Ann Alexia Anra | Hera Pheri की वो Child Actor जो Rinku के नाम से मशहूर हुई थी, ये उसकी कहानी है
Ann Alexia Anra. पूरी गारंटी के साथ हम ये कह सकते हैं कि ये लेख पढ़ने वाले वाले बहुत से लोगों ने ये नाम आज से पहले सुना नहीं होगा।
लेकिन ये उसी छोटी बच्ची का नाम है जिसे आपने हेरा फेरी फ़िल्म में देवी प्रसाद की पोती के रोल में देखा होगा। वैल, क्यूट सी दिखने वाली वो छोटी बच्ची अब अच्छी-खासी बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत भी दिखने लगी है।
![]() |
| Biography of Ann Alexia Anra - Photo: Social Media |
Meerut Manthan आज आपको फिल्म Hera Pheri की उसी छोटी बच्ची यानि Ann Alexia Anra की छोटी सी कहानी बताएगा। हम जानेंगे कि Ann Alexia Anra अब कहां हैं और क्या करती हैं।
हेरा फेरी में नज़र आई थी Ann Alexia Anra
देखा जाए तो हेरा फेरी में देवीप्रसाद की पोती रिंकू का किरदार एक ऐसा किरदार था जिसके चारों तरफ ही पूरी फिल्म की कहानी घूमती है।
वो अलग बात है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, तब्बू, परेश रावल और गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी में रिंकू के किरदार पर किसी का भी ध्यान गया ही नहीं। साल 2000 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को अब कई साल का वक्त हो चुका है।
और इस बीच कम से कम एक बार तो आपके ज़ेहन में ये सवाल ज़रूर आया होगा कि देवीप्रसाद की पोती के रोल में नज़र आई वो बच्ची आखिर कौन थी? और अब कहां गई होगी? इस लेख में आपको काफी कुछ उस बच्ची यानि एन एलेक्सिया एनरा के बारे में पता चल जाएगा।
एक्टिंग छोड़ चुकी है Ann Alexia Anra
आपको जानकर हैरानी होगी कि एलेक्सिया ने सालों पहले ही एक्टिंग छोड़ दी थी। एलेक्सिया अब एक एंट्रोप्रेन्योर हैं और एनवायरमेंटल कंसलटेंट बन चुकी हैं।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों एलेक्सिया ने एक्टिंग छोड़ी। तो इसका जवाब है पढ़ाई। दरअसल, एलेक्सिया के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें।
इसकी वजह थी फिल्मों की शूटिंग में लगने वाला टाइम। हेरा फेरी में भी उन्होंने अपनी बेटी को इसलिए काम करने दिया था क्योंकि इस फिल्म में उनके सीन्स की शूटिंग गर्मी की छुट्टियों में हुई थी।
3 साली की उम्र में शुरू कर दी थी मॉडलिंग
तीन साल की उम्र से ही एलेक्सिया ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। एलेक्सिया ने कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन शूट किए थे। विज्ञापनों से एलेक्सिया के माता-पिता को कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि विज्ञापनों की शूटिंग एक या दो दिन में फिनिश हो जाती है।
वैसे आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि हेरा फेरी इकलौती फिल्म नहीं है जिसमें एलेक्सिया ने काम किया है।
हेरा फेरी से कुछ साल पहले इन्होंने कमल हासन के साथ अव्वई षणमुघी नाम की फिल्म में काम किया था। इसके बाद इन्होंने ऐन थाइन मणिकोडी नाम की तमिल फिल्म में भी काम किया था।
कुल मिलाकर एलेक्सिया ने तीन साल की उम्र में काम करना शुरू किया और 12 साल की उम्र तक काम किया था। इस दौरान इन्होंने लगभग 200 एड्स में काम किया। इनके ज़्यादातर एड्स तमिल भाषा में शूट हुए थे।
ऐलेक्सिया की और जानकारी
अब आपको बताते हैं कि एलेक्सिया का जन्म कब और कहां हुआ था। एलेक्सिया पैदा हुई थी 30 दिसंबर 1989 को तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में।
जब ये 12 साल की हो गई थी तो इनके माता-पिता ने इन्हें पढ़ने के लिए फ्रांस भेज दिया था। यानि इनकी ज़िंदगी का काफी समय फ्रांस में गुज़रा है। इस दौरान इन्होंने कई मैगज़ीन्स के लिए क्रिएटिव राइटिंग भी की थी।
ये है ऐलेक्सिया की कंपनी का नाम
वहीं बताया ये भी जाता है कि साल 2007 में इन्होंने मिस चेन्नई ब्यूटी पैजेंट में भी हिस्सा लिया था। फ्रांस से बिजनेस स्टडी में ग्रेजुएशन करने के बाद एलेक्सिया ने कई कंपनियों में नौकरी की।
फिर अपने होम टाउन चेन्नई में इन्होंने वेस्टएड 360 सॉल्यूशन नाम से इन्होंने अपनी खुद की एक कंपनी शुरू की। इनकी कंपनी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम देखती है।
यानि कहा जा सकता है कि लड़की इन दिनों खुलकर अपनी ज़िंदगी जी रही है। मेरठ मंथन ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ऐलेक्सिया को कामयाबी मिले। जय हिंद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें