Manisha Koirala | 90s की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोईराला की कहानी | Biography
Manisha Koirala. वो नामी बॉलीवुड अदाकारा, जिसने पहली ही फिल्म में साबित कर दिया था कि खूबसूरत होने के साथ-साथ ये एक दमदार अभिनेत्री भी हैं।
एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली मनीषा की पर्सनल लाइफ में बेशक कई चुनौतियां रही हैं। लेकिन मनीषा ने हर चुनौती का डटकर सामना किया। और शायद इसिलिए मनीषा को जानने वाले लोग इन्हें बहुत बहादुर लड़की कहते हैं।
![]() |
Actress Manisha Koirala Biography - Photo: Social Media |
Meerut Manthan पर आज पेश है Manisha Koirala की कहानी। नेपाल की रहने वाली Manisha Koirala हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतनी सफल कैसे हुई? अपने जीवन की सबसे मुश्किल लड़ाई को मनीषा ने कैसे जीता था? ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे।
मनीषा कोईराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ था। मनीषा का परिवार नेपाल का एक नामी राजनीतिक परिवार है। मनीषा के दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोईराला किसी ज़माने में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।जबकी इनके पिता प्रकाश कोईराला भी नेपाली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं। मनीषा के जीवन में उनकी मां सुषमा कोईराला किसी शक्ति की तरह रही हैं। दरअसल, जब मनीषा कोईराला का जन्म हुआ था तो कोईराला परिवार के कुछ सदस्य खुश नहीं थे।
चूंकि इनके पिता अपने तीन भाईयों में सबसे बड़े थे तो इनके परिवार को उम्मीद थी कि सुषमा कोईराला बेटे को जन्म देंगी। लेकिन जब बेटी के रूप में मनीषा पैदा हुई तो कुछ लोगों को थोड़ा सदमा लगा। मगर इनकी मां इनके जन्म पर बहुत खुश थी।
यूं तो मनीषा बचपन से ही काफी टैलेंटेड रही हैं। उन्होंने छोटी उम्र से ही भरतनाट्यम और कत्थक की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था।
लेकिन ये बात भी सच है कि मनीषा एक्ट्रेस कभी नहीं बनना चाहती थी। ये तो पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती थी। पर इनकी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
मनीषा को फिल्में देखना बहुत पसंद था। इनका बचपन भारत के वाराणसी में गुज़रा था। दरअसल, जब नेपाल में राजशाही के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ तो मनीषा और उनका परिवार भारत में शरणार्थी बनकर आया और वाराणसी में रहने लगा। इसलिए मनीषा की दसवीं तक की पढ़ाई वाराणसी में ही हुई थी।
वाराणसी से हाईस्कूल पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए मनीषा कोईराला दिल्ली आ गई। पढ़ाई के दौरान इन्हें लगने लगा कि अब इन्हें कुछ काम करना चाहिए ताकि ये अपना खर्च खुद उठा सकें। मनीषा कोईराला ने दिल्ली में ही कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया। लेकिन फिर इनकी एक परीचित ने इन्हें सलाह दी कि अगर तुम पैसे ही कमाना चाहती तो तुम्हें मॉडलिंग नहीं, फिल्मों में काम करना चाहिए। फिल्मों में ज़्यादा पैसा मिलता है।
बस फिर क्या था। मनीषा पर एक्ट्रेस बनने की धुन सवार हो गई। एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखने मनीषा पहुंच गई न्यूयॉर्क। यहां से डिप्लोमा करने के बाद मनीषा भारत वापस लौटी। लेकिन इन्हें पहली दफा एक्टिंग करने का मौका मिला एक नेपाली फिल्म में।
ये फिल्म थी साल 1989 में रिलीज़ हुई फेरी भेंटौला। इस फिल्म में मनीषा को नेपाली दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद मनीषा मुंबई आ गई और यहां इन्हें सुभाष घई ने अपनी ज़बरदस्त फिल्म सौदागर में कास्ट कर लिया। सौदागर में मनीषा ने बेहतरीन काम किया।
पहली ही फिल्म से ये साबित हो गया कि मनीषा कोईराला फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आई हैं। इनकी दूसरी फिल्म रही फर्स्ट लव लैटर। इस फिल्म में भी इनके हीरो विवेक मुश्रान ही थे।
इसके बाद मनीषा ने यलगार, अनमोल, धनवान और मिलन जैसी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन फिर जब विधू विनोद चोपड़ा की 1942 ए लव स्टोरी आई तो हर किसी ने मान लिया कि मनीषा कोईराला बेहद हसीन ही नहीं, एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं।
मनीषा कोईराला के करियर के लिए साल 1995 बड़ा अहम साबित हुआ था। इस साल इनकी कुछ बड़ी ही ज़बरदस्त फिल्में रिलीज़ हुई थी। जैसे महेश भट्ट की क्रिमिनल जिसमें इनके हीरो थे नागार्जुन। और मणि रत्नम की बॉम्बे जिसमें ये अरविंद स्वामी के अपोज़िट दिखी। बॉम्बे फिल्म में तो मनीषा ने इतनी शानदार एक्टिंग की कि इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। और बॉम्बे ही इनके करियर की पहली तमिल फिल्म भी रही।
इनके अलावा शाहरुख खान के साथ गुड्डू और आमिर खान के साथ अकेले हम अकेले तुम नाम की फिल्मों में भी मनीषा ने 1995 में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए। और देखते ही देखते मनीषा कोईराला बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस बन गई।
मनीषा ने हर बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ काम किया। फिर चाहे नाना पाटेकर के साथ अग्नि साक्षी हो या सलमान खान के साथ खामोशी द म्यूज़िकल हो। बॉबी देओल के साथ गुप्त हो या फिर सनी देओल के साथ सलाखें हो।
गोविंदा के साथ अचानक हो या शाहरुख के साथ दिल से हो। जहां अजय देवगन के साथ कच्चे धागे में इनकी कैमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया।
तो वहीं लाल बादशाह में अमिताभ बच्चन के साथ इनका रोमांस हर किसी को पसंद आया। कुल मिलाकर मनीषा कोईराला अब तक सौ से भी ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
चलिए अब बात करते हैं मनीषा कोईराला की निजी ज़िंदगी के बारे में। मनीषा के फैमिली बैकग्राउंड और उनके पेरेंट्स के बारे में तो हम आपको जानकारी दे ही चुके हैं। मनीषा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सिद्धार्थ कोईराला है।
सिद्धार्थ भी अपनी बहन मनीषा की तरह एक एक्टर हैं। हालांकि सिद्धार्थ का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। सिद्धार्थ ने साल 2007 की चर्चित फिल्म अनवर में काम किया था। इसके अलावा 2009 में आई देख भाई देख में भी सिद्धार्थ नज़र आए थे।
2014 में मेघा नाम की एक नेपाली फिल्म में भी सिद्धार्थ काम कर चुके हैं। बात अगर मनीषा की लव लाइफ के बारे में करें तो नाना पाटेकर संग इनके अफेयर की खबरें किसी ज़माने में काफी आई थी।
लेकिन साल 2010 में मनीषा कोईराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दाहाल से शादी करके हर किसी को चौंका दिया था। उम्र में सम्राट मनीषा से सात साल छोटे हैं। सबको लगा कि मनीषा को उनके सपनों का शहज़ादा मिल चुका है।
लेकिन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब शादी के महज़ छह महीने बाद ही खबर आई कि मनीषा और उनके हसबैंड सम्राट दाहाल के बीच कुछ भी अच्छा नहीं है। मनीषा उसी वक्त से सम्राट से तलाक लेकर अलग होने की प्लानिंग करने लगी थी।
और आखिरकार साल 2012 में मनीषा ने सम्राट दाहाल से तलाक ले लिया। मनीषा कोईराला के फैंस उस वक्त और ज़्यादा सदमे में आ गए जब खबर आई कि मनीषा को ओवेरियन कैंसर है और वो भी बेहद खतरनाक स्थिति में।
हालांकि मनीषा ने अपना हौंसला नहीं टूटने दिया। उन्होंने अपने कैंसर का इलाज कराया। आखिरकार मनीषा कोईराला ने कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली। कैंसर को हराकर एक बार फिर मनीषा ने फिल्मों में वापसी की।
संजय दत्त की बायोपिक संजू में ये उनकी मां नरगिस दत्त के किरदार में नज़र आई। व उसके बाद भी इन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया। 2023 की ही 17 फरवरी को रिलीज़ हुई शहज़ादा नाम की फिल्म मनीषा की अभी तक की आखिरी फिल्म है।
ये भी पढ़ें: Singer Mukesh Biography | Raj Kapoor की आत्मा कहे जाने वाले महान गायक मुकेश जी की कहानी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें