10 Best Roles of Veteran Bollywood Actress Helen | अलबेली हेलन के दस यादगार किरदार
10 Best Roles of Veteran Bollywood Actress Helen. हेलेन को भला कौन नहीं जानता होगा। पचास के दशक में करियर शुरू करने के बाद साठ और सत्तर के दशक में आइटम गर्ल के तौर पर बॉलीवुड पर एकछत्र राज करने वाली हेलेन हरदिल अजीज़ थी।
जाने कितने ही गानों में हेलन ने अपनी दिलकश अदाओं और अपने मस्ती भरे डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाया। हेलन के बारे में बहुत कुछ कहा गया है और लिखा गया है।
![]() |
10 Best Roles of Veteran Bollywood Actress Helen |
लेकिन आज Meerut Manthan हेलन के बेहद लंबे फिल्मी करियर के 10 सबसे अनोखे और शानदार किरदारों वाली फिल्मों की बात अपने दर्शकों से करेगा। ये 10 हेलन के वो किरदार हैं जिनसे उनका दबदबा फिल्म इंडस्ट्री पर काफी ज़्यादा बढ़ गया था। 10 Best Roles of Veteran Bollywood Actress Helen.
01- हावड़ा ब्रिज/Howrah Bridge
यूं तो हेलन ने अपनी मां की अच्छी दोस्त और 40 व पचास के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार डांसर रही कुक्कू की मदद से बॉलीवुड में एंट्री ले ली थी। लेकिन हेलन को स्टारडम मिला साल 1958 में आई शक्ति सामंत की फिल्म हावड़ा ब्रिज के एक गाने से।
![]() |
Helen in Howrah Bridge(1958) - Photo: Social Media |
ये गाना था मेरा नाम चिन चिन चू। गीता दत्त की आवाज़ में इस गाने पर हेलन ने अपने डांस से आग लगा दी। कहा जा सकता है कि हावड़ा ब्रिज के इस गाने के बाद ही हेलन का बढ़िया वक्त शुरू हुआ था।
02- चाइना टाउन/China Town
यूं तो अपने पूरे करियर में हेलन आइटम गर्ल के तौर पर मशहूर रही। लेकिन ढेरों फिल्में ऐसी भी रही जिनमें हेलन ने दमदार एक्टिंग का नज़ारा भी पेश किया।
साल 1962 में आई शक्ति सामंत की फिल्म चाइना टाउन पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर हेलन ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
![]() |
Helen with Shammi Kapoor in China Town(1962) - Photo: Social Media |
ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी जिसमें शम्मी कपूर, शकीला और मदन पुरी जैसे दिग्गज एक्टर्स थे। दो बिछड़े भाईयों की कहानी वाली इस फिल्म में हेलन के कैरेक्टर का नाम सूज़ी है और वो दोनों में से एक भाई माइक की प्रेमिका बनी हैं।
इस फिल्म में हेलन और शम्मी कपूर पर एक गीत फिल्माया गया था जिसके बोल थे यम्मा यम्मा। ये गीत सुपरहिट साबित हुआ था।
03- गुमनाम/Gumnaam
साल 1965 में आई ये फिल्म एज़ एन एक्ट्रेस हेलन की सबसे चर्चित फिल्म रही है। फिल्म में हेलन के किरदार का नाम किट्टी कैली है। इस फिल्म में मनोज कुमार, नंदा, प्राण, महमूद सहित और भी कई दिग्गज कलाकार थे। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी।
![]() |
Helen with Pran in Gumnaam(1968) - Photo: Social Media |
इस फिल्म में हेलन और महमूद पर फिल्माया गीत हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं आज तक बहुत पसंद किया जाता है। एक मॉडर्न लड़की के किरदार को हेलन ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था। फिल्मफेयर ने भी हेलन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था।
04- शिकार/Shikaar
साल 1968 में रिलीज़ हुई फिल्म शिकार एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को गुरूदत्त के छोटे भाई आत्माराम ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी एक हत्या और फिर उसकी इन्वैस्टिगेशन के ईर्द-गिर्द घूमती है।
![]() |
Helen in Shikaar(1968) - Photo: Social Media |
हेलन के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, आशा पारेख, संजीव कुमार और जॉनी वॉकर जैसे दिग्गज भी थे। हेलन के किरदार का नाम है वीरा जो कि हत्या के मामले मे संदिग्ध है।
ये वही फिल्म है जिसमें परदे में रहने दो परदा ना उठाओ गीत है। हालांकि ये गीत हेलन पर नहीं, आशा पारेख पर फिल्माया गया है।
लेकिन इसी फिल्म में हेलन पर दो गीत फिल्माए गए हैं जिसमें एक में उनके साथ संजीव कुमार हैं और दूसरे में जॉनी वॉकर हैं।
ये दोनों गीत भी उस वक्त खूब पसंद किए गए थे। इस फिल्म के लिए भी हेलन को फिल्मफेयर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था।
05- सच्चाई/Sachaai
के. शंकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 1969 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म शम्मी कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।
शम्मी कपूर के अलावा फिल्म में संजीव कुमार, साधना, प्राण जैसे कलाकार थे। हेलन के किरदार का नाम है मीना और वो फिल्म में एक नर्तकी हैं।
![]() |
Helen in Sachaai(1969) - Photo: YouTube Screenshot |
इस फिल्म का गीत कब से धरी है सामने बोतल शराब की हेलन और शम्मी कपूर पर फिल्माया गया है। ये गीत उस जम़ाने में बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था।
फिल्म की कहानी अशोक और किशोर नाम के दो युवकों की कहानी है जो अपराध के बारे में एक-दूसरे से अलग सोचते हैं।
06- ऐलान/Elaan
साल 1971 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में हेलन ने एक बार फिर से बड़ी ज़बरदस्त एक्टिंग की। हेलन का काम इस फिल्म में इतना शानदार था कि फिल्मफेयर ने एक बार फिर से उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड कैटेगरी में नॉमिनेट किया।
के. रमनलाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हेलन के किरदार का नाम लिली है जो वैज्ञानिकों के एक ग्रुप के साथ एक सीक्रेट मिशन पर है।
![]() |
Helen in Elaan(1971) - Photo: Social Media |
हेलन समेत ये सभी वैज्ञानिक बदमाश हैं। जो रिसर्च ये कर रहे हैं वो मानवता के लिए खतरा है। इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में विनोद मेहरा, विनोद खन्ना, रेखा, राजेंद्र नाथ और मदन पुरी जैसे कलाकार थे।
07- छोटे सरकार/Chhote Sarkar
कहा जा सकता है कि ये हेलन के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें हेलन का किरदार काफी गंभीर था। साल 1974 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का डायरेक्शन के शंकर ने किया था।
हेलन के किरदार का नाम था कस्तूरी, जो फिल्म के मुख्य किरदार राजा यानि शम्मी कपूर से प्यार करती है। कस्तूरी मलिन बस्ती में रहती है और नाच-गाकर अपना गुज़र-बसर करती है।
![]() |
Helen in Chhote Sarkar(1974) - Photo: YouTube Screenshot |
फिल्म में हेलन और शम्मी कपूर पर एक गीत फिल्माया गया है जिसके बोल हैं मैं केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों। ये गीत भी सुपरहिट साबित हुआ था।
फिल्मफेयर ने एक बार फिर हेलन के काम की सराहना करते हुए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था।
08- लहू के दो रंग/Lahu Ke Do Rang
ये फिल्म उस ज़माने में आई थी जब हेलन अपने पति से तलाक लेकर अलग हो चुकी थी और उनकी ज़िंदगी बहुत मुश्किल हो गई थी।
ऐसे वक्त में हेलन की मुलाकात सलीम खान से हुई थी और सलीम खान ने हेलन को फिल्मों में काम दिलाने में उस वक्त बड़ी मदद की थी।
ये सलीम खान ही थे जिन्होंने हेलन को ईमान धरम, डॉन, दोस्ताना और शोले जैसी फिल्मों में काम दिलाया था।
![]() |
Helen in Lahu Ke Do Rang(1979) - Photo: Social Media |
लहू के दो रंग भी हेलन को सलीम खान ने ही दिलाई थी। इस फिल्म में हेलन सूज़ी के किरदार में नज़र आई हैं जो शमशेर सिंह की मदद के लिए बहादुरी से उसके साथ खड़ी होती है।
इस दौरान सूज़ी को शमशेर से प्यार भी हो जाता है। फिल्म में विनोद खन्ना, डैनी, शबाना आज़मी और रंजीत जैसे कलाकार भी हैं।
09- खामोशी- द म्यूज़िकल/Khamoshi: The Musical
ये फिल्म उस वक्त आई थी जब हेलन फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हो चुकी थी। अपने बेटे सलमान खान की स्पेशल रिक्वेस्ट पर हेलन ने इस फिल्म में काम किया था।
फिल्म में हेलन मारिया ब्रगेंज़ा नाम की एक उम्रदराज़ औरत के किरदार में नज़र आई हैं। फिल्म की हीरोइन एनी ब्रिगेंज़ा यानि मनीषा कोईराला उनकी पोती है। हेलन ने ये किरदार बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है।
![]() |
Helen in Khamoshi: The Musical - Photo: Social Media |
फिल्म में सलमान खान और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं। एक ज़माने में टॉप की आइटम गर्ल रही हेलन ने इस फिल्म में दादी का रोल कुछ इस अंदाज़ में निभाया कि फिल्मफेयर भी फिर से इनका मुरीद हुआ और फिर से इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड कैटेगरी में नॉमिनेट किया। ये फिल्म साल 1996 में रिलीज़ हुई थी।
10- हम दिल दे चुके सनम/Hum Dil De Chuke Sanam
हम दिल दे चुके सनम में भी हेलन ने सलमान खान की मां का रोल निभाया था। यूं तो इस फिल्म में हेलन का किरदार बहुत ही छोटा था। लेकिन फिर भी हेलन की एक्टिंग और उनकी क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया था।
![]() |
Helen with Salman Khan in Hum Dil De Chuke Sanam(1999) - Photo: Social Media |
हेलन के किरदार का नाम मिसेज रोज़लीन था जो कि इटली में रहती है। इस फिल्म के बाद हेलन ने लगभग बहुत ही कम फिल्मों में काम किया था। ये फिल्म साल 1999 में रिलीज़ हुई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें