Mazhar Khan | एक वक्त के बहुत चर्चित, मगर नाकामयाब व विवादित एक्टर की कहानी | Biography

Mazhar Khan. एक वक्त पर हिंदी सिनेमा में इनके नाम के भी बड़े चर्चे हुआ करते थे। इन्हें मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर तक घोषित कर दिया गया था। बड़े-बड़े डायरेक्टर्स मज़हर खान के साथ फ़िल्में बनाने को उत्सुक रहते थे। मगर फिर इनका बुरा वक्त आया। और ऐसा आया कि ये कभी भी उससे उबर नहीं पाए। 

biography-of-actor-mazhar-khan
Biography of Actor Mazhar Khan - Photo: Social Media

Meerut Manthan पर आज पढ़िए एक समय के बहुत चर्चित, मगर कभी भी बहुत सफ़ल ना हुए Actor Mazhar Khan की कहानी। Mazhar Khan के बारे में कुछ अनसुनी व रोचक बातें इस लेख के ज़रिए हम और आप जानेंगे।

पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद मज़हर खान ने थिएटर जॉइन कर लिया। थिएटर में ही एक दिन हनी ईरानी की नज़र मज़हर खान पर पड़ी। मज़हर उस दिन एक नाटक में अभिनय कर रहे थे। और उनका अभिनय हनी ईरानी को पसंद आया।

नाटक खत्म होने के बाद हनी ईरानी ने मज़हर खान से मुलाकात की और उनकी कुछ तस्वीरें अपने पास रख ली। हनी ईरानी जब दिल्ली से मुंबई वापस लौटी तो उन्होंने मज़हर खान की तस्वीरें अपने हसबैंड जावेद अख्तर को दिखाई।

जावेद अख्तर भी मज़हर खान की पर्सनैलिटी से काफी प्रभावित हुए। जावेद उन दिनों एक फिल्म लिख रहे थे जिसे रमेश सिप्पी डायरेक्ट करने वाले थे। मज़हर खान की तस्वीरें जावेद अख्तर ने रमेश सिप्पी को दिखाई।

यूं तो सिप्पी जी को भी मज़हर खान की पर्सनैलिटी बड़ी सही लगी थी। लेकिन जो फिल्म वो शुरू करने वाले थे उसकी कास्टिंग कंप्लीट हो चुकी थी। जावेद अख्तर ने उनसे कहा कि अगर आप इजाज़त दें तो मैं और सलीम साहब मज़हर के लिए कोई अच्छा सा रोल लिख सकते हैं।

Ramesh Sippy ने इजाज़त दे दी। और फिर Salim-Javed ने Mazhar Khan के लिए उस फिल्म में एक रोल तैयार किया। वो फिल्म थी Shaan जो 1980 में रिलीज़ हुई थी। और मज़हर खान उस फिल्म में बने थे Abdul। फिल्म तो ज़्यादा ना चल सकी। लेकिन मज़हर खान को नोटिस किया गया।

शान फिल्म और मज़हर खान का एक किस्सा और है। मज़हर जब शान की शूटिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक फिल्म में मुख्य हीरो का रोल ऑफर हुआ था।

मज़हर खान ने वो फिल्म साइन भी कर ली। और फिर उन्होंने शान की शूटिंग के साथ-साथ उस फिल्म की शूटिंग भी कंप्लीट की। इत्तेफाक से वो फिल्म शान से भी पहले रिलीज़ हो गई थी।

उस फिल्म का नाम था संपर्क। और वो फिल्म 1979 में ही रिलीज़ हो गई थी। वो फिल्म इंदर सेन ने डायरेक्ट की थी। और उस फिल्म में मज़हर खान के साथ गिरीश कर्नाड जी ने भी एक बड़ा अहम किरदार निभाया था। लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

22 जुलाई 1955 को दिल्ली में मज़हर खान जन्मे थे। मज़हर खान को फिल्मी दुनिया में शुरुआत भले ही धांसू मिली हो। लेकिन वो कभी भी एक कामयाब एक्टर ना बन सके थे।

लगभग 11 साल चले अपने करियर में मज़हर खान ने धनवान, रूही, हथकड़ी, अर्थ, सोहनी महिवाल, शिवा का इंसाफ, गुलामी, बेपनाह, एक नया रिश्ता और अंगार जैसी फिल्म में काम किया था।

टीवी शो बुनियाद मज़हर के करियर का सबसे ज़्यादा सराहा जाने वाला एक्टिंग प्रोजेक्ट था। बुनियाद में उनके किरदार लाला रोशनलाल की तब बहुत चर्चा होती थी। मज़हर खान ने कई टीवी विज्ञापन भी किए थे।

मज़हर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी सुर्खियों में रहते थे। मज़हर ने दो शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने की थी दिलीप कुमार की भतीजी रुबैना खान से। दोनों का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम रखा गया अज़हर।

मगर कुछ ही सालों में दोनों का रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया। रुबैना बेटे अज़हर को लेकर अमेरिका शिफ्ट हो गई। मज़हर ने दूसरी शादी की जानी-मानी एक्ट्रेस ज़ीनत अमान से। ज़ीनत और मज़हर के दो बेटे हुए।

मज़हर खान के बारे में बहुत जगह ये दावा भी किया जाता है कि उन्होंने सबसे पहले मॉडल नंदिनी सेन से शादी की थी। लेकिन एक इंटरव्यू में नंदिनी सेन इस बात को खारिज करती हैं।

नंदिनी सेन कहती हैं कि मज़हर खान संग उनका रिश्ता ज़रूर था। लेकिन शादी कभी नहीं हुई थी। ये एक फेक स्टोरी थी जो एक मैगज़ीन ने छापी थी।

कहा जाता है कि चूंकि ज़ीनत अमान बहुत नामी एक्ट्रेस थी तो मज़हर खान को ये बात अच्छी नहीं लगती थी कि उनकी पत्नी का नाम उनसे बड़ा हो। वो इन्फीरियोरिटी कॉम्प्लैक्स का शिकार हो गए और उन्होंने ज़ीनत के फिल्मों में काम करने पर पाबंदी लगा ती।

ज़ीनत ने भी उनकी बात मानकर वाकई में फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और अपने घर व बच्चों पर पूरा ध्यान लगा लिया। वक्त ऐसा आ गया था कि दो बच्चों की मां बनने के बावजूद भी ज़ीनत अमान को बड़े-बड़े ऑफर्स आ रहे थे। जबकी मज़हर खान को कोई पूछ भी नहीं रहा था।

ऐसे में वो फ्रस्ट्रेट रहने लगे। उन्होंने ज़ीनत अमान के साथ बदसलूकी और मरापीट करनी शुरू कर दी। इससे आजिज़ आकर एक दिन ज़ीनत अमान ने मज़हर का घर छोड़ दिया और वो अपने बेटों संग अलग रहने लगी।

मज़हर टेंशन में रहने लगे। उन्हें किडनी की बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया। ज़ीनत को जब मज़हर की हालत का पता चला तो उन्होंने पुरानी बातें भुला दी और वो मज़हर के पास वापस लौट आई।

ज़ीनत अमान ने मज़हर की खूब सेवा की। लेकिन मज़हर की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। वक्त के साथ उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। और आखिरकार 16 सितंबर 1998 को 43 साल की उम्र में मज़हर खान की डेथ हो गई।

1990 में मज़हर खान ने एक फिल्म शुरू की थी। उस फिल्म का नाम था गैंग। लेकिन मज़हर खान की बीमारी के चलते उस फिल्म की शूटिंग बार-बार रुक जाती थी। वो फिल्म आखिरकार कंप्लीट होकर रिलीज़ तो हुई थी। लेकिन मज़हर खान के दुनिया से जाने के लगभग दो सालों बाद। यानि सन 2000 में।

उस फिल्म में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी, कुमार गौरव, जूही चावला, इम्तियाज़ खान, एकता सोहनी, मुकेश खन्ना, गुलशन ग्रोवर, शगुफ्ता अली, रज़ा मुराद, दीपक शिर्के, रज़ाक खान जैसे कलाकारों ने काम किया था।

और आज के दौर के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक किरदार उस फिल्म में निभाया था। मज़हर के चीफ असिस्टेंट ने किसी तरह वो फिल्म कंप्लीट करके रिलीज़ की थी।

ये भी पढ़ें- वैष्णवी महंत मैकडोनाल्ड | शक्तिमान में रिपोर्टर गीता विश्वास का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री की कहानी  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography