Souten Movie के किस Song की Recording के दौरान ली गई थी ये तस्वीर? पता चल गया है
Souten Movie. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हुई। और जैसा कि देखा जा सकता है, इस तस्वीर में किशोर दा, लता दीदी, संगीतकार उषा खन्ना और डायरेक्टर सावन कुमार टांक नज़र आ रहे हैं।
जब ये तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां की। अच्छी बात ये थी कि इन सभी दिग्गजों को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर इनके चाहने वाले बड़े खुश थे।
![]() |
| Souten Movie 1983 Viral Photo - Photo: Social Media |
ये तस्वीर देखने के बाद बहुत से लोगों के ज़ेहन में सवाल उठ रहा था कि आखिर ये तस्वीर कब की है? और ये तस्वीर लेने के वक्त Lata Mangeshkar and Kishore Kumar Souten Movie का कौन सा Song Record करने वाले होंगे? या कर चुके होंगे? चलिए, ये बातें आज Meerut Manthan आपको बताएगा।
Souten Movie से जुड़ी है ये तस्वीर
किशोर दा और लता जी ने ये तस्वीर उस वक्त खिंचाई थी जब वो साल 1983 में आई एक सुपरहिट फिल्म के बड़े पॉप्युलर गाने को रिकॉर्ड करने जा रहे थे।
और चूंकि तस्वीर में Music Director Usha Khanna और Film Director Sawan Kumar Tak भी नज़र आ रहे हैं, तो ये तो साफ है कि जिस फिल्म का गाना रिकॉर्ड करने से पहले किशोर दा और लता जी ने ये तस्वीर खिंचाई थी उसे सावन कुमार टांक ने डायरेक्ट किया था। और उसका संगीत दिया था उषा खन्ना जी ने।
यानि अब बस ये पता करना है कि साल 1983 में ऐसी कौन सी फिल्म आई थी जिसके लिए इन चार महान हस्तियों ने कोलाब्रेशन किया था। तो समय में पीछे जाने पर हमें पता चलता है कि साल 1983 में बॉक्स ऑफिस पर छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग 100-110 फिल्में रिलीज़ हुई थी।
और उनमें अगर टॉप 10 फिल्मों पर नज़र डाली जाए तो ये थी कुली, बेताब, हीरो, हिम्मतवाला, अंधा कानून, मवाली, नौकर बीवी का, जस्टिस चौधरी, जानी दोस्त और नास्तिक।
और इन दस की दस फिल्मो में से एक भी ऐसी फिल्म नहीं है जिसका संगीत उषा खन्ना जी ने दिया हो। या फिर सावन कुमार टांक ने इनमें से किसी भी फिल्म को डायरेक्ट किया हो।
बात अगर उषा खन्ना जी की करें तो साल 1983 में उषा जी ने कुल सात फिल्मों का संगीत दिया था। जो थी सौतन, रास्ते और रिश्ते, बेखबर, अच्छा-बुरा, दूर देश, जय बाबा अमरनाथ और स्वीकार किया मैंने।
और अगर साल 1983 में सावन कुमार टांक की डायरेक्ट की गई फिल्मों पर नज़र डालें तो इस साल उन्होंने केवल एक ही फिल्म डायरेक्ट की थी। और वो फिल्म थी सौतन।
यानि ये तस्वीर फिल्म सौतन के किसी गीत की रिकॉर्डिंग से पहले ली गई थी। तो अब सवाल ये रह जाता है कि आखिर सौतन फिल्म का वो कौन सा गीत होगा जो किशोर कुमार और लता जी ने साथ गाया था।
और ये पता करना मेरे लिए बड़ा आसान साबित हुआ। वीकिपीडिया पर जब मैंने सौतन फिल्म के साउंडट्रैक्स की लिस्ट देखी तो मुझे पता चला कि इस फिल्म में लता जी व किशोर दा ने केवल एक ही गीत साथ में रिकॉर्ड किया था।
और वो गीत था, शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है। जी हां, ये गीत उस वक्त बहुत हिट हुआ था। और उस ज़माने के प्रेमी जोड़े ये गीत गाकर खूब हंसी-मज़ाक करते थे। यानि ये तस्वीर इसी कालजयी गीत की रिकॉर्डिंग से पहले की है।
यहां ये बात बतानी भी ज़रूरी है कि सौतन फिल्म का ये गीत किशोर दा व लता दीदी ने साल 1981 में ही रिकॉर्ड कर दिया था। यानि फिल्म के रिलीज़ होने से भी दो साल पहले।
Souten Movie की कुछ रोचक बातें
चलिए, इतनी बात हो गई है तो सौतन फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी जान लेते हैं। जैसे, लता जी और किशोर दा को इस फिल्म में एक गाना और साथ में गाना था। लेकिन लता जी को उस गाने के बोल पसंद नहीं आए।
उन्हें लगा कि गाने के बोल वाहियात हैं। तो उन्होंने वो गाना गाने से इन्कार कर दिया। इसलिए मजबूरी में उषा खन्ना जी को लता जी की जगह अनुराधा पौडवाल जी को लेना पड़ा।
और अनुराधा पौडवाल जी ने बहुत बढ़िया अंदाज़ में वो गाना गाया। उस गाने के बोल थे मेरी पहले ही तंग थी चोली। और इस तरह अनुराधा पौडवाल जी ने सौतन फिल्म में सिर्फ यही एक गीत गाया।
डायरेक्टर सावन कुमार टांक ने ही इस फिल्म का गीत लेखन किया था। जैसे, इस फिल्म का एक बड़ा ही पॉप्युलर सॉन्ग है, ज़िंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा।
ये गाना सावन कुमार टांक ने ही लिखा था। जबकी वो गाना जिसका ज़िक्र हमने पहले किया था, शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है, उसे सावन कुमार टांक ने प्रदीप कौशिक के साथ मिलकर लिखा था।
ये फिल्म 3 जून 1983 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म कितनी कामयाब रही थी इसका अंदाज़ा ऐसे लगाया जा सकता है कि 31वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर, बेस्ट लिरिसिस्ट और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि अवॉर्ड नहीं मिल सका था।
एक और रोचक बात जो इस फिल्म से जुड़ी है वो ये कि एक्ट्रेस टीना मुनीम ने इस फिल्म में जो कैरेक्टर प्ले किया था, उसके लिए सावन कुमार टांक ने पहले ज़ीनत अमान और परवीन बाबी से बात की थी। लेकिन पर्सनल मजबूरियों के चलते वो दोनों इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी। और तब जाकर वो रोल टीना मुनीम को मिला।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें