Laxmi Chhaya | फिल्म Mera Gaon Mera Desh की मुन्नी बाई की कहानी | Biography

"मार दिया जाए। कि छोड़ दिया जाए। बोल तेरे साथ क्या सुलूक" मेरा गांव मेरा देश फिल्म का ये गीत बहुत लोकप्रिय हुआ था। आज भी ये गीत लोग सुनते हैं और खूब सुनते हैं। इस गीत पर नृत्य करती दिखाई देने वाली एक्ट्रेस का नाम है Laxmi Chhaya. 

actress-laxmi-chhaya-biography
Actress Laxmi Chhaya Biography - Photo: Social Media

Laxmi Chhaya का जन्म हुआ था 7 जनवरी 1948 को बॉम्बे में। फिल्मों में Laxmi Chhaya एक इत्तेफाक से आई थी। लक्ष्मी उस वक्त महज़ नौ साल की ही थी जब एक दिन उन्हें अपने घरवालों के साथ एक फिल्म की शूटिंग देखने जाने का मौका मिला। वहां डायरेक्टर महेश कौल ने पहली दफा लक्ष्मी छाया को देखा था।

उन दिनों महेश कौल एक नई बच्ची को अपनी फिल्म के लिए तलाश रहे थे। उन्होंने जब लक्ष्मी को देखा तो लगा कि जैसे यही बच्ची उनकी फिल्म के लिए परफेक्ट रहेगी। 

महेश कौल ने लक्ष्मी छाया के माता पिता से इस बारे में बात की। और यूं लक्ष्मी छाया को उनके करियर की पहली फिल्म मिली। उस फिल्म का नाम था तलाक जो साल 1958 में रिलीज़ हुई थी।

पहली फिल्म के बाद लक्ष्मी ने दूसरी फिल्म की पूरे तीन साल बाद। उस फिल्म का नाम था बड़ा आदमी। और उस फिल्म में लक्ष्मी छाया ने इतना शानदार नृत्य किया कि वो नई डांसर के तौर पर मशहूर हो गई। 

उसके बाद लक्ष्मी ने कई फिल्मों में बतौर डांसर काम किया। जैसे नॉटी बॉय, रॉयल मेल, ब्लफ मास्टर, गुमनाम, तीसरी मंज़िल व राम और श्याम। 

कई फिल्मों में उस वक्त Laxmi Chhaya ने छोटे-छोटे रोल भी निभाए। मगर जब साल 1971 में फिल्म मेरा गांव मेरा देश आई तो Laxmi Chhaya को वो लोकप्रियता मिली जिसकी तलाश उन्हें बीते कई सालों से थी। 

Mera Gaon Mera Desh लक्ष्मी छाया के करियर की सबसे यादगार फिल्म रही। उस फिल्म में मुन्नी बाई बनी Laxmi Chhaya पर दो गीत पिक्चराइज़ किए गए। और दोनों ही गीत बड़े मशहूर हुए।

मेरा गांव मेरा देश फिल्म के बाद लक्ष्मी छाया को शोहरत तो मिल गई। लेकिन उनका एक ख्वाब भी टूटकर बिखर गया। वो ख्वाब था फिल्मों में हीरोइन बनना। मेरा गांव मेरा देश के बाद लक्ष्मी छाया पर डांसर होने व सपोर्टिंग कैरेक्टर्स निभाने वाली एक्ट्रेस का ठप्पा लग गया। 

यूं तो एक-दो फिल्में थी जिनमें उन्हें बतौर मुख्य हीरोइन साइन किया गया था। उनमें से एक में तो लक्ष्मी के हीरो धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल थे। लेकिन वो दोनों फिल्में कभी पूरी ना बन सकी। 80 का दशक आते-आते लक्ष्मी छाया को काम मिलना भी बंद हो गया। 

और मजबूरी में लक्ष्मी छाया ना चाहते हुए भी फिल्मों से दूर हो गई। लगभग 80 फिल्मों में काम कर चुकी लक्ष्मी छाया ने बाद में एक डांस स्कूल खोल लिया और खुद को उसी में व्यस्त कर लिया।

लक्ष्मी छाया ने कभी शादी नहीं की थी। जब वो फिल्मी दुनिया में सक्रीय थी तब उन्होंने इसलिए शादी नहीं की कि कहीं उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद ना हो जाए। लेकिन जब फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें नज़रअंदाज़ करना शुरू कर दिया तो उन्होंने शादी करने का विचार भी बनाया। 

मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लक्ष्मी छाया को कैंसर हो गया था। और कैंसर की वजह से लक्ष्मी छाया किसी से शादी ना कर सकी। कैंसर से लड़ते हुए ही 09 मई 2004 को लक्ष्मी छाया की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें: Bharat Vyas | भुलाए जा चुके एक महान गीतकार जिनके गीतों का जलवा हमेशा कायम रहेगा | Biography

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography