Marc Zuber | भुलाया जा चुका एक Indian Actor जिसने Hollywood तक झंडे गाड़े थे | Biography
Marc Zuber. ये कोई मामूली अदाकार नहीं थे। इनकी अदाकारी का जादू हॉलीवुड तक चला करता था। एक्टिंग की शुरुआत ही इन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी टीवी सीरीज़ व फिल्मों से की थी।
और बाद में इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया। आपने भी इन्हें किसी ना किसी फिल्म में एक्टिंग करते हुए देखा ही होगा।
Biography of Actor Marc Zuber - Photo: Social Media
05 मई 1944 को Marc Zuber का जन्म लखनऊ के एक बेहद पढ़े-लिखे मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनका असल नाम था ज़ुबैर अहमद सिद्दिकी। छोटी उम्र में ही Marc Zuber अपने माता-पिता संग लंदन शिफ्ट हो गए थे।
दरअसल, इनके पिता बीबीसी रेडियो प्रोड्यूसर की हैसियत से वहां नौकरी करने गए थे। कुछ वक्त अकेले गुज़ारने के बाद उन्होंने अपने पूरे परिवार को लंदन बुला लिया था। ज़ुबैर ने लंदन के हैरो टैक्निकल कॉलेज से पढ़ाई की थी। कॉलेज के दिनों मेंही मार्क ज़ुबैर को थिएटर का शौक लग गया।
थिएटर के इनके एक सीनियर ने इन्हें सलाह दी थी कि तुम्हें अपना नाम बदलना चाहिए। क्योंकि ज़ुबैर अहमद सिद्दिकी नाम यहां के लोगों को अजीब लगेगा। तब इन्होंने अपना नाम कर लिया मार्क ज़ुबैर।
खुद को थिएटर में और ज़्यादा निपुण करने के लिए Marc Zuber ने लंदन की वैबर डगल एकेडेमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट्स से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली। एक दिन Marc Zuber एक नाटक में परफॉर्म कर रहे थे जब इन पर कुछ फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स की नज़र पड़ी।
मार्क ज़ुबैर का काम उन्हें बड़ा पसंद आया। और इस तरह मार्क ज़ुबैर को उन्हें उनका पहला टीवी शो मिला जिसका नाम था 'ए किस इज़ जस्ट ए किस।' पहले टीवी शो के बाद तो मार्क ज़ुबैर को और भी कई शोज़ में काम मिला। साथ ही साथ फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल्स मिलने लगे।
80 के दशक में मार्क ज़ुबैर अपने दोस्त विनोद पांडे के कहने पर भारत आए। विनोद पांडे एक फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और राइटर थे। विनोद पांडे उन दिनों 'ये नज़दीकियां' नाम से एक फिल्म बना रहे थे।
उस फिल्म में उन्होंने मार्क ज़ुबैर को हीरो का रोल ऑफर किया था। इस तरह वो फिल्म बतौर हीरो मार्क ज़ुबैर की पहली फिल्म बन गई। उस फिल्म में शबाना आज़मी और परवनी बाबी जैसी एक्ट्रेसेज़ भी थी। वो फिल्म हिट रही थी।
पहली हिंदी फिल्म हिट होने के बाद मार्क ज़ुबैर को और भी कई फिल्मों में काम मिला जैसे इंतेहा, भावना, कानून मेरी मुट्ठी में, कमला, क्रिकेटर, क़त्ल, यार कसम इत्यादि। इन्होंने रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्मों में भी काम किया था।
मार्क ज़ुबैर की आखिरी फिल्म थी 1998 में आई जिन्नाह जिसमें इनके किरदार का नाम था मोहम्मद इकबाल। इस फिल्म के बाद मार्क ज़ुबैर लंदन वापस लौट गए। वहीं पर 28 मई साल 2003 में Marc Zuber महज़ 59 साल की उम्र में की मौत हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें