Virasat 1997 Movie Trivia | विरासत फिल्म की कुछ अनसुनी और बहुत ही रोचक कहानियां जानिए
विरासत फिल्म के बनने की 10 बड़ी ही शानदार और रोचक कहानियां। साथियों आज विरासत फिल्म को रिलीज़ हुए 27 साल पूरे हो गए। 30 मई 1997 के दिन विरासत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इस फिल्म के गीत बड़े ही लोकप्रिय हुए थे।
इस फिल्म का संगीत तैयार किया था अनू मलिक ने। और गीत लिखे थे जावेद अख्तर ने। गायिका के.एस.चित्रा जी को पायलें छुन मुन गीत के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर नेशनल अवॉर्ड मिला था। चलिए, विरासत फिल्म से जुड़ी दस रोचक कहानियां जानते हैं।
Virasat 1997 Movie Trivia - Photo: Social Media
Virasat मूलरूप से 1992 में आई Tamil Film Thevar Magan का Hindi Remake है। थेवर मगन में Kamal Haasan ने मुख्य किरदार निभाया है। जबकी उनके पिता के किरदार में नज़र आए हैं Shivaji Ganesan. ये कहानी कमल हासन ने खुद ही लिखी थी।
विरासत फिल्म का बजट एंड कलैक्शन
लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपए के बजट में बनी विरासत ने लाइफटाइम 11 करोड़ 32 लाख रुपए का नैट कलैक्शन किया था। और ये एक सेमी हिट फिल्म साबित हुई थी। कमाई के मामले में विरासत उस साल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में दूर-दूर तक भी नहीं थी।
उस साल पहले नंबर पर रही थी शाहरुख खान की दिल तो पागल है। दूसरे स्थान पर रही थी सनी देओल की बॉर्डर और तीसरे पायदान पर रही थी आमिर-अजय की इश्क।
Virasat को मिला National Award
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि के.एस.चित्रा जी को पायलें छुन मुन गीत के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस बात से एक बड़ा ही खूबसूरत इत्तेफाक जुड़ा है।
थेवर मगन फिल्म में इस गीत का ऑरिजिनल गीत एस.जानकी जी ने गाया था। और इत्तेफाक से एस.जानकी जी को भी उनके गाए गीत के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
Dilip Kumar ने ठुकरा दी थी Virasat 1997
कमल हासन ने जब थेवर मगन को हिंदी में विरासत फिल्म से रीमेक करने का प्लान किया था तब वो दिलीप कुमार को हीरो के पिता राजा ठाकुर के रोल में लेना चाहते थे। लेकिन दिलीप कुमार जी ने वो रोल निभाने से मना कर दिया।
नसीरुद्दीन शाह से भी ये रोल निभाने के बारे में कहा गया था। उन्होंने भी इन्कार कर दिया। आखिरकार अमरीश पुरी जी ने ये रोल निभाने की हामी भर दी। और कमाल देखिए। अमरीश पुरी जी को इस रोल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला।
शाहरुख खान का भी है विरासत से कनेक्शन
इंटरनेट पर कुछ लोग कहते हैं कि पहले शाहरुख खान को विरासत फिल्म के हीरो का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन ये बात एकदम गलत है। शाहरुख खान को ये फिल्म कभी ऑफर ही नहीं हुई थी।
शाहरुख खान नाम इस फिल्म से कुछ यूं जुड़ा था कि कमल हासन चाहते थे कि दिलीप कुमार से राजा ठाकुर का किरदार निभाया जाए और कमल हासन खुद उनके बेटे शक्ति ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे।
मगर जब दिलीप कुमार ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो कमल हासन ने उन्हें ऑफर दिया कि वो इस फिल्म में उनके बेटे के किरदार में अपनी जगह शाहरुख खान को कास्ट कर लेंगे।
लेकिन दिलीप कुमार तब भी फिल्म में काम करने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में कमल हासन ने भी इस फिल्म में काम करने का विचार छोड़ दिया। और उन्होंने अनिल कपूर को शक्ति ठाकुर के रोल के लिए साइन कर लिया।
रविना टंडन ने भी कर दिया था मना
एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने विरासत फिल्म में शक्ति ठाकुर की गर्लफ्रेंड अनिता का किरदार निभाया था। लेकिन पहले ये रोल रवीना टंडन को ऑफर किया गया था।
मगर रवीना टंडन से मेकर्स की बात नहीं बन सकी। और ये रोल पूजा बत्रा को मिल गया। हालांकि पूजा बत्रा के सभी डायलॉग्स एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने डब किए थे।
यूं जे.पी दत्ता से प्रियदर्शन को मिला विरासत के निर्देशन का ज़िम्मा
कमल हासन ने जब थेवर मगन को हिंदी में बनाने की घोषणा की तो उन्होंने तब इस फिल्म का नाम धरती रखा था। उस समय ये भी तय हुआ था कि ये फिल्म जे.पी.दत्ता डायरेक्ट करेंगे।
लेकिन जे.पी.दत्ता अचानक ही अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बॉर्डर में व्यस्त हो गए। और उन्होंने विरासत फिल्म छोड़ दी। तब ये फिल्म डायरेक्ट करने का ज़िम्मा प्रियदर्शन जी को मिला। और फिल्म का नाम भी तब धरती से बदलकर विरासत कर दिया गया।
पूजा भट्ट चाहती थी विरासत में काम करना
एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी इस फिल्म में काम करना चाहती थी। पूजा भट्ट वो रोल निभाना चाहती थी जिसे तब्बू ने निभाया है। यानि गहना ठाकुर का रोल। लेकिन मेकर्स को लगा कि पूजा भट्ट गांव की लड़की जैसी नहीं दिखेंगी।
इसलिए पूजा भट्ट को ये फिल्म नहीं मिल सकी। मेकर्स इस रोल के लिए जूही चावला को लेना चाहते थे। लेकिन जूही ने जब इन्कार कर दिया तो ये रोल तब्बू को मिल गया।
शूटिंग पूरी होने के बावजूद फिल्म की रिलीज़ रोकी गई
विरासत की शूटिंग महज़ तीन महीने में कंप्लीट कर ली गई थी। ये फिल्म नवंबर 1996 में रिलीज़ के लिए तैयार थी। लेकिन मेकर्स ने फिल्म की पब्लिसिटी करने के लिए इसकी रिलीज़ होल्ड कर दी। और छह महीने बाद ये फिल्म रिलीज़ की।
ये थी मेकर्स की प्लानिंग
ऑरिजिनली विरासत के मेकर्स इस फिल्म में लाडला फिल्म की मेन कास्ट को रिपीट करना चाहते थे। यानि मुख्य रोल के लिए अनिल कपूर। पूजा बत्रा वाले रोल के लिए रवीना टंडन व तब्बू वाले रोल के लिए श्रीदेवी।
लेकिन रवीना टंडन व श्रीदेवी, दोनों ने ही ये रोल ठुकरा दिया। श्रीदेवी के बाद जूही चावला से बात की गई थी। उनके ठुकराने पर तब्बू इस फिल्म में आई थी।
प्रियदर्शन को दिलाई हिंदी बेल्ट में पहचान
विरासत डायरेक्टर प्रियदर्शन की भी पहली बड़ी हिट हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म से पहले प्रियदर्शन मुस्कुराहट और गर्दिश जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके थे। लेकिन वो फिल्म औसत ही रही थी।
मगर विरासत ने प्रियदर्शन को हिंदी बेल्ट में पहचान दिला दी। विरासत के बाद प्रियदर्शन ने कुछ और हिंदी फिल्में भी डायरेक्ट की थी। लेकिन वो फ्लॉप हो गई थी। मगर सन 2000 में हेरा फेरी की सफलता ने प्रियदर्शन को स्थापित कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें