वैष्णवी महंत मैकडोनाल्ड | शक्तिमान में रिपोर्टर गीता विश्वास का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री की कहानी
Vaishnavi MacDonald. जी हां, यही असली नाम है इनका। वैसे तो इनका पूरा नाम है वैष्णवी महंत मैकडोनाल्ड। लेकिन आप और हम इन्हें गीता विश्वास के नाम से जानते हैं।
आप नब्बे के दशक में अपना बचपन गुज़ार चुके किसी भी इंसान से ये नाम पूछकर देख लीजिए। वो झट से एक ही जवाब देगा।
Shaktimaan वाली Geeta Vishwas। वैसे भी शक्तिमान के अधिकतर किरदारों को लोग आज भी उनके असली नाम से बमुश्किल ही जानते हैं।
![]() |
| Biography of Actress Vaishnavi MacDonald aka Geeta Vishwas of Shaktimaan - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको Doordarshan के सबसे मशहूर टीवी शोज़ में से एक रहे Shaktimaan का बड़ा किरदार रही Geeta Vishwas यानि Vaishnavi MacDonald की ज़िंदगी का किस्सा बताएगा। हम जानेंगे कि इन दिनों Vaishnavi MacDonald कहां हैं और क्या करती हैं।
Vaishnavi MacDonald की शुरूआती ज़िंदगी
वैष्णवी का जन्म हुआ था 9 सितंबर 1974 को मुंबई में। इनके पिता एक वैष्णव ब्राह्मण थे और माता ईसाई थी। पिता ने ही इन्हें वैष्णवी नाम दिया था।इनकी माता के ईसाई होने के चलते इनके पिता के परिवार की इनकी माता से बिल्कुल भी नहीं बनती थी। मजबूरी में वैष्णवी के पिता ने इन्हें और इनकी माता को हैदराबाद भेज दिया।
इनके बचपन का काफी समय हैदराबाद में ही बीता। इनकी शुरूआती पढ़ाई भी वहीं पर हुई थी। बाद में अचानक इनके पिता ने इनकी माता को खर्च भेजना बंद कर दिया।
जब काफी समय ऐसे ही बीत गया तब मजबूरी में इनकी माता इन्हें और इनकी बहन को लेकर इनके पिता को तलाशने मुंबई आ गई। लेकिन इनके पिता और उनके परिवार की कोई जानकारी इन्हें नहीं लग पाई।
एक दिन मुंबई में ही इनकी मां निराश होकर चर्च में प्रार्थना करने गई तब पहली दफा वहां इनका झुकाव ईसाई धर्म की तरफ हुआ।
इसके बाद वैष्णवी ने बाइबिल पढ़ना शुरू किया और ईसाई धर्म को जानना शुरू कर दिया। और आखिरकार अब तक हिंदू संस्कारों में पली बढ़ी वैष्णवी और उनकी बहन ने ईसाई धर्म अपना लिया।
ये थी Vaishnavi MacDonald की पहली फिल्म
वैष्णवी जब महज़ 14 साल की थी तब ही इनके एक्टिंग करियर की शुरूआत हो गई थी। वैष्णवी ने सन 1988 में रिलीज़ हुई रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्म वीराना में जैसमीन के बचपन का किरदार निभाया था।
और पहली ही फिल्म में वैष्णवी ने बड़ी ही कमाल की एक्टिंग की थी। इसके बाद वैष्णवी नज़र आई सन 1994 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म लाडला के एक आयटम सॉन्ग में। ये आयटम सॉन्ग भी बड़ा हिट रहा था।
फिर वैष्णवी ने कुछ और फिल्मों में भी काम किया जैसे कि मैदान-ए-जंग, बंबई का बाबू, दानवीर, बरसात की रात, बाबुल, माता, सांचा, सुपर नानी, राजा अब्रोडिया और दोस्ती के साइड इफेक्ट्स।
इनकी आखिरी रिलीज़्ड फिल्म थी 2019 में आई हंसा एक संयोग। वैष्णवी ने साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम किया है।
गीता विश्वास के रोल में छा गई Vaishnavi MacDonald
वैष्णवी ने अपने टीवी करियर की शुरूआत की थी सन 1998 में शक्तिमान से। और यही वो टीवी शो है जिसने वैष्णवी को भारत के घर-घर में लोकप्रिय कर दिया।
कहना चाहिए कि भले ही शक्तिमान से पहले वैष्णवी ने कुछ फिल्मों में काम किया हो। लेकिन किसी भी फिल्म ने इन्हें वो मुकाम नहीं दिया जो शक्तिमान ने इन्हें दिया।
शक्तिमान के शुरूआती कुछ एपिसोड्स में किट्टू किडवानी गीता विश्वास के रोल में नज़र आई थी। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते किट्टू किडवानी ने शक्तिमान छोड़ दिया।
और फिर मुकेश खन्ना ने गीता विश्वास के रोल के लिए वैष्णवी को कास्ट किया। वैष्णवी को लोग उनके असली नाम से नहीं, बल्कि पत्रकार वैष्णवी के नाम से जानने लगे।
इस रोल में लोग वैष्णवी को कितना पसंद करते थे इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब शक्तिमान के आखिरी कुछ एपिसोड्स में गीता विश्वास के किरदार को हटाया गया तो लोग शो के मेकर्स को खत लिखकर गीता विश्वास के किरदार को फिर से लाने की मांग करने लगे।
टीवी पर खूब किया काम
शक्तिमान ने वैष्णवी को भारत में एक सुपरस्टार का दर्जा दिला दिया। दूरदर्शन पर 1998 में ही प्रसारित हुई टीवी सीरीज़ मैं दिल्ली हूं के एक एपिसोड में ये पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता के किरदार में भी नज़र आई थी।
ज़ी टीवी की सटर्डे सस्पेंस नाम की एक हॉरर सीरीज़ के भी दो एपिसोड्स में ये नज़र आई थी। वैष्णवी ने ढेरों टीवी शोज़ में काम किया।
इन्होंने छूना है आसमान, टशन है इश्क, ये उन दिनों की बात है, सपने सुहाने लड़कपन के, कसौटी ज़िंदगी की, एक लड़की अनजानी सी, मिले जब हम तुम, दिल से दिल तक, देखो मगर प्यार से व और भी कई सारे टीवी सीरीयल्स में काम किया है।
साल 2000 में सहारा टीवी पर आए शो राजू राजा राजासाब में एसीपी रत्ना के किरदार में भी लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया था।
निजी ज़िंदगी पर है सस्पेंस
बात अगर वैष्णवी की निजी ज़िंदगी के बारे में करें तो इन्होंने लैस्ली मैकडोनाल्ड्स से शादी की है। इनके पति कौन हैं और क्या करते हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
लेकिन कई दफा ये भी दावा किया जाता है कि लैस्ली मैकडोनल्ड्स से इनका तलाक हो चुका है। सच क्या है इसके बारे में हमें भी कुछ नहीं पता।
लैस्ली मैकडोनल्ड्स से इनकी एक बेटी है जिसका नाम है मार्ग्रेट मैकडोनल्ड्स। वैष्णवी अब भी टीवी पर सक्रिय हैं और कुछ शोज़ में काम कर रही हैं।
Meerut Manthan Vaishnavi MacDonald को और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देता है, और शक्तिमान में उनके शानदार काम के लिए उनको सैल्यूट करता है। जय हिंद।
ये भी पढ़ें: Rakesh Roshan | सफ़लता सबने देखी मगर संघर्ष किसी ने ना देखा | Biography

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें