राकेश रोशन | सफ़लता सबने देखी मगर संघर्ष किसी ने ना देखा | कहानी राकेश रोशन की कामयाबी की
Rakesh Roshan की उम्र उस वक्त 18 साल ही थी जब उनके पिता संगीतकार रोशन साहब का निधन हो गया था। वो घर के बड़े थे तो पिता की मौत के बाद ज़िम्मेदारियों की गठरी उनके सिर पर आ गई।
उस वक्त के नामी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एच.एस.रवैल जी ने राकेश रोशन को अपना असिस्टेंट बना लिया। उन दिनों रवैल साहब 'संघर्ष' फ़िल्म बना रहे थे।
और संघर्ष में दिलीप कुमार, संजीव कुमार और वैयजयंतीमाला जैसे उस वक्त के सुपरस्टार्स काम कर रहे थे। रवैल साहब के साथ राकेश रोशन ने काफी कुछ सीखा।
![]() |
| Biography of Rakesh Roshan - Photo: Social Media |
फिर Rakesh Roshan डायरेक्टर मोहन कुमार के असिस्टेंट बन गए। मोहन कुमार के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर Rakesh Roshan ने अंजाना व आप आए बहार आई, दो फिल्मों में काम किया। इस तरह कुल तीन फिल्मों में राकेश रोशन असिस्टेंट डायरेक्टर रहे।
राकेश रोशन का काफी वक्त फेमस महालक्ष्मी इलाके में गुज़रता था। वो इलाका उस ज़माने में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स का हब था। वहां फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के ऑफिस हुआ करते थे।
चूंकि राकेश रोशन की पर्सनैलिटी भी बहुत शानदार थी तो इन्हें भी हीरो बनने का मौका मिल गया। एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा था कि वो शुरू से ही हीरो बनना चाहते थे। लेकिन पिता की मौत के बाद उनके सामने चुनौतियां आ गई।
अगर वो पहले हीरो बनने का ख्वाब पूरा करने का प्रयास करते तो उन्हें पहले किसी फिल्म इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग लेनी पड़ती। जबकी इंडस्ट्री में रहकर और किसी का असिस्टेंट बनकर काम सीखना ज़्यादा सही विकल्प था।
इसलिए उन्होंने पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। और उस दौरान राकेश रोशन ने बहुत कुछ सीखा भी।
06 सितंबर 1949 को Rakesh Roshan का जन्म हुा था। बतौर एक्टर Rakesh Roshan की पहली फिल्म थी घर घर की कहानी, जो 1970 में रिलीज़ हुई थी। राकेश जी को ये फिल्म राजेंद्र कुमार जी ने दिलाई थी।
हुआ कुछ यूं था कि जब राकेश रोशन मोहन कुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर थे तब राजेंद्र कुमार जी से उनकी बढ़िया जान-पहचान हो गई थी। राजेंद्र कुमार जानते थे कि ये लड़का हीरो बनना चाहता है।
फिर एक दफा साउथ फिल्मों के उन दिनों के बहुत बड़े प्रोड्यूसर बी. नागी रेड्डी मुंबई आए। वो कहानी घर घर की नाम से एक हिंदी फिल्म शुरू करने जा रहे थे। फिल्म को टी. प्रकाश राव डायरेक्ट करने वाले थे। नागी रेड्डी जी को फिल्म के लिए एक नए लड़के की तलाश थी।
नागी रेड्डी व टी. प्रकाश राव जब राजेंद्र कुमार से मिले और उनसे किसी नए एक्टर की अपनी तलाश का ज़िक्र उन्होंने किया तो राजेंद्र जी ने उन्हें राकेश रोशन का नाम सुझाया।
फिर राजेंद्र कुमार ने राकेश रोशन को बुलाया। और पहली ही मुलाकात में बी. नागी रेड्डी व टी. प्रकाश राव, दोनों को राकेश रोशन पसंद आ गए।
इस तरह घर घर की कहानी(1970) राकेश रोशन जी की बतौर एक्टर पहली फिल्म बन गई। और फिर तो अभिनय का राकेश रोशन का सिलसिला चल पड़ा।
राकेश रोशन ने मन मंदिर, पराया धन, आंख मिचौली, आंखों आंखों में, एक कुंवारा एक कुंवारी, मदहोश, गूंज, व कामचोर जैसी अनेकों फिल्मों में काम किया।
बतौर एक्टर राकेश रोशन जी की दो शुरुआती फिल्मों, सीमा व पराया धन की शूटिंग शिमला में हुई थी। और तब राकेश रोशन लगभग 70 दिनों तक शिमला में ही रुके थे। इसी बीच पिंकी जी से इनकी शादी भी हो गई।
तब दो दिनों के लिए राकेश रोशन को मुंबई लौटना पड़ा था। शादी के बाद राकेश रोशन अपने साथ अपनी पत्नी पिंकी रोशन को भी शिमला ले गए। इस तरह राकेश जी का हनीमून भी हो गया और फिल्मों की शूटिंग भी चलती रही।
1987 में आई खुदगर्ज़ से राकेश रोशन जी का डायरेक्टोरियल डेब्यू हुआ था। फिल्में प्रोड्यूस तो वो काफी पहले से करते आ रहे थे। लेकिन पहली बार डायरेक्ट उन्होंने खुदगर्ज़ की।
जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा व गोविंदा स्टारर खुदगर्ज़ ज़बरदस्त कामयाब रही। और इस तरह डायरेक्टर की हैसियत से राकेश रोशन के करियर का शानदार आगाज़ हो गया।
राकेश रोशन जी ने आगे चलकर खून भरी मांग, काला बाज़ार, किशन कन्हैया, खेल, किंग अंकल, करण अर्जुन, कोयला, कहो ना प्यार है, कारोबार, कोई मिल गया, क्रिश, क्रिश 3 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया।
और इनमें से अधिकतर फिल्में बहुत सफल रही। आज राकेश रोशन के पुत्र ऋतिक रोशन सुपरस्टार हैं। उन्हें स्टार भी राकेश रोशन ने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बनाया।
राकेश रोशन के बारे में ये बात भी अनोखी, या अजीब कह लीजिए कि जब वो एक्टर थे तब उन्हें कोई खास अवॉर्ड नहीं मिला।
लेकिन बतौर डायरेक्टर राकेश रोशन ने बड़े-बड़े खिताब अपने नाम किए। इनमें नेशनल अवॉर्ड्स से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, आईफा अवॉर्ड्स, अप्सरा अवॉर्ड्स व ज़ी सिने अवॉर्ड्स शामिल हैं।
Meerut Manthan कामना करता है कि Rakesh Roshan सदा स्वस्थ रहें और भविष्य में भी कुछ अलग हटकर फिल्में लाएं।
ये भी पढ़ें- Mohan Joshi | ये एक Truck Driver के बहुत मशहूर Actor बनने की कहानी है | Biography

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें