Shah Rukh Khan ने कैसे Gulshan Grover का Hollywood Carrier बनाने में Help की थी
Shah Rukh Khan किंग ऑफ बॉलीवुड तो हैं ही। साथ ही साथ वो बहुत अच्छे इंसान भी हैं। तभी तो, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों की शाहरुख ने मदद की है। और इन लोगों में इंडस्ट्री के कुछ नामी कलाकार भी शुमार होते हैं।
जैसे कि गुलशन ग्रोवर। जी हां, आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन गुलशन ग्रोवर के लिए शाहरुख ने वो किया था जो कोई दूसरा कलाकार कभी कर नहीं सकता था। करना तो छोड़िए, कोई सोच भी नहीं सकता था।
![]() |
Shahrukh Khan And Gulshan Grover - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको Gulshan Grover की वो कहानी बताएगा जिसके असल हीरो King of Bollywood Shah Rukh Khan हैं। ये कहानी जानकर आप भी कहेंगे कि Shah Rukh Khan वाकई में किंग हैं।
ये भी पढ़ें: Junior Mehmood | 10 Lesser Known Facts | जूनियर महमूद की दस अनसुनी कहानियां
जब गुलशन को आया हॉलीवुड से ऑफर
गुलशन ग्रोवर की कहानी में हमने आपको बताया था कि कैसे इन्होंने बचपन में काफी मुसीबतें झेलकर पढ़ाई की थी। और फिर कैसे ये एक्टिंग की दुनिया में आकर छा गए।
गुलशन की बायोग्राफी में हमने बताया था कि बचपन में इन्होंने घर-घर जाकर डिटर्जेंट पाउडर सेल किया था। और तब ये शाम के स्कूल में पढ़ाई करने जाते थे।
उस वक्त कुछ लोगों ने कहा था कि ये बात एकदम झूठ है। गुलशन एक अमीर घर में पैदा हुए थे। और उन्होंने इस तरह का कोई दौर अपने जीवन में नहीं देखा।
तो ऐसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि आपको गुलशन ग्रोवर की बायोग्राफी बैड मैन पढ़नी चाहिए जो एमाज़ॉन पर तीन सौ से साढ़े तीन सौर रुपए के बीच में मिल जाएगी। उसे पढ़ने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि हमने गुलशन के बारे में जो भी कहा, एकदम सच कहा।
खैर, अब आते हैं उस किस्से पर जिसका ज़िक्र मुख्यतौर पर आज हम करना चाहते हैं। ये किस्सा साल 1997 के शुरुआती महीनों का है। गुलशन शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे।
उस फिल्म का नाम था यस बॉस, जो इसी साल यानि 1997 की जुलाई में रिलीज़ हुई थी। जिस वक्त गुलशन यस बॉस की शूटिंग कर रहे थे उसी वक्त उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर आया। वो फिल्म थी The Second Jungle Book: Mowgli & Baloo.
कशमकश में फंस गए गुलशन ग्रोवर
हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का गुलशन ग्रोवर का सपना काफी पुराना था। और फिल्म में उन्हें बड़ा अहम रोल ऑफर किया गया था। इसलिए वो चाहते थे कि अमेरिका जाकर ऑडिशन दे आएं। लेकिन एक मुश्किल थी।
यस बॉस की शूटिंग पूरे ज़ोरों-शोरों से चल रही थी। डायरेक्टर अज़ीज़ मिर्ज़ा पूरी मेहनत से यस बॉस की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनसे ये कहना कि मैं कुछ दिन के लिए अमेरिका एक दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए जाना चाहता हूं, गुलशन को सही नहीं लग रहा था।
वो सोच रहे थे कि अगर बिना बताए चला गया तो हो सकता है अज़ीज़ मिर्ज़ा उन पर मुकदमा कर दें। या फिर उनकी फीस काट लें। ऐसे में उनका काफी नुकसान हो जाएगा। गुलशन को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करें।
एक वक्त तो उन्होंने ये फैसला भी कर लिया था कि वो इस हॉलीवुड ऑफर को ठुकरा देंगे। लेकिन फिर गुलशन शाहरुख के पास गए। और उन्होंने शाहरुख को उस फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई।
शाहरुख ने वो स्क्रिप्ट पूरी पढ़ी और फिर गुलशन से कहा कि तुम्हें तुरंत फ्लाइट पकड़कर अमेरिका निकल जाना चाहिए। गुलशन ने अपनी टेंशन शाहरुख से बताई।
उन्होंने शाहरुख से बताया कि कैसे उन्हें इस बात की फिक्र खाए जा रही है कि अगर यस बॉस की शूटिंग बीच में छोड़कर वो अमेरिका गए तो उनके साथ क्या हो सकता है।
शाहरुख बोले,"तू जा। मैं सब संभाल लूंगा"
गुलशन की परेशानी सुनकर शाहरुख ने कहा,"तू चला जा। अगर तेरे को किसी का फोन आया भी तो तू मुझे बता देना। मैं यहां मामला संभाल लूंगा। जा मेरे दोस्त। उस फिल्म में काम कर।
और इतना बढ़िया काम कर कि हम सभी को तुझ पर गर्व हो।" शाहरुख की तरफ से इतना भरोसा मिलने के बाद गुलशन उसी रात अमेरिका के लिए निकल गए। लेकिन वहां एक दूसरी मुश्किल उनका इंतज़ार कर रही थी।
उस फिल्म के मेकर्स को लगने लगा कि शायद गुलशन वो काम नहीं कर पाएंगे जैसा उन्हें चाहिए। उन्होंने गुलशन को मना कर दिया। गुलशन का दिल टूट गया। उन लोगों ने एक दूसरा एक्टर उस रोल के लिए हायर कर लिया और उसके साथ शूटिंग भी शुरू कर दी।
लेकिन दो दिन बाद ही उस फिल्म के डायरेक्टर को अहसास हो गया कि ये एक्टर उस रोल के लिए सही नहीं है। उन्होंने फिर से गुलशन को वापस बुलाने का फैसला किया।
इत्तेफाक से गुलशन उस वक्त अमेरिका में ही थे और भारत वापस आने की तैयारी कर रहे थे। उस फिल्म के डायरेक्टर ने गुलशन के होटल में फोन किया और उन्हें बुलाया।
गुलशन जब डायरेक्टर के पास पहुंचे तो डायरेक्टर ने उनसे कहा कि मुझे इस रोल के लिए एक ऐसे इंडियन एक्टर की ज़रूरत है जिसकी बड़ी-बड़ी आंखें हों। और मुझे अहसास हो गया है कि तुम ही इस रोल में फिट बैठ सकते हो।
और शुरू हो गया गुलशन का हॉलीवुड करियर
और इस तरह गुलशन ग्रोवर "द सेकेंड जंगल बुक: मोगली एंड बालू" फिल्म का हिस्सा बने। उस फिल्म में इनके कैरेक्टर का नाम था बलदेव। जो इन्होंने बहुत खूबसूरती से निभाया। और इनके काम को देखकर हॉलीवुड वाले इनके फैन हो गए।
और इसी फिल्म से गुलशन ग्रोवर का हॉलीवुड करियर भी शुरू हो गया।इस फिल्म के बाद गुलशन ग्रोवर ने कुछ बड़ी अमेरिकन, इटैलियन, फ्रेंच और ब्रिटिश फिल्मों में काम किया। और इंटरनेशनल फिल्मों में काम करने का गुलशन ग्रोवर का ख्वाब पूरा हो गया।
अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए गुलशन हमेशा खुद को बादशाह ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान का अहसामंद मानते हैं। गुलशन कहते हैं कि मेरा हॉलीवुड करियर सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान की वजह से बन सका है।
शाहरुख ने मेरे ख्वाबों को पंख लगाए। अगर उस दिन शाहरुख मुझे ना हौंसला ना देते तो मैं शायद ही कभी किसी हॉलीवुड फिल्म में काम कर पाता। गुलशन ने लगभग एक महीने तक उस फिल्म की शूटिंग अमेरिका में की थी।
और शूटिंग खत्म करके जैसे ही वो भारत वापस लौटे, तुरंत यस बॉस के सेट पर पहुंचे। गुलशन काफी नर्वस थे। ये सोचकर कि पता नहीं अब डायरेक्टर अज़ीज़ मिर्ज़ा उन्हें क्या-क्या कहेंगे।
लेकिन गुलशन उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि अज़ीज़ मिर्ज़ा एकदम शांत थे और उन्हें देखकर काफी खुश हुए थे। यानि शाहरुख ने अज़ीज़ मिर्ज़ा को सारी सिचुएशन बता दी थी और गुलशन ग्रोवर के फेवर में माहौल बना दिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें