Rimi Sen | हंगामा फिल्म में दिखी ये खूबसूरत Actress अब कहां और किस हाल में है? | Biography

Rimi Sen Biography. साल 2003 में हंगामा नाम की एक फिल्म आई थी। अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं तो इस फिल्म को आपने ज़रूर देखा होगा। आफताब शिवदासनी, अक्षय खन्ना, परेश रावल स्टारर ये एक कॉमेडी फिल्म थी और उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी। 

इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस थी रिमी सेन जिनकी खूबसूरती और क्यूटनेस ने कईयों का दिल धड़काया था। फिल्म की कहानी रिमी सेन के ही चारों तरफ ही घूम रही थी।

actress-rimi-sen-biography
Actress Rimi Sen Biography - Photo: Social Media

Meerut Manthan पर आज पेश है Hungama फिल्म की Actress Rimi Sen की कहानी। Kolkata की Rimi Sen के फिल्मों में आने और फिर फिल्मों से अचानक गायब होने की कहानी आज आप जानेंगे।  

ये भी पढ़ें: Nazneen | महाभारत में कुंती का रोल निभाने वाली Actress की कहानी | Biography

Rimi Sen का शुरूआती जीवन

रिमी सेन का जन्म 21 सितंबर 1981 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। माता-पिता ने इनका नाम शुभोमित्रा रखा था। रिमी को बचपन से ही फिल्में बेहद पसंद थी और फिल्म स्टार्स की लाइफ इन्हें काफी फैसिनेटिंग लगती थी।

कम उम्र से ही रिमी एक्ट्रेस बनने के ख्वाब देखने लगी थी। अपने इसी ख्वाब को दिल में लिए रिमी ने कोलकाता के बिद्या भारती स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और फिर कलकत्ता यूनिवर्सिटी से इन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।

इस तरह मुंबई आई थी रिमी सेन

पढ़ाई के साथ-साथ रिमी ने ओडिशी डांस के महान गुरू, गुरू आलोक कनुंगों से नृत्य भी सीखा। पढ़ाई पूरी होने के बाद रिमी ने अपने घरवालों को एक्ट्रेस बनने के अपने सपने के बारे में बताया। लेकिन घरवालों ने साफ इन्कार कर दिया कि रिमी को फिल्मों में काम करने की छूट नहीं दी जाएगी।

रिमी का दिल बुरी तरह से टूट गया। इन्हें लगने लगा कि इनका जीवन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। ऐसे में इनके दादा इनके सपोर्ट में आए और दादा के कहने पर इनकी मां इनके साथ इनके संघर्ष में साथ देने मुंबई आ गई।

इस विज्ञापन ने दिलाई पहचान

मुंबई आने के बाद रिमी सेन का संघर्ष शुरू हुआ। लेकिन खुशकिस्मती से इन्हें जल्दी ही विज्ञापनों में काम मिलने लगा। आमिर खान के साथ ये नज़र आई कोका कोला के विज्ञापन में। और इसी विज्ञापन के बाद रिमी की किस्मत बदलनी शुरू हो गई।

इस एड के बाद रिमी को कई डायरेक्टर्स प्रोड्यूसर्स ने नोटिस किया। पहले डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों में जाकर काम मांगने वाली रिमी के पास अब काम खुद चलकर आने लगा। रिमी के पास विज्ञापनों, मॉडलिंग्स, टीवी शोज़ और फिल्मों के कई ऑफर्स आए।

यूं शुरू हुआ फिल्मी करियर

आखिरकार साल 2000 में इन्होंने बंगाली फिल्म परोमित्कार एक दिन से सिल्वर स्क्रीन पर अपने करियर का आगाज़ किया। हालांकि इस फिल्म में ये छोटे से रोल में नज़र आई थी। लेकिन इसके दो साल बाद। यानि 2002 में तेलुगू फिल्म नी थोडू कवाली से इन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस भी फिल्मों में एंट्री ले ली।

अगले साल यानि 2003 में हंगामा फिल्म से हिंदी फिल्मों में भी इनका डेब्यू हो गया। अक्षय खन्ना और आफताब शिवदासानी के साथ इनकी कॉमिक कैमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई।

ये थी रिमी की आखिरी फिल्म

फिल्म की कामयाबी से रिमी की किस्मत भी खुल गई और इनका करियर चल निकला। इसके बाद तो इन्हें बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

अपने करियर में इन्होंने छोटी-बड़ी मिलाकर 22 फिल्मों में काम किया। इनकी आखिरी फिल्म थी थैंक्यू जिसमें ये इरफान खान, बॉबी देओल और सुनील शेट्टी जैसे बड़े सितारों के साथ कॉमेडी करती नज़र आई थी। इसके बाद से ही रिमी फिल्मों से गायब हो गई।

2015 में बिग बॉस में आई थी नज़र

रिमी के फैंस ने इन्हें कुछ साल बाद यानि 2015 में एक बार फिर से देखा रिएलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीज़न में। बिग बॉस हाउस में अपने बिहेवियर को लेकर ये काफी चर्चाओं में रही थी। इनके फैंस को लगा कि शायद अब रिमी कमबैक करेंगी। लेकिन बिग बॉस के बाद ये फिर से नज़र आनी बंद हो गई।

फिल्म प्रोडक्शन में भी आज़माया था हाथ

हालांकि 2016 में इन्होंने एज़ ए फिल्म प्रोड्यूसर कमबैक किया फिल्म बुधिया सिंह: बोर्न टू रन से। इस फिल्म के क्रेडिट्स में इनका वास्तविक नाम यानि शुभोमित्रा सेन दिया गया था। 

एक बार फिर इनके फैंस की उम्मीदें जगी कि हो सकता है इस दफा रिमी सेन बॉलीवुड में वापसी करने के इरादे से आई हैं। मगर फिर से इनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी।

अब कभी एक्टिंग नहीं करेंगी रिमी

रिमी सेन अब फिल्मों से पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं। और अपने कई इंटरव्यूज़ में वो कह भी चुकी हैं कि अब वो एक्टिंग कभी नहीं करेंगी क्योंकि वो अलग-अलग तरह के रोल करना चाहती थी। लेकिन उन्हें केवल कॉमेडी फिल्मों में ही काम मिल रहा था और एक जैसे किरदार निभाकर वो बोर हो चुकी थी।

पॉलिटिक्स में भी उतरी थी Rimi Sen

फिल्मी करियर को टाटा बाय बाय कहने के बाद रिमी सेन ने पॉलिटिक्स में हाथ आज़माया और 2017 में इन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली। लेकिन कुछ दिनों तक बीजेपी के लिए काम करने के बाद इन्होंने पॉलिटिक्स में भी दिलचस्पी लेना बंद कर दिया। आजकल रिमी सेन के बारे में मुश्किल से ही कोई खबर आती है।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं रिमी

रिमी सेन की उम्र 40 साल से अधिक हो चुकी है और वो अभी तक कुंवारी हैं। रिमी के फैन जानना तो चाहते हैं कि वो किसी के साथ रिलेशन में हैं या फिर नहीं। लेकिन चूंकि रिमी ने खुद को मीडिया और सोशल मीडिया से इतना दूर करके रखा है कि उनके बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाती है। 

मेरठ मंथन बस यही उम्मीद करता है कि रिमी सेन को कोई ऐसा ऑफर मिले कि वो उसे ना कह ही ना पाएं और फिर से फिल्मों में वापसी कर लें। ताकि उनके लाखों फैंस उन्हें फिर से फिल्मों में देख सकें। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Gurbachchan Singh | पुरानी फिल्मों में दिखने वाला गुंडा जिसे लोग धर्मेंद्र का चेला कहते थे | Biography

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts