08 Best Characters Played By Sadashiv Amrapurkar | सदाशिव अमरापुरकर के निभाए आठ धांसू किरदार

08 Best Characters Played By Sadashiv Amrapurkar. सदाशिव अमरापुरकर हिंदी सिनेमा का वो नाम था जिसने अपनी प्रतिभा से इस चमचमाती दुनिया में एक आला मुकाम हासिल किया था। और उनका ऐसा करना ज़ाहिर भी था। 

क्योंकि सदाशिव एक्टिंग को अपनी ज़िंदगी और अपनी सांसें कहा करते थे। सालों तक खुद को थिएटर में पॉलिश करने के बाद जब सदाशिव फिल्म जगत में आए तो इनका अभिनय कौशल देखकर सब हैरान रह गए।

10-Best-Characters-Played-By-Sadashiv-Amrapurkar |
10 Best Characters Played By Sadashiv Amrapurkar |

आज हम आपको सदाशिव अमरापुकर के निभाए कुछ बेहद ज़बरदस्त किरदारों से रूबरू कराएंगे। ये ही वो किरदार हैं जिन्हें निभाकर सदाशिव अमरापुरकर ने फिल्म इंडस्ट्री को अपना लोहा मनवाया था। 08 Best Characters Played By Sadashiv Amrapurkar.

01- अर्धसत्य का रामा शेट्टी

सदाशिव के करियर की पहली फिल्म अर्धसत्य थी। इस फिल्म से पहले सदाशिव केवल थिएटर ही किया करते थे। 

लेकिन जब लेखक विजय तेंदुलकर ने एक दिन सदाशिव से कहा कि मैंने एक फिल्म लिखी है और उस फिल्म में एक किरदार तुम्हें ध्यान में रखकर लिखा है जिसे तुम्हें ही निभाना है तो सदाशिव ने विजय तेंदुलकर से कहा कि आपकी बात मैं कभी नहीं टालूंगा। 

Om-Puri-And-Sadashiv-Amrapurkar-in-Ardh-Satya-1983
Photo: Social Media

उन दिनों सदाशिव विजय तेंदुलकर के लिखे एक नाटक में ही काम कर रहे थे और विजय तेंदुलकर के हुनर से अच्छी तरह वाकिफ थे। 

विजय तेंदुलकर की लिखी वो फिल्म थी अर्धसत्य और सदाशिव उस फिल्म में रामा शेट्टी के छोटे लेकिन बेहद दमदार किरदार में नज़र आए थे। आज भी वो किरदार सदाशिव के निभाए किरदारों में सबसे ऊपर माना जाता है।

02- खामोश का डायरेक्टर

Sadashiv-Amrapurkar-in-Khamosh-1985
Photo: Social Media

साल 1986 में आई फिल्म खामोश में भी सदाशिव का रोल बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं था। लेकिन इस रोल को भी इन्होंने बहुत खूबसूरत अंदाज़ में निभाया था। 

ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी और इस फिल्म में सदाशिव एक फिल्म डायरेक्टर के किरदार में नज़र आए थे। 

एक ऐसा डायरेक्टर जिसके लिए उसकी फिल्म से बढ़कर कुछ नहीं है और उसके काम में रुकावट डालने वालों से वो बहुत ज़्यादा नफरत करता है।

03- आखिरी रास्ता का भ्रष्ट नेता

Jaya-Prada-And-Sadashiv-Amrapurkar-in-Aakhiri-Rasta-1986
Jaya Prada & Sadashiv Amrapurkar in Aakhiri Rasta(1986) - Photo: Social Media

अमिताभ बच्चन की फिल्म आखिरी रास्ता में सदाशिव अमरापुरकर एक पॉलिटिशियनल के रोल में दिखे थे। एक ऐसा पॉलिटिशियन जो ना केवल करप्ट है बल्कि बहुत घटिया इंसान भी है। 

जहां शुरू में डेविड यानि अमिताभ बच्चन चतुर्वेदी यानि सदाशिव अमरापुरकर के लिए जान भी देने को तैयार रहता है तो वहीं अंत में डेविड ही चतुर्वेदी की जान भी ले लेता है। चतुर्वेदी के रोल को सदाशिव अमरापुरकर ने ज़बरदस्त अंदाज़ में निभाया है.

04- सड़क की महारानी

Sadashiv-Amrapurkar-And-Gavin-Packard-in-Sadak-1991
Sadashiv Amrapurkar & Gavin Packard in Sadak(1991) - Photo: Social Media

सदाशिव अमरापुरकर के करियर के सबसे चुनिंदा और सबसे शानदार किरदारों में ये किरदार भी ज़रूर शुमार किया जाता है। 

महारानी एक ट्रांसजैंडर है और एक कोठा चलाती है। वो बोलने में जितनी तेज़ तर्रार है। मिजाज़ से उतनी ही खतरनाक भी है। 

सदाशिव ने इस किरदार को कितनी बढ़िया तरीके से निभाया इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगाइए कि फिल्मफेयर ने इसी किरदार यानि सड़क की महारानी के लिए सदाशिव को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड दिया था।

05- आंखें का इंस्पैक्टर प्यारे मोहन

Bindu-And-Sadashiv-Amrapurkar-in-Aankhen-1993
Bindu & Sadashiv Amrapurkar in Aankhe(1993) - Photo: Social Media

साल 1993 में आई आंखें में सदाशिव अमरापुरकर इंस्पैक्टर प्यारे मोहन के रोल में दिखे थे। इस फिल्म से साबित हो गया था कि सदाशिव ना केवल विलेनियस बल्कि कॉमिक रोल्स को भी बखूबी निभा सकते हैं।

प्यारे मोहन एक ऐसा इंस्पैक्टर है जो स्वभाव से एकदम मनमौजी है। कई मौकों पर एकदम बेवकूफाना हरकतें करता है। लेकिन बड़े से बड़े खतरों से टकराने में ज़रा भी नहीं हिचकता है।

06- भारत एक खोज के महात्मा फुले

Sadashiv-Amrapurkar-as-Mahatma-Phule
Sadashiv Amrapurkar as Mahatma Phule - Photo: Social Media

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की लिखी किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया पर आधारित टीवी सीरीजड "भारत एक खोज" के एक एपिसोड में इन्होंने महात्मा फुले का किरदार निभाया था। 

सदाशिव अमरापुरकर का निभाया ये एक और ऐसा किरदार था जिससे ये पता चलता था कि ये कितने बेहतरीन अभिनेता थे। 

एक और टीवी शो राज से स्वराज तक में सदाशिव अमरापुरकर ने लोकमान्य तिलक का किरदार भी जिया था। और इसे भी खूब सराहा गया था।

07- कुली नंबर वन का पंडित

Sadashiv-Amrapurkar-in-Coolie-No-1-1995
Photo: Social Media

गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन में सदाशिव अमरापुरकर एक ऐसे पंडित बने थे जो लोगों की शादियां कराता है। 

लेकिन एक दफा कादर खान जब इस पंडित की बेइज्ज़ती करके अपने घर से भगा देता है तो ये पंडित कादर खान से बदला लेने की ठान लेता है। 

कुली नंबर वन को इसकी ज़बरदस्त कॉमेडी के लिए आज भी लोग पसंद करते हैं। और सदाशिव अमरापुरकर के किरदार पंडित शादी राम घर जोड़े भी लोगों की स्मृतियों में ज़िंदा है।

08- इश्क का रंजीत राय

Sadashiv-Amrapurkar-in-Ishq-1997
Sadashiv Amrapurkar in Ishq(1997) - Photo: Social Media

साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म इश्क में सदाशिव अमरापुरकर रंजीत राय के रोल में नज़र आए थे। ये एक कॉमेडी फिल्म थी और सदाशिव की कॉमेडी इस फिल्म की सफलता की वजह बनी थी। 

यूं तो फिल्म में आमिर खान और अजय देवगन जैसे दिग्गज सितारे भी थे। लेकिन फिल्म की जान सदाशिव अमरापुरकर ही थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography