यादा हो चुकी है। यानि ये फिल्म तो अभी से धुआं हो चुकी है।

Mission Raniganj/मिशन रानीगंज

अगली फिल्म जिसकी बात अब मैं करने वाला हूं वो इस लिस्ट में होनी नहीं चाहिए थी। लेकिन अफसोस ये फिल्म भी इन्हीं सात फिल्मों में से एक है जिसे डंकी पहले ही दिन खा जाएगी। और ये है अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज। ये फिल्म छह अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म का बजट था 55 करोड़। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कुल 45 करोड़। 

यानि प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स के लिए ये फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई। हालांकि ऐसा होना नहीं चाहिए था। क्योंकि ये फिल्म इतनी भी बुरी नहीं है जितनी बुरी तरह से दर्शकों ने इसे नकार दिया। और मैं ये बात इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई तो दर्शकों ने इसे खूब देखा। यानि फिल्म की मार्केटिंग उतनी अच्छी तरह से नहीं हो पाई जितनी की होनी चाहिए थी। लेकिन जो हुआ सो हुआ। ये फिल्म भी डंकी के तूफान में पहले ही दिन उड़कर कहीं दूर जा गिरेगी।

Sam Bahadur/सैम बहादुर

चलिए अगली फिल्म की बात करते हैं। ये फिल्म है सैम बहादुर। सैम बहादुर कोई फ्लॉप फिल्म नहीं है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपए की कमाई भी कर ली है। लेकिन इस फिल्म को बहुत ही गलत वक्त पर रिलीज़ किया गया। इसे एनिमल के साथ ही पब्लिक के लिए खोल दिया गया। और उसका नुकसान इस फिल्म को उठाना पड़ा। 

वरना ये फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलैक्शन तो ज़रूर करती। क्योंकि विक्की कौशल ने इस फिल्म में बहुत शानदार काम किया है। और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को विक्की कौशल ने बखूबी जिया है। तो कहने का मतलब ये है कि डंकी के तूफान में सैम बहादुर पहले दिन तो नहीं, लेकिन पहले वीक के बाद ज़रूर उड़ जाएगी।

Tejas/तेजस

इस लिस्ट की अगली फिल्म है तेजस। इस फिल्म ने दर्शकों को हद से ज़्यादा निराश किया है। तेजस को 70 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। लेकिन इस फिल्म को पब्लिक ने ऐसे नकारा कि इसे बॉक्स ऑफिस पर एक घूंट पानी तक नहीं मिल सका। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पांच करोड़ साठ लाख रुपए का ही कलैक्शन कर पाई। यानि ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में से एक बन गई। यानि ये फिल्म तो डंकी के तूफान में दूर-दूर तक नहीं दिखेगी। डंकी ने इसे भी सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही निपटा दिया है।

Thank You For Coming/थैंक यू फॉर कमिंग

इस लिस्ट की आखिरी फिल्म है थैंक्यू फॉर कमिंग। ये फिल्म रिलीज़ हुई थी छह अक्टूबर को। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी। जबकी अनिल कपूर ने भी इस फिल्म में एक छोटा सा रोल निभाया था। ये फिल्म प्रोड्यूस की थी अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिलकर। ये फिल्म 45 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी। और जानते हैं इसका टोटल कलैक्शन कितना था। नौ करोड़ 64 लाख रुपए। यानि ये भी डंकी की एडवांस बुकिंग  के तूफान में ही कहीं दूर जाकर गिरेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography