06 Lesser Known Facts About Actress Manisha Koirala | अभिनेत्री मनीषा कोईराला की छह अनसुनी व रोचक बातें

Manisha Koirala हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं जो अपनी खूबसूरती ही नहीं, अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं। 

मनीषा के खाते में कई ऐसी फिल्में हैं जो उन्हें उनके दौर की दूसरी एक्ट्रेसेस से जुदा करती हैं। जहां कई फिल्मों में मनीषा ने एक सशक्त महिला का किरदार जिया। 

तो कुछ में मनीषा हल्की-फुल्की कॉमेडी करती हुई भी नज़र आई। वक्त बदलता तो मनीषा लीड एक्ट्रेस से कैरेक्टर रोल्स की तरफ भी शिफ्ट हुई।

lesser-known-facts-about-manisha-koirala
Lesser Known Facts About Manisha Koirala - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज Manisha Koirala के चाहने वालों को उनकी ज़िंदगी की कुछ वो अनसुनी कहानियां बताएगा जो बहुत ही कम लोगों को पता हैं। और आपको हमारी ये पेशकश पसंद आएगी, इसका हमें पूरा यकीन है।   

पहली कहानी

एक इंटरव्यू में मनीषा के पिता प्रकाश कोईराला ने बताया था कि जब मनीषा ने उन्हें बताया कि वो फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो उन्हें काफी टेंशन होने लगी थी। 

प्रकाश कोईराला को लगता था कि फिल्मी दुनिया एक अजीब दुनिया है जहां लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

वो चाहते थे कि मनीषा परिवार के बाकी लोगों की ही तरह राजनीति में आएं और नेपाल में रहकर ही राजनीति करें। 

लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि उनकी बेटी मनीषा फिल्मों में ही अपनी किस्मत आज़माना चाहती हैं तो वो मान गए और उन्होंने मनीषा को फिल्मों में काम करने की इजाज़त दे दी।

दूसरी कहानी

मनीषा को फिल्मों में लाने का क्रेडिट अगर दिया जाना चाहिए तो जानी-मानी फिल्म पत्रकार मीना अय्यर जी को दिया जाना चाहिए। 

दरअसल, मीना अय्यर की दोस्ती मनीषा की मां सुषमा कोईराला जी से थी। मनीषा जब दिल्ली आई थी तो इनके सिर पर मॉडलिंग का भूत चढ़ गया था। 

तब सुषमा कोईराला मनीषा को अपनी दोस्त मीना अय्यर के पास ले गई और चुपके से उनसे बोली कि मेरी बेटी को फिल्मों में का बहुत शौक है। 

लेकिन हम नहीं चाहते कि वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करें। इसलिए तुम मनीषा को फिल्म इंडस्ट्री के बारे में-ऐसी-ऐसी बातें बताओ जिससे वो फिल्मों में काम करने के बारे में कभी सोचे भी ना। 

फिर जब मीना अय्यर मनीषा से मिली तो वो इनसे काफी प्रभावित हुई। उन्होंने फैसला किया कि वो मनीषा से कोई झूठ नहीं बोलेंगी। 

और ये मीना अय्यर जी ही थी जिन्होंने मनीषा को सलाह दी कि तुम फिल्मों में काम करो। मीना अय्यर ने ही मनीषा को मुंबई में शेखर कपूर, बोनी कपूर और सुभाष घई से मिलवाया। और एक ही दिन में इन तीनों डायरेक्टर्स ने मीना को साइन भी कर लिया।

तीसरी कहानी

मनीषा कोईराला की बॉलीवुड पारी का आगाज़ हुआ था सुभाष घई की सौदागर से। वही सौदागर जिसमें दिलीप कुमार और राज कुमार जैसे दो बेहद धाकड़ एक्टर्स सालों बाद एक साथ काम कर रहे थे। 

इन दो बड़े सितारों के साथ पहली फिल्म में काम करने का मौका मिलने से मनीषा जहां एक तरफ बेहद खुश थी तो दूसरी तरफ थोड़ी नर्वस भी थी। 

हालांकि धीरे-धीरे जब मनीषा ने इन दोनों कलाकारों को जाना तो पाया कि ये दोनों ही बड़े डाउन टू अर्थ हैं और उनसे बहुत प्यार से बात करते हैं तो मनीषा की वो थोड़ी नर्वस भी पूरी तरह खत्म हो गई। 

मनीषा ने भी साफगोई से इन दोनों दिग्गजों का दिल जीत लिया था। खासतौर से दिलीप कुमार तो मनीषा के टैलेंट से बेहद प्रभावित थे। 

दिलीप साहब ने तो मनीषा की मां सुषमा कोईराला से कहा भी था कि अपनी बेटी की नज़र उतार लीजिए। ये बहुत बड़ी हीरोइन बनने जा रही है। 

दिलीप साहब की वो भविष्यवाणी सच भी साबित हुई। मनीषा ने आगे चलकर बॉलीवुड में अपना बड़ा मुकाम बनाया।

चौथी कहानी

मनीषा कोईराला का बॉलीवुड सफर सुभाष घई की सौदागर से शुरू हुआ था। इस फिल्म में इनके हीरो थे विवेक मुश्रान। और इत्तेफाक से विवेक मुश्रान की फिल्मी पारी भी सौदागर से शुरू हुई थी। 

इन दोनों की ही दूसरी फिल्म थी फर्स्ट लव लैटर। लेकिन मज़ेदार बात ये है कि फर्स्ट लव लैटर को इन दोनों ने ही सौदागर से पहले साइन किया था और वो फिल्म सौदागर से पहले बनकर तैयार भी हो गई थी। 

लेकिन चूंकि सौदागर एक बड़े बजट की फिल्म थी तो फर्स्ट लव लैटर के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म की रिलीज़ टाल दी। जो कि अल्टीमेटली मनीषा और विवेक, दोनों के लिए ही फायदे का सौदा साबित हुआ। 

क्योंकि सौदागर सुपरहिट रही थी और इन दोनों को सौदागर से बॉलीवुड में बढ़िया शुरुआत मिल गई थी। जबकी फर्स्ट लव लैटर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।

पांचवी कहानी

मनीषा कोईराला ने नेपाल के बड़े बिजनेसमैन सम्राट दाहाल से साल 2010 में शादी की थी। हालांकि शादी से पहले मनीषा के कई लव अफेयर्स रह चुके थे। 

और उनमें नामी एक्टर नाना पाटेकर और मनीषा के पहले हीरो विवेक मुश्रान का नाम भी शुमार होता है। लेकिन मनीषा ने सम्राट दाहाल से शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया था। 

मगर फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था जब मनीषा कोईराला ने शादी के छह महीने बाद ही फेसबुक पर अपने पति को लेकर एक अजीब सी पोस्ट लिखी थी। 

मनीषा ने लिखा था,"मेरा पति ही मेरा दुश्मन बन गया है। एक औरत के लिए इससे ज़्यादा बुरा और क्या हो सकता है।" 

आपको बता दें कि मनीषा ने खुद ही ये बात भी बताई थी कि सम्राट दाहाल से उनकी मुलाकात फेसबुक के ज़रिए ही हुई थी।

छठी कहानी

मनीषा कोईराला के करियर की टॉप फिल्मों की बात हो तो 1942 ए लव स्टोरी का ज़िक्र भी ज़रूर आता है। मनीषा ने इस फिल्म में राजेश्वरी पाठक उर्फ रज्जो का कैरेक्टर प्ले किया था। 

अनिल कपूर संग मनीषा की रोमांटिक कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मनीषा कोईराला ने जब इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था तो वो इसमें फेल हो गई थी। 

पर चूंकि मनीषा इस फिल्म में काम करने का मौंका नहीं गंवाना चाहती थी तो उन्होंने विधू विनोद चोपड़ा से एक और स्क्रीन टेस्ट लेने की बात कही, जिसे विधू विनोद चोपड़ा ने मान भी लिया। 

और फाइनली दूसरे स्क्रीन टेस्ट में मनीषा कोईराला पास हो गई और उन्हें इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: Manisha Koirala | 90s की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोईराला की कहानी | Biography

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

M. S. Shinde Sholay Editor | शोले जैसी कालजयी फिल्म को एडिट करने वाले का अंत बेहद दुखद रहा | Biography

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई